Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331001

सुजानगढ़: वोट चोर गद्दी छोड़ो—हस्ताक्षर अभियान शुरू

NPNavratan Prajapat
Sept 22, 2025 13:22:28
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 सुजानगढ़। वोट चोर गद्दी छोड़ के हस्ताक्षर अभियान को लेकर विधायक ने ली तैयारी बैठक विधानसभा प्रभारी दिनेश कस्वा ने किया बैठक को संबोधित वोट चोर गद्दी छोड़ को लेकर कांग्रेस चलाएगी हस्ताक्षर अभियान प्रत्येक गांव, ढाणी तक हस्ताक्षर अभियान को गति देने की तैयारी जय निवास पर आयोजित बैठक में कांग्रेस पदाधिकारी रहे मौजूद कार्यकर्ताओं से की गई अभियान को सफल बनाने की अपील सुजानगढ़ के जय निवास पर कांग्रेस के संगठन अध्यक्ष और पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक मनोज मेघवाल, विधानसभा प्रभारी दिनेश कस्वा ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ को लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। गांव ढाणी तक राहुल गांधी के इस अभियान को पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर विद्याधर बेनीवाल, रामजीलाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पंचायत चुनावों की सफलता लेकर अभी से कमर कस लेने की अपील की। बाइट : मनोज मेघवाल, विधायक सुजानगढ़
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASArvind Singh
Sept 22, 2025 16:30:34
Noida, Uttar Pradesh:*'उसके सपने बहुत बड़े है', शादी खत्म करने के लिए 5 करोड़ मांग रही पत्नी को SC की चेतावनी* सुप्रीम कोर्ट में वैवाहिक विवाद का एक दिलचस्प वाकया सामने आया, जब एक शादी के रिश्ते को खत्म करने के लिए पत्नी ने 5 करोड़ के एकमुश्त रकम की मांग कर डाली। दोनों की शादी को एक साल 2 महीने हुए थे और अभी कोई बच्चा भी नहीं था वही पेशे से इंजीनियर पति तलाक की एवज में गुजारे भत्ते के लिए 35 से 40 लाख रुपये देने को तैयार था। *5 करोड़ की मांग पर SC ने उठाया सवाल* सुप्रीम कोर्ट ने महिला की 5 करोड़ की मांग को ग़ैरवाजिब माना। कोर्ट ने महिला और उसके पति को सेटलमेंट के लिए कोर्ट परिसर ने मौजूद मेडिएशन सेंटर जाने की नसीहत दी। इसके साथ ही कोर्ट ने महिला को चेतावनी दी कि अगर महिला का यही रुख रहा और वो इसी मांग पर अड़ी रही तो हम ऐसा सख्त आदेश पास करेंगे जो उसे पसंद नहीं आएगा। *'तुम उसे खुश नहीं रख पाओगे'* इस मामले में पति ने अपनी शादी को बचाने के लिए वैवाहिक अधिकारों की बहाली के लिए (restitution of conjugal rights )भी केस दायर किया था। सुप्रीम कोर्ट ने पति को नसीहत दी कि तुम महिला को वापस बुलाकर बड़ी ग़लती कर रहे है। तुम उसे कभी खुश नहीं रख पाओगे। उसके सपने बहुत बड़े है! *दोनों को समझौते से शादी खत्म करने का मौका दिया* जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस के वी विश्वनाथन की बेंच ने अपने आदेश में महिला और उसके पति को समझौते के लिए 5 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट मेडिएशन सेंटर में पेश होने को कहा है।कोर्ट ने आदेश में इस बात को दर्ज किया कि महिला शादी ख़त्म करने 5 करोड़ की मांग कर रही है जबकि पति 35-40 लाख देकर शादी और इस मामले में मुकदमेबाजी को ख़त्म करने को तैयार है। कोर्ट ने आदेश में लिखा कि दोनो की शादी महज एक साल चली। अगर पत्नी का यही मांग कायम रहती तो तो कोर्ट सख्त आदेश पास करेगा। कोर्ट ने उम्मीद जताई है कि महिला गुजारे भत्ते के लिए वाजिब मांग करेगी ताकि इस मुकदमेबाजी को खत्म किया जा सके। 5 अक्टूबर को मेडिएशन सेंटर में मीटिंग होने और उस बारे में रिपोर्ट आने के बाद सुप्रीम कोर्ट आगे फिर सुनवाई करेगा। कोर्ट इसकी समीक्षा करेगा कि क्या दोनों के बीच शादी खत्म करने के मद्देनजर गुजारे भत्ते की रकम को लेकर सहमति बन पाई है या नहीं।
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 22, 2025 16:30:23
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा गाजियाबाद में सेमी फिनिश्ड भवनों और लखनऊ में लैंडपूलिंग नीति के तहत भूखण्डों का आवंटन सफलतापूर्वक संपन्न लखनऊ, 22 सितंबर, 2025 - उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने आज दो महत्वपूर्ण आवासीय योजनाओं, गाजियाबाद में सेमी फिनिश्ड भवनों और लखनऊ में लैंडपूलिंग नीति के तहत भूखण्डों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी की। दोनों ही स्थानों पर पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करते हुए ड्रॉ के माध्यम से भवनों और भूखण्डों का आवंटन किया गया। गाजियाबाद स्थित मंडोला विहार योजना, सेक्टर-5ए में 226 नग स्व-वित्त पोषित सेमी-फिनिश्ड भवनों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 17 जुलाई, 2025 से दिनांक 27 अगस्त, 2025 तक खुले थे। कुल 462 आवेदनों में से 452 पात्र आवेदकों के बीच आज वसुंधरा योजना के सेक्टर-16 स्थित सेंट्रल मार्केट के हॉल में ड्रॉ निकाला गया। इस ड्रॉ के माध्यम से 175 नग भवनों का आवंटन किया गया, जिससे परिषद को लगभग 2021.26 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। यह आवंटन कार्य आवंटन समिति के अध्यक्ष और मेरठ जोन के उप आवास आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान गाजियाबाद के संपत्ति प्रबंधक श्री पी.एस. रावत, बागपत वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री राकेश चंद्रा, निर्माण खंड बागपत-02 के सहायक अभियंता श्री दुजई राम और अवर अभियंता श्री मयंक उपस्थित रहे। जिलाधिकारी गाजियाबाद के प्रतिनिधि के तौर पर नायब तहसीलदार भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बने। इसी कड़ी में, परिषद की सौमित्र विहार योजना, मोहनलालगंज, लखनऊ में भी लैंड पूलिंग नीति के तहत भूखण्डों का आवंटन और नंबरिंग ड्रॉ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह ड्रॉ अवध शिल्पग्राम, अवध विहार योजना, लखनऊ में आयोजित किया गया। इस प्रक्रिया में, भूस्वामियों और किसानों के बीच 40.74 वर्ग मीटर, 60 वर्ग मीटर, 75 वर्ग मीटर और 122.23 वर्ग मीटर के भूखण्डों का आवंटन किया गया। इस ड्रॉ का संचालन उप आवास आयुक्त श्री चंदन कुमार पटेल की उपस्थिति में किया गया। कल 23 सितंबर, 2025 को भी सौमित्र विहार योजना, मोहनलालगंज, लखनऊ में लैंड पूलिंग नीति के तहत 200 और 300 वर्ग मीटर के भूखण्डों के लिए ड्रॉ जारी रहेगा। इसके साथ ही कल सुबह 11:00 बजे से परिषद की माधवपुरम योजना संख्या-10 मेरठ के सेक्टर - 4 स्थित 30 नग आवासीय भूखंडों के लिए 2029 नग आवेदकों के मध्य लॉटरी ड्रॉ द्वारा आवंटन/ पात्रता चयन सामुदायिक केंद्र सेक्टर- 03 जागृति विहार योजना मेरठ में और भूमि विकास एवं गृह स्थान योजना संख्या-3 झांसी में विभिन्न सेक्टरों के 823 आवेदकों के मध्य 53 नग आवासीय भूखंडों का आरक्षण, पात्रता चयन एवं आवंटन आरक्षण प्राविधानों के अनुसार झांसी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार झोंकन बाग, रानी लक्ष्मीबाई पार्क के सामने झांसी किले के बगल किया जाना प्रस्तावित है।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 22, 2025 16:30:13
Raebareli, Uttar Pradesh:reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में आज राहुल गांधी के दिशा बैठक में लगाए गए आरोपों पर योगी के मंत्री ने मोहर लगा दी। राहुल गांधी ने दिशा बैठक के दौरान जिला प्रशासन के हेल्प लाइन नम्बर पर काल करवाया था जो रिसीव नहीं हुआ था। इसी तर्ज़ पर आज रायबरेली में जीएसटी सुधार को लेकर पीएम मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करने यहाँ पहुंचे प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने भी दो अधिकारियों को फ़ोन लगा दिया। फोन जिला स्तरीय अधिकारी डीएफओ और सीडीओ को लगाए गए थे जो नहीं उठे। हालांकि थोड़ी देर बाद ही डीएफओ की कॉल बैक आ गई जिनसे हुई बातचीत का वीडियो वायरल हो गया। दरअसल ये सब तब हुआ था जब प्रभारी मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस से पहले पत्रकारों ने ये शिकायत की थी कि अधिकारी उनका फ़ोन नहीं उठाते।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Sept 22, 2025 16:02:25
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:ब्रेकिंग जगदलपुर शांतिवार्ता को लेकर माओवादियों की केंद्रीय समिति के बदले स्वर, बदली हुई परिस्थितियों में हथियार छोड़ने का संकेत नहीं दे रहे, केंद्रीय समिति प्रवक्ता अभय और दंडकारण स्पेशल जोनल कमेटी प्रवक्ता विकल्प ने जारी किया संयुक्त प्रेस नोट, पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू द्वारा जारी किए गए पत्र से केंद्रीय समिति ने किया किनारा, बसवराजु द्वारा शांति वार्ता को लेकर किए गए प्रयास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया, शांति वार्ता को लेकर मत जानने का प्रयास करने से संगठन में होगी टूट, हथियार बंद संघर्ष को स्थाई रूप से त्यागना मतलब क्रांतिकारी पार्टी को संशोधनवादी पार्टी में बदलना, तीन पन्नों के प्रेस नोट में एक बार फिर माओवादियों ने शांतिवार्ता की बात से मारी पलटी।
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Sept 22, 2025 16:02:17
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 22, 2025 16:01:40
Gorakhpur, Uttar Pradesh:रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी लोकेशन: गोरखपुर Date: 22-09-2025 स्लग: ग्रामीणों ने चोर समझकर युवक को पीटा, मौत के बाद थाने पर बवाल, “भीड़ का कहर या हादसे की कहानी? गोरखपुर का सच बताएगा कौन?” एंकर: गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी खबर… रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद गुस्साए लोग थाने के बाहर जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है… लेकिन गांव में हालात अब भी तनावपूर्ण हैं। रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के कठउर गांव में रविवार को एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। शाहपुर थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर निवासी सुनील चौहान को ग्रामीणों ने संदिग्ध हालात में देख रोका। आरोप है कि सुनील वहां से भागने लगा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़कर लाठियों से जमकर पीटा। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, सुनील गंभीर रूप से घायल था। अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गांव में इस मौत को लेकर कई तरह की कहानियां चल रही हैं। कुछ का दावा है कि सुनील डंपर से टकरा कर मरा, तो कुछ का कहना है कि शराब के नशे में झगड़े के बाद उसकी पिटाई की गई। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा है कि गवाहों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कड़ी कार्रवाई होगी। घटना से नाराज होकर थाने के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और माहौल तनावपूर्ण बन गया। - गोरखपुर का यह मामला कई सवाल खड़े करता है—क्या शक के आधार पर किसी की जान लेना अब आसान हो गया है? - भीड़ का गुस्सा कब कानून पर भारी पड़ जाता है? पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस रहस्यमय मौत का सच सामने आएगा।” “भीड़ का कहर या हादसे की कहानी? गोरखपुर का सच बताएगा कौन?”
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Sept 22, 2025 16:01:31
Hapur, Uttar Pradesh:जातिगत भेदभाव को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़े कदम उठा रहे हैं. यही वजह है कि सरकार ने हाईकोर्ट का आदेश आने के एक सप्ताह के अंदर ही यूपी में अब जाति आधारित रैलियों और प्रदर्शनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी ऐसी गतिविधियों को लेकर सख्त निगरानी करने के निर्देश दिये हैं. हाईकोर्ट के पिछले दिनों इस फैसले में पुलिस दस्तावेजों में जाति के उल्लेख को संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ बताया था. यही वजह है कि अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश में जाति आधारित स्टीकर और नेम प्लेटों को वाहनों पर से हटाने के लिए पुलिस भी सक्रिय हो गई है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की पुलिस ने सोमवार को एक बड़ा अभियान चलाकर उन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की, जिन पर जाति आधारित स्टीकर या नेम प्लेट लगी हुई थीं. पुलिस ने न सिर्फ इन वाहनों के चालान किये, बल्कि इन पर से जाति आधारित स्टीकर और नेम प्लेटों को हटा दिया. सीओ ट्रैफिक राहुल यादव ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर वाहनों से जातिगत आधारित स्टीकर और नेम प्लेट हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें ट्रैफिक पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं. बाइट- राहुल यादव, सीओ ट्रैफिक हापुड़
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Sept 22, 2025 16:01:21
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर- सन्तकबीरनगर जिले में यात्रियों से भरी रोड वेज की चलती बस में एक सनकी व्यक्ति ने जमकर उत्पात मचाया। उसने यात्रियों पर हथौड़े से अचानक हमला कर दिया। इससे बस में अफरातफरी मच गई। इस हमले में 4 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने कांटे चौकी के पास बस को रुकवाकर सनकी व्यक्ति को दबोच लिया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्रियों से भरी रोजवेज की बस अयोध्या से गोरखपुर जा रही थी। हमलावर व्यक्ति भी यात्रियों के साथ बस में सवार होकर यात्रा कर रहा था। बताया जा रहा है कि यात्रियों पर हमला करने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी है। वह गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है । Neeraj tripathi Zee media sant kabir nagar. up
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Sept 22, 2025 16:01:02
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top