Back
हरदा में 75% अंक लाने वाले छात्रों को मिले 25,000 रुपये!
Harda, Madhya Pradesh
एंकर_ हरदा पहुंचे प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मिला प्रोत्साहन, 25 हजार रुपये की राशि का हुआ अंतरण
VO1_ हरदा जिले के एक्सीलेंस स्कूल में आज 'प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में कक्षा 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सरकार की "लैपटॉप योजना" के अंतर्गत ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि का अंतरण किया गया।
इस मौके पर मंत्री सारंग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि —
"चाहे मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार हो या केंद्र की, दोनों सरकारें विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं। लैपटॉप योजना का उद्देश्य यही है कि होनहार छात्र आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा के लिए डिजिटल रूप से सक्षम बन सकें।"कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षकगण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मीडिया से चर्चा में किया राजनीतिक हमला:
मंत्री सारंग ने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के अशोकनगर जिले में चलाए जा रहे न्याय आंदोलन पर तंज कसते हुए कहा कि—
"कांग्रेस अब सड़क पर नौटंकी करने में जुट गई है, जनता जानती है किसने न्याय किया और किसने सिर्फ भाषण दिए।"
बाइट 01 विश्वास सारंग, मंत्री,(प्रभारी मंत्री)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement