Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
बड़गाम में बाढ़: 20 घरों में घुसा पानी, SDRF ने किया रेस्क्यू!
KHKHALID HUSSAIN
Sept 03, 2025 07:33:54
Badgam,
( TVU 9 ) EXCLUSIVE बड़गाम के वथुरा इलाके में घराओं में गुसा पानी , २० मकानों में गूसा पानी। लोगों को SDRF ने रेस्क्यू लोगों घराओं से बाहर निकाल काफ़ी चिंतित दिख रहे है। रेस्क्यू किए गए लोगों को सरकारी समूल में रखा गया है। घटना संथाल से डबल्यूटी लोगों की बाइट काफ़ी आछे विजुअल्स है।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RBRAKESH BHAYANA
Sept 03, 2025 09:38:01
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA हथिनी कुंड से छोड़ा जाएगा पौने दो लाख क्यूसेक पानी, पानीपत में बढ़ी चिंता जल आयोग,मंदिर, अखाड़ा और खेत पानी में डूबे—किसानों ने कहा, मुआवजे की सुनवाई नहीं यमुना का जलस्तर घटा, पर खेतों में तबाही—किसानों की 90% फसल बर्बाद पानीपत जिले में यमुना का जलस्तर कुछ कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब केन्द्रीय जल आयोग ने नई जानकारी देते हुए बताया कि हथिनी कुंड बैराज से करीब 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जाएगा। इस कारण हालात एक बार फिर गंभीर हो सकते हैं। यमुना के पानी के बढ़ने से केन्द्रीय जल आयोग का कार्यालय, आसपास के मंदिर, अखाड़ा और कई एकड़ खेत पानी में डूब चुके हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में यमुना का जलस्तर 231.64 मीटर है, जो खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले जलस्तर 232.10 मीटर तक पहुंच गया था, जिससे पत्थरगढ़ गांव के कुछ घरों में पानी घुसने की संभावना बन गई थी। हालात पर काबू पाने के लिए कार्यकारी अभियंता और एसडीओ लगातार मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि खेतों, गौशालाओं, आश्रमों, मंदिरों और जल आयोग कार्यालय के अंदर तक दो से ढाई फुट तक पानी भर गया था। विभागीय अधिकारियों ने गोगा क्षेत्र में पानी में फंसे तीन व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालकर राहत पहुंचाई। इसी बीच, जल आयोग के कर्मचारी गौरव ने जानकारी दी कि फिलहाल हथिनी कुंड से पौने दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और इसका अपडेट दिल्ली सरकार को हर घंटे दिया जा रहा है। वहीं, यमुना के किनारे बसे किसानों ने बताया कि हजारों किल्ले खेत पानी में डूब चुके हैं। खेतों में अब भी एक से लेकर छह फुट तक पानी भरा हुआ है। किसानों का कहना है कि लगभग 90 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई है। केवल गन्ना कुछ हद तक बचा है, जबकि सब्जी, गेहूं और अन्य फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है, लेकिन उनका आरोप है कि अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। WT RAKESH BHAYANA
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 03, 2025 09:37:17
Hanumangarh, Rajasthan:
Zee राजस्थान दूसरे दिन मक्कासर के बेघर हुए परिवारों के बीच पहुंचा,एक बेटी पेड के नीचे बैठ ऑनलाइन UPSC कि तैयारी करती मिली
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 03, 2025 09:36:41
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ हैडिंग- सन्त रामदास शास्त्री के चातुर्मास में उमड़ी श्रद्धालुओं की आस्था एंकर -- भोपालगढ क्षेत्र के लोकसंत भोलाराम महाराज देवरिधाम रतकुड़िया के महंत रमेयादास महाराज के सानिध्य में उत्तराधिकारी रामदास शास्त्री के छापरी फांटा पर चल रहे चातुर्मास कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की आस्था देखने को मिल रही हैं। सैकड़ो महिलाओ व पुरुषों की उपस्थिति में ज्ञान वाणी के प्रवचन दिए जा रहे है ।भोपालगढ,मेड़ता व खींवसर विधानसभा क्षेत्र के गांवो के श्रद्धालु संत रामदास शास्त्री के प्रवचन सुन रहे
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 03, 2025 09:36:27
Hanumangarh, Rajasthan:
स्पेशल अतिवृष्टि से प्रभावित हनुमानगढ़ के नजदीकी गाँव मक्कासर मे धीरे-धीरे कुछ हलात सुधरने लगे है,लेकिन व्यवस्थाएं उस तरह से भी मकूल नही हो पाई,जैसे कि होनी चाहिए,Zee राजस्थान दूसरे दिन मक्कासर के बेघर हुए परिवारों के बीच पहुंचा और उनसे हलात कि जानकारी ली तो वही तो पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर,सरपंच कामरेड बलदेव सिंह सहित सभी ग्रामीणों ने Zee राजस्थान कि टीम का आभार जताते हुए कहा कि आपने प्रमुखता से पीड़ा दिखाई तो रात को पुलिस और प्रशासन पीड़ितों से आकर मिला और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया,वही जनप्रतिनिधियों पर ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन शीघ्र पानी निकासी करवा कर उनको मुआवजा देवें ताकि वें मुख्य धारा मे वापिस आ सके एक बेटी पेड के नीचे बैठ ऑनलाइन UPSC कि तैयारी करती मिली वही Zee राजस्थान को एक ऐसी बेटी और परिवार मिला जों मकान मे पानी घुसने कि वजह से पंचयात घर मे रुके हुए है और खुद बेघर होकर भी पंचायत भवन मे रुके परिवारों के लिए लंगर बनाने कि सेवा तो कर ही रहा है परिवार साथ ही इन विपरीत परिस्थितियों मे एक पेड के नीचे थड़ी पर बैठकर ऑनलाइन UPSC कि तैयारी कर रही है,वही Zee राजस्थान के जरिये इस बेटी ने प्रशासन और सरकार से शीघ्र मदद कि गुहार लगाई है 1-One 2 One with जनप्रतिनिधि,ग्रामीण 2- One 2 One with ग्रामीण महिलायें वही हमनें जब मक्कासर पंचायत सचिव से से बात कि तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बेघर परिवारों कि रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेजेंगे बाइट : सचिव,ग्राम पंचायत, मक्कासर Zee राजस्थान हमेशा कि तरह लगातार बेघर हुए परिवारों कि पीड़ा प्रशासन और सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है,अब गेंद प्रशासन के पाले मे है देखना ये होगा कि इन परिवारों को राहत कब तक मिलती है
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 03, 2025 09:34:51
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ हैडिंग- आरपी भागीरथ कड़वासड़ा ने स्कूलों का किया निरीक्षण एंकर -- भोपालगढ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आरपी भागीरथ कड़वासड़ा ने बुधवार को स्कूलों का औचक निरीक्षण करते हुए प्रखर राजस्थान अभियान के तहत कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों को हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा के ज्ञान के ग्राफ को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में भी अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 03, 2025 09:34:43
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ हैडिंग- बाबा रामदेव के मेले में उमड़ा जनसैलाब एंकर -- भोपालगढ शहर के हृदय स्थल शिभेश्वर तालाब पर लोकदेवता बाबा रामदेवजी के मेले में विशाल जनसैलाब उमड़ा व श्रद्धालुओं ने दर्शन कर देश व प्रदेश में सुख-शांति की कामना की गई । पूरे शहर में ध्वज के साथ शोभायात्रा का जुलूस निकाला गया,इस दौरान विकास अधिकारी ओमप्रकाश जाखड़ ने दी आरती में भाग लेकर दर्शन किये
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Sept 03, 2025 09:34:33
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVB VISUAL BYTE 0309ZBJ_BAGA_MISSING_R ANCHOR- ख़बर पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा से है जहाँ गंडक नदी में नाव पर सवार किसान रौशन बीन लापता हो गया है। दरअसल नीजी नाव से कुछ लोग लकड़ी चुनने नदी के उस पार पिपरासी रेता की ओर गए थे तभी एक शख़्स नाव अनियंत्रित होने के कारण नदी में डूब गया। घटना की पुष्टि करते हुए बगहा 2 सीओ रवि प्रकाश चौधरी नें बताया की सूचना मिलते हीं SDRF की टीम के साथ तलाश जारी है शव मिलने के बाद प्रक्रिया पूरी होने पर पीड़ित परिवार औऱ आश्रितों को सरकारी मदद दिया जायेगा। इधर परिजनों की मानें तो दियारा की तरफ़ खेत में काम करने के बाद घर लौटने के दौरान नाव हादसे में रौशन डूब गया जो अभी भी लापता है जबकि प्रशासन का कहना है की कुछ लोग लकड़ी चुनने नदी की तरफ़ गए थे तभी एक शख़्स लापता हो गया है लिहाजा SDRF की टीम तलाश में जुटी है। लापता युवक की पहचान रौशन बीन (पिता रामचंद्र बिन) उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रौशन के साथ नाव पर चार पांच अन्य