Back
नायगांव में छात्र की बैडमिंटन खेलते समय करंट से मौत, हड़कंप!
AZAmzad Zee
FollowJul 12, 2025 04:30:08
Mumbai, Maharashtra
नायगांव में हादसा 10वीं कक्षा के छात्र की करंट लगने से मौत, सोसाइटी में बैडमिंटन खेलते समय शटल खींचते समय हुआ हादसा;
नायगांव के बीच कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार शाम हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। 15 वर्षीय 10वीं कक्षा के छात्र आकाश संतोष साहू की सोसाइटी परिसर में बैडमिंटन खेलते समय करंट लगने से मौत हो गई।
बिल्डिंग के AC से लगा करेंट और हो गई मौत घटना का वीडियो आया सामने
आकाश शाम करीब 7 बजे सोसाइटी परिसर में अपने दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेल रहा था। खेल के दौरान शटलकॉक पहली मंजिल पर स्थित एक फ्लैट की खिड़की में जा लगी। जब वह शटल खींचने के लिए ऊपर गया, तो खिड़की से एसी करंट का जोरदार झटका आकाश को लगा और वह वहीं गिरकर मर गया।
पूरी घटना सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। एसी से निकलने वाला करंट इतना तेज़ कैसे हुआ और इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है, इसकी जाँच की जा रही है।
9
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 12, 2025 11:00:56Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने शाहबाद थाना का किया औचक निरीक्षण,पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ली बैठक,दिए जरूरी दिशा निर्देश
कुरुक्षेत्र: पुलिस अधीक्षक नीतिश अग्रवाल ने शाहबाद थाना का औचक निरीक्षण किया है। वहीं एसपी नीतिश अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली है। और उनको जरूरी दिशा निर्देश भी दिए है। पुलिस अधीक्षक नीतिश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वह शाहबाद थाना में पहुंचे हैं। और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर उनको जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जिले में जितनी भी नाकाबंदी की गई है या चौकियां बनाई गई है वह संदिग्ध लोगों से गहनता से पूछताछ कर रही है और अपराध और नशे की रोकथाम को लेकर लगातार पुलिस काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा को लेकर जिले में लगभग 500 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
बाईट:- एसपी नीतीश अग्रवाल
0
Share
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 12, 2025 11:00:47Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
सीहोर पुलिस की बड़ी सफलता ,25 लाख के गुम मोबाइल बरामद, असली मालिकों को सौंपे
सीहोर पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए 25 लाख रुपये कीमत के 165 गुम हुए स्मार्टफोन तकनीकी सहायता से खोजकर उनके वास्तविक धारकों को सुपुर्द किए।
सायबर सेल द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिलेभर के विभिन्न थानों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर मोबाइलों को तकनीकी ट्रैकिंग के जरिए खोजा गया।
इस संयुक्त प्रयास में सायबर सेल और मैदानी पुलिस टीमों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया।
बरामद किए गए स्मार्टफोनों की अनुमानित कीमत लगभग ₹25 लाख है।
आज जिला पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित समारोह में एसपी दीपक कुमार शुक्ला एवं एएसपी सुनीता रावत द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन वैध मालिकों को सौंपे गए।
लोगों के चेहरों पर खुशी और संतोष छलका, जब उन्हें लंबे समय बाद उनका कीमती मोबाइल वापस मिला।
बाइट - दीपक शुक्ला sp सीहोर
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 11:00:41Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर
मूसलाधार बारिश से किसानों की फसले हुई चौपट,
छतरपुर में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश,
ग्राम झमटुली, रमपुर, ओटा पुरवा, सलैया गांव में किसानों की फसलें हुई चौपट,
फासले चौपट होने से रोते नजर आए किसान,
किसान की खेतों में लगी फैसले अधिक वर्षा होने से बह गई,
किसान बोले कर्ज लेकर फसलों की बोबनी की थी,
बारिश में सब चौपट हो गया,
ग्राम झमटुली की बन्ने नदी उफान पर आवागमन बंद ।
बाइट-सुरेश पाल ,किसान
बाइट- वृंदावन पटेल,किसान
बाइट-राम चरन अहिरवार, किसान
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 12, 2025 11:00:35Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- गोचर भूमि को बचाने के लिए भुख हड़ताल धरना दुसरे दिन भी जारी
एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ इलाके में गोचर भूमि को बचाने और भूमि पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमणों को हटाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने गोभक्तों द्वारा धरना व भुख हड़ताल आज दुसरे दिन भी जारी है। साधु संतों के सानिध्य व बीएल ग्रुप के गोभक्त अनुज बादूसर के नेतृत्व में शुक्रवार 11 जुलाई से आन्दोलन शुरू किया गया था। इससे पुर्व 3 जुलाई को लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी मोहरसिंह मीणा को ज्ञापन दिया गया था। धरना स्थल पर साधु संतों व गोभक्तों सहित बड़ी संख्या में युवा मौजुद है। गोभक्त अनुज बादूसर ने बताया कि जब तक मांग का समाधान नहीं किया जाता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।
0
Share
Report
Rajnagar, Madhya Pradesh:
छतरपुर जिला के बमीठा खजुराहो रोड रेलवे क्रॉसिंग पर पानी ही पानी पुल के नीचे यात्रियों से भरी बस फंसी रोड बंद बाल बाल बचे यात्री
1
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 12, 2025 10:41:27Sikar, Rajasthan:
सीकर
चोरी
एंकर
सीकर के कोतवाली थाना इलाके में बंद मकान में चोरी का मामला सामने आया है। परिवार दिल्ली गया हुआ था। चोर मकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसियों ने चोरी की सूचना परिवार को दी। अब कोतवाली पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। इस संबंध में राजू सांसी ने बताया कि वह सीकर में हमजा मस्जिद के पास वार्ड नंबर 58 में रहते हैं। जो अपनी बेटी के सगाई कार्यक्रम में 28 जून को परिवार सहित दिल्ली चले गए। इसी का फायदा उठाकर कर उनके मकान में घुसे। जहां से चोर करीब ढाई किलो चांदी,डेढ़ तौला सोने के जेवरात और करीब 20 हजार रुपए की नगदी चुराकर ले गए। पड़ोसियों ने इसकी सूचना दी तब परिवार सीकर पहुंचा तो उन्हें सामान बिखरा हुआ मिला।
राजू ने बताया कि उन्होंने यह जेवरात अपनी बेटी के शादी के लिए रखे हुए थे। जिसे चोर चोरी करके ले गए। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
8
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 12, 2025 10:41:05Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
राजधानी रायपुर में अवैध निर्माणाधीन दुकान पर चला बुलडोजर.. नगर निगम में जोन 6 अन्तर्गत संतोषी नगर में 4 अवैध निर्माणधीन दुकान को तोड़ा.. निगम की नोटिस के बाद भी जारी था निर्माण कार्य.. निर्माण कार्य बंद नही किये जाने पर की गई बुलडोजर की कार्रवाई.. पुलिस और निगम अफसरों की मौजूदगी में की गई कार्रवाई..
6
Share
Report
SASAYED AMIR
FollowJul 12, 2025 10:40:51Rampur, Uttar Pradesh:
Rampur News: अमरीका में वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर उजाला ने किया भारत का नाम रोशन
रामपुर की होनहार एथलीट उजाला ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स की मैराथन दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ़ जिले का बल्कि पूरे देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। जैसे ही यह खबर रामपुर पहुंची, पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने मिठाइयाँ बांटकर जश्न मनाया।
उजाला का जन्म रामपुर जिले के ग्रामीण परिवार में हुआ। उन्होंने गांव के ही प्राइमरी सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और इंटर व ग्रेजुएशन भी रामपुर से ही पूरी की। बचपन से ही खेलों में रूचि रखने वाली उजाला हर स्कूल प्रतियोगिता में प्रथम आती थीं, जिसने उन्हें एक एथलीट बनने की दिशा में प्रेरित किया।
घर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है और मोहल्ले के लोग उजाला के परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं।
