Back
अंकित की दर्दनाक कहानी: दलित युवक की पीड़ा जानकर आप हैरान रह जाएंगे!
ASAkash Sharma
FollowJul 12, 2025 10:39:38
Fazalpur, Uttar Pradesh
BYTE :- अंकित, पीड़ित दलित युवक।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 12, 2025 14:07:23Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
स्कूल बंद को लेकर बच्चों तथा अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन, स्कूल ना बंद करने की सरकार से मांग।
Anchor :- प्रदेश में जहां प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की संख्या कम संख्या होने पर समायोजन को लेकर जहां जगह-जगह विरोध किया जा रहा है, वहीं जनपद आजमगढ़ के अहरौला क्षेत्र में भी जनाक्रोश भड़क उठा जब शिक्षा विभाग ने कम छात्र संख्या का हवाला देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को अन्य स्कूलों में समायोजित करने का आदेश जारी कर दिया। जहां अहरौला के कल्होरा प्राथमिक विद्यालय में अभिभावकों और छात्रों ने इस निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
V.O. :- आजमगढ़ जिले के अहरौला क्षेत्र में कल्होरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय जिसमें वर्तमान में 45 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जो अब बंद किए जाने की कगार पर है, जबकि यह विद्यालय पूरी तरह क्रियाशील और नियमित पढ़ाई हो रही है। दूसरे जगह विद्यालय मर्ज को लेकर अभिभावकों तथा बच्चों में इस निर्णय को लेकर आक्रोश तथा उनकी पीड़ा सामने आई है। कक्षा पाँच की छात्रा ने कहा अब स्कूल इतनी दूर होगा, मम्मी मुझे अकेले नहीं भेजेंगी। मेरा पढ़ाई का सपना अधूरा रह जाएगा। अगर बच्चे इतना दूर स्कूल जाते हैं तो रास्ते में कोई दुर्घटना भी हो सकती है। वहीं अभिभावकों का कहना है कि हम लोग गरीबी में हैं, स्कूल दूर होने पर कैसे बेटियाँ जाएंगी। कोई दुर्घटना हुई तो ज़िम्मेदारी कौन लेगा। जबकि शराब के ठेके खोले जा रहे हैं, लेकिन गरीब बच्चों के स्कूल बंद किये जा रहे हैं यह ठीक नहीं है। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग किया कि स्कूल समायोजन का निर्णय वापस लिया जाये।
Bite :- स्कूल के बच्चे व अभिभावक
1
Share
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowJul 12, 2025 14:07:14Mahendragarh, Haryana:
---- एक तीर से कई निशाने साधे
---- दूसरी तरफ दिग्विजय चौटाला ने कहा नाम में क्या रखा ऐसा काम हो जिसमें ग्रामीणों का हित सर्वोपरि हो
नारनौल के साथ लगते कोरियावास के महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज के नाम बदलकर राव तुलाराम के नाम पर रखने की मांग को लेकर एक तरफ जहां कोरियावास गांव के कुछ लोग पिछले 2 महीने से भी अधिक समय से धरने पर बैठे हैं। वहीं दूसरी तरफ नाम न बदलने को लेकर नारनौल बार के पूर्व प्रधान मनीष वशिष्ठ ने इतिहास एवं संस्कृति संरक्षक मंच के तले एक मुहिम शुरू करके क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं से समर्थन जुटाने की मुहिम शुरू की हुई है। मंच की मुहिम को शहर की बड़ी सामाजिक संस्थाओं का समर्थन मिलने लगा तो इस मुद्दे पर तीन दिन पहले कोरियावास गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने भी अपने सहयोगियों के साथ एक पत्रकार वार्ता की। जिसमें उन्होंने सरकार को सीधे तौर पर चेतावनी दी है कि जब तक इस मेडिकल कॉलेज का नाम नहीं बदला जाएगा, उनका धरना समाप्त नहीं होगा। हालांकि इस पत्रकारवार्ता के दौरान सरपंच प्रतिनिधि नौनिहाल सिंह के पास इस बात का कोई ठोस जवाब नहीं था कि मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने की बजाय यहां सुविधाओं की मांग के संदर्भ में धरनारत लोगों ने अब तक सरकार से क्या डिमांड की है। उन्होंने यह भी माना कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन सरकार को देने का प्रस्ताव पास करते समय नामकरण राव तुलाराम के नाम पर हो इस तरह की कोई मांग या शर्त नहीं की गई थी। इस तरह पत्रकार वार्ताओं के दौर के बाद यह मुद्दा गर्माया हुआ था। ऐसे में अब नांगल चौधरी से दो बार विधायक रहे पूर्व मंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने 11 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम एक पत्र लिखकर ना केवल अप्रत्यक्ष रूप से नाम बदलने को लेकर धरनारत लोगों को जवाब दिया है बल्कि एक तीर से कई निशाने साथ दिए हैं।
पूर्व मंत्री डॉक्टर अभय सिंह यादव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम लिखे अपने इस पत्र में सबसे पहले नसीबपुर के उस शहीदी स्मारक का जिक्र करते हैं उसे राष्ट्रीय संग्रहालय बनाने की मांग की है जहां से 1857 में अमर शहीद राव तुलाराम के नेतृत्व में अंग्रेजों से लड़ाई शुरू की गई थी। पूर्व मंत्री ने यहां पर लाइब्रेरी, तरणताल, जिम, आधुनिक कॉम्लेक्स आदि अनेक हाईटेक सुविधा उपलब्ध करवा कर इसे राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में दशकों पहले बनाए गए राव तुलाराम कॉलेज को सालों से बंद होने का हवाला देकर इसे शुरू करवाने के लिए दिल्ली सरकार से बात करने के लिए भी पत्र में लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस का यह कॉलेज कभी अग्रणी कॉलेज रहा है लेकिन दुर्भाग्य से अब यह कई दशकों से बंद पड़ा है और इस कालेज के प्रांगण का प्रयोग अब किसी निजी संस्था या क्लब द्वारा निजी हित के लिए किया जा रहा है। इसलिए दिल्ली सरकार से बातचीत करके इसे खुलवाया जाए, ताकि अमर शहीद राव तुलाराम की यादगार राष्ट्रीय राजधानी में बनी रहे।
इस तरह डॉक्टर अभय सिंह यादव ने अपने इस पत्र के माध्यम से पहले तो उन लोगों को अप्रत्यक्ष रूप में यह संदेश दे दिया है कि जो लोग मेडिकल कॉलेज का नाम बदलवाने के लिए धरना दे रहे हैं उन्हें सबसे पहले नसीबपुर के उस शहीद स्मारक की सुध लेनी चाहिए जो दशकों से अब तक बदहाल पड़ी रही और कुछ सालों पहले उसका कुछ जीर्णोद्धार कनीना की एक सामाजिक संस्था के अगवा होने के बाद हुआ। वहीं दूसरी तरफ अमर शहीद राव तुलाराम के नाम पर दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ केंपस में बंद पड़े अमर शहीद राव तुलाराम के नाम के कॉलेज को चालू करवाने का जिक्र करके इस क्षेत्र की जनता को यह अवगत करवा दिया है कि देश की राष्ट्रीय राजधानी के पाश इलाके में आखिरकार करीब 30 साल से बंद पड़े उस कॉलेज के बंद होने का क्या राज है और अब वहां कौन सी निजी क्लब या संस्था चल रही है। जिसके बारे में पूर्व मंत्री नहीं है लिखा है कि उस कॉलेज प्रांगण में कोई निजी संस्था या क्लब निजी हित के लिए चल रही है। मेडिकल कॉलेज के नाम पर चल रही है राजनीति को पूर्व मंत्री डॉक्टर अभय सिंह यादव के पत्र से ना केवल गरमा गई है बल्कि सरकार और भाजपा के बड़े नेताओं का ध्यान केंद्रित इस बात पर करने की भी कोशिश की गई है कि दिल्ली का राव तुलाराम कॉलेज क्यों बंद है और वहां अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा धूल क्यों फांक रही है।
बॉक्स
नाम में क्या रखा है गांव का हित सुरक्षित हो ऐसा काम हो: दिग्विजय
जेपीपी के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने आज नारनौल में एक पत्रकावार्ता के दौरान इस बाबत पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि नाम में क्या रखा है। ग्राम पंचायत ने सरकार को जमीन दी है तो ग्राम पंचायत को इसका फायदा मिलना चाहिए। नाम की बजाय वहां ऐसा काम हो, जहां गांव का हित सर्वोपरि हो। इसके लिए ग्रामीणों को इसमें सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए या फिर गांव के लोगों के लिए रोजगार को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि अमर शहीद राव तुलाराम का सपना भी सरकार हो सके।
फोटो
पूर्व मंत्री द्वारा लिखा गया पत्र
0
Share
Report
CJCHAMPESH JOSHI
FollowJul 12, 2025 14:06:20Kondagaon, Chhattisgarh:
वी ओ 01--रायपुर से अपने परिवार के साथ कोंडागांव जिले के कुंएमारी वाटरफाल देखने संतोष वैध अपने पुरे परिवार के साथ पहुंचे थे
झरने के पास पिसलन थी और उनका पैर फिसलने से निचे गहरे खाई मे गिर गए
वी ओ 02-झरने की ऊंचाई अधिक होने व पत्थरों से चोट लगने से उन्हें काफ़ी चोट आई थी दूसरे पर्यटकों ने उनको केशकाल अस्पताल पहुंचाया जंहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गईं
अब केशकाल पुलिस पुरे घटना की जांच में जुटी है
0
Share
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 12, 2025 14:06:14Bassi Akbarpur, Haryana:
एंकर- करनाल , बड़ा गांव में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े और फायरिंग मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया था जिससे आरोपियों की पहचान हो पाई। गिरफ्तार चारों आरोपी सोनीपत के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनको कोर्ट में पेश करके चार दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अब इनकी क्राइम हिस्ट्री और और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
आरोपियों की पहचान सोनीपत के ककरोई रोड निवासी राहुल उर्फ नंबरदार, निखिल उर्फ कुनाल, हिमांशु निवासी नजदीक टीकाराम कॉलेज और कुलकीत उर्फ लाकड़ा निवासी सांईपुरम कॉलोनी सोनीपत के रूप में हुई है।
पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। चार दिन के पुलिस रिमांड में अब सीआईए-2 की टीम सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ करेगी। पुलिस का फोकस इस बात पर है कि झगड़े के दौरान जो फायरिंग की गई थी, उसमें इस्तेमाल पिस्टल कहां से लाई गई। साथ ही हथियारों की रिकवरी भी प्राथमिकता में है। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि घटना में और कौन-कौन लोग शामिल थे और हमलावर इतने बड़े ग्रुप में कैसे पहुंचे। मामला 6 जुलाई की रात से जुड़ा है, जब बड़ा गांव का युवक पिंटू अपनी गाड़ी से गली में आया और वहीं खड़े सौरभ के पैर पर गाड़ी का टायर चढ़ गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी, जो बाद में बढ़ गई। अगली दोपहर यानी 7 जुलाई को सौरभ गांव की सड़क पर खड़ा था, तभी पिंटू करीब 30-40 लोगों के साथ सात-आठ गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचा। इस दौरान सौरभ के भी छह-सात साथी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ और इस दौरान एक पक्ष की ओर से तीन राउंड फायरिंग भी की गई।
बाइट- राजीव कुमार- डीएसपी
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 14:06:05Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के बिजावर विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अगरा, नारायणपुरा, बछरगांय, और जमुनिया पुल का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
विधायक ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों से दूरभाष पर बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जिले में कई वर्षों बाद इतनी भारी बारिश हुई है, जिसने बिजावर के कई गांवों को प्रभावित किया है। सबसे खतरनाक स्थिति अगरा में है, जहां संपर्क पूरी तरह टूट गया है। एक गांव की ग्रामीण भी नदी उफान में होने से पेड़ों पर चढ़े हैं, उन्होंने बताया प्रशासन से लगातार संपर्क में रहकर राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जनता से सतर्क रहने की अपील की। इस दौरान एसडीएम और तहसीलदार विधायक ने अधिकारियों को हालात सुधारने और प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
बाइट- राजेश शुक्ला ,विधायक
0
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 12, 2025 14:05:36Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के बेगमगंज क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है जिससे नदी नाले उफान पर हैं इसी के चलते दो वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं । तेज वर्षा से घबराकर 4 माह के मृगशावक ने गांव में पनाह ली । ग्राम रेहटवास में एक मृगशावक तेज वर्षा के चलते पानी से बचने के लिए घबराकर जंगल से निकलकर खेतों से होते हुए गांव की ओर आ गया बही किसान रवि घोषी के घर में उसने सीधे दालान में पहुंचकर शरण ली।
रवि घोषी एवं उनके परिजनों ने देखा कि शावक घबराया हुआ था और बुरी तरह भीगकर कांप रहा था। तब उन्होंने उसे पकड़ा और कपड़ों से उसके पानी को अच्छी तरह से पोंछकर उसके शरीर को सुखायाआग जलाकर उसे गर्मी दी टाटपट्टी के बोरे से लपेटकर सुरक्षित किया... बोतल से दूध भी पिलाया ओर गुड़ घोलकर पिलाया ताकि वो पूरी तरह से स्वस्थ हो जाए। रवि घोषी ने क्षेत्र के वनरक्षक प्रताप सिंह ग्रेवाल को मोबाइल पर सूचना देकर बुलाया और शावक को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।
वनरक्षक ग्रेवाल ने पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया तो उन्होंने करीब 4 माह का बताते हुए पूरी तरह से स्वस्थ बताया। वनरक्षक एवं हेल्परों द्वारा मृगशावक को सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया । बही दूसरी तस्वीर बीना नदी के खजुरिया घाट के पुल से बनाया गया जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लाश बहती हुई देखी गई। सूचना पर बेगमगंज थाने के टीआई राजीव उईके जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक लाश बहती हुई आगे की ओर राहतगढ़ तहसील की सीमा में प्रवेश कर चुकी थी। जिसे पकड़ नहीं जा सका। पुलिस ने
तत्काल राहतगढ़ थाने के लिए सूचना दी।ऐसा प्रतीत होता है कि खजुरिया घाट से पहले गैरतगंज और बेगमगंज के बीच किसी घाट पर कोई व्यक्ति नदी में बहा है पुलिस जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।
2
Share
Report
ADAjay Dubey
FollowJul 12, 2025 14:05:30Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली से इस वक्त की बड़ी खबर..
2 दिन से लापता व्यापारी की लाश मिलने से हड़कंप..
बैढ़न के कन्हैया शूज सेंटर के मालिक थे अनिल सोनी उर्फ कतारू..
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज शुरू की जांच..
रकसगंडा वाटर फॉल के पास पानी में तैरता मिला शव..
बुधवार को स्कूटी से निकले थे घर से, फिर नहीं लौटे...
मृतक की स्कूटी मिली थी घटनास्थल के पास...
पुलिस और परिजन दो दिन से कर रहे थे सर्च ऑपरेशन...
पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण होगा साफ — आत्महत्या या हत्या?...
एंकर...
सिंगरौली जिले के बैढ़न तुलसी मार्ग स्थित कन्हैया शू सेंटर के मालिक अनिल सोनी उर्फ कतारू का शव आज रसगंडा क्षेत्र के वाटर फॉल के पास पानी में तैरता हुआ मिला। वे पिछले दो दिन से लापता थे। इस घटना से क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है।
बुधवार सुबह अनिल सोनी अपनी स्कूटी से घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वे वापस नहीं लौटे। परिजनों ने तलाश शुरू की और कोतवाली थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो अनिल की स्कूटी (छत्तीसगढ़ नंबर – CG 66S 4997) रकसगंडा वाटर फॉल के पास खड़ी मिली।
इसके बाद से ही पुलिस और परिजन घटनास्थल के आसपास सर्च कर रहे थे। आज दोपहर उसी क्षेत्र में एक शव दिखाई दिया, जिसकी पहचान अनिल सोनी के रूप में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है कि यह आत्महत्या है या कोई और कारण। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे बाजार में मातम छाया हुआ है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल जांच हर पहलू से की जा रही है।
PTC ajay Dubey
बाइट पुन्नू परस्ते सीएसपी सिंगरौली
0
Share
Report
DSDM Seshagiri
FollowJul 12, 2025 14:05:02Hyderabad, Telangana:
Srikalahasti Jana Sena In-charge Vinuth Kota and Husband Arrested for Driver’s Murder
written by: DM Seshagiri, Hyderabad
Hyderabad: Chennai Police Commissioner Arun revealed key details in a press meet regarding the sensational murder case involving the Jana Sena leader.
According to the Commissioner, the victim, identified as Srinivasulu alias Rayudu, was murdered in Andhra Pradesh and his body was later dumped in Chennai to mislead investigators.
The case took a significant turn after the police traced the car used in the crime. Crucial evidence was collected based on vehicle tracking and CCTV footage, which led to the identification of the suspects.
Commissioner Arun confirmed that all the accused are now in police custody. Further investigation is underway, and more details will be shared once the inquiry is complete.
Chennai CP Arun Byte in Tamil Transcription: “They didn’t get the Srikalahasti Assembly ticket in elections(2024) due to TDP JSP BJP alliance. The victim was reportedly passing on updates and even videos to the rival party regularly. That’s why they murdered him, the same accused confessed. They assumed that dumping the body in Tamil Nadu would help them escape detection. However, we identified them through CCTV footage of the car. Further details will be revealed after the investigation is complete,” said Commissioner.
0
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 12, 2025 14:04:39Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
1207ZMP _RJN _MPBILE _R
एंकर। राजनादगांव पुलिस ने गुम हुए 89 मोबाइल ढूंढ कर उनके धारकों को वितरित किए।गुम हुए विभिन्न कंपनियों के मोबाइल की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई गई।राजनादगांव पुलिस संवाद कक्ष में राजनादगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने मोबाइल धारकों को बुलाकर उनके मोबाइल फोन प्रदान किए।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोबाइल ढूंढने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी CEIR पोर्टल का इस्तेमाल किया गया।उन्होंने बताया कि सभी मोबाइल धारकों को CEIR पोर्टल की जानकारी होनी चाहिए।जब कभी किसी का मोबाइल गुम होता है या चोरी होता है तो इसकी शिकायत नजदीकी थाने में CEIR पोर्टल में दर्ज कराए।इस पोर्टल में मोबाइल धारक स्वयं भी शिकायत दर्ज कर सकते है।राजनादगांव पुलिस संवाद केंद्र में गुम मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगो के चेहरे खुशी से खिल उठे।अपने गुम मोबाइल वापस पाकर मोबाइल धारकों ने पुलिस का ध्यानवाद अदा किया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी मोबाइल यूजर्स को अपने मोबाइल में सेफ्टी फीचर्स को ऑन रखना चाहिए साथ ही अपने मोबाइल में फाइंड माई डिवाइस सॉफ्टवेयर को डाउन लोड करके रखे ताकि गुम मोबाइल को खुद ही ढूंढ सके।
बाइट। मोहित गर्ग एसपी
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
PSParmeshwar Singh
FollowJul 12, 2025 14:04:34Sheopur, Madhya Pradesh:
मानपुर के पास सीप नदी में गिरा बाइक सवार बाइक सहित नदी में गिरा बाइक सवार, क्षतिग्रस्त रपटे से होकर गुजरते समय हुआ हादसा,मौके पर मौजूद लोगों ने बचाई जान, नदी पर पुल नहीं होने से लगातार परेशानी क्षेल रहे क्षेत्र के लोग,पिछले दो वर्ष से चल रहा पुल का निर्माण,
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 12, 2025 14:04:25Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा - लगातार बारिश के बाद पूरे रीवा शहर में पानी भरा हुआ है एक तरफ जहां बाणसागर के बकिया बैराज के 14 गेट खोल दिए गए हैं उसके बाद से लगातार रीवा में बाढ़ जैसे हालात है. रीवा शहर के लगभग सभी वार्ड बाढ़ के चपेट में आ चुके हैं लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है.. इसी के साथ ही रीवा के गुढ विधानसभा के विधायक नागेंद्र सिंह के घर में भी पानी भर गया विधायक का घर लाडली लक्ष्मी पथ के समीप बीहर नदी के तट पर बना हुआ है. लेकिन जिस तरह लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता चला जा रहा है ऐसे में कहीं विधायक जी को घर से पलायन करने की स्थिति न बन जाए.. हालांकि सूचना के बाद एसडीआरएफ एनडीआरएफ और संबंधित नगर निगम कर्मचारी और तहसीलदार पहुंचे घर से पानी बाहर निकालने की कवायत जारी है...
इसी पानी के सवाल पर जब नागेंद्र सिंह से पूछा गया कि आपके घर में पानी भरा हुआ है उन्होंने कहा कि मेरे घर में पानी भरना कोई आश्चर्य की बात नहीं है मेरा घर तो वैसे भी नदी के किनारे बना हुआ है. लेकिन जो गरीब लोग आज बाढ़ से परेशान है प्रशासन को उनकी चिंता करनी चाहिए.. रीवा शहर की तमाम बस्तियां और कॉलोनी में जो पानी भरा है इन पानी को निकालने के लिए कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है.. विधायक ने कहा कि एक सपना और दूसरा अमरपाटन का बाईपास बन जाने के कारण रीवा पूरी तरह से तालाब बन चुका है और चारों तरफ ये बाईपास मेढ़ बन कर तैयार हो गए है.. इसी बाढ़ के चलते एयरपोर्ट का हाल देख लीजिए दीवाल गिर गई बाहर के कारण आर्थिक मुस्कान तो होता भी है लेकिन मैं सरकार से मांग नहीं रहा हूं अधिकारी आए हैं मेरे घर का पानी निकालने की कोशिश और बातचीत का दौर जारी है...
बाइट - नागेंद्र सिंह, विधायक गुढ़ BJP
0
Share
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 12, 2025 14:04:20Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट में 24 घंटे तक कोई लगातार मूसलाधार बारिश से मंदाकिनी नदी समेत जिले के नदी नालों में भयानक बाढ़
टॉपलीड- चित्रकूट में लगातार 24 घंटे तक हुई बारिश से जिले भर के नदी नालों में बाढ़ के हालात बन गए सबसे ज्यादा लोग मंदाकिनी नदी की बाढ़ से प्रभावित हुई है जहां लगातार बड़े रहे जलस्तर से लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया। बाढ़ के पानी ने खतरे के निशान को भी पार कर दिया। मंदाकिनी नदी की बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन के भी हाथ पैर फूलने लगे प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर तेजी के साथ राहत बचाव कर कराया प्रभावित लोगों को रैन बसेरा में बनाए गए बाढ़ राहत कैंप में शिफ्ट किया गया लोगों ने निचले स्तर में रखे अपने सामान को ऊंचाई वाले स्थान पर रखा और जैसे तैसे करके बाढ़ से अपने आप को बचाने का प्रयास किया। बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिला अधिकारी शिवशरण अप्पा और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने ग्राउंड स्तर पर उतरकर राहत बचाव कर का जायजा लिया वहीं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर अजीत सिंह और डीआईजी राजेश एस भी मौके पर पहुंचे। जहां दोनों अधिकारियों द्वारा प्रभावित इलकों का दौरा करने के बाद अधिकारियों को बर्फ से प्रभावित लोगों के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्ट करने के निर्देश दिये गए। कमिश्नर अजीत सिंह ने कहा कि मंदाकिनी के जलस्तर बड़ा है पर चिंता वाली कोई बात नहीं है उन्होंने रेन बसेरा में राहत बचाव कैंप बनाए जाने की जानकारी दी इसके अलावा उन्होंने कहा की जरूरत पड़ने पर स्कूलों को भी खुलवाया जा सकता है उन्होंने कहा खाने-पीने के लिए लोगों को व्यवस्था करने के लिए प्रशासन को बोल दिया गया है साथ ही अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं जहां जरूरत पड़ने पर लोगों को इलाज नहीं कराया जा सकता है।
चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी राजेश एस ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है इसके साथ ही एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है और सभी जगह सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है लोगों की मदद की जा रही है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है।
चित्रकूट में हो रही लगातार बारिश से मंदाकिनी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिसके कारण निचले स्थान में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है वहीं बाढ़ में फंसे लोगों का भी रेस्क्यू किया गया है।
बाइट- अजित सिंह कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल
बाइट- राजेश एस डीआईजी चित्रकूट धाम मंडल
वाकथरु ओंकार सिंह
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 12, 2025 14:02:41Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मी का पैसा लेते वीडियो वायरल, ग्रामीण एसपी बोले - मामले की कर रहे जाँच, होगी कार्रवाई
Anchor - मुजफ्फरपुर में डायल 112 की गाड़ी में बैठे एक पुलिसकर्मी का पैसा लेता वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की भी बात कही जा रही है.