लोग भी सवार थे। तभी अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और सभी लोग नदी में गिर पड़े। हालांकि बाकी चार लोग तैर कर किसी तरह किनारे तक पहुंच गए, लेकिन रौशन बिन गहरे पानी में डूब गया जो अभी तक लापता है । घटना की सूचना मिलते ही सीओ बगहा 2 रवि प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में SDRF की टीम मौके पर पहुंची और लापता युवक की तलाश शुरू कर दी गईं है। जबकि ग्रामीण भी खोजबीन में प्रशासन की मदद कर रहे हैं। वहीं इस हादसे के बाद रौशन बीन के घर में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें की गंडक नदी में लापता रौशन बीन की एक बेटी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसके मां और पत्नी की हालत बार-बार बेहोश हो जाने से और भी गंभीर बनी हुई है। गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद और राहत देने की मांग कर रहे हैं । बाइट - लापता रौशन की माँ बाइट - श्याम सुंदर बीन, लापता रौशन के मामा बाइट - रवि प्रकाश चौधरी, सीओ, बगहा 2, ऑफिस में बैठे हुए
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 03, 2025 09:34:25
Nawada, Bihar:
नवादा में डायरिया का प्रकोप, दो बच्चियों की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग बीमार नवादा नगर थाना क्षेत्र के बुधौल महादलित टोला में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। इस बीमारी से दो बच्चियों की मौत हो गई है। मृतक बच्चियों में मानक मांझी की 8 वर्षीय पुत्री क्रांति कुमारी और मुकेश मांझी की 9 वर्षीय पुत्री तनु कुमारी शामिल हैं। परिजनों के अनुसार, दोनों की मौत डायरिया के कारण हुई है। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में मेडिकल कैंप लगाया है। कुछ मरीज प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, जबकि अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीम से इलाज ले रहे हैं। महादलित मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रही है। एक दर्जन से अधिक लोग अभी भी डायरिया से पीड़ित हैं।  वहीं जिला प्रशासन को सूचना मिलते ही गांवम कैंप लगाकर लोगों की जांच कर रहे है वही स्वास्थ्य विभाग डायरिया से हुई मौतों की जांच कर रहे है। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है। बाइट ग्रामीण
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 03, 2025 09:34:15
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर मे अपराधियों का हौसला बुलंद नजर आ रहा है, जंहा सोनारी थाना क्षेत्र के सोनारी बाजार के वर्धमान ज्वेलर्स मे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है, वंही भागने के कर्म मे अपराधियों ने दुकानदार को बंदूक की बट से मार कर घायल कर दिया है, वंही दुकानदार का इलाज अस्पताल मे चल रहा है, वंही घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी डीएसपी सहित थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन मे जुट गए है, घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि 6 की संख्या मे आए अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है, लोगों का आक्रोश भी है कि एक किलोमीटर के अंदर सोनारी थाना है, सोनारी बाजार मे दीनदहाड़े इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि अपराधियों का हौसला काफी बुलंद है, वंही यह भी लोगों का कहना है कि इससे पूर्व भी इस बाजार के ज्वेलर्स मे लूट हुई थी, मगर अब तक अपराधी पकड़े नहीं गए, वंही लूट की पूरी घटना सीसी टीवी मे कैद हो गईं है। बाईट....दुकानदार का दोस्त।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 03, 2025 09:33:51
Ambala, Haryana:
एंकर- अंबाला टांगरी का जलस्तर लगातार बढ़ा जा रहा है और आने वाले समय में करीब 35000 क्यूसिक पानी आने का अनुमान है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और टांगरी नदी के साथ लगते एरिया को खाली करवा जा रहा है। लोगों को हिदायत दी गई कि आने वाले कुछ घंटों में टांगरी का जलस्तर बढ़ सकता है। वहीं एसडीएम अंबाला कैंट से बताया कि टांगरी में करीब 35000 क्यूसिक पानी आने का अनुमान है और इसी को देखते हुए लोगों को बाहर बंधे पर आने के लिए हिदायत दे दी गई है। साथ ही प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
0
comment0
Report
Sept 03, 2025 09:33:39
New Delhi, Delhi:

दिल्ली में खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना, टब में बिठाकर बच्चे को बाहर निकालता दिखा पिता...सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO 

2
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Sept 03, 2025 09:33:34
Jalna, Maharashtra:
FEED NAME | 0309ZT_CSN_BJP_CELEBRATE(8 FILES) *छत्रपती संभाजीनगर |मराठा आरक्षणाचा निर्णय,छत्रपती संभाजी नगरात भारतीय जनता पक्षाच्या वतीने जल्लोष साजरा* *क्रांती चौक परिसरात भाजपच्या पदाधिकाऱ्यांनी एकत्र येत एकमेकांना पेढे भरून केला आनंदोत्सव साजरा* मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचा फोटो हातात घेत पदाधिकाऱ्यांचा जल्लोष ANC : राज्य सरकारने मराठा आरक्षणाचा निर्णय घेतल्यानंतर आज छत्रपती संभाजी नगर मध्ये भारतीय जनता पक्षाच्या वतीने मोठा जल्लोष साजरा करण्यात आला आहे. शहरातल्या क्रांती चौक परिसरात मोठ्या संख्येने भाजपचे पदाधिकारी यावेळी उपस्थित होते.एकमेकांना पेढे भरवत हा आनंदोत्सव साजरा केलाय शिवाय महिला पदाधिकाऱ्यांनी देखील यावेळी फुगडी खेळत जल्लोष केला. बाईट : किशोर शितोळे,महानगर जिल्हाध्यक्ष, छत्रपती संभाजीनगर
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Sept 03, 2025 09:33:06
Panchkula, Haryana:
पंचकूला। जिला सचिवालय सेक्टर-1 में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे पंचकूला में नदियों का जलस्तर बीच-बीच में उफान पर पहुंच रहा है। कई बार पानी खतरे के निशान को भी पार कर जाता है। इस स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और जहां-जहां क्षति की सूचना मिलती है, वहां तुरंत कार्रवाई की जाती है। डीसी ने बताया कि परसों मॉरनी क्षेत्र में भारी बारिश से कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। जैसे ही प्रशासन को जानकारी मिली, आठ जेसीबी मशीनों और पर्याप्त मैनपावर लगाकर समय रहते रास्तों को ठीक करवाया गया। बारिश रुकते ही प्रभावित मार्गों को तुरंत क्लियर कराया जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मोरनी के छामली गांव का पुल टूट गया था, जिसे समय पर मरम्मत कर आवाजाही बहाल कर दी गई। इसी तरह, बरवाला के समीप खटोली गांव का पुल भी भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी मरम्मत का कार्य जारी है। बारिश के चलते अभी कुछ काम शेष है, लेकिन जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बाइट डीसी मोनिका गुप्ता
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 03, 2025 09:32:56
Noida, Uttar Pradesh:
बाढ़ के साथ-साथ दिल्ली में बारिश का कहर मूसलाधार बारिश में rescue operation को रोका गया ndrf दिल्ली पुलिस की टीम में अब तक 35 लोगों को उनके घरों से रेस्क्यू किया है पूरी दिल्ली की बात करें तो अब तक एनडीआरएफ की टीम ने 500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है। Rep- Syed Mubashshir
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Sept 03, 2025 09:32:47
Hisar, Haryana:
एंकर - आमतौर पर महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की धूम और गूंज देखने को मिलती है। लेकिन हिसार में महाराष्ट्र से आए हिसार बस गए कुमार परिवार द्वारा मनाए जाने वाले गणेश उत्सव का सबको खास इंतजार रहता है। हिसार की शिल्पा का नाता महाराष्ट्र से है। गणपति विसर्जन के मौके पर शिल्पा ने ज़ी मीडिया को बताया कि हिसार में 20 साल पहले उन्होंने गणेश उत्सव की शुरुआत की और आज सैकड़ों लोग उनके साथ जुड़ गए हैं। शिल्पा ने कहा कि गणपति विसर्जन संदेश देता है कि जिंदगी एक उत्सव है और हम जब तक यहाँ हैं हमको हर पल को जीना है ।वैसे हिसार में आज मौसम की मुश्किलों के बावजूद गणपति विसर्जन को लेकर लोगों में अच्छा उत्साह देखने को मिला।गणपति बप्पा की रवानगी के बाद इंतज़ार अब अगले बरस का । 121- शिल्पा कुमार गणेश उत्सव हिसार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top