Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
Budgam और Nagrota विधानसभा के नामांकन प्रक्रिया शुरू, मतदान 11 नवंबर
SBShowket Beigh
Oct 13, 2025 07:02:19
Srinagar,
*Nomination process begins for Budgam, Nagrota assembly The nomination process for Budgam and Nagrota assembly segments began on Monday with the Election Commission of India (ECI) on Monday issuing two separate notifications for them. According to the notifications issued by the poll-body, the copies of which is in possession that candidates can file their nomination papers until October 20 for 27-Budgam and 77 Nagrota. The poll-body announced that scrutiny of nominations will take place on October 22, while the last date for withdrawal of candidature is October 24. The voting is scheduled for November 11, with counting set to take place on November 14. The Budgam seat fell vacant on October 21,2024 after Chief Minister Omar Abdullah chose to retain Ganderbal constituency following his victory from both seats in 2024 Assembly elections. The Nagrota seat was vacated due to the demise of BJP MLA Devinder Singh Rana on October 31, 2024
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Oct 13, 2025 09:43:24
Jaipur, Rajasthan:विराटनगर थाना क्षेत्र के मैड पालड़ी सड़क मार्ग एक ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से युवक की मौत हो गई जिसकी पहचान बिछावाला निवासी विकास गुर्जर रूप मे हुई। स्थानीय लोगों की मदद से मेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि युवक शाहपुरा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की कोचिंग कर रहा था। उन्होंने बताया कि युवक सुबह ही घर से बाइक से कोचिंग के लिए निकला था कि रास्ते में ही हादसा हो गया मृतक दो भाई एवं दो बहने थी। चार भाई बहनों में मृतक सबसे बड़ा था मृतक शादीशुदा बताया जा रहा है। वही परिजनों ने पुलिस से मांग की है आरोपी ट्रेक्टर चालक को पकडकर ओवरलोड ट्रेक्टर को जप्त करने की मांग की है।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 13, 2025 09:43:11
Noida, Uttar Pradesh:अलवर एटक ने सरकार पर लगाए श्रमिक विरोधी नीतियों के आरोप, संशोधन वापसी की मांग एटक ने केंद्र और राज्य सरकार पर पूंजीपतियों के हित में श्रमिक विरोधी नीतियां लागू करने का आरोप लगाया है। एटक के जिला महासचिव तेजपाल सैनी ने कहा कि सरकार ने कारखाना अधिनियम 1948 में संशोधन कर कार्य दिवस को 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे कर दिया है, साथ ही तीन माह में 144 घंटे अधिश्रम (ओवरटाइम) की बाध्यता लागू की गई है। महिलाओं को रात्रिकालीन ड्यूटी की अनुमति देने को भी उन्होंने श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए घातक बताया। सैनी ने कहा कि ये संशोधन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21, 39, 42 और 43 का उल्लंघन करते हैं और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के मानकों के भी खिलाफ हैं। एटक ने मांग की है कि ये श्रम कानून संशोधन तुरंत प्रभाव से वापस लिए जाएं, ठेका प्रथा समाप्त की जाए और "समान कार्य के लिए समान वेतन" संबंधी सुप्रीम कोर्ट का निर्णय पूरी तरह लागू किया जाए। वहीं कर्मचारी लेखराम ने आरोप लगाया कि हाल ही में एक परिचालक के साथ मारपीट की गई, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो एटक बस स्टैंड पर जाम आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन की होगी।
0
comment0
Report
HBHimanshu Bhatt
Oct 13, 2025 09:41:04
Morbi, Gujarat:elite: ENKAR માળિયા મિયાણા તાલુકાના વિભાજન માટેની ગતિવિધિ ચાલી છે તેને રોકાવા માટે માળિયા મિયાણા તાલુકા હિત રક્ષક સમિતિની આગેવાની હેઠળ આજે કલેક્ટરને આવેદનપત્ર આપવામાં આવ્યું હતું. ત્યારે માળિયા રાજવીર પરિવારના સભ્ય સહિતના તમામ સમાજના લોકો હાજર રહ્યા હતા અને સરકાર દ્વારા ગમે તેટલા નવા તલુકા બનાવવામાં આવે તેનો કોઈ વિરોધ નથી પરંતુ માળીયા મીયાણા તાલુકો અને તેનો હેડ ક્વાટર યથાવત રહેવુ જોઈએ તેવી માંગ કરવામાં આવી છે વિયો માળિયા મિયાણા તાલુકા હિત રક્ષક સમિતિના آمીન ભટ્ટી અને ઈકબાલભાઈ તેમજ માળિયા મિયાણા રાજવી પરિવારના સભ્યો તથા મુસ્લિમ સમાજના ધર્મગુરુ અને જુદા જુદા ગામના તમામ સમાજના આગેવાનો મોટી સંખ્યામાં આજે કલેક્ટર કચેરી ખાતે પહોંચ્યા હતા અને માળિયા મિયાણા તાલુકાને વિભાજિત કરે રંભે તેના 46 ગામોમાંથી આશરે 28 ગામોને જગતપર અને 18 ગામોને પીપળીયા ચાર રસ્તા ખાતે નવા તાલુકાઓમાં સામેલ કરવાની કવાયત કરવામાં આવી રહી છે. તેનો વિરોધ કર્યો હતો અને આ નિર્ણય કરવાથી માળિયા (મિયાણા) તાલુકાનું અસ્તિત્વ જ ખતમ થઈ જશે. તેથી તેનો દરેક સમાજના લોકો દ્વારા વિરોધ કરવામાં આવેલ છે અને તેઓએ ત્યાં સુધી જણાવ્યું છે કે જો સરકાર નવા તાલુકા બનાવતી હોય તો તેની સામે તેમને કોઈ વાંધો નથી પરંતુ માળિયા તાલુકો રજવાડાના સમયથી છે અને તેનું હેડ ક્વാടകોર યથાવત રાખીને નવા જેટલા તાલુકા મોરબી જિલ્લા બનવા હોય તેની સામે માળિયા શહેર અને તાલુકાના લોકોને કોઈ વાંધો નથી ઉલ્લેખનીય છે કે, હાલમાં માળીયા તાલુકા કક્ષાની કચેરીઓ સરકારે માળીયામાં અંદાજે 3.22 કરોડના ખર્ચે બનેલ મિલકતો નકામી થઇ જશે. તેથી આજરોજ આવેદનપત્ર પાઠવીને માળિયા તાલુકો અને તેનું હેડ ક્વાર્ટર યથાવત રાખવાની માંગ કરવામાં આવી છે અને જો માળીયાનું અસ્તિત્વ ખતમ કરવા માટેના નિર્ણય કરવામાં આવશે તો ગામથી લઈને ગાંધીનગર સુધી અને હાઈકોર્ટથી લઈને સુપ્રીમ કોર્ટ સુધી જવા માટેની માળિયાના લોકોની તૈયારી છે તેવી ચીઝી હતી બાઈટ 1પૃથ્વીરાજસિંહ જાડેજા, રાજવપરિવાર, માળિયા બાઈટ 2આમીનભાઈ ભટ્ટી, આગેવાન, માળિયા હિત રક્ષા સમિતિ બાઈટ 3 શાયરબાનુબેન, રહેવાસી માળિયા બાઈટ 4અબ્દુલભાઈ સ્તથાનિક આગેવાન, માળિયા
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 13, 2025 09:39:25
Jaipur, Rajasthan:दीवाली नज़दीक है...और परकोटे की गलियों में रोशनी के साथ सुरक्षा की तैयारियाँ भी तेज़ हो गई हैं। जयपुर नगर निगम हेरिटेज अब पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पटाखों की दुकानों से लेकर बिजली के तारों तक, सब पर सख़्त निगरानी रहेगी। हेरिटेज निगम क्षेत्र में पटाखों की दुकानों का व्यापक निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापारियों को फायर सेफ्टी उपकरणों के उपयोग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। निगम आयुक्त निधि पटेल ने फायर शाखा को निर्देश दिए हैं कि बाजारों में मॉकड्रिल कर तैयारियां पुख्ता रखें और अस्थाई लाइसेंस वाली पटाखा दुकानों की नियमित मॉनिटरिंग करें। दीवाली पर सजावट और लाइटिंग के ओवरलोड को देखते हुए, निगम की लाइट शाखा को भी नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। हाईमास्ट लाइट और स्ट्रीट पोल लाइट व्यवस्था को सुदृढ़ रखने पर ज़ोर दिया गया है। टीमें रात में नाइट पेट्रोलिंग भी करेंगी ताकि किसी भी तकनीकी खराबी या ओवरलोड की स्थिति पर तुरंत कार्रवाई हो सके। मुख्यालय में हुई बैठक में निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने सभी जोन उपायुक्तों को फील्ड में सक्रिय रहने के निर्देश दिए। व्यापारियों से अपील की गई है कि कचरा केवल डस्टबिन में डालें और बरामदों पर अतिक्रमण न करें ताकि त्योहार के समय बाजारों की सुंदरता और स्वच्छता बनी रहे।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 13, 2025 09:38:57
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-फलसूण्ड केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह का वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन। फलसूण्ड़,जैसलमेर जैसलमेर के फलसूंड गांव के ग्राम पंचायत भवन में थानाधिकारी अमराराम खोखर के नेतृत्व में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा 'नव विधान न्याय की नई पहचान' का एलईडी के माध्यम से सीधा लाइव प्रसारण दिखाया गया। प्रसारण में नए आपराधिक कानून के लागू होने पर उद्बोधन के माध्यम से प्रदर्शनी का आग़ाज़ किया गया। उन्होंने वी सी के माध्यम से आमजन,पुलिस मित्र,ग्राम रक्षक को नए कानूनों की जानकारी दी गयी। साथ ही वर्चुअल कार्यक्रम में अपराध से न्याय तक के 10 सिद्धांत मॉडल का लाइव डेमो दिखाया गया। इस मौके पर पुलिस थाना के कर्मचारी,सीएलजी सदस्य,पुलिस मित्र,सुरक्षा सखी,ग्राम रक्षक दल सहित गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 13, 2025 09:38:46
Bhilwara, Rajasthan:माण्डलगढ़: माण्डलगढ़ में PWD के अधिकारियों की शर्मनाक करतूत सामने आई हैं, कस्बे में सीसी रोड निर्माण में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शिलान्यास पट्टिका को तोड़ कर डाकबंगला परिसर में फेंक दिया गया है, शिलान्यास पट्टिका कचरे के बीच अपमानित हालत में पड़ी हुई हैं, इस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जिम्मेदार अफसरों के प्रति भारी आक्रोश है, पंचायती समिति प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अफसरों की ये हरकत न केवल सरकारी संपत्ति छेड़छाड़ हैं बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं की खुले तौर पर उल्लंघन हैं, अब PWD के अफसरों की इस करतूत पर कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किसके आदेश पर पूर्व CM अशोक गहलोत की सड़क शिलान्यास पट्टिका को तोड़ा गया, क्या ये राजनीतिक दबाव का नतीजा है या विभागीय लापरवाही, अब देखना होगा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से जुड़ी पट्टिका के अपमान और शर्मनाक हरकत पर शासन प्रशासन क्या कदम उठाता है। नोट। इस खबर के विजुअल साथ में हैं।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 13, 2025 09:38:22
Noida, Uttar Pradesh:अलवर: चांद पहाड़ी जीएसएस पर किसानों का हंगामा, दिन में बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज अलवर, 13 अक्टूबर: चांद पहाड़ी स्थित बिजली जीएसएस (गिरिड सब स्टेशन) पर सोमवार को किसानों ने एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों का दावा है कि बिजली विभाग उन्हें दिन में बिजली न देकर रात के समय खेतों में सप्लाई दे रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि रात के समय खेतों में पानी देने के दौरान वन्य जीवों के हमले का खतरा बना रहता है, जिससे उनकी जान को भी खतरा है। इसी मांग को लेकर किसानों ने रविवार को भी जीएसएस के बाहर प्रदर्शन किया था, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। किसानों के अनुसार, उनकी बार-बार की शिकायतों के बावजूद दिन में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई, जिससे आज वे आक्रोशित होकर जीएसएस परिसर के अंदर घुस गए और जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे जीएसएस को पूरी तरह बंद कर देंगे। बिजली विभाग के अधिकारियों की चुप्पी से नाराज़ किसानों ने कहा कि खेती के लिए दिन में बिजली जरूरी है, ताकि वे सुरक्षित रूप से सिंचाई कर सकें और फसल को नुकसान से बचाया जा सके। प्रदर्शन के चलते जीएसएस परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है。
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Oct 13, 2025 09:37:53
Karnaprayag, Uttarakhand:पंचायत राज विभाग चमोली नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मूलभूत प्रशिक्षण देने जा रहा है। कर्णप्रयाग ब्लाक में आज से इसकी शुरुआत हो गयी है। एसडीएम कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगड ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला पंचायत राज अधिकारी चमोली ने कहा कि सभी नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पांच दिवसीय मूलभूत प्रशिक्षण में आगामी पांच वर्षों में किये जाने वाले कार्यों व पंचायत राज ब्यवस्था की जानकारी दी जा रही है। बीओ 1 / उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर पंचायत राज विभाग चमोली द्वारा नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान 73वां संविधान संशोधन पंचायतीराज व्यवस्था के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में किये जाने वाले विकास को करने में जनप्रतिनिधियों को कोई दिक्कत न होने पाए। साथ ही सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए थींम आधारित बीपीडीपी कैसे बनाई जानी है इसकी ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top