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हथौड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां डायल 112 की गाड़ी में बैठा पुलिस वाला एक शख्स से बात करके उसे पैसा लेता हुआ दिख रहा है.करीब 6 मिनट के इस वायरल वीडियो में 4 मिनट 42 सेकेण्ड पर एक शख्स से पैसा लेता दिख रहा हैं, पुलिस तुरंत पैसा लेकर जेब में रख लेती हैं. वीडियो को लेकर बताया जा रहा है की जमीन विवाद को लेकर एक शख्स से घूस का पैसा लिया जा रहा है,हालांकि कितनी राशि ली जा रही है, किस लिए ली जा रही है, यह जांच का विषय है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी न्यूज़ नहीं करता है.
वही वीडियो वायरल होने के बाद बारिये अधिकारियों ने संज्ञान लिया है.ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि एडिशनल एसपी के नेतृत्व में जांच की जा रही है, मामला सत्य पाए जाने के बाद दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बाइट - राजेश सिंह प्रभाकर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
VKVishal Kumar
FollowJul 12, 2025 14:02:06Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - पीएम मोदी के द्वारा 51000 नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर बिहार में बीजेपी कोटे से पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि आज बिहार और देश के युवाओं के लिए बेहद खुशी का दिन है,आज रोजगार मेले में माननीय प्रधानमंत्री जी ने 51000 नौकरियां बांटी है,एक तरफ एनडीए सरकार माननीय प्रधानमंत्री जी हो,माननीय मुख्यमंत्री जी हो नौकरी और रोजगार बांटते है,युवाओं के भविष्य के लिए काम करते है,दूसरी तरफ राजद के लोग युवाओं को डंडा पकड़ाते है,शराब की बोतल पकड़ाते है,नशा में झोंकते है,गलत काम करने के लिए प्रेरित करते है और कहीं न कहीं सरकार को बदनाम करने में हमेशा दिमाग लगाते रहते है ,ये लोग सिर्फ और सिर्फ अफवाह फैलाने में लगे रहते है,जंगलराज वाले पुनः कोशिश कर रहे है कि हमको सत्ता में आने का मौका मिले ,दिन में सपना देखते है,तरह तरह का प्रलोभन देने का काम करते है ,ये बिहार की जनता कभी नहीं होने देगी,बिहार की जनता कमर कसके बैठी है कि जो रोजगार देने वाला है ,जो युवाओं का भविष्य सुधारने वाला है,जो बिहार को आगे बढ़ाने वाला है,सत्ता में वही आएगा,फिर से वो दिन नहीं आएगा कि जंगलराज हो और अपराध का उद्योग चले।
बाइट - नीरज कुमार बबलू,मंत्री बिहार सरकार
0
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 12, 2025 14:01:48Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ एसपी हरिशंकर के निर्देशन में नशे के खिलाफ टाउन पुलिस की कार्रवाई करते हुए
एक तस्करी के आरोपी के कब्जे से 1 किलो 522 ग्राम अफीम बरामद की है,जिसकी अंतराष्ट्रीय बजार मे जिसकी क़ीमत 8 लाख बताई जा रही है,टाउन पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ये कार्रवाई की है,पुलिस ने आरोपी भगवान लाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज मामले की जाँच शुरू कर दी है,पुलिस आरोपी से अफीम की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है
1
Share
Report