Back
रतलाम में संदिग्ध मौत: क्या यह हत्या है?
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 08, 2025 09:03:03
Ratlam, Madhya Pradesh
Chandarshekhar solanki\Raylam
रतलाम जिले के सरसी गांव में बीती रात एक संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। गांव के बाहर एक शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे, जहां मृतक की पहचान कन्हैयालाल धाकड़ के रूप में हुई। कन्हैयालाल आलोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक चिंतामणि मालवीय के प्रतिनिधि बताये जां रहे है ।
मौत की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
शव को रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर के पीछे गहरी चोट के निशान हैं। परिजनों ने यह भी बताया कि गांव में एक व्यक्ति से उनका पुराना विवाद था और उसकी अवैध गतिविधियों को लेकर कन्हैयालाल ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा था।
फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। एसपी अमित कुमार ने बताया की मामले की जाँच के लिए ऐसआइटी गठित कर दि गयी है, तत्परता से जाँच की जा रही है
घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड भेजा गया है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और हर पहलू से जांच की जा रही है। मामला अभी भी रहस्य बना हुआ है।
बाइट = शिवनारायण धाकड़ ( परिजन
बाइट - अमित कुमार ( एसपी रतलाम
PTC_SUSPECT_DEATH_RATLAM_R. MP4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
15
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Madhubani, Bihar:
ARREST,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी पुलिस ने सीता देवी हत्या कांड का किया खुलासा। 24 घण्टे के अंदर हत्यारे पति को किया गिरफ्तार। औंसी थाना के बिचला टोला गांव स्थित घर से नवविवाहिता का शव बरामद हुआ था । मृतका के पिता खजौली निवासी सुधीर मेहता के आवेदन पर पुलिस ने कांड दर्ज किया।आवेदन में मृतिका के पति पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी पति को बभनगामा गांव के बगीचे से गिरफ्तार कर लिया।डीएसपी अमित कुमार ने बताया चार माह पूर्व शादी हुई थी और पत्नी के साथ मारपीट करता था। नशे की हालत में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने तकनीकी शाखा और एफएसएल टीम की सहायता से हत्या आरोपी पति को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
2
Share
Report
MMMAYANK MAYANK
FollowJul 08, 2025 15:08:07Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी
जिला बालोतरा
मोबाइल नंबर 9352798376
ट्विटर mayankblt
पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ लूट के मामले में पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा।
पुलिस ने 12 घंटे में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
आरोपियों ने जसोल रोड स्थित देवी कृपा पेट्रोल पंप के मैनेजर मफतलाल के साथ की थी लूट।
जसोल समदड़ी व डीएसटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपीयो को दबोचा।
बैंक का कर्ज चुकाने के लिए तीन दोस्तों ने रची साजिश।
आरोपियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से 4 लाख 81 हजार की थी लूट।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लाख 76 हजार चार सौ रुपये किए बरामद।
पुलिस ने सुरेश कुमार माली,सवाई राम भील, पेमाराम माली को किया गिरफ्तार।
इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल उदय सिंह व चंद्रपाल सिंह की रही विशेष भूमिका।
बालोतरा एसपी अमित जैन ने दी जानकारी
4
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 08, 2025 15:07:58Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@ POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- गाड़ोदा गांव में जलभराव की बड़ी समस्या, आमजन है परेशान, समस्या को लेकर शर्मसार करने वाला विडियो हो रहा है वायरल
एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के गाड़ोदा गांव में जलभराव की सबसे बड़ी समस्या हो रही है। जलभराव की समस्या से आमजन परेशान हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है जिम्मेदार भी इस समस्या को लेकर अनदेखी कर रहें हैं। इतना ही नहीं बल्कि गाड़ोदा गांव का धार्मिक केंद्र शिवमठ धाम में आने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामुली बारिश होने के साथ ही गांव में जलभराव की समस्या की स्थिति बद से बद्तर हो जाती है। हाल ही में जलभराव की समस्या से परेशान स्कूली बच्चों का नेताओं ओर गांव के विकास की पोल खोलता एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन मजेदार बात है कि जिम्मेदार प्रशासन या जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान देता या समस्या के समाधान का प्रयास करता नजर नहीं आ रहा है। आश्चर्यजनक बात है कि पिछले दिनों लक्ष्मणगढ़ आये पंचायत राज व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया था कि साफ सफाई को लेकर सरकार प्रति माह एक लाख रुपए प्रति पंचायत को देती है। लेकिन गाड़ोदा गांव के हालात तो ओर ही बयां कर रहे हैं। हालाकि पिछले दिनों गाड़ोदा गांव के शिवमठ धाम में आये डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भी शिवमठ धाम के पीठाधीश्वर संत महावीर जती महाराज ने इस समस्या से अवगत करवाया था।
4
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 08, 2025 15:07:49Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
एंकर__सरवाना पुलिस ने ऑपरेशन संपोलिया" के तहत अवैध शराब तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए राजस्थान निर्मित देशी शराब के 15 कार्टुन एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त इनोवा कार को जब्त किया है जब्त शराब एवं वाहन की बाजार कीमत करीब 12.50 लाख रूपये आंकी गयी है वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं
जानकारी के अनुसार सीलू की सरहद में पुलिस ने नाकाबन्दी कर गाडी को रूकवाई गयी।जिसमे से राजस्थान निर्मित 15 कार्टून शराब जब्त की।आरोपी अवैध शराब को गुजरात सप्लाई
करने के लिए ले जा रहे थे।पुलिस ने शराब से भरी गाड़ी को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर अवैध शराब के खरीद फरोख्त के बारे में जांच कर रही है
सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट
विजुअल डिटेल-
(1)-जब्त अवैध शराब व पुलिस गिरफ्त में आरोपी
2
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 08, 2025 15:07:39Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। कोटा रोड स्थित जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र में खेल कोच लगाने को लेकर एक बड़ा फर्जीवाडा सामने आया है, जिसमें कार्यवाहक खेल अधिकारी विशाल सिंह के द्वारा 14 कोच लगाए हुए हैं जिनमें से ज्यादातर कोच बाहर के हैं 4 कोच कोटा से बताए जा रहे हैं वहीं कुछ मांगरोल से है तो कुछ बारां क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से हैं, वही साथ ही ऐसे खेलों में भी कोच लगा रखे हैं या पैसा उठाया जा रहा है जिनकी संसाधन या सुविधा बारां में मौजूद ही नहीं है जैसे की कुश्ती, पावर लिफ्टिंग, बॉक्सिंग, जूडो आदि खेलों को लेकर खिलाड़ियों का कोई रुझान नहीं है उसके बावजूद भी ऐसे खेलों के नाम पर फर्जी कोच लगाकर पैसा उठाया जा रहा है। कार्यवाहक खेल अधिकारी विशाल सिंह ने फर्जीवाड़े पर तर्क देते हुए कहा कि खेल कोच का समय 2 घंटे सुबह को 2 घंटे शाम का होता है ऐसे में सुबह-शाम कोटा से आकर कोई कोच प्रशिक्षण दे ऐसा संभव नहीं है, वही साथ ही यह सभी कोच अन्य संस्थाओं में भी काम कर रहे हैं।
बाइट _विशाल सिंह जिला खेल अधिकारी।
6
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 08, 2025 15:07:28Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA ROAD
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - शिक्षा विभाग के सरकारी आदेश निजी विद्यालय संचालकों के आगे बौने साबित हो रहे हैं
विद्यालय द्वारा पांचवी कक्षा तक की पाठ्य-पुस्तकों की मोटी रकम वसूल जेबें भरने का अभिभावकों ने किया है विरोध
BODY - मेड़ता उपखंड क्षेत्र के मेड़ता रोड में संचालित एक निजी विद्यालय संचालक द्वारा राज्य सरकार के शिक्षा विभाग से जारी सभी आदेशों को ताक में रखकर एलकेजी से पांचवी कक्षा तक के पाठ्यक्रम को एक पब्लिकेशन से प्रकाशित करवा कर विद्यालय द्वारा किताबें बेचने का एक मामला प्रकाश में आया है। अभिभावकों द्वारा पाठ्य पुस्तकें महंगी होने और पक्का बिल नहीं देने का आरोप लगाते हुए प्रिंसिपल पर मनमानी करने का आरोप लगाया तो वहीं प्रिंसिपल द्वारा राज्य सरकार पर आरटीई के विद्यार्थियों की पुस्तकों के लिए केवल ₹200 देने की बात कह कर राशि वसूलने की बात को स्वीकार किया। आपको बता दें कि विद्यालय संचालक द्वारा विद्यालय के सामने एक युवक को बिठाकर यूनिफॉर्म और पुस्तक बेचने का कार्य करवाया जा रहा था जिस पर विक्रेता ने यह स्वीकार किया की पुस्तकों का बिल प्रिंसिपल द्वारा ही दिया जाना है। निजी विद्यालय प्रिंसिपल पर लगे आरोपों से यह जाहिर होता है कि निजी विद्यालयों पर सरकारी अधिकारियों का अंकुश नहीं रहा है।
बाइट 1. संतोक कुमार भट्ट (प्रिंसिपल)
2. कैलाश (अभिभावक हल्के हरे कलर का शर्ट)
3. हेमंत (दुकानदार निले कलर की टीशर्ट पहने हुए)
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
3
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 08, 2025 15:07:21Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor ______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है जी मीडिया दो दिनों से सिसवा मंगलपुर में हो रहे भीषण कटाव की खबर प्रमुखता से दिखा रही है ग्रामीण खुद कटावरोधी कार्य कर रहे थे अपने अपने घरों से बोरा रस्सी लेकर सैंड बैग बना कटावरोधी कार्य कर रहे थे सूचना देने पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी गांव नही जा रहे थे जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही को जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार ने खबर का संज्ञान लिया अधिकारियों को फटकार लगाई है जल संसाधन विभाग के इंजीनियर एसडीओ जेई सभी देर शाम गांव पहुंचे जहां जियो बैग से बना बांध दस फीट धसा पाया अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कल से कटावरोधी कार्य किया जाएगा गांव नही कटने दिया जायेगा ग्रामीणों जी मीडिया को धन्यवाद दिया है दो दिन से जी मीडिया लगातार खबर दिखा रही थी तब आज अधिकारी पहुंचे है कल से कटावरोधी कार्य किया जाएगा
बाइट__ग्रामीण
2
Share
Report
AMAjay Mehta
FollowJul 08, 2025 15:07:12Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद।
फतेहाबाद में मौसम हुआ सुहाना, दिनभर की तेज गर्मी के बाद शाम को छाए काले घने बादल
तेज़ ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट, कूल कूल हुआ मौसम
भट्टू सहित अनेक ग्रामीणों क्षेत्रो में तेज बरसात
गांव बड़ोपल में तेज हवाओं के तेज बरसात
फतेहाबाद शहर में बरसात को तरस रहे आमजन
6
Share
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowJul 08, 2025 15:07:07Bhiwani, Haryana:
बाइट : जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज
नौ जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर कर्मचारी संगठनों व प्रशासन आमने सामने आ गया। कर्मचारी नेताओं ने विभिन्न विभागों में जाकर कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हड़ताल में शामिल होने का आहवान किया है ताकि ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर होने की वजह से कर्मचारी विरोधी नीतियां वापस लेने के लिए सरकार को मजबूर किया जा सके। इसके लिए कर्मचारी नेताओं ने कल का पूरा खाका भी तैयार किया है। हड़ताल अगर कामयाब रही तो रोडवेज विभाग को भी करोड़ो का नुकसान होगा।रोडवेज कर्मचारी हड़ताल को कामयाब करने के लिए अपने पत्ते नहीं खेाले है लेकिन अंदर खाते आपस में तालमेल बैठाया जा रहा है।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने बताया कि हर विभाग की व्यवस्था पटरी पर बनी रहे, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जनता के कार्य सुचारू रूप से किए जाने को लेकर प्रत्येक विभागाध्यक्ष ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के छुट्टियां रद्द कर दी है। साथ ही किसी अप्रिय घटना से बचने या कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया जा रहा है।
6
Share
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 08, 2025 15:07:00Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर जिले के जगाधरी स्थित बिजली विभाग कार्यालय में उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने एक JE द्वारा ₹50,000 रिश्वत मांगने के आरोप में जोरदार प्रदर्शन किया। मुसिंबल गांव से आए किसानों का आरोप था कि जेई अजीत कुमार व उसके निजी कर्मचारी ने किसान सिमरन सिंह से बिजली कनेक्शन बहाल करने के बदले रिश्वत की मांग की। सिमरन, जो वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत हैं, छुट्टी लेकर धान की रोपाई के लिए गांव आए थे। उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के बजाय अधिकारियों ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
