Back
श्रावणी मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जानें क्या हैं खास निर्देश!
SKShankar Kumar
FollowJul 10, 2025 08:06:44
Madhepura, Bihar
मधेपुरा के प्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ की नगरी सिंहेश्वर धाम मे पूरी तरह चाक चौबंद रहेगी श्रावणी मेला डीएम और एसपी ने की सिंहेश्वर मंदिर प्रांगण में न्यास बोर्ड के सदस्य और अधिकारीयों के साथ ब्रीफिंग व दिए कई अहम् निर्देश। दरअसल 11 जुलाई से बाबा भोलेनाथ की नगरी सिंहेश्वर धाम मे आगामी श्रावणी मेला को लेकर सभी तैयारी हो चुकी है पूर्ण। वहीं डीएम तरणजोत सिंह और एसपी डॉक्टर संदीप सिंह ने श्रावणी मेला को लेकर स्थानीय न्यास बोर्ड के सदस्य व अधिकारीयों के साथ बैठक कर की ब्रीफिंग। बता दें कि इस दौरान डीएम तरणजोत सिंह ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर सिंहेश्वर मंदिर प्रांगण में डाक बम और श्रद्धालुओं के लिए भव्य पांडाल बनाया गया है। जहाँ श्रावणी मेला मे सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी रहेगा। वहीं विधि व्यवस्था के मद्देनज़र भारी संख्या मे मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि दूर दराज से आने वाले डाक बम और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो सके। उन्होने इस दौरान एसडीएम और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा ट्रेफिक डीएसपी को कई अहम् दिशा-निर्देश भी दिए हैं । साथ हीं उन्होंने बताया कि सिंहेश्वर धाम मे 133 जगह पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं तथा 7 जगहों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था भी की गई है। पार्किंग की व्यवस्था दुर्गा चौक,पुलिस लाइन, रामजानकी ठाकुरवाड़ी,नारियल विकास बोर्ड,मेला परिसर क्षेत्र,मवेशी हॉट स्थित बाबा पार्किंग में रहेगा। वहीं श्रावणी मेला में रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रविवार की रात्रि से सोमवार के शाम 7 बजे तक भारी वाहनों एवं फोर व्हीलर गाड़ियों का प्रवेश बिल्कुल वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि भीड़ की स्थिति को देखते हुए समन्वय स्थापित कर शर्मा चौक तक बाईक को आने दिया जा सकता है। लेकिन इस रास्ते से जाने की अनुमति नहीं होगी। दुर्गा चौक से लेकर मंदिर के सीमा क्षेत्र तक सड़क पर बिल्कुल कोई गाड़ी नहीं चलेगी। इसकी जवाबदेही वहां प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की होगी। इतना हीं नहीं मंदिर परिसर में तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी इस बात का खास ख्याल रखेंगे की शिवगंगा पोखर पर किसी के द्वारा फूलों की दुकान नहीं लगाई जाय। और ना ही मंदिर परिसर में कोई चाय,पान और गुटखा का दुकान रहेगा। फूल की दुकान जहा लग रही है वहीं लगाई जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्व के वर्षों में ड्यूटी पर नहीं रहने वाले मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल पर कार्रवाई हो चुकी है। इसीलिए इस बार ऐसी कोई गलती ना करें जिससे वह कार्रवाई के जद में आ जाय। वहीं इस मौके पर डीसीसी सह न्यास बोर्ड के सचिव अनिल बासाख,सीएस मिथलेश कुमार ठाकुर, वरीय उप समाहर्ता सह प्रबंधक संतोष कुमार आदि भारी संख्या मे अधिकारी मौजूद थे।
बाइट : तरणजोत सिंह, डीएम मधेपुरा।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement