Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
BJP उम्मीदवार डॉ. अली मोहम्मद मीर राजयसभा जीत की उम्मीद जताते हैं
SBShowket Beigh
Oct 13, 2025 09:23:18
Srinagar,
Dr. Ali Mohammad Mir expressed deep gratitude to the BJP leadership for placing their trust in him. “I am highly thankful to the BJP leadership for expressing their confidence in me. I will represent the aspirations of the people of Jammu and Kashmir in line with the party’s vision for development and prosperity,” he stated. Dr. Mir refrained from commenting on opposition leaders but emphasized his commitment to carrying forward the party’s agenda. On the upcoming Rajya Sabha contests, he said, “Nagrota is a confirmed win for BJP, while in Budgam, though we face competition from NC, PDP, and others, we are confident of securing victory there as well.”
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 07, 2025 19:41:53
353
comment0
Report
Dec 07, 2025 19:29:26
382
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Dec 07, 2025 18:46:17
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार शाहजहांपुर शाहजहांपुर में बजरंग दल ने उसे वक्त बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। जब एक मुस्लिम युवक हिंदू नाबालिक लड़की से निकाह कर रहा था। बजरंग दल ने पुलिस के साथ मैरिज लॉन पहुंच कर मुस्लिम दूल्हे और हिंदू नाबालिग लड़की समेत एक दर्जन लोगों को पुलिस के हवाले करवा दिया। फिलहाल पुलिस मुस्लिम दूल्हे और हिंदू नाबालिग लड़की के निकाह के मामले में गतिविधि की तैयारी कर रही है। दरअसल बजरंग दल को सूचना मिली थी कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के शाहवाज नगर के जनता मैरिज लॉन में एक मुस्लिम युवक नाबालिग हिंदू लड़की से निकाह कर रहा है। इस सूचना के बाद बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मैरिज लॉन में पहुंचे। जहां उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना के बाद मौके पर भी पुलिस पहुंच गई। पहले तो बारातियों ने लड़की को मुस्लिम लड़की बताया। लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो लड़की की मां ने अपना नाम गुंजन सक्सेना बताया और अपनी बेटी को बालिक बताया। लेकिन मार्कशीट के आधार पर उसकी उम्र 16 साल निकली। साहिल नाम का मुस्लिम युवक उससे निकाह कर चुका था विदाई की तैयारी चल रही थी। तभी बजरंग दल ने मौके पर पहुंचकर मुस्लिम दूल्हे और नाबालिग हिंदू लड़की समेत एक दर्जन लोगों को थाने पहुंचा दिया। फिलहाल पुलिस मामले में तहकीकात कर रही है। इस मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई कर सकती है। फिलहाल बजरंग दल के लोग इसे पुलिस और प्रशासन की बिफलता बता रहे हैं। क्योंकि तमाम शिकायतों के बावजूद लव जिहाद और धर्मपरिवर्तन के मामले लगातार सामने आए हैं।
284
comment0
Report
ADArjun Devda
Dec 07, 2025 18:45:43
Harda, Madhya Pradesh:हरदा में किराना दुकान पर बदमाशों का आतंक: बंदूक की नोक पर धमकाने का मामला शहर के दूध डैली क्षेत्र की गली नंबर 1 स्थित प्रांजल किराना दुकान पर बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। दुकान के मालिक को बंदूक की नोक पर धमकाते हुए उनकी जान से मारने की धमकी दी गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह से कैद हो गई, जिसमें बदमाशों द्वारा दुकानदार को डराकर धमकी देने की तस्वीरें साफ दिखाई देती हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दुकान के मालिक से पैसे की मांग की थी और नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। बदमाशों के बढ़ते हौसले बुलंद हो रहे हैं, जिससे वासियों में डर का माहौल पैदा हो गया है। पीड़ित डर से अपने रिश्तेदार के घर रहने पर मजबूर हो रहा है。
221
comment0
Report
RSR.B. Singh
Dec 07, 2025 18:45:26
Tikamgarh, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में जमीनी विवाद में भतीजों ने चाचा की नृशंस हत्या, टीकमगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बकपुरा गांव का मामला है, जहां किसान ओसाब सिंह सोलंकी कल शाम अपने खेत की बाड़ ठीक कर रहे थे, तभी भतीजों ने विवाद शुरू कर दिया और गाली-गलौज से शुरू हुआ यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया, जिसमें कुल्हाड़ी और डंडों से लैस भतीजे राघवेंद्र व 3 अन्य लोगों ने अपने चाचा पर जानलेवा हमला बोल दिया, चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए और सर पर कुल्हाड़ी के प्रहार से चोटें आईं, हेड इंजURY हो गई, परिजन घायल ओसाब सिंह सोलंकी को जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया, इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई, मृतक के परिजनों ने झांसी से टीकमगढ़ लौटने पर अस्पताल चौराहे पर शव के साथ एम्बुलेंस रोककर हंगामा किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया, पुलिस का कहना है कि पहले मारपीट का मामला दर्ज किया गया था, अब हत्या की धारा बढ़ाकर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
180
comment0
Report
KRKishore Roy
Dec 07, 2025 18:30:48
Noida, Uttar Pradesh:हिंडोली से खबर विदाई समारोह के दौरान भावुक नजर आए हिंडोली थाना अधिकारी सहदेव सिंह मीणा SHO मीणा का कस्बे वासियों ने किया भव्य स्वागत । पुलिसकर्मियों और कस्बे के लोगों ने निकाला मीणा का डीजे के साथ जुलूस 1 साल के कार्यकाल के दौरान पुलिस टीम के सहयोग से की थी मीणा ने कई प्रभावशाली कार्यवाहियां हिंडोली से नैनवा स्थानांतरण होने पर दी विदाई। मीणा के बाद अब मुकेश यादव संभालेंगे हिंडोली थाना अधिकारी की जिम्मेदारी डीजे की धुन Therakte नजर आए पुलिस जवान, कस्बे में जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने किया थाना अधिकारी का मालसा पर बंधवाकर स्वागत, थाना अधिकारी सहदेव मीणा ने भावुक मुद्रा में जताया कस्बे वासियों का आभार जुलूस में कस्बे वासि व स्टाप के व्यक्ति रहे मौजूद।
161
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Dec 07, 2025 18:18:42
143
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 07, 2025 18:18:16
Jammu, :सलाल डैम, रियासी में डी-सिल्टिंग कार्य के दौरान कुछ गेट खोले जाने के बाद चेनाब नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन और पुलिस ने स्थिति पर नजर रखते हुए नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। रात 9 बजे तक दरिया चिनाब का बहाव 27 फिट तक था, जम्मू रूरल पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि जलस्तर में वृद्धि के मद्देनज़र लोग नदी के पास जाने से बचें और अनावश्यक जोखिम न लें। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नज़दीकी पुलिस स्टेशन या प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें। प्रहरी ने यह भी कहा है कि हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और लोगों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
114
comment0
Report
NJNitish Jha
Dec 07, 2025 18:17:10
Navi Mumbai, Maharashtra:राजस्थान पुलिस ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को हिरासत में ले लिया है राजस्थान पुलिस ने एक हफ़्ते पहले भट्ट के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी किया था..यह हिरासत कथित 30 करोड़ के फ्रॉड केस में की गई थी डायरेक्टर को मुंबई के यारी रोड इलाके से हिरासत में लिया गया। राजस्थान के भूपालपुरा पुलिस स्टेशन में इंदिरा IVF के एक जाने-माने डॉक्टर और फाउंडर डॉ. अजय मुर्डिया ने एक FIR दर्ज कराई है FIR में भट्ट की पत्नी श्वेतांबरी के साथ छह और लोगों का भी नाम FIR के मुताबिक, डॉ. मुर्डिया को कथित तौर पर एक फिल्म प्रोजेक्ट का वादा करके 30 करोड़ रुपए से ज़्यादा इन्वेस्ट करने का लालच दिया गया था, जिससे लगभग 200 करोड़ रुपये का प्रॉफिट होगा खबर है कि इस प्रोजेक्ट को डॉ. मुर्डिया की गुज़र चुकी पत्नी की बायोपिक के तौर पर पेश किया गया था लेकिन शिकायत करने वाले के मुताबिक, उनके इन्वेस्टमेंट के बाद प्रोजेक्ट रोक दिया गया।
183
comment0
Report
Advertisement
Back to top