वीओ -- किसानों ने कार्यालय परिसर में धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की और आरोपित अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की। किसान नेताओं ने कहा कि जब देश के जवानों को भी विभागीय भ्रष्टाचार से गुजरना पड़े, तो आम किसान की हालत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं। मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थिति संभाली और अधिकारियों से वार्ता करवाई। अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया कि मामले की जांच होगी और जल्द कनेक्शन बहाल किया जाएगा। किसानों ने फिलहाल धरना समाप्त कर दिया लेकिन चेतावनी दी कि यदि दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन होगा।
बाइट -- अजीत कुमार, जेई
बाइट -- संजू गुंदियाना, किसान नेता
यह घटना न केवल किसानों की पीड़ा को उजागर करती है, बल्कि सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी गंभीर सवाल उठाती है।
6
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 08, 2025 15:06:24Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
आसींद थाने के अंतर्गत ब्यावर रोड चुंगी नाका पर खड़ी अल्टो कार से अज्ञात उचक्का बैग ले उड़ा,
बैग में रखे 2 लाख 45 हजार रुपए ले उड़ा
आसींद नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 रावणा राजपूत कॉलोनी ब्यावर रोड चुंगी नाका मंगलवार देर शाम धर्मेंद्र छापरवाल निवासी मोड का निंबाहेड़ा अपनी माताजी नंदू देवी छापरवाल को साथ लेकर दोपहर एसबीआई बैंक पहुंचे जहां से किसी काम से माताजी नंदू देवी की जरूरत के लिए रकम 2 लाख 45 हजार रूपये निकलवाए बेटा और माताजी कर में सवार होकर ब्यावर रोड चुंगी नाका पहुंचे जहां एल टो गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने के कारण धर्मेंद्र छापरवाल माता जी को कार में ही बिठाकर पेट्रोल लेने चले गए गाड़ी के कांच खुले होने के कारण एवं माताजी वृद्ध नंदू देवी 90 वर्षीय आंखों से कम दिखने की वजह से अज्ञात उचका मौका पाकर आगे सीट पर पड़ा बैग ले उड़ा धर्मेंद्र छापरवाल गाड़ी के पास पहुंचा तो बैग नजर नहीं आया होश उड़ गए उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी छपरा वाले ने बताया कि बैग में लगभग ढाई लाख रुपए एवं प्रॉपर्टी के कागजात थे
आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह चौहान मैं मय जापता मौके पर पहुंचे आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे कंगाल जा रहे हैं
वही एक सीसीटीवी कैमरे में ऑटो कर से ब्लैक शर्ट टोपी लगाए हुए बैग उठाते हुए अज्ञात उच्चका नजर आ रहा है पुलिस सर गर्मी से अज्ञात लुटेरे की कर रही है तलाश
बाइट धर्मेंद्र कुमार
10
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 08, 2025 15:06:14Jaipur, Rajasthan:
खबर-- TV व हाईपर
जिला-- कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर-- राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो:-बहरोड़ ( कोटपूतली-बहरोड़)......बहरोड़ में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर निर्माणाधीन कैलाश अस्पताल के पास 7 जुलाई को आरपीएस स्कूल की एक बस हादसे का शिकार हो गई। बस का पिछला पहिया चलती बस से अचानक निकल गया। जिससे बस असंतुलित होकर सड़क पर रुक गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बच्चा घायल नहीं हुआ। लेकिन बड़ी दुर्घटना होने की आशंका ने सभी को झकझोर करके रख दिया था।
घटना की जानकारी मिलने पर तत्कालीन ड्यूटी ऑफिसर हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि बस का एक पहिया निकला हुआ था और दूसरा टायर पंक्चर हो चुका था। मौके पर गांव भीटेड़ा निवासी बस चालक सुखवीर (45) पुत्र श्रीराम यादव मिला, जिसने बताया कि वह बस संख्या RJ02PA7627 को 45 नंबर रूट पर चलाता है, जो गांव गंडाला, कालिया होड़ा, ढूंढारिया और रॉयल कोर्ट क्षेत्र में बच्चों को लेकर जाती है।
ड्राइवर ने बताया कि 35 नंबर रूट की बस खराब हो गई थी, तो संस्था प्रधान के निर्देश पर उसी बस में अतिरिक्त बच्चों को बैठा लिया गया। हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बस में क्षमता से अधिक बच्चे थे और ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरपीएस स्कूल प्रबंधन ने मासूम बच्चों की जान को खतरे में डाला और सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की। इस मामले में बहरोड़ थाने में स्कूल प्रबंधन और बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही और बच्चों के जीवन को संकट में डालने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर शिंभू दयाल को सौंपी गई है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
10
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 08, 2025 15:06:03Fazalpur, Uttar Pradesh:
Note :- *feed एक बार मे नहीं जा रही इसलिए 2 बार मे भेज रहे है Slug :- 0807ZUP_MBD_SDM_R से पीड़ित पति और एसपी की बाइट है, जबकि 0807ZUP_MBD_SDM_R1 से विजुअल की फ़ाइल है जिसमे विजुअल मे थाना, पति कों मारते हुए पत्नी के सीसीटीवी, पति पत्नी के फोटो, प्रेमी के फोटो, पीड़ित पति विजुअल, पति द्वारा ससुराल मे झगड़े की उपलब्ध कराई वीडियो।*
एंकर :- आपने एसडीएम ज्योति मौर्या का मामला तो सुना ही था जिसने नौकरी मिलते ही अपने पति कों छोड़ किसी और के साथ रहना पसंद किया अब ऐसा ही मामला मुरादाबाद से सामने आया है जहाँ एक पति ने होटल और फर्म मे काम कर करके अपनी पत्नी कों नर्सिंग का कोर्स कराया और जब पत्नी की स्वास्थ्य विभाग मे ANM की नौकरी लग गई तो उसका किसी और के साथ प्रेम सम्बंध हो गए जहाँ से पति पत्नी के रिश्ते मे ऐसी दरार आयी की आज पति कों ड़र है की उसकी पत्नी अपने भाइयो और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा सकती है और इसी ड़र से वो अलग एक किराये के मकान मे रहने कों मजबूर है। पति का आरोप है की उसकी पत्नी ने अपने भाइयो कों बुलाकर उसकी पिटाई भी कराई और उसके प्रेमी ने उसको बुलाकर उसकी पत्नी की ली अश्लील वीडियो फोटो भी उसको दिखाए। संतपाल और पम्मी के 2 बच्चे है लेकिन आज वो अपने बच्चे से भी नहीं मिल पा रहा जबकि जिस घर कों अपने कब्जे मे पम्मी ने ले लिया उसके पत्नी ने भरोसे के साथ उस घर कों अपने और उसके दोनों के नाम पर बनाया था। फिलहाल मामले मे पीड़ित पति ने पति और दोनों सालो के खिलाफ फिलहाल मुकदमा दर्ज कराया है जहाँ पुलिस मामले मा जाँच कर कार्यवाही कर रही है।
Vo 1 :- दरअसल मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का है जहाँ संतपाल अपनी पत्नी और बच्चो के साथ रहता है, संतपाल की शादी 2014 मे पम्मी के साथ हुई और शादी के बाद ही पम्मी ने पढ़ाई करने की इच्छा जताई तो संतपाल ने पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए मेहनत की और होटल और फर्म मे काम कर करके उसको पढ़ाया इस दौरान उसके 2 बच्चे एक बेटा और एक बेटी भी हुई, साल 2020 मे स्वास्थ्य विभाग मे ANM के पद पर पम्मी की नौकरी लग गई जिसके बाद वो वहां जाकर रहने लगी लेकिन करीब 1 साल तो सब ठीक चला और 2022 मे संतपाल के घर के पास ही रहने वाले सुनील चौहान जो की फैक्ट्री चलाता से संपर्क हो गया जहाँ से पम्मी और सुनील मे नजदीकियां बढ़ने लगी और यहीं से पम्मी ने संतपाल कों धोका देना शुरू कर दिया, धीरे धीरे बात यहाँ तक पहुंच गई की पीड़ित पति संतपाल का आरोप है की सुनील जहाँ उसकी पत्नी जॉब करती वहां पहुंच गया और अलग रूम लेकर दोनों एक सतना रहने लगे और जब भी वो वहां जाने की बात करता तो पत्नी उसको आने कों मना कर देती, अलग रूम लेकर रहने का जब संतपाल ने विरोध किया तो दोनों के झगड़ा होना शुरू हो गया लेकिन एक दिन जब संतपाल ने उससे नौकरी छोड़कर वापस आने कों कहा तो पति कों दिखाने कों वो वहां आकर उसके पास रहने लगी, पति का आरोप ये भी है की जब वो काम पर लेट हो जाता तो सुनील उसके घर मे आकर रुकता जिसकी जानकारी जब मोहल्ले वालो ने दी तो उसने सीसीटीवी लगवा दिए जिसमे बाद सुनील ने उसको बुलाकर अपनी फैक्ट्री ले गया और उसको उसकी पत्नी के साथ होटल मे रुकने के दौरान खींचे अश्लील फोटो और वीडियो दिखा दिया जब वापस आकर उसने अपनी पत्नी कों सब कुछ बताया तो पत्नी ने भी उसको जताने कों सुनील के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया लेकिन 1 महीने बाद ही सुनील जेल से बाहर आ गया और थोड़े दिन बाद दोनो की हरकते फिर शुरू हो गई, जब संतपाल ने पूरा घटनाक्रम अपने ससुराल मे बताया तो वो सब उसके खिलाफ ही गये बस उसका ससुर उसका साथ देता रह की उसकी बेटी ने ये सब गलत किया है। जिसके बाद 21 जून के दिन जब खाने कों लेकर बेटी कों कहा तो पत्नी ने पहले तो उसके साथ अभद्रता की और फिर अपने भाइयो कों बुलाकर उसको पिटवाया जिसके बाद से वो अपना घर छोड़कर ड़र के मारे किराये के मकान मे रहने लगा और छुपचुप का जीने कों मजबूर हो गया।
पीड़ित पति कों अफ़सोस है की उसने मकान अपनी पत्नी और अपने दोनो के नाम कर किया क्योंकि उसकों कभी अंदाजा नहीं था की ऐसा भी दिन उसको देखने कों मिल सकता है। फिलहाल पति ने झगडे के बाद पत्नी और दोनो सालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है, संतपाल आज भी अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है लेकिन वो ड़र के मारे उसके साथ रह नहीं चाह रहा और किराये के मकान मे छुपकर रह रहा है ड़र है की उसके साले, पत्नी और उसका प्रेमी उसको मिलकर हत्या कर देंगे। और उसने सरकार और प्रशासन से उम्मीद जताई है की उसका मकान उसको वापस दिला दिया जाए क्योंकि उसकी नौकरी उसकी छूट चुकी अब उसके पास काम भी नहीं है पत्नी कों नौकरी कर रही है सरकारी उसका क्या है।
तो वहीँ पुलिस ने मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया है और जाँच कर कार्यवाही मे जुट गई है, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का भी कहना है की आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और जाँच का आगे कार्यवाही की जायेगी तो वहीँ उन्होने पत्नी के किसी अन्य से सम्बंध होने की पुष्टि भी की है।
Vo 1 :- मामले मे पीड़ित पति का आरोप है की जब मेरी गलत बहुत गलत स्तिथि हो गई तब मेने मुकदमा किया है वरना मेने कभी सोचा भी नहीं था अपनी पत्नि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराऊंगा क्योंकि जब मेरी शादी हुई थी 2014 मे तब मेरी पत्नी मुझसे कहती थी मे पढ़ना चाहती हूं तो मे भी उसको पढ़ाना चाहता तो मेने उसका एडमिशन करा दिया मेडिकल कॉलेज मे, एडमिशन कराने के बाद मेने दिन और रात मेहनत की होटल और फर्म मे काम भी किया मुझे जहाँ जैसे मौका लगा मेने किया मेने मजदूरी भी की और जैसे तैसे करके मे उसको पढ़ाता रहा मे बाहर रहता रहा और वो पढ़ाई करती रही तो 2 से 2.5 साल मे उसका कोर्स भी पूरा हो गया, कुछ समय के बाद जब ANM की भर्ती निकली संविदा पर तो वहां चली गई और वहां जाने के बाद वो 1 साले तो सही रही जिन लड़कियों के साथ मेने उसको छोड़ा, साल 2022 मे मेरी पत्नी सुनील कुमार नाम का एक लड़का जो मेरे घर के पास मे रहता है उसके संपर्क मे आ गई जिसके बाद उसने रूम शिफ्ट कर किराये पर आ गई और वो दोनों वहां पति पत्नी बता कर एक दूसरे के साथ रहने लगे, रूम शिफ्ट करने का मेने विरोध किया तो विवाद भी हुआ मेरा उससे और ससुराल वालो से लेकिन वो अकेले रूम मे रहने लगी और सुनील कुमार वहां जाने लगा, एक दिन जब रूम शिफ्ट के समय मेने उसको कॉल किया तो उसने कह दिया की तुम नहीं आ सकते और आओगे तो बात ख़राब हो जायेगी तो मुझे ऐसा लगा की सुनील रूम शिफ्ट करा रहा है उसका, मे एक साल तक लगातार अपने ससुराल वालो और पत्नी से बात करता रहा लेकिन मेरे ससुराल वालो ने नहीं माना,
मेने जब अपनी पत्नी कों कहा की नौकरी छोड़ कर बुलाया तो वो आ गई घर और घर भी यही रहा जब मे होटल ड्यूटी जाता और लेट आता तो होटल से तो वो पूरी पूरी रात मेरे घर रहता था सुबह मे भी मेरे घर के आगे आकर बैठा रहता था, तब मेरे कों मोहल्ले वालो ने बताया की तेरे साथ तेरे घर मे गलत होने वाला है तो मेने कैमरे लगवा दिए घर मे ताकि ऑनलाइन देख सकू कौन आया घर मे तभी सुनील का कॉल आता है की मे आपसे बात करना चाहता हूं तो मिलकर मुझे फैक्ट्री ले गया अपनी और वहां मुझे मेरी पत्नी की वीडियो और फोटो दिखाने लगा जो की लखनऊ मे होटल मे लेकर गया वहां लैपटॉप से वीडियो बनाई बाथरूम मे नहाते हुए के फोटो खींचे उसमे मेरी पत्नी उसको i love u कहकर बोल रही थी की मे आपके बिना नहीं जी सकती पति के साथ तो मे टाइम पास कर रही है, वहां से आकर मेने अपनी पत्नी से पूछा तो वो मुझे से धक्का मुक्की करने लगी और ससुराल वालो कों बुलाया जहाँ उसके भाई भी आ गए और मुझे लाते मारी, मेने उसको निकाल दिया तो वो मेरी ससुराल चली गई जहाँ से कुछ दिन बाद फ़ोन आया मेरी बेटी रो रही थी तो मेने उसको माफ़ कर दिया और घर ले आया लेकिन वो फिर भी ना मानी और मुझे गुमराह करने कों रेप का मुकदमा लगवाया सुनील पर जहाँ से एक महीने ने वो छूट आया, 2 महीने तक सब सही था लेकिन 3 महीने बाद जब सुनील ने वापस फैक्ट्री मे आना शुरू किया तब से वही सब शुरू हो गया की वो छत पर ख़डी हो जाती इशारे बाजी होती रहती।
पीड़ित का कहना है की अब मसला ये है की मे होली से अपनी पत्नी से बात नहीं कर रहाउससे कह रहा हूं की मकान बेच दे 30 लाख की कीमत लगी है उसकी लेकिन पहले तो इसने हाँ कर दिया पर जब सुनील ने इससे मकान बेचने कों मना कर दिया तो इसने बेचने से मकान मना कर दिया क्योंकि मकान मेने आधा अपनी पत्नी के नाम पर करा लिया और आधा मेरे नाम है क्योंकि मेने कभी सोचा नहीं था मेरी पत्नी ऐसी निकलेगी, मे तो सारी संपत्ति उसके ही नाम कर रहा था क्यों ये सब कभी सोचा नहीं था, इसने मुझे खाना भी देना बंद कर दिया था जबकि इसके भाई आकर खाते रहे, 21 जून कों इसका भाई और उसका साथी खाना कहा रहे थे मे बेटी के साथ खेल रहा था मुझे ये सब बुरा लग रहा था की मुझे खाना नहीं और इनको खाना मिल रहा तो उनके जाते ही मेने अपनी बेटी से कहा बेटी एक ग्लास दे दो पापा कों पानी कों तो पूछ लिया करो लेकिन इतने मे मेरी पत्नी लड़के लगी मे बाहर भागने की कोशिश किया तो इसने अपने भाई कों फ़ोन किया जो बदमाश है उसने आकर मुझे मारा जो बाहर वीडियो सीसीटीवी है उसमे है और सुनील के घर की तरफ़ उंगली करके बोलीं ये तो मेरा यार है अब बता क्या करेगा।
अब मेने इसमें एफआईआर दर्ज करा दी है ये लोग मुझे अपनी लाइफ से हटाना चाह रहे है टीटू गौरव और पम्मी के खिलाफ मेने एफआईआर कराई है, मे ऐसे मकान मे रह रहा हूं जहाँ मे खुद छुपचुप कर रह रहा हूं अगर मे लगातार घर जाता तो मेरी हत्या हो जाती और नजाने लगातार कहीं ड्रम और कहीं कुछ हत्याएं लगातार हो ही रहीं है।
पीड़ित का दावा है की मेने उसकी पढ़ाई मे 2.5 लाख रुपए लगा दिए और घर तैयार करने मे 25 लाख रुपए लगा दिए और अब जब मेरे अच्छे दिन आये तो ऐसा हो रहा है यहाँ तक की मेरी माँ भी इस वजह से ख़त्म हो गयीं इसके चककर मे सब ख़त्म हो गया मेरा।
पीड़ित अब चाहता है की प्रशासन और सरकार बस इतना कर दे की मुझे इंसाफ मिले बस इतना कर दे की मे अब 37 साले की उम्र मे अब मे क्या करूँगा, मेरी नौकरी नहीं है किराये के मकान मे रह रहा हूं, वो कम से कम इतना सोच ले मेने उसको पढ़ाया और 12 साल रही है मेरे वो तो सरकारी नौकरी करके कमाएगी मेरा घर तो मुझे वापस दे दे वो तो मकान भी छीनना चाहती है मेरा लेकिन अब लग रहा है वो मेरा रही तो मुझे मार देगी अगर मे साथ मे रहा तो, कोर्ट मे इसको बकील ने कहा की तुझे साथ नहीं रहना तो डाइवोर्स डाल जाकर, मेने तब भी कहा की मे तो साथ मे रहना चाह रहा हूं लेकिन ये सुनील और भाइयो से टच तो खत्म कर अगर मेने पढ़ाया तो मेरी बनकर रहेगी ना की दूसरे की।
मे साथ मे तो रहना चाहता हूं लेकिन तब नहीं नहीं जब तक वो सुनील के टच मे है मुझे अपनी जिंदगी का ड़र है की अगर साथ मे रहा तो ये मेरे साथ कुछ देगी।
बाइट:- संतपाल सिंह, पीड़ित पति।
Vo 2:- मामले मे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है की मामले मे एक मुकदमा थाना मझोला मे 6 तारीख कों पंजीकृत हुआ है जिसमे एक संतपाल नमक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके 2 भाइयो के खिलाफ यानि अपने 2 सालो के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है, मुख्य रूप से पति पत्नी का विवाद है जिसमे उनमे मारपीट हुई थी उसके बाद उन्होंने हमें बताया तो उनकी तहरीर पर हमने सुशंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया है जिसमे विवेचना की जा रही है, प्रथम दृश्या जाँच मे ये पता चला है की इनकी जो वाइफ है वो ANM की नौकरी करती है और पति पत्नी दोनों मे विवाद चल रहा है और संभवतः इसीलिए वहां इनमे कहासूनी हुई थी और ये घटना भी 21 जून की बताई जा रही है तो उसमे हम गहराई से छानबीन कर रहे है, जो भी आरोप प्रत्यारोप के दृस्टिगत जो भी साक्ष्य मिलेगा उसके आधार पर ही हम आगे कार्यवाही करेंगे।
महिला के अफेयर कों लेकर एसपी का कहना है की पति का कहना है की कोई सुनील चौहान नाम का व्यक्ति है उसका साथ अवैध सम्बन्धो की बात बताई गई है वादी के द्वारा की उसकी पत्नी के अवैध सम्बंध थे उसकी छानबीन करने पर पता चला की एक मुकदमा उस व्यक्ति के खिलाफ कायम हुआ था जिसमे चार्जशिट लगी है, इसमें तो इसने अपनी पत्नी और उसके 2 भाइयो के खिलाफ आरोप लगाए है, वहीँ पुराने मुकदमे कों लेकर एसपी का कहना है की वो पुराना मुकदमा है उसके बारे मे तहकीकात की जायेगी उसमे चार्जशिट फ़ाइल है।
Byte :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी, मुरादाबाद।।
11
Share
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 08, 2025 15:05:05Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
'एक पेड़ मां के नाम 2.0' महा अभियान की तैयारी तेज़, 09 जुलाई को 43 लाख से अधिक पौधों का होगा रोपण-कमिश्नर
आयुक्त एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
28 विभागों को सौंपे गए वृक्षारोपण के लक्ष्य
वन विभाग लगाएगा 10.50 लाख पौधे
अन्य विभाग करेंगे 33 लाख से अधिक पौधारोपण
7931 चिन्हित स्थलों पर होगा पौधारोपण
हरितिमा अमृत ऐप से होगी जियो-टैगिंग
गंगा और सहायक नदियों के किनारे 6.61 लाख पौधे
लापरवाही पर जिम्मेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई
2025-26 में पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
गाजीपुर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ा कदम उठाया जा रहा है। ‘‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’’ वृक्षारोपण महाअभियान की तैयारियों को लेकर आज आयुक्त वाराणसी मंडल एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में सैदपुर तहसील सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में 9 जुलाई को प्रस्तावित वृहद वृक्षारोपण को लेकर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। अभियान के तहत जनपद गाजीपुर में कुल 43 लाख 64 हजार 100 पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें वन विभाग द्वारा 10 लाख 50 हजार पौधों सहित अन्य विभागों द्वारा 33 लाख से अधिक पौधरोपण किया जाएगा।
आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्यों के अनुसार स्थलों का चिन्हांकन, गड्ढा खुदाई, पौध उठान और जियो-टैगिंग हरितिमा अमृत ऐप के माध्यम से अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि इस अभियान के तहत जनपद के 7931 चयनित स्थलों पर रोपण किया जाएगा। ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, पर्यावरण, नगर विकास, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, सहकारिता, पशुपालन, उर्जा, शिक्षा, नमामि गंगे, गृह विभाग समेत कुल 28 विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य सौंपा गया है।
इस वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश में 37 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। गाजीपुर में विशेष रूप से गंगा और उसकी सहायक नदियों के किनारे 10 किलोमीटर के दायरे में 6 लाख 61 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।
बाइट- एस राजलिंगम- कमिश्नर, वाराणसी मंडल
9
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 08, 2025 15:04:47Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 08-09-2025
SLUG - MASHAL_JULOOS
A.INTRO - कल यानी 9 जुलाई को बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर जहानाबाद में मंगलवार की शाम इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और आम जनता से बिहार बंद में सहयोग की अपील की। यह जुलूस शहर के अंबेडकर चौक से निकलकर हॉस्पिटल मोड़,निचली रोड होते हुए काको मोड़ पहुंची जहां सभा मे तब्दील हो गया। वही इस मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं शामिल रहे। हाथों में मशाल लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम पूरे शहर का भ्रमण करते हुए काको मोड़ पहुंचा जहां सभा मे तब्दील हो गया। मशाल जुलूस के माध्यम से इंडिया गठबंधन ने आम नागरिकों से अपील की वे कल 9 जुलाई को आयोजित बिहार बंद को अपना समर्थन दें। मशाल जुलूस में शामिल घोसी के माले विधायक रामबली यादव ने कहा कि यह बंद ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन, वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में अनियमितताओं के विरोध, तथा लोकतंत्र को कमजोर करने वाली सरकारी नीतियों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी के बिना लोकतंत्र अधूरा है। सरकार की नीतियां आम आदमी के हितों को दरकिनार कर रही हैं, जिसे लेकर यह जनसंघर्ष किया जा रहा है।
Byte - रामबली यादव,विधायक,घोसी
6
Share
Report