Back
झालावाड़ में हड़ताल: श्रमिकों ने निजीकरण के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन!
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 10, 2025 06:31:44
Jhalawar, Rajasthan
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल प्लांट में में कार्यरत केंद्रीय श्रमिक संगठनों से जुड़े कार्मिकों ने देशव्यापी हड़ताल के आह्वान पर राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले निज़ीकरण के विरोध सहित 16 माँगों के समर्थन में 1 घंटे का विरोध प्रदर्शन कर राज्य और केन्द्र सरकार को चेतावनी दी।
प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री को अपनी मांगों से अवगत कराते हुआ कहा कि देश में किसी भी राज्य में कहीं पर भी विद्युत विभाग के अलग अलग तंत्रों उत्पादन,प्रसारण,वितरण का किसी भी मॉडल के नाम पर निज़ीकरण नहीं किया जाये।
बिजली विभाग के अधीन सभी निगमों के रिक्त पदों पर अतिशीघ्र नियुक्ति की जाए, साथ ही बिजली से संबंधित केंद्रीय विद्युत अधिनयम 2003 व 2010 में निजीकरण को छूट देने वाले प्रावधान को हटाया जाए और इसमें किये गये तमाम संशोधन रद्द किये जाये।
प्रदर्शन के दौरान जीएस राजपुरोहित, INTUC यूनियन से भजनलाल, RVTKA से विजय मीणा और संयुक्त संघर्ष समिति से मुनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्मिक शामिल रहे।
@ maheshparihar77
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 10, 2025 13:36:14Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में कई दिनो से हो रही लगातार वारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही लगातार वारिश के चलते गरगा डैम के तीन फाटक को खोला गया जिसके चलते गरगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। नदी में बढ़े हुए इस जलस्तर के कारण नदी के आसपास रहने वालो का मवेशी डूब गया और बहते बहते बचा। लोगो ने किसी तरह से नदी के तेज धार से मवेशियों को निकाला। वही बिजली के खंभे के साथ साथ ट्रांसफार्मर डूब गया जिसके चलते चास इलाके के कई क्षेत्रों के बिजली को काटा गया। चास और चीरा चास के कई जगह के बिजली को काटा गया है और बिजली गुल होने के चलते लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पूर्व के सूचना दिए हुए गरगा डैम के फाटक को खोला गया जिसके चलते कई मवेशी बहते बहते बच्चा। लोगों का कहना है कि कोई बड़ी घटना भी घट सकती थी लेकिन भारी वारिश के चलते लोग घरों में ही था। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के डूब जाने के चलते बिजली गुल हो गई है और अगर इसी तरह से बारिश होती रही तो आने वाले समय में लोगों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इधर गरगा नदी पूरे उफान पर है और नदी का जल स्तर बढ़ने के चलते खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। बताते चले की गरगा डैम में कुल 6 फाटक है जिसमें से अभी तीन को ही खोला गया है और आने वाले समय में अगर वारिस इसी तरह होती रही तो और भी फाटक को खोले जाने की बात कही जा रही है। बताते चले की गरगा डैम बोकारो स्टील प्लांट के अधीन है। इधर गरगा डैम के पास लोगो का जमवाड़ा भी लग गया है और डैम के फाटक से पानी को नदी में छोड़ते हुए देखने के लिए डैम के पास लोगो की भीड़ भी जुट रही है।
बाइट -- स्थानीय
बाइट -- स्थानीय
0
Share
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 10, 2025 13:36:03Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - विलुप्त पड़ी बूढ़ी राप्ती नदी के जीर्णोद्धार को लेकर डीएम ने खुद चलाया फावड़ा।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले में विलुप्त पड़ी बूढ़ी राप्ती नदी के जीर्णोद्धार को लेकर डीएम ने खुद फावड़ा चलाया। डीएम अजय द्विवेदी खुद हाथों में फावड़ा पकड़कर विलुप्त पड़ी नदी में उतरे और खुदाई करने लगे। डीएम के साथ सीडीओ और बीएसए सहित आपदा मित्रों ने भी विलुप्त पड़ी बूढ़ी राप्ती नदी के जीर्णोद्धार को लेकर फावड़ा चलाया।
वहीं डीएम के इस पहल की अब खूब सराहना हो रही है।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले प्रदेश में विलुप्त पड़ी नदियों में से किसी एक नदी को फिर से पुनर्जीवित करने के लिए सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिए थे। उसी को लेकर आज डीएम अजय द्विवेदी सिसवा गांव स्थित विलुप्त पड़ी नदी बूढ़ी राप्ती पहुंचे और वहां पूजा अर्चना करने के बाद खुद हाथों में फावड़ा पकड़कर खुदाई करने लगे। डीएम को फावड़ा चलाता देख मौके पर मौजूद सीडीओ और बीएसए सहित आपदा मित्रों ने भी हाथों में फावड़ा पकड़कर विलुप्त पड़ी नदी की खुदाई में योगदान दिया। वहीं डीएम के इस पुनीत कार्य की खूब सराहना हो रही है।
इस दौरान डीएम अजय द्विवेदी ने कहा की मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में बूढ़ी राप्ती नदी के जीर्णोद्धार को लेकर ये कदम उठाया गया है। बूढ़ी राप्ती नदी 67 किलोमीटर के दायरे में हैं। जिसमे से करीब 19 किलोमीटर तक कि नदी बिल्कुल विलुप्त हो चुकी थी। आज इस कार्य का प्रारम्भ किया गया है। बरसात से पहले तक इसके जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा और बरसात के बाद वृहद स्तर पर बाकी कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
बाइट - अजय द्विवेदी - डीएम श्रावस्ती।
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 10, 2025 13:35:54Rewa, Madhya Pradesh:
मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंगरवार कुर्मियान गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। आटा
चक्की की बेल्ट में फंसने से 42 वर्षीय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना उस वक्त हुई जब रामरती पटेल पत्नी रामनारायण पटेल, जो गांव में कई वर्षों से तेल मिल और आटा चक्की चला रहे थे शाम को ग्राहक को तेल देने के लिए मशीन के पास पहुंची। उसी दौरान उनका पल्लू तेज़ी से चल रही चक्की की बेल्ट में फंस गया। जब तक लोग मशीन बंद करते, तब तक महिला का शरीर चक्की से बुरी तरह कट कर शरीर से धड़ सिर अलग होते ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
चीख-पुकार मचते ही आसपास के लोग और परिवारजन मौके पर पहुंचे। नईगढ़ी थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि महिला के शव को रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी की मर्चुरी में रखवाया गया था। सुबह पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कराई जा रही है।पुलिस ने मामला जांच में लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.....
बाइट - विक्रम सिंह, ASP मऊगंज
0
Share
Report
GJGaurav Joshi
FollowJul 10, 2025 13:35:45Nainital, Uttarakhand:
एंकर - नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अब अपनी जेब और अधिक ढीली करनी पड़ेगी। नगर पालिका ने शहर मे वाहनों के प्रवेश शुल्क को 110 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है। यह शुल्क माल रोड टोल गेट ,फांसी गधेरा और बारापत्थर चुंगी में लेना शुरू कर दिया है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहितास शर्मा ने बताया शहर से बाहरी निजी वाहनों से अब 300 रुपये प्रति वाहन के हिसाब से शुल्क लिया जा रहा है। वहीं नैनीताल में रजिस्टर्ड निजी और व्यावसायिक वाहनों के लिए प्रति चक्कर यह शुल्क 200 रुपये तय किया गया है पूर्व में इनसे 110 रुपये लिए जा रहे थे। रोहिताश शर्मा ने बताया नैनीताल में लगातार बढ़ते वाहनों के दबाव को कम करने के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर पालिका ने शुल्क में वृद्धि करने का फैसला किया है ताकि नैनीताल में वाहनों की संख्या को काम किया जा सके।
बाइट - रोहिताश शर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नैनीताल।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 10, 2025 13:35:33Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
REQUIRED INPUT FOR 8PM
STORY - कांवड़िये देंगे योगी को 'गुरुदक्षिणा' ! ( योगी की बाइट आज है गुरुदक्षिणा पर ।
कांवड़ियों के वॉक्सपॉप करवा दें...
कांवड़ियों से ये सवाल पूछें कि आपके लिए योगी आदित्यनाथ कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बना रहे हैं...आपकी सुविधा के लिए कदम उठा रहे हैं..अगर आपको योगी आदित्यनाथ को गुरुदक्षिणा देनी होगी तो क्या देंगे, क्या आप संयमित होकर चलेंगे, क्या कोई हुड़दंग नहीं करेंगे...
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 10, 2025 13:35:23Gorakhpur, Uttar Pradesh:
PEN PTC- गोरखपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है...यहां महिला बस कंडक्टर ने झोले में रखे पौधों का जबरन टिकट काट दिया
CLOSE PTC- डॉक्टर जया ने महिला कंडक्टर पर कार्रवाई की मांग की है...वहीं परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि...मामले की जांच की जाएगी और दोषी साबित होने पर कंडक्टर पर कार्रवाई होगी।
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 10, 2025 13:35:16Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच तेजी से जारी है। अब तक कई संदिग्धों को हिरासत 9में लेकर पूछताछ की जा रही है। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस तरह की घटनाओं में आमतौर पर कई लोग शामिल रहते हैं, जो हथियार और फंडिंग की सप्लाई करते हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जमीन विवाद को लेकर भी जांच हो रही है, जिसमें पटना के अलावा अन्य जिलों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। पुलिस उन सभी लिंक को खंगाल रही है जो हत्या की साजिश से जुड़े हो सकते हैं।
बाइट--कार्तिकेय शर्मा एसएसपी पटना
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 10, 2025 13:35:04Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने कहां की हमें भी पढ़ाओ के बच्चों का यह विशाल कार्यक्रम आयोजित हो रहा है और इसमें पटना या पटना के बाहर के ब्रांच के बच्चे एवं बच्चियों का यह सम्मेलन है हम लोगों ने प्रयास किया जो बच्चे अभी मुख्य धारा से बिछड़े हुए हैं स्टेशन पर भटकते हैं. बस स्टैंड पर भटकते हैं. जो पढ़ाई से भागे हुए लोग हैं उन तमाम बच्चों को हमारे शिक्षक अपने केंद्रों पर लाते हैं उन्हें किताब पेन पेंसिल कपड़ा देते हैं और उन्हें पढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. अब तक पचास हजार से ऊपर बच्चे जो भटक गए थे उन लोगों को हमने मुख्य धारा में जोड़ा है . पटना के विभिन्न मोहल्ले में जो हमारे केंद्र चल रहे हैं आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर तमाम बच्चों को बुलाया गया. हम लोगों ने अभी बच्चों को ड्रेस दी है किताब पेन पेंसिल दी है हमें भी पढ़ाओ अभियान के तहत हम यही चाहते हैं कि जो बच्चे समाज के मुख्य धारा से भटके हुए हैं वह मुख्य धारा से जुड़े.
बाईट : सुदर्शन जी महाराज
0
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 10, 2025 13:34:27CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।लंगोट न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: बिहारशरीफ स्थित बाबा मणिराम के अखाड़ा पर लगने वाला प्रसिद्ध लंगोट मेला आज से शुरू हो गया। इस अवसर पर नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने जिला प्रशासन की ओर से बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट अर्पण किया। यह लंगोट मेला 10 से 17 जुलाई तक चलेगा। इस लंगोट मेला में देश के कोने-कोने के श्रद्धालु आकर यहां पूजा अर्चना करते हैं और मन्नते मांगते हैं। मेला को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं। जिलाधिकारी कुंदन कुमार और एसपी भारत सोनी ने बाबा के समाधि पर लंगोट अर्पण कर जिले में सुख शांति की कामना की। लंगोट मेला की शुरुआत 1952 से हुई है जो आज तक चल रही है। बाबा मणिराम की समाधि 800 सौ साल पुरानी बताई जाती है। जिसका अपना प्राचीन महत्व है।
बाइट : कुंदन कुमार जिलाधिकारी
बाइट:भारत सोनी एवं पुजारी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 10, 2025 13:34:08Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा मुंडावर- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-मुंडावर(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ kherthalpolice
खैरथल थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हनी ट्रैप मामले में महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, मुंडावर के एक व्यापारी को बनाया था हनी ट्रैप का शिकार, महिला ने व्यापारी को ब्लैकमेल कर मांगे थे 25 लाख रूपये, 7.50 में महिला के साथियों ने करवाया था राजीनामा, पीड़ित की शिकायत पर मुंडावर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को बना चुके है शिकार, प्रेमजाल में फसाकर कर चुके है लाखो की ठगी, डीएसपी राजेंद्र निर्वाण के नेतृत्व में दिया टिम ने कार्रवाई को अंजाम, कोलड्रिंक के थोक व्यापारी ने 5 जुलाई को करवाया था मुंडावर थाने में मामला दर्ज, डीएसपी राजेंद्र निर्वाण ने बताया कि मुंडावर के एक व्यापारी ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसके फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसने अपना नाम प्रियंका बताया था, उक्त महिला पीड़ित को बार बार व्हाट्सअप मैसेज और कॉल करके नजदीकिया बढ़ाने लगी, महिला ने आरोपी को झूठे रेप के मामले में फंसाने को लेकर 25 लाख रुपए की मांग की, वही आरोपी महिला के अन्य साथियों ने प्लानिंग के तहत राजीनामे को लेकर 7.50 लाख में राजीनामा तय किया, आरोपी बार बार अपनी बकाया राशि को लेकर पीड़ित को परेशान करने लगे, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और इस पूरे हनी ट्रैप मामले में आरोपी प्रियंका और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो अब तक आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों को अपना शिकार बनाकर उनसे लाखो की ठगी कर चुके है।
बाइट. राजेंद्र निर्वाण डीएसपी
0
Share
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 10, 2025 13:34:00Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम-
गुरुग्राम में काल बनी बरसात
आफत बनी बारिश ने ली कई लोगो की जान
घामदोज गांव में तालाब में नहाने गए 3 नाबालिकों की डूबने से मौत
कल शाम GYM से लौट रहे 25 वर्षीय अक्षत जैन की जलभराव के कारण पानी मे करंट लगने से मौत
26 वर्षीय डिलीवरी बॉय की पानी मे करंट दौड़ने से हुई मौत
बारिश के बाद जलमग्न हुई सड़क बनी मौत
सदर थाना क्षेत्र में जलभराव होने के कारण गड्ढे में गिरा, ऑटो चालक की हुई मौत
ऑटो चालक यूपी का रहने वाला था