उजाला को न केवल स्वर्ण पदक मिला है, बल्कि अब उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भी हिस्सा लेने के कई प्रस्ताव मिल रहे हैं। वह अब ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना देख रही हैं।
बाइट ओर विज़ुअल
4
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 12, 2025 10:40:40Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत में नहाते समय युवती का चुपके से वीडियो बनाने के आरोप में पकड़ा गया आरोपी अब पुलिस के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है वीडियो में आरोपी कह रहा है कि सारी महिलाएं उसकी बहने हैं और वह अब किसी का वीडियो नहीं बनाएगा।दरअसल शहर के एक निजी नर्सिंग होम में एक युवती अपनी मां का इलाज करा रही है। क्योंकि मां तीन-चार दिन से भर्ती थी इसलिए युवती साथ में ही है। आरोप है कि 11 जुलाई को युवती अस्पताल के बाथरूम में नहा रही थी। तभी आरोप है की डिलीवरी बॉय शादाब चुपके से युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाने लगा। इसकी भनक युवती को लग गई जिसके बाद युवती ने थाना सदर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी शादाब की पुलिस ने अच्छे से खातेदारी की। जब चालान भेजा जा रहा था तो शादाब ठीक से चल नहीं पा रहा था और सभी महिलाओं को अपनी बहन बता रहा था साथ ही यह भी कह रहा है कि वह अब किसी का इस तरह का वीडियो नहीं बनाएगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया है।
1
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 12, 2025 10:40:34Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी।
जजपा के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला का भाजपा विधायकों पर वार
बोले, प्रदेश के हालात खराब हैं और विधायक तक को देना पड़ रहा धरना
सरकार में सांझेदारी थी, दादरी जिला का विकास करवाया
अब बाढड़ा हलका विधायक धरने पर बैठते हैं, सरकार में विधायकों की नहीं चलती
कांग्रेस पर किया कटाक्ष, पुत्र मोह में हुड्डा ने कर दिया पार्टी का मटीयामेट
बेटा की राजनीति के लिए पिता ने सबकुछ कुर्बान कर दिया
कांग्रेस में टिकटों का वितरण भाजपा के कहे अनुसार किया
हुड्डा ने अहंकार में घर आई सरकार की लक्ष्मी को मार ली ठोकर, वरना 60 सीटें जीत लेती कांग्रेस
जजपा के पक्ष में ऐसा माहौल हाेता तो वे 75 सीटें जीतकर सरकार बनाते
युवा जोड़ाे अभियान के तहत दिग्विजय चौटाला ने किया युवाओं से संवाद, दादरी में प्रेस वार्ता में बोेले
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 12, 2025 10:40:00Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के चारभुजा थाना इलाके से बड़ी खबर,
टाडावाड़ा गुजरान गांव में अज्ञात चोरों ने मचाया आतंक,
चोरों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
वीडियो में धारदार हथियार हाथ में लेकर गांव में घूमते नजर आ रहा चोर गिरोह,
गांव के प्रभुलाल गुर्जर के मकान में की चोरी की वारदात,
सोने चांदी के आभूषण और नगदी पर किया हाथ साफ,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के टाडावाड़ा गुजरान गांव में बीती रात चोरों ने आतंक मचाया। चोरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पांच नकाबपोश चोर धारदार हथियार हाथ में लेकर गांव में घूमते नजर आ रहे हैं। उन्होंने प्रभु लाल गुर्जर के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण और 23,000 रुपये नगद चोरी हुए। बता दें कि चारभुजा थाना इलाके में लगातार चोरों की दहशत बनी हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। चारभुजा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले दिनों भी इस क्षेत्र में कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है, जिससे लोगों में आक्रोश है।
अटैच,,,,सीसीटीवी फुटेज
जिला,राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
2
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 12, 2025 10:39:53Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....12.7..2025
Name....Neena jain
Location.... saharanpur
anchor....
सहारनपुर में 6 साल बाद डबल मर्डर केस में न्यायालय ने हत्या आरोपी सहित 3 लोगों को सुनाई उम्र कैद की सजा।
सहारनपुर में पत्रकार और उसके भाई की हत्या के मामले में सहारनपुर कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, पत्रकार की हत्या करने वाले महिपाल सैनी उसकी पत्नी और बेटे को उम्र कैद और आरोपी के पिता को 6 महीने की कोर्ट ने सजा सुनाई है, 18 अगस्त सन 2019 को हत्या की वारदात को दिया गया था अंजाम, आरोपियों ने घर में घुसकर आशीष और उसके भाई को उतारा था मौत के घाट।
सहारनपुर कोर्ट ने पत्रकार आशीष धीमन और उसके भाई आशीष धीमान की हत्या के मामले में एक बड़ा फैसला सुनाया है कोर्ट ने इस दौरह हत्याकांड में एक ही परिवार के तीन लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है,वही कोर्ट ने हत्या आरोपी के पिता को 6 माह की सजा सुनाई है, पूरा मामला 18 अगस्त सन 2019 के कोतवाली नगर क्षेत्र के माधव नगर का है, जहां पर पत्रकार आशीष धीमान अपने पूरे परिवार के साथ रहता था, जिसका अपने पास के ही रहने वाले महिपाल सैनी से नाली में गोबर और कचरा फेंकने को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद हत्या आरोपी महिपाल ने अपने पिता के लाइसेंस सी पिस्टल से पत्रकार आशीष और उसके भाई पर गोली चला दी थी जिसमें दोनों की मृत्यु हो गई थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए महिपाल को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अब 6 साल बाद कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए महिपाल उसकी पत्नी और बेटे को दोषी करार दिया है और इनको उम्र कैद की सजा सुनाई है, वही हत्या आरोपी के पिता को पुलिस ने 6 महीने की सजा सुनाई है क्योंकि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार उसी का लाइसेंस पिस्टल था।
बाइट- अमित त्यागी, अधिवक्ता सहारनपुर
3
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 12, 2025 10:39:47Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत लगी नल जल योजना से करर गांव के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी कुआं का गंदा पानी पीने को है मजबूर।
वीओ - कैमूर जिले के अधौरा पहाड़ी पर करर गांव में नल जल योजना ठप पड़ गई है। यह इलाका बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान का क्षेत्र है। लगभग 20 से 25 लाख रुपए की लागत से सौर ऊर्जा से ग्रामीणों को स्वच्छ पानी देने के लिए 5 साल पहले योजना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत लगाया गया था। लेकिन 5 माह से यह योजना बंद पड़ा है ना तो क्षेत्र के मंत्री जमा खान ही शुद्ध ले रहे हैं और ना ही विभाग के पदाधिकारी इस पर ध्यान दे रहे हैं। इस बारिश के मौसम में करर गांव के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।
जी मीडिया से खास बातचीत में करार गांव की महिला मीना देवी ने कहा पांच साल से यह टंकी लगा है लेकिन पांच माह से बंद पड़ा है। घर का खाना बनाने और पीने के लिए नदी के पानी का उपयोग करते हैं। साफ पानी नहीं मिलता है। हमलोग चाहते हैं कि साफ पानी हमलोग को मिले, 50 घर से ऊपर यहां लोग रहते हैं।
एवं ग्रामीण बचाउ यादव बताते हैं यह अधौरा प्रखंड का करर गांव है 5 साल से नल जल योजना के तहत पानी की टंकी लगी है लेकिन चार महीने से बंद पड़ा हुआ है। नदी से गंदा पानी लाकर खाना बनता है और वही हम लोग पीते भी हैं। बंद होने के बाद कोई भी अधिकारी इसे देखने के लिए नहीं आए। लगभग 50 से अधिक घरों को पानी देने के लिए लगा था। हम लोग को पानी चाहिए इसके खराब हो जाने से बहुत परेशानी हो गई है। यहां पर दो चापाकल लगा था दोनों बिगड़ गया है उसको भी नहीं बनाया गया है।
पीएचईडी एग्जीक्यूटिव रवि प्रकाश बताते हैं यह योजना जो नल जल की लगी है उसमें कुछ तकनीकी खराबी के कारण बंद है। पहले योजना चल रही थी फिलहाल किस कारण से बंद है सोलर स्कीम है दीखवा कर चालू करा लिया जाएगा। इस योजना से 25 से 30 घरों को पानी दिया जाता है। इस गांव में दूसरी योजना चल रही है वहां से लोग पानी ले सकते हैं। इसे भी बहुत नल जल चालू कराया जाएगा जो लगभग 20 से 25 लाख रुपए की लागत से इस योजना को लगाया गया था। अगर जरूरत पड़ा तो टैंकर से भी पानी दी जाएगी। अभी जरूरत नहीं पड़ी है ।
बाइट - रवि प्रकाश - पीएचईडी एग्जीक्यूटिव
- बचाउ यादव - ग्रामीण करर
- मीना देवी - ग्रामीण महिला
..... वॉक थ्रू......
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 12, 2025 10:39:380
Share
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowJul 12, 2025 10:39:22Bemetara, Chhattisgarh:
बेमेतरा ब्रेक
दाढ़ी थाना के चिल्फी में ट्रैक्टर में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत
खेत में दवाई डालने गया हुआ युवक
युवक के गमछा ट्रैक्टर में फसने की वजह से दम घुटने से हुई मौत
मृतक का नाम प्रेम दास बारले पिता ननकु दास उम्र 55 वर्ष
दाढ़ी थाना की पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी
0
Share
Report