Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
नेपाल प्रदर्शन में मौत 30, पूर्व राजदूत राकेश सूद का बड़ा बयान
ATAnuj Tomar
Sept 11, 2025 05:49:19
Noida, Uttar Pradesh
GURUGRAM (HARYANA): RAKESH SOOD (INDIA’S FORMER AMBASSADOR TO NEPAL) ON NEPAL PROTESTS, DEATH TOLL RISES TO 30
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 11, 2025 08:46:55
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh जिले में रहे तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी ने प्रतापगढ़ में फांसी लगाकर आत्महत्या। Anchor :- जनपद प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशवराय गांव में आजमगढ़ जिले में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार आशीष की पत्नी क्षमता वर्तमान में सुल्तानपुर जिले में अपने मायके में हैं। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आशीष ने यह आत्मघाती कदम उठाया। V.O. :- आजमगढ़ जिले में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास के रूप में आशीष सिंह बीते शनिवार से छुट्टी पर प्रतापगढ़ में अपने गांव आये थे और आज गुरुवार को ड्यूटी पर वापस जाने की तैयारी कर रहे थे। ग्राम प्रधान के अनुसार आशीष गांव के राम बहादुर सिंह के पुत्र थे और आजमगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। आज उनकी पत्नी के साथ फोन पर हुए विवाद के बाद आशीष ने घर में जाकर कमरे में फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। पत्नी से विवाद के बाद सुसाइड की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 11, 2025 08:46:45
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडिओ रील वायरल हो रहा है जिसमे तीन से ज्यादा युवक एक युवक को लात घुस्सो ओर बेल्टो से पीटते हुए दिखाई दे रहे है ओर पीड़ित युवक हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता हुआ दिख रहा है | फिलहाल वीडिओ शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ओर पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है | दरअसल आपको बता दें कि वायरल हुई दो वीडिओ रील शहर कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर गांव की बताई जा रही है जहां जंगलो में खेतो के बीच एक युवक को तीन से युवक लात घुस्सो ओर बेल्टो से पीट रहे है जबकि एक युवक उनका रील बना रहा है |ओर पीड़ित युवक हाथ जोड़कर रोता हुआ युवकों से नहीं पीटने के लिए फरियाद करता हुआ दिखाई दे रहा है फिलहाल वीडिओ वायरल होने के बाद पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है |
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 11, 2025 08:46:23
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1109ZRJ_PRTP_MANTRI_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने साध्वी प्रज्ञा श्री एवं जिन शिशु से लिया आशीर्वाद एंकर/इंट्रो : प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक हेमंत मीणा आज कल्पद्रुम चातुर्मास के अवसर पर गुमानजी जैन मंदिर पहुंचे। यहां आयोजित युवा दंपति सह युवा संस्कार शिविर में उन्होंने साध्वी श्री प्रज्ञा श्रीजी और श्री जिन शिशु से आशीर्वाद प्राप्त किया। शिविर स्थल पर जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक सकल संघ के गणमान्य सदस्यों तथा मुख्य लाभार्थी महावीर कुमार, थमीश कुमार और प्रिंस कुमार मोदी ने मंत्री हेमंत मीणा का गर्मजोशी से स्वागत कर उनका बहुमान किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री मीणा ने कहा कि धार्मिक एवं संस्कारात्मक शिविर समाज के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रेरणा स्रोत हैं। ऐसे आयोजन न केवल आध्यात्मिक चेतना जगाते हैं बल्कि पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों को भी सुदृढ़ बनाते हैं। उन्होंने आयोजकों को इस सार्थक पहल के लिए बधाई दी।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 11, 2025 08:46:12
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1109ZRJ_PRTP_PROBLEM_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ के देवपुरा नांद्या में पुल अधूरा, बच्चे गीले कपड़ों में पार कर रहे खड्डा एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ गांव की पहचान विकास कार्यों से होती है, लेकिन प्रतापगढ़ जिले की ग्राम पंचायत देवपुरा नांद्या आज भी अधूरे पुल और टूटी सड़कों की वजह से समस्याओं से जूझ रही है। हालात यह हैं कि बरसात के दिनों में बच्चों को विद्यालय पहुंचने के लिए खड्डे और बहते पानी को पार करना पड़ता है। गीले कपड़ों में स्कूल पहुँचना और मौत के साए में पढ़ाई करना यहां के विद्यार्थियों की मजबूरी बन चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल और सड़क निर्माण का मुद्दा कई बार उठाया जा चुका है। अखबारों में खबरें प्रकाशित हुईं, जिला कलेक्टर और संबंधित विभागों को ज्ञापन भी सौंपे गए, लेकिन समाधान आज तक नहीं हो पाया। गांव के उंकारलाल ने इस विषय पर कहा कि वर्षों से देवपुरा नांद्या के लोग इस समस्या से गुजर रहे हैं, मगर जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। जब इस बारे में सरपंच गेंदा बाई मीणा से बात की गई तो उन्होंने दावा किया कि पंचायत क्षेत्र में सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, कोई काम अधूरा नहीं है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि पुल और सड़क का कार्य केवल कागजों में पूरा दिखाया गया है, मौके पर अधूरा छोड़ दिया गया। उनका आरोप है कि सैंक्शनद रोड और पुल के बिल उठाए जा चुके हैं, जबकि हकीकत यह है कि पूरा गांव आज भी खड्डे और अधूरी सड़क में फंसा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार बड़े-बड़े शहरों और ढाणियों तक सड़कें बनवा रही है, लेकिन देवपुरा नांद्या जैसे गांव आज भी विकास से कोसों दूर हैं। गांव के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द अधूरे पुल और सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाए, ताकि बच्चों की जान जोखिम में न पड़े और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा मिल सके।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 11, 2025 08:45:49
Noida, Uttar Pradesh:
सपा नेता मेजर आशीष चतुर्वेदी की बाइट यति नरसिंहानंद का विवादित बयान: “एक बेटे को जन्म देने वाली मां नागिन के समान” सपा नेता ने कहा है ऐसे ढोंगी बाबाओं के काऱण सनानत धर्म की बदनामी हो रही है महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने वालों पर सरकार की कार्रवाई करनी चाहिए
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 11, 2025 08:45:37
Noida, Uttar Pradesh:
Kapil Mishra @KapilMishra_IND · 56m दिल्ली पुलिस को इस शानदार अभियान के लिए बहुत बधाई @CPDelhi
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 11, 2025 08:45:28
Jaipur, Rajasthan:
Vinay Pant@PantVinay जयपुर जयपुर सैन्य स्टेशन में आयोजित हुआ आर्मी कमांडर पोलो कप–2025 जयपुर के 61 कैवलरी पोलो ग्राउंड में भव्यता के साथ हुआ टूर्नामेंट का समापन टूर्नामेंट के ग्रैंड फिनाले में कोग्निवेरा स्टेलियंस ने जीत हासिल की वहीं थंडरबोल्ट टीम टूर्नामेंट में उपविजेता रही दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को किया सम्मानित लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने दी जानकारी
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 11, 2025 08:45:19
Noida, Uttar Pradesh:
राहुल गांधी की सुरक्षा चूक को लेकर CRPF के डीजी सिक्योरिटी ने लिखा पत्र CRPF के वीवीआईपी सिक्योरिटीसी के प्रमुख सुनील जून ने राहुल गांधी के सुरक्षा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को लिखा पत्र। 10 सितंबर को पत्र लिखकर CRPF अधिकारी ने राहुल गांधी पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल नहीं मानने का आरोप लगाया है। पत्र में CRPF वीवीआईपी सुरक्षा प्रमुख ने राहुल गांधी के रवैए की शिकायत की है। सुनील जून ने आरोप लगाया है राहुल गांधी अपनी सिक्योरिटी को लेकर गंभीरता नहीं बरत रहे। राहुल गांधी Z with ASL सुरक्षा कैटिगरी के प्रोटेक्शन में आते हैं लेकिन उसके कायदे कानून का उल्लंघन करते हैं। CRPF सिक्योरिटी के yellow book प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बिना बताए विदेश यात्रा पर जाने की शिकायत भी किया गया है। पत्र में कहा है कि Z प्लस ASL सिक्योरिटी से लैस वीआईपी को विदेश दौरे से 15 दिन पहले अपने सिक्योरिटी एजेंसी को सूचित करना जरूरी होता है.... लेकिन राहुल गांधी ऐसा नहीं करने का आरोप लगाया गया है। राहुल गांधी देश के उन चुनिंदा वीवीआईपी में से हैं जो अति सेंसिटिव महत्व के हैं लेकिन वो इसके प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते। CRPF के मुताबिक विगत 9 महीने में 6 बार सिक्योरिटी ब्रीच कर विदेश दौरे पर गए हैं राहुल गांधी। विगत 9 महीने में राहुल ने जिन 6 विदेश दौरों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है वो इस प्रकार हैं। पहला 30 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी तक इटली का दौरा। 10/11 दिन नए साल पर विदेश का दौरा दूसरा 12 मार्च 17 मार्च तक वियतनाम का दौरा तीसरा 17 से 23 अप्रैल तक दुबई का दौरा चौथा 11 से 18 जून कतर के दोहा में दौरा पांचवां 25 जून से 6 जुलाई तक लंदन का दौरा छठवां 4 से 8 सितंबर तक मलेशिया दौरा
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 11, 2025 08:45:12
Noida, Uttar Pradesh:
#WATCH | दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 पर AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मैं आपको पूरी जिम्मेदारी के साथ बता सकता हूं कि हमारे सभी सांसदों ने, एक को छोड़कर, विपक्षी पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को वोट दिया है। हमारे आकलन के अनुसार, हमारा अनुमान है कि लगभग 27 विपक्षी सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की है और भाजपा की ओर से लगभग बारह सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की है, जिससे पंद्रह का अंतर है।"
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 11, 2025 08:35:27
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना राजधानी पटना के जनता दल यूनाइटेड कार्यालय के बाहर बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने JDU कार्यालय का घेराव किया. बिहार के विभिन्न जिलों से पहुंचे थे कचहरी संघ के लोग. वेतन बढ़ाने के मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन. 9000 से 30000 वेतन बढ़ाने की थी मांग 2007 में हुई थी बहाली तब ₹2000 थी वेतन 18 साल में केवल 7000 ही बढा है वेतन. पहले 6000 था एक सप्ताह पहले 9000 वेतन किया गया. उम्र सीमा को भी बढ़ाने की कर रहे थे मांग. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि वेतन हमारा मान्य हो और सेवा स्थाई हो. wt बाइट : प्रदर्शन कर्मी
4
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Sept 11, 2025 08:35:16
Forbesganj, Bihar:
एंकर- नेपाल में अब हालात धीरे धीरे पटरी पर आते दिख रही है, भारत से सटे नेपाल के इलाकों में अब आंदोलनकारी नही दिख रहे हैं, हालांकि अब भी भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा जोगबनी का मुख्य नाका बड़े गाड़ियों और बाईक के लिए बंद ही रखा गया है जबकि पैदल जाने वाले लोगो का पहचान पत्र जांच कर ही उन्हें नेपाल जाने दिया जा रहा है, जोगबनी बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस के जवान मुस्तैदी से लोगों की जाँच कर रहे हैं , सीमा के हालात का जायजा लिया ज़ी मीडिया रिपोर्टर कुमार नितेश ने
1
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 11, 2025 08:35:06
Ranchi, Jharkhand:
झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद रिम्स की व्यवस्था को सुधारने के लिए कोर्ट में 8 सितंबर से 14 सितंबर के बीच शासी परिषद की बैठक करने का निर्देश दिया था । इसके बाद सेवानिवृत जज को इस बैठक का ऑब्जर्वर भी बनाया गया और 13 सितंबर का दिन बैठक के लिए निर्धारित कर दिया । अब इस पर स्वास्थ मंत्री और रिम्स जीबी के अध्यक इरफान अंसारी ने कहा कि कोर्ट का हम सम्मान करते है । रिम्स के जीबी का मै अध्यक्ष और acs उपाध्यक्ष है । 13 सितंबर को 10:30 में नहीं बल्कि 10 बजे बैठक का निर्णय मैने लिया है । कई अहम एजेंडा सेक्रेटरी को निर्देश दिया है तैयार करने के लिए। वही एजेंडे लाए जाएंगे जो लोगों के लिए होंगे । रिम्स में राजनीति हो रही है और डायरेक्टर ने कोर्ट में सरकार की छवि को ध्रुमिल किया। कोर्ट ने हमारी बात नहीं सुनी है। जीबी की बैठक में हम बेहतर निर्णय लेंगे । बाइट....इरफान अंसारी, स्वास्थ मंत्री सह अध्यक रिम्स शासी परिषद्
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 11, 2025 08:34:52
Bihar:
ईओयू की बड़ी कार्रवाई अभियंता विनोद राय के गांव और पहली पत्नी के घर पर छापेमारी जारी । एंकर :23 अगस्त को पटना में आर्थिक अपराधिकारी के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग की अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के यहां छापेमारी की गई थी उसके बाद आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा लगातार विनोद कुमार राय के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की ही जा रही है आज आर्थिक अपराधी इकाई के द्वारा उसके समस्तीपुर पैतृक गांव हसनपुर और समस्तीपुर के आदर्श नगर उनकी पहली पत्नी रूमा देवी के आवास पर आर्थिक अपराधिकारी के द्वारा छापेमारी चल रही है । वही मौके से स्थिति का जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता मंटून कुमार रॉय ने
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 08:34:46
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर से प्रतापगढ़ जाने वाले मार्ग पर स्थित रामघाट की पुलिया जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। पुलिया पर जगह-जगह गड्ढे व दरारें साफ दिखाई दे रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुलिया अब शातिग्रस्त हो चुकी है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, जिनमें स्कूल बसें, यात्री बसें और भारी वाहन भी शामिल हैं। पुलिया की खराब स्थिति के चलते हादसे की आशंका लगातार बनी हुई है।जल्द से जल्द इस पुलिया की मरम्मत की जाए ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Sept 11, 2025 08:34:45
Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने विवादित दुकान में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। थाना सिकंदरा के रुनकता किरावली रोड पर हुई इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि ज्ञानेंद्र भदौरिया और उनके साथियों ने उनकी दुकान में घुसकर न केवल मारपीट की, बल्कि उनकी संपत्ति पर फर्जी रजिस्ट्री के जरिए कब्जा करने की कोशिश की। हैरानी की बात ये है कि इस मारपीट की घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, जिसमें एक दरोगा भी घायल हो गया। पीड़ित महिला का कहना है कि अप्रैल माह से हमने इन दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही। ये लोग बार-बार हमारे घर में घुसकर हमें मारते हैं और हमारी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।पीड़ित महिलाओं का कहना है कि दबंग पक्ष लगातार धमकियां दे रहा है और पुलिस की निष्क्रियता के चलते उनकी हिम्मत बढ़ती जा रही है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट की पूरी घटना कैद हो गई है।आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे दोनों तरफ से लाठी डंडो के साथ महिलाएं भी बाल पकड़कर मारपीट कर रही हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top