Back
क्या खतरनाक सेल्फी के लिए जान देना सही है? रतलाम की घटना ने सबको चौंकाया!
Ratlam, Madhya Pradesh
CHNDRSHEKHAR SOLANKI/रतलाम
खतरनाक सेल्फी और रील बनाने का जुनून अब लोगों की जान पर भारी पड़ता जा रहा है। रेलवे ट्रैक और चलती ट्रेन के पास बनाए जाने वाले ऐसे वीडियो ना सिर्फ गैरकानूनी हैं, बल्कि बेहद जानलेवा भी साबित हो रहे हैं। इसके बावजूद कुछ लोग सोशल मीडिया की लाइक्स और व्यूज़ के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं।
रतलाम में आज एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां सैगोद रोड की पुलिया के नीचे दो युवक रेलवे ट्रैक पर रील बनाते हुए नजर आए। हैरानी की बात यह रही कि दोनों ने पहले उस ट्रैक पर रील बनाई, जिस पर ग्रीन सिग्नल था और ट्रेन आने वाली थी। इसके बाद वो पास वाले ट्रैक पर पहुंचे और ट्रेन के आते ही उसके साथ रील शूट करने लगे।
यह सब देखकर पुलिया से गुजर रहे लोगों की सांसें थम गईं। अगर उसी ट्रैक पर अचानक ट्रेन आ जाती, तो एक भीषण हादसा हो सकता था।
पुलिस और प्रशासन की तमाम चेतावनियों के बावजूद इस तरह की हरकतें चिंता का विषय बनती जा रही हैं। ज़रूरत है जागरूकता की, ताकि एक छोटी सी रील किसी की ज़िंदगी की आखिरी कहानी ना बन जाए।
रतलाम
चंद्रशेखर solanki
9039441511
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement