Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtas821115

सासाराम में सांप के डसने से 5 साल की बच्ची की मौत

AYAMARJEET YADAV
Sept 03, 2025 07:34:53
Sasaram, Bihar
खबर सासाराम से है। जहां करगहर के बालापुर में दो बहनों को सांप ने डस लिया। जिसमें 5 साल की शिवानी कुमारी की मौत हो गई। जबकि 13 साल की मुन्नी कुमारी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। बता दे की पिछले कुछ दिनों से सासाराम के सदर अस्पताल में सर्पदंश का वैक्सीन का अभाव है। ऐसे में वैक्सीन के कमी के कारण सांप काटने वाले मरीज को रेफर किया जा रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि 5 साल की शिवानी कुमारी हरिओम साह की पुत्री थी। जबकि मुन्नी कुमारी राजेश कुमार की पुत्री है। मृतक दोनों चचेरी बहन है तथा एक ही बिस्तर पर दोनों सोई हुई थी। दोनों को सांप ने डस लिया। जिसमें छोटी बच्ची की मौत हो गई है। परिजन का कहना है कि सदर अस्पताल सासाराम में सर्पदंश की वैक्सीन ईवीएस के अभाव के कारण उसके मरीज का पूरा इलाज नहीं हो पाया और जो बच्ची अभी जीवित है। उसे भी रेफर कर दिया गया है। बाइट-- धीरज साह (परिजन)
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 03, 2025 09:40:35
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ हैडिंग- सीबीईओ सन्तोष ने ली बैठक एंकर -- भोपालगढ़ के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संतोष ने बुधवार को विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर 4 सितंबर से 7 सितंबर के बीच होने वाले जिला स्तरीय कुश्ती,कब्बडी व योगासन प्रतियोगिता भोपालगढ़ क्षेत्र में अलग-अलग प्रतियोगिताओं के बारे में निर्देश देकर शांतिपूर्वक प्रतियोगिता संपन्न करवाने के बारे में निर्देश दिए।
0
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Sept 03, 2025 09:40:26
Sukma, Chhattisgarh:
सुकमा से बड़ी खबर है जहां 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें 9 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में एक हाईकोर महिला नक्सली भी है। इन नक्सलियों पर कुल 33 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली अलग-अलग संगठनों और पदों से जुड़े थे। इनमें पार्टी सदस्य, संगठन के सक्रिय सदस्य और अन्य सहयोगी शामिल हैं। यह कदम छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति और अभियान से प्रभावित होकर उठाया गया है। इस अभियान में डीआरजी, सीआरपीएफ की कई बटालियन, कोबरा और इंटेलिजेंस विंग की विशेष भूमिका रही। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नई नीति "पुनर्वास नीति 2025" के तहत 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 03, 2025 09:40:05
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। हैवानियत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दयालबंद क्षेत्र में रहने वाले एक आरोपी युवक अभय वर्मा ने गौवंश के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत की। घटना की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना बीते 15 दिनों के भीतर में दूसरी बार सामने आई है, क्योंकि इससे पहले सरकंडा थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला उजागर हुआ था.....
0
comment0
Report
MTManish Thakur
Sept 03, 2025 09:39:50
Kullu, Himachal Pradesh:
कुल्लू के 下अखाड़ा载 बाजार में हुआ भूस्खलन मकान में 2 लोगों के दबे होने की आशंका एनडीआरफ की टीम जुटी रेस्क्यू कार्य में जिला कुल्लू में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इसी 下कड़ी载 में देर रात 下अखाड़ा载 बाजार में एक मकान पर भी भूस्खलन हुआ। जिसके चलते मकान मलबे में 2 मकान को नुकसान हुआ है। वही एक मकान में दो कश्मीरी युवक तथा एक एनडीआरएफ का जवान भी इसकी चपेट में आ गया। एक कश्मीरी युवक मौका रहते ही 下खिड़की载 से बाहर निकल गया। लेकिन दो लोगों के दबे होने की अभी भी आशंका प्रशासन के द्वारा व्यक्त की गई है। ऐसे में देर रात से ही एनडीआरएफ की टीम के द्वारा यहां पर रेस्क्यू कार्य को शुरू किया गया है। 下अखाड़ा载 बाजार के स्थानीय निवासी अभिनव 下वशिष्ट载 ने बताया कि देर रात अचानक मठ की 下पहाड़ी载 से भूस्खलन हुआ। जिसके चलते उनके मकान का एक कमरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि साथ लगते एक और मकान को काफी नुकसान हुआ है। उसी मकान में दो लोग अभी भी दबे हुए हैं। देर रात के समय ही प्रशासन को सूचित किया गया और प्रशासन भी रेस्क्यू कार्य में जुट गया है। लेकिन मकान के अंदर दबे हुए दो लोगों का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है। डीसी कुल्लू 下तोरुल载 एस रवीश ने बताया कि पुलिस प्रशासन लगातार रेस्क्यू का कार्य कर रहा है। बुधवार को भी घाटी में मौसम की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में लोग सुरक्षित स्थानों पर ही रहे। फरीद, जो लैंडस्लाइड होते ही बाहर निकला था डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश
1
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 03, 2025 09:39:16
Damoh, Madhya Pradesh:
बांदकपुर में गणेश प्रतिमा हटाये जाने को लेकर आक्रोश.. एंकर/ देश भर में प्रसिद्ध दमोह जिले के जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में प्रशासन द्वारा गणेश प्रतिमा को हटाए जाने को लेकर अब लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। दरस्सल गणेश चतुर्थी के दिन बांदकपुर में नायक परिवार ने अपनी जमीन पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की थी लेकिन प्रशासन ने उस प्रतिमा को हटा दिया। बांदकपुर में कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है और अधिकारियों के मुताबिक जिस जगह गणेश प्रतिमा स्थापित की गई वो सरकारी जमीन है लिहाजा वहां प्रतिमा स्थापित नही की जा सकती जबकि जिस नायक परिवार ने यहां भगवान गणेश को बैठाया उनके पास जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज है लेकिन प्रशासन ने मूर्ति हटा दी। ये मामला अब तूल पकड़ रहा है। बड़ी संख्या में कलेक्टर आफिस पहुचे लोगो ने इसे हिन्दुओ की आस्था पर चोट बताया और विरोध दर्ज किया। बाईट- आक्रोशित जन
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Sept 03, 2025 09:39:06
Noida, Uttar Pradesh:
जलभराव के चलते मां बच्चे से हुई दूर एंकर : अंबाला छावनी में अब टांगरी नदी में आए पानी का कहर मां की ममता पर टूट पड़ा है, एक महिला अपने डेढ़ साल के बच्चे से दूर हो गई है क्योंकि घर में पानी भर चुका है उनके पास रहने की कोई जगह नहीं है मजबूