Back
उदयपुर में गणपति का 1.5 करोड़ का विशेष श्रृंगार, भक्तों की उमड़ी भीड़!
AJAvinash Jagnawat
Sept 03, 2025 05:35:08
Udaipur, Rajasthan
गणपति उत्सव के तहत उदयपुर के बापूबाजार उदयपुर चा राजा के नाम से प्रसिद्ध भगवान गणपति का विशेष श्रृंगार धारण कराया गया। भगवान गणेश की 17 फिर ऊंची प्रतिमा का 1 करोड़ 50 लाख रूपए के नोटों की अंगी धराई गई। इसमें 50, 100, 200 और 500 रूपए के नोटों से श्रृंगार किया गया। 10 बजे के बाद हुई आरती में उदयपुर एसपी योगेश गोयल भी पहुंचे और उन्होंने आरती की। भगवान गणेश के इस विशेष श्रृंगार को देखने के लिए हज़ारों की संख्या में भक्त पहुंचे। रात 9.30 बजे बाद गणेश जी के विशेष श्रृंगार के दर्शन खुले। कुछ समय तक भीड़ में हल्की धक्का मुक्की हुई लेकिन कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था को संभाला। लगातार भीड़ बढ़ती देख रात 2 बजे तक दर्शन खुले रखे। साथ ही महाप्रसादी का भी आयोजन किया। भक्तों ने दर्शन करने के बाद प्रसाद ली और घर निकले।
बाइट- रौनक कनोजिया, कार्यकर्ता, उदयपुर चा राजा गणपति पंडाल
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRavi sharma
FollowSept 03, 2025 07:35:18Jammu, :
जम्मू में भारी बारिश के बीच समाजसेवी संस्था SIBA लोगों की मदद के लिए सामने आई है,
संस्था द्वारा जम्मू के राजीव कॉलोनी इलाके में एक मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है,
संस्था द्वारा डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर राजीव कॉलोनी इलाके में एक मेडिकल कैंप लगाया गया जहां लोगों का मुफ्त में इलाज किया गया और उन्हें मुफ्त में दवाइयां बांटी गई,
राजीव कॉलोनी वह इलाका है जहां पर जम्मू में बारिश के बाद आए बाढ़ में कहीं घरों में पानी घुस गया था जिससे लोगों के घर पूरी तरह से तबाह हो गए थे,
इस मौके पर बोलते हुए संस्था के संस्थापकों ने कहा कि उनका फर्ज बनता है कि इस मुश्किल दौर में लोगों की सेवा की जाए, यही करने की उन्होंने इस तरह का मेडिकल कैंप लगाया है
इस दौरान लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा
कि उनके पास ज्यादातर महिला मरीज पहुंच रहे हैं जिनका वह इलाज कर रही हैं क्योंकि यहां पर बाढ़ के बाद मकान तबाह होने के बाद बीमारियों का खतरा है यही कारण है कि वह लोगों का सही से यहां पर इलाज कर रहे हैं,
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 03, 2025 07:35:11Damoh, Madhya Pradesh:
व्यापारी सहन नही कर पाया पेट दर्द मौत को लगा लिया गले...
एंकर/ दमोह के तेजगढ़ में एक घटना के बाद मातम पसरा हुआ है ओर लोग दुखी है, इस मातम की वजह इस इलाके के एक नामी व्यापारी के द्वारा की गई सुसाइड है। दरअसल तेजगढ़ के प्रतिष्ठित व्यापारी राकेश जैन अपनी गोदाम में फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिले , राकेश के परिजनों के मुताबिक वो पिछले दो ढाई सालो से पेट दर्द से परेशान थे, प्रदेश औऱ प्रदेश के बाहर कई बड़ी अस्पतालों में इलाज कराया लेकिन आराम नहीं लगा , बीती रात फिर उन्हें तेज दर्द हुआ जिसका जिक्र उन्होंने अपनी बेटियों से किया लेकिन बेटियों के सो जाने के बाद राकेश ने गोदाम में जाकर फांसी लगा ली। तेजगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और इस सुसाइड की जांच की जा रही है।
बाईट- शीलचन्द जैन ( मृतक के चाचा तेजगढ़ दमोह)
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowSept 03, 2025 07:34:59Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले के रतनपुर में दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर दिया, जहां ग्राम बरपारा निर्धि निवासी मजदूर जय कुमार पोर्ते के ढेड़ साल के बेटे शिवांश पोर्ते की चना गले में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। मासूम शिवांश बिस्तर पर खेलते-खेलते चना खा रहा था, तभी अचानक दाना गले में फंस गया और वह छटपटाने लगा। परिजन घबराकर तत्काल उसे रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस असामयिक मौत ने पूरे परिवार और मोहल्ले को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowSept 03, 2025 07:34:53Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां करगहर के बालापुर में दो बहनों को सांप ने डस लिया। जिसमें 5 साल की शिवानी कुमारी की मौत हो गई। जबकि 13 साल की मुन्नी कुमारी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। बता दे की पिछले कुछ दिनों से सासाराम के सदर अस्पताल में सर्पदंश का वैक्सीन का अभाव है। ऐसे में वैक्सीन के कमी के कारण सांप काटने वाले मरीज को रेफर किया जा रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि 5 साल की शिवानी कुमारी हरिओम साह की पुत्री थी। जबकि मुन्नी कुमारी राजेश कुमार की पुत्री है। मृतक दोनों चचेरी बहन है तथा एक ही बिस्तर पर दोनों सोई हुई थी। दोनों को सांप ने डस लिया। जिसमें छोटी बच्ची की मौत हो गई है। परिजन का कहना है कि सदर अस्पताल सासाराम में सर्पदंश की वैक्सीन ईवीएस के अभाव के कारण उसके मरीज का पूरा इलाज नहीं हो पाया और जो बच्ची अभी जीवित है। उसे भी रेफर कर दिया गया है।
बाइट-- धीरज साह (परिजन)
0
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowSept 03, 2025 07:34:42Rudraprayag, Uttarakhand:
*राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन की तत्परता, प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने में जुटी टीमें*
*तलजामण और डूंगर,उछोला , जैसे दुर्गम क्षेत्रों में संचालित हो रहा सामुदायिक किचन*
एंकर।।रुद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के बाद जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर अंजाम दिया जा रहा है। आपदा की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें लगातार लापता लोगों की खोजबीन में जुटी हैं। वहीं, प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र बहाल कर दिया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आपदा की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रभावित लोगों को त्वरित राहत और आवश्यक सहायता पहुंचाने में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि,"राज्य सरकार हर प्रभावित व्यक्ति के साथ खड़ी है और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।"
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप जिलाधिकारी प्रतीक जैन स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता शीघ्रता से उपलब्ध कराई जाए। प्रशासन ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों को सेक्टरों में बांटकर वहां नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है, ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके और समन्वय बना रहे।
खाद्यय एवं पूर्ति विभाग भी राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। विभाग ने उछोला क्षेत्र में मौसम साफ होने पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से राशन पहुंचाया, जबकि बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते वैकल्पिक माध्यमों से भी खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य जारी है।
जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि तलजामण और डूंगर,उछोला , जैसे दुर्गम क्षेत्रों में सामुदायिक किचन संचालित कर लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, बांगर क्षेत्र के डांगी, स्यूर, मध्य गांव, जोला, बढेथ,भण्डारी ताल, डुंगर,बक्सीर, बडेथ,भटवाडी,तालजामण जैसे क्षेत्रों में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से पूर्व में ही तीन माह का राशन वितरित किया जा चुका है। अब सितंबर माह के राशन वितरण का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विभाग प्रत्येक प्रभावित परिवार की आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखते हुए खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा बताया कि इन सभी जगहों में विभाग की टीमें तैनात है जो ग्रामीणो की हर सम्भव मदद कर रही है।
बाइट।।के0 एस 0 कोहली जिला पूर्ति अधिकारी रुद्रप्रयाग
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 03, 2025 07:34:30Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी रीवा खाद की किल्लत को लेकर बवाल किसानों का रात में ही बड़ी संख्या में पहुंचे किसान,भीड़ को हटाने पुलिस ने किया लाठी चार्ज*
- रीवा के करहिया मंडी में खाद के लिए रात में ही लाइन लगाने पहुंचे किसानों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किए जाने का मामला सामने आया है... रात में ही किसानों की काफी भीड़ मंडी पहुंच गई थी जिन्हें पुलिस हटाने के लिए पुलिस ने लाठी बरसाई...
