Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212217

कौशांबी:मंझनपुर कोतवाली के टेवा चौकी इंचार्ज पर लगा गंभीर आरोप

Oct 13, 2025 09:37:49
Ganapa, Uttar Pradesh
कौशाम्बी कक्षा 6 कक्षा 8 के छात्रों को पुलिस ने जमकर पीटा। बच्चों पर चोरी की इल्जाम लगाकर गांव से चौकी ले गई थी पुलिस। बच्चों के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने का भी लगा गंभीर आरोप। टेवा चौकी इंचार्ज ने जाति सूचक शब्दों का भी किया है इस्तेमाल। 2 दिन तक चौकी में बंद रखने के बाद छोड़ा था। पीड़ित के पिता ने एसपी से मिलकर किया शिकायत। एसपी ने जांच कर कार्रवाई करने के दिए है निर्देश।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SKSundram Kumar
Oct 13, 2025 12:05:03
Patna, Bihar:लोकेशन पटना लालू यादव और उनके परिवार सहित 14 लोगो पर राउंज एवेंन्यू कोर्ट में आरोप तय होने के बाद पटना वासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पटना के लोगों ने कहा इससे चुनाव में नुकसान होगा. कोर्ट कोई गलत डिसीजन नहीं देगा. कोर्ट का डिसीजन सर्वमान होता है सही को सही और गलत गलत करता है. नाम में से नुकसान होगा जनता चाहती है साफ सुथरी सरकार रहे. बाइट : शैलेश कुमार मोहम्मद मेराज ने कहा कि यह मामला न्यायपालिका का मामला है इससे मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है. लेकिन लालू जी का जो भी कार्यकाल रहा है वह बिहार के जनता के हितों में भलाई के लिए ठीक नहीं था. लालू जी जो भी किया अपने कार्यकाल में उसकी छती वर्तमान में भुगदते रहते हैं. जब जब चुनव आती है जनता नकार देती है. बाइट : मो. मेराज महागठबंधन का नुकसान क्या करना माहागठबंधन सबको पता है क्या चीज है. आज तक इतिहास में बिहार का कभी डिप्टी सीएम सीएम नहीं बना सुशील मोदी भी चले गए. कोर्ट के फैसला माननीय है. बाइट : प्रशांत कुमार सिंह महागठबंधन को इससे कोई नुकसान नहीं होगा इससे और भी वोट बढ़ेगा. जिस तरह से नेताओं पर अत्याचार किया जा रहा है इससे बिहार की जनता देखेगी और एनडीए सरकार के ऊखार फेकेगी. बाइट : दीपक कुमार इसके महागठबंधन का वोट बढ़ेगा, यह सब साजिश के तहत किया गया है. एक झूठा है और एक पलटू मार है बाइट : लाल बहादुर यादव यह कानून की बात है यह किसी पार्टी ऑफिस की बात नहीं है. कानून का जो संज्ञान होता है वह सर्वोपरि होता है. उनका जो मामला है बिहार की हर एक जनता जान रही है नौकरी का नाम पर जमीन लेना कानून जो करेगा सही करेगा. बाइट : क्रांति कुमारी
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 13, 2025 12:04:44
Patna, Bihar:लोकेशन पटना बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनसुराज ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है , पीके की मौजूदगी में उम्मीदवारो की दूसरी सूची जारी की गई …कुल 65 उम्मीदवारों के नाम का आज एलान किया गया जो जनसुराज के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे । वही जैसे ही उम्मीदवारों का एलान हुआ कार्यकर्ता का हंगामा शुरू हो गया , कई कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे ….जनसुराज और पीके पर आरोप लगा कि क्रिमिनल को टिकट दिया गया है , वहीं एक उम्मीदवार ने कहा कि जनसुराज पीके के लिए गोली खाये है लेकिन टिकट नहीं मिला , वैसे आदमी को टिकट दिया गया जिसका कहीं नाम नहीं है । वही हंगामा होता देख जनसुराज के कुछ नेताओ ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को साइड हटा दिया और मीडिया में बयान देने से रोक दिया , नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को रूम के अंदर जबरदस्ती ले जाया गया ।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 13, 2025 12:04:34
Jasa, Bihar:कैमूर में नॉमिनेशन शुरू, चारों सीटों पर सन्नाटा बरकरार 13 अक्टूबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कैमूर जिले की चारों विधानसभा सीटों—रामगढ़, भभुआ, मोहनिया और चैनपुर—से किसी भी प्रत्याशी ने परचा दाखिल नहीं किया。 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए आज 13 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कैमूर जिले की चारों विधानसभा सीटों—रामगढ़, भभुआ, मोहनिया और चैनपुर—में नामांकन का माहौल तो दिखा, लेकिन पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नॉमिनेशन परचा दाखिल नहीं किया। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं ताकि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से पूरी हो सके。 हालांकि, चारों विधानसभा क्षेत्रों में नाजिर रशीद की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कई दलों के संभावित उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी के संकेत दे दिए हैं। मोहनिया विधानसभा से बीजेपी की संगीता कुमारी, आरजेडी के इंद्रजीत राम, आजाद समाज पार्टी की कामना जगन्नाथ और असंख्य समाज पार्टी के नीतीश कुमार ने नाजिर रशीद कटाई है。 वहीं रामगढ़ विधानसभा से बीजेपी के अशोक कुमार सिंह, आजाद समाज पार्टी के हिसामुद्दीन अंसारी और आरजेडी के अजीत कुमार सिंह ने भी नाजिर रशीद कटवाकर चुनावी तैयारी का आगाज़ कर दिया है。 भभुआ विधानसभा सीट पर बीएसपी से विकास कुमार सिंह उर्फ लल्लू पटेल और जय जनता पार्टी से शिशुपाल सिंह ने नाजिर रशीद कटाई है। दूसरी ओर चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्दल प्रत्याशी गोपाल बिंद, बीएसपी के धीरज कुमार सिंह, निर्दल अनुज कुमार दुबे और निर्दल जवाहर राम मल्लाह ने भी नाजिर रशीद कटवाया है。 गौरतलब है कि अब तक जनसुराज पार्टी की ओर से किसी भी उम्मीदवार ने नाजिर रशीद नहीं कटवाया है। हालांकि, सोमवार को पार्टी ने चैनपुर विधानसभा से हेमंत चौबे को आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में नामांकन प्रक्रिया में तेजी देखने को मिलेगी और राजनीतिक सरगर्मी और भी तेज़ हो जाएगी。 जिला प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल करें और चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें。
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 13, 2025 12:04:17
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Oct 13, 2025 12:03:23
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 13, 2025 12:02:53
Jaipur, Rajasthan:जयपुर मानसिक रोगी के पेट से घड़ी, किले, नट बोल्ट, रुद्राक्ष सहित राधा कृष्ण का लॉकेट निकला。 SMS अस्पताल के सर्जरी विभाग का अनूठा कारनामा。 (VATS) दूरबीन पद्धति से मरीज की आहार नली से निकाली गई HMT घड़ी! मानसिक बीमारी से ग्रसित मरीज ने निगل ली थी घड़ी, कीलें व नट-बोल्ट, राधा कृष्ण का लॉकेट。 3 घंटे चले जटिल ऑपरेशन में सर्जरी टीम ने बचाई मरीज की जान — डॉ. शालू गुप्ता व डॉ फारुक की टीम का शानदार प्रयास, HUD डॉ. प्रभा ओम ने दी पूरी टीम को बधाई。 एंकर जयपुर के एसएमएस अस्पताल में डॉक्टरों ने ऐसा कारनामा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। यहां डॉक्टरों ने एक मानसिक रूप से बीमार युवक के पेट से घड़ी, नट-बोल्ट, रुद्राक्ष की माला और राधा-कृष्ण का लॉकेट समेत कई चीजें निकाल लीं — वो भी बिना बड़े ऑपरेशन के, दूरबीन पद्धति से。 वीओ 1 जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल की जनरल सर्जरी यूनिट में डॉक्टरों की एक टीम ने ऐसा सर्जिकल कमाल किया, जो मेडिकल साइंस की मिसाल बन गया। मरीज मानसिक रूप से बीमार था और पिछले कई दिनों से उसने नट-बोल्ट, लोहे के टुकड़े और यहां तक कि अपनी रिस्ट वॉच भी निगल ली थी। जब घड़ी फूड पाइप में फंस गई तो उसे आपात स्थिति में एसएमएस अस्पताल लाया गया。 “मरीज मानसिक रूप से अस्थिर था। पहले हमने एंडोस्कोपी से वॉच निकालने की कोशिश की, लेकिन दो बार प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिली। तब हमने VATS यानी वीडियो असिस्टेड थोरेसिक सर्जरी करने का निर्णय लिया।” बाइट – डॉ. शालू गुप्ता, प्रोफेसर, जनरल सर्जरी, एसएमएस अस्पताल वीओ 2 इस पद्धति में मरीज के शरीर पर सिर्फ तीन से चार छोटे छेद किए गए। उन छेदों से दूरबीन और कैमरा डाला गया, जिससे डॉक्टरों ने अंदर का पूरा दृश्य स्क्रीन पर देखा। कैमरे से पता चला कि मरीज की फूड नली में घड़ी फंसी थी, जबकि बड़ी आंत में नट-बोल्ट और लोहे के टुकड़े थे。 “करीब तीन घंटे चली इस सर्जरी में हमने बहुत सावधानी से हर एक मेटल पीस को निकाला। मरीज अब पूरी तरह सुरक्षित है。” बाइट – डॉ. शालू गुप्ता, प्रोफेसर, जनरल सर्जरी वीओ 3 इस सर्जरी में डॉ. शालू गुप्ता के साथ डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. फारुख खान, डॉ. देवेंद्र सैनी, डॉ. नवेंदु अग्रवाल सहित पूरी सर्जरी टीम शामिल रही। वहीं एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. कंचन, डॉ. सुनील चौहान, डॉ. इंतु और डॉ. प्रतिमा ने अहम भूमिका निभाई。 “यह सर्जरी न केवल तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण थी बल्कि मरीज की जान बचाने वाली साबित हुई। हमारी टीम को इस कार्य पर गर्व है।” बाइट – डॉ. प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक, एसएमएस अस्पताल VO डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मामले “पिका सिंड्रोम” नामक मानसिक विकार से जुड़े होते हैं, जिसमें व्यक्ति गैर-खाने योग्य वस्तुएं निगल लेता है। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य को लेकर परिवार और समाज दोनों को जागरूक रहने की जरूरत है。 डॉक्टरों के अनुसार मरीज की स्थिति अब स्थिर है और उसे सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने फिर साबित कर दिया है कि आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता के बल पर किसी भी असंभव लगने वाले केस को भी संभव بنایا जा सकता है。 बाइट – डॉ. प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक, एसएमएस अस्पताल एंकर समाप्त जयपुर का ये मामला न केवल एक मेडिकल सफलता की कहानी है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि मानसिक रोगों की अनदेखी कभी नहीं करनी चाहिए। समय पर इलाज और जागरूकता ही ऐसे मामलों से बचने का उपाय है。
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Oct 13, 2025 12:00:57
Jhajjar, Haryana:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में व्यापारियों की ली बैठक। आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में एक दूसरे का सहयोग करने और अर्थव्यवस्था मजबूत करने का दिया संदेश। धनखड़ बोले- आने वाले समय में भारत देश की अर्थव्यवस्था को पहुंचना है पांच ट्रिलियन तक। झज्जर जिले की अर्थव्यवस्था को 40 हजार करोड़ से 50 हजार करोड़ तक पहुंचाने का रखना होगा लक्ष्य। आज के समय में सिर्फ मार्केटिंग नहीं बल्कि एग्रेसिव मार्केटिंग की है व्यापार और उद्योगों को जरूर। उपभोक्ता के घर तक पहुंचने के लिए करने होंगे ज्यादा प्रयास। स्वदेशी चीजों का ज्यादा से ज्यादा देशवासी करें प्रयोग। दीपावली पर लोगों से मिट्टी के दिये खरीदने और जलाने की अपील की। आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत बनाने के लिए स्वदेशी ही है आज की जरूरत。 आईपीएसन्या पूरन कुमार को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ का बयान पीड़ित परिवार को मिलना चाहिए न्याय। निष्पक्ष जांच भी होनी चाहिए。 जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अजय चौटाला ने कहा 2029 का चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़ा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ने वाली चुटकी मुस्कुराते हुए कहा सपना लेना छोड़ दे。
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 13, 2025 12:00:35
Delhi, Delhi:तिलक नगर के चांद नगर मकान में आग आग में जलकर कारोबारी की मौत शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल की मोर्चरी में भेजा शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी आग पुलिस मामले की जांच में जुटी पश्चिमी जिला के तिलक नगर के चांद नगर के एक मकान में आग लग गई और आग लगने से अफरा तफरी मच गई और इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और तिलक नगर थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची ।वहीं पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्राउंड फ्लोर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी जिसकी पहचान सुनील कुमार गिनोत्रा 52 साल के रूप में हुई वह बी ब्लॉक विष्णु गार्डन इलाके के रहने वाले थे और जो यह मकान है वह उनके चचेरे भाई सचदेवा का बताया जा रहा है ।मृतक के मामा ने बताया कि आग लगते ही प्रथम तल पर रहने वालों को पता चला तो वो तुरंत नीचे आए और दरवाजे के अंदर से कुंडी लगी थी ।उन्होंने लोगो को एकत्रित किया और गेट खोला तो अंदर आग लगी हुई थी।लोगो और पड़ोसियों ने बदरपुर डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भीषण थी कि सब कुछ जलकर खाक हो गया।लेकिन किसी को पता ही नहीं था कि सुनील अंदर है जब उनकी पत्नी आई तो पता चला कि सुनील अंदर है और जब अंदर जाकर देखा तो सुनील की जले हुए कागजों के पास जली हालत में लाश मिली।उनकी मौत हो चुकी थी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आग किसी शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है और जब आग लगी तो मृतक घर में अकेला ही था ।परिजनों ने बताया कि नो बजकर 33 मिनट पर कमरे में घुसे थे और उसके थोड़ी देर बाद ही मकान में आग लग गई और यह हादसा हुआ।सुनील साउथ दिल्ली मेंमसाले का कारोबार करता था और यहां मसाले से संबंधित सामान रखा था।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top