ऑटो यूनियन का आरोप नगर निगम की लापरवाही से हुआ हादसा
नगर निगम के खिलाफ शिकायत देगा ऑटो यूनियन
नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की करी मांग
सेक्टर 37 में जलभराव के कारण हुई दुर्घटना
दुर्घटना में एयरपोर्ट की सिक्योरिटी स्टाफ की हुई मौत
अधिकारियों की बडी लापरवाही की हुई मौत
वी.ओ 1-गुरुग्राम जिसे सपनों की नगरी कहा जाता है, आज मौत की नगरी बन गई है। मॉनसून की पहली ही बारिश ने इस चमकते शहर की बदहाल तस्वीर उजागर कर दी है। जिन सड़कों पर गाड़ियां फर्राटा भरती थीं, आज वे मौत का कुआँ बन चुकी हैं। पहला हादसा कल शाम उसे वक्त हुआ जब एक ग्राफिक डिजाइनर जिम से लौट रहा था इस दौरान बारिश के बाद सड़क पर जल भराव हो गया और बिजली का खंबा नजदीक होने के चलते पानी में करंट दौड़ पड़ा। इसी करंट की ज़द में ग्राफिक डिजाइनर आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी घटना सेक्टर 18 में हुई जहां पवन नामक युवक जो डिलीवरी बॉय का काम करता था वो रेस्टोरेंट में खाना लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान वहां सड़क पर हुए जलभराव में करंट आ गया और वह कई देर तक तड़पता रहा जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया।इन हादसों में होनहार युवाओ की जिंदगी चंद मिनटों में खत्म हो गई, क्योंकि सड़कों पर जमा पानी बिजली के तारों के संपर्क में आ गया था। दो अन्य मामलों में भी करंट लगने से 2 व्यक्तियों की मौत की खबर सामने आई है।
बाइट -मृतक पवन का भाई
वी.ओ 2- वही गुरुग्राम के घामदोज गांव में बने एक तालाब में नहाने गए तीन नाबालिग आशीष, देवेंद्र और सुरजीत हादसे का शिकार हो गए।तीनो नाबालिक पानी की गहराई का अंदाजा ना लगा पाने के कारण तीनों डूब गए। यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासन की लापरवाही का जीता-जागता सबूत है।
बाइट - मृतक का भाई
वी.ओ 3- वही सदर थाना क्षेत्र में एक ओर दर्दनाक घटना हुई।जहा जलभराव के कारण सड़क पर बने एक गहरे गड्ढे में यूपी का रहने वाला ऑटो चालक गिर गया। पानी से भरे गड्ढे में दम घुटने से उसकी मौत हो गई। ऑटो यूनियन का आरोप है कि यह हादसा नगर निगम की घोर लापरवाही का नतीजा है।वही सेक्टर 37 में भी जलभराव के कारण एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ की एक सदस्य की मौत हो गई।ये हादसे दर्शाते हैं कि अधिकारियों की लापरवाही है कि वे सड़कों को जानलेवा गड्ढों और खुले सीवरों से भरा रहने देते हैं।
बाइट- परिजन
वी.ओ 4- गुरुग्राम में पिछले 24 घंटों में 9 लोगों की जान जा चुकी है। ये आंकड़े सिर्फ संख्याएँ नहीं हैं, बल्कि परिवारों का उजड़ना, सपनों का टूटना और एक सिस्टम की नाकामी का परिचय हैं। आखिर कब तक गुरुग्राम के नागरिक इस तरह प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगतते रहेंगे? क्या इन मौतों के लिए किसी को जवाबदेह ठहराया जाएगा? या फिर अगले साल की बारिश में फिर यही मंजर देखने को मिलेगा? यह सवाल गुरुग्राम के हर नागरिक के मन में है।
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 10, 2025 13:33:53Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
अवैध अतिक्रमण पर चला नगर निगम का पीला पंजा
नालों पर हुए अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
एंकर- कानपुर कल्याणपुर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर गरजा।
बारिश के मौसम में शहर में कई जगह नाली- नालों की वजह से जल भराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते नाली- नालों पर अवैध कब्जों पर कार्रवाई की जा रही है।इन अतिक्रमण के कारण नालों की सफाई नही हो पाती है। महापौर प्रमिला पांडे ने बताया है जिन लोगों ने भी नाली या नालों पर कब्जा किया है उसको तुरंत हटाने लें अन्यथा अभियान चलाकर कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,।
बाइट- प्रमिला पांडेय (महापौर ,कानपुर नगर)
1
Share
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 10, 2025 13:33:44Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग – प्रेम जैसे पवित्र रिश्ते में घुला शक का ज़हर.... फ़िर घटी अपराध की ऐसी घटना एक हफ़्ते उलझी रहीं पुलिस
रिपोर्टें – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात
कानपुर देहात में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यश शर्मा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आर्यन उर्फ सचिन संखवार की हत्या की थीं
घटना 1 जुलाई 2025 की हैं यश शर्मा अपने दोस्त अजय प्रताप सिंह सेंगर उर्फ साहिल सेंगर और एक नाबालिग के साथ रनिया बाजार में घूम रहा था। इसी दौरान उसने देखा कि उसकी प्रेमिका अपनी बड़ी बहन और एक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी। यश ने उन्हें रोककर पूछताछ की। प्रेमिका ने बताया कि साथ में उसकी मौसी का बेटा आर्यन उर्फ सचिन है। यश ने प्रेमिका को अपने साथ चलने के लिए जोर डाला। नशे में धुत आर्यन उर्फ़ सचिन ने इसका विरोध किया और झगड़ा शुरू कर दिया। कुछ देर बाद आर्यन ने फोन पर यश को गालियां दीं। शाम को यश ने सचिन को चिटिकपुर रोड स्थित बंद पड़ी मिल में बुला लिया। वहां यश और उसके दोस्तों ने आर्यन उर्फ़ सचिन को समझाने की कोशिश की। लेकिन सचिन गालियां देने लगा और हाथापाई पर उतर आया। जब सचिन ने ईंट उठाकर हमला करने की कोशिश की, तो यश और उसके साथियों ने भी ईंटों से हमला कर दिया। फिर टूटी बोतल से सचिन का गला काट दिया। हत्या के बाद शव को बंद पड़े शौचालय के सोकपिट में छिपा दिया और ऊपर से ईंट-पत्थर व पेड़ों की पत्तियां डाल दीं।
*प्रेमिका के साथ अफेयर के शक में हुईं हत्या*
यश शर्मा को शक था कि उसकी प्रेमिका का अफेयर सचिन शंखवार के साथ हैं क्योंकि यश की प्रेमिका अपनी बड़ी बहन के साथ अक्सर सचिन से मिलने जाया करती थी पुलिस की जांच में पता चला कि सचिन का अफेयर यश की प्रेमिका कि बड़ी बहन से थे इसी लिए वो अपनी बड़ी बहन के साथ जाया करती थीं लेकिन यश को शक हो गया कि सचिन उसकी प्रेमिका के साथ भी संबंध बनाए हुए हैं बस यही शक सचिन की मौत की वजह बन गया यश ने सचिन को अकेले में बातचीत के लिए बुलाया बातचीत में विवाद इतना बड़ा की यश में अपने दोस्तों के साथ मिलकर सचिन की हत्या कर दी और शब बंद पड़ी फैक्ट्री के अंदर सीवर टैंक में छिपा दिया पुलिस ने अब पूरे मामले की गुत्थी सुलझा दी हैं अब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी यश के साथ उसके दो दोस्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
बाइट – राजेश पांडेय ( अपर पुलिस अधीक्षक )
PTC
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 10, 2025 13:33:29Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
पुलिस लाइन के स्कूल में शिक्षिकाएं छात्राओं से लगवा रहीं झाड़ू, वीडियो वायरल,
छात्राओं से झाड़ू लगवाने का वीडियो हुआ वायरल,
पढ़ाई के टाइम पर छात्राओं से शिक्षाएं काम करवाती वीडियो में कैद,
अलीगढ़ पुलिस लाइन के बालक पाठशाला संख्या 14 की वीडियो।
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 10, 2025 13:33:22Banswara Rural, Rajasthan:
बांसवाड़ा
फर्जी बीएएड डिग्री से सरकारी नौकरी हालिक करने का मामला
गढ़ी थाना पुलिस नें दो शारीरिक शिक्षकों कों किया गिरफ्तार
परतापुर निवासी मनीष वसीटा और बोदिया निवासी कमलेश पाटीदार कों किया गिरफ्तार
पी टी आई भर्ती परीक्षा 2018 तथा 2022 में फर्जी डिग्री प्राप्त कर नौकरी हालिक की थी
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में
सीआई रोहित कुमार की टीम नें किया गिरफ्तार
0
Share
Report