- सुबह खाद मिलने की आस में पहुंचे किसानों ने रात में लाइन लगाना शुरु कर दिया था। जिन्हें हटाने पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए हल्का बल प्रयोग करते लाठी चार्ज कर दिया जिससे भीड़ तीतर बितर हो गई।
- प्रदेश में इन दिनों किसान खाद की समस्या से जूझ रहा है। खेती किसानी का समय है और ऐसे में उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत खाद की है लेकिन वो उन्हें मिल ही नहीं पा रही है। रीवा में भी किसान खाद की समस्या से जूझ रहा है। रीवा के करहिया मंडी में भी किसानों को खाद वितरित करने का काम किया जा रहा है। जहां पर पिछले दो तीन दिनों से किसान रात से ही खाद के लिए लाइन लगा लेते है जिससे सुबह उनका नंबर जल्दी आ सके। मंगलवार की रात भी किसानों की काफी भीड़ खाद लेने के लिए रात में ही लाइन लगाने के लिए पहुंच गए। पुलिस किसानों से अपील कर रही थी कि वो शांतिपूर्वक और नियम विरुद्ध तरीके से काम करे हुड़दंग न मचाए। पुलिस उन्हें हटाना चाह रही थी लेकिन किसान सुबह जल्दी खाद मिलने की आस में डटे हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज कर दिया, इसके बाद भगदड़ मच गई, और किसानों की भीड़ तितर बितर हो गई। थोड़ी देर बाद फिर से किसानों ने खाद के लिए लाइन लगाना शुरु कर दिया।
(किसानों पर लाठी चार्ज के शॉट्स)
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowSept 03, 2025 07:34:19Jaipur, Rajasthan:
एवज पांचाल जयपुर
SMS अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमराईं, बिजली के झटकों से खतरा।
SMS अस्पताल के बाहर जलमग्न हालात, व्यवस्था बेहाल।
लगातार बारिश से अस्पताल की दीवारों में सीलन।
कंप्यूटर सिस्टम और बारकोड प्रिंटर में आ रहे करंट के झटके, स्टाफ और मरीजों की बढ़ी परेशानी।
धनवंतरी के पीछे दवा काउंटर के बाहर 1 फीट तक पानी भरा।
गंदा पानी बना फंगल इन्फेक्शन व खांसी-जुकाम का खतरा।
अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई।
बारिश ने खोली अस्पताल की पोल, मरीजों की सुरक्षा पर सवाल।
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowSept 03, 2025 07:33:54Badgam, :
( TVU 9 )
EXCLUSIVE
बड़गाम के वथुरा इलाके में घराओं में गुसा पानी , २० मकानों में गूसा पानी। लोगों को SDRF ने रेस्क्यू लोगों घराओं से बाहर निकाल काफ़ी चिंतित दिख रहे है। रेस्क्यू किए गए लोगों को सरकारी समूल में रखा गया है।
घटना संथाल से डबल्यूटी लोगों की बाइट
काफ़ी आछे विजुअल्स है।
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 03, 2025 07:33:48Noida, Uttar Pradesh:
BIG BREAKING
*मुबीन ने किया रोशनी का सिर तन से जुदा,धर्म परिवर्तन कर शादी करना चाहता था हत्यारा*
- एमपी में एक और युवकी का सिर तन से जुदा करने का सनसनी खेज मामला सामने आया...
- हिन्दू युवती का गला रेत कर हत्या का मामला...
- आरोपी मुबीन नहीं होने देना चाहता था युवती की शादी कही और...
- टीटी नगर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा...
- दो महीने बाद थी युवती की शादी होनी थी...आरोपी भी पंचशील नगर का रहने वाला...
- टीटी नगर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर इलाके का मामला..
- आरोपी मुबीन मृतका रोशनी से धर्म बदलकर शादी करना चाहता था मृतका जब धर्म बदलने को तैयार नही हुई तो मुबीन ने रोशनी का सिर तन से जुदा कर दिया...
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowSept 03, 2025 07:33:37Chaka, :
गर्भवती महिला की जान बचाई, सेना बनी मसीहा
सांबा के सुम्ब पहाड़ी क्षेत्र के डगेतर गांव से हेलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू
सांबा,
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिला के पहाड़ी क्षेत्र सुम्ब के गौरन इलाके के डगेतर गांव में बुधवार सुबह भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के बीच एक गर्भवती महिला फंस गई। हालात बिगड़ने पर परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद भारतीय सेना ने तुरंत मोर्चा संभाला। जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही बारिश से गांव का संपर्क टूट चुका था और रास्तों पर पानी व मलबा भर जाने से गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना नामुमकिन हो गया। स्थिति गंभीर होते देख जिला प्रशासन ने सेना से मदद मांगी। सेना ने तुरंत हेलीकॉप्टर भेजकर गर्भवती महिला को सुरक्षित बाहर निकाला और जिला अस्पताल सांबा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने समय पर इलाज शुरू किया।
स्थानीय लोगों ने सेना और प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि अगर समय पर हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू न किया जाता तो हालात बेहद गंभीर हो सकते थे।
ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और कई जगह संपर्क मार्ग टूट चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज किए जाएं ताकि लोगों को और कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
0
Report
UCUmesh Chouhan
FollowSept 03, 2025 07:33:27Jhabua, Madhya Pradesh:
झाबुआ कोतवाली की पारा चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव जसोदा कुंजी में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। युवक की पहचान प्रकाश निनामा पिता टैटू निनामा गांव जसोदा कुंजी के रूप में हुई है। युवक के दोनो हाथ पीछे से बंधे हुए हैं इसलिए प्रथम दृश्य मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी हे
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowSept 03, 2025 07:33:22Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
फैक्टरियों की चिमनियां उगल रही खतरनाक धुआं,
भोपा रोड व जानसठ रोड क्षेत्र प्रदूषण की जद में,
गुलशन कैमिकल का धुआं उड़ाते वीडियो भी वायरल,
आसपास प्रदूषित हवा से लोगों का जीना हुआ दुश्वार,
जिले के फैक्ट्री क्षेत्रो में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण स्तर,
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की चुप्पी पर उठ रहे सवाल,
स्थानीय लोगों में गुस्सा और आक्रोश बढ़ा कार्रवाई नहीं।
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowSept 03, 2025 07:33:10Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- उत्कर्ष सिंह हत्या कांड में वांछित आरोपी राजू यादव गिरफ्तार
- बीते 29 अगस्त को कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हर्दो में उत्कर्ष सिंह की गई थी निर्मम हत्या
- उत्कर्ष सिंह हत्याकांड में अब तक 5 अभियुक्त हो चुके है गिरफ्तार
- गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी भेजे जा चुके जेल
- आरोपी से अपाची बाइक और मोबाइल फोन बरामद
- कुबेरस्थान के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार राय के नेतृत्व में टीम ने की गिरफ्तारी
बाइट:- निवेश कटियार,एएसपी, कुशीनगर
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 03, 2025 07:32:59Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
खाद कि दिक्कत को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन कलेक्ट्रेट में देंगे ज्ञापन
0
Report
ASAnjani Sharma
FollowSept 03, 2025 07:32:43Noida, Uttar Pradesh:
जयपुर- भारी बारिश से बिगड़े हालात
राजधानी की सड़कें बनी दरिया
जगह-जगह जलभराव से बिगड़े हालात
डूब रही है राजधानी, जिम्मेदार क्यों हैं मौन ?
प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने तो अब तक नहीं ली सुध
मॉनिटरिंग के अभाव, भुगत रही आम जनता
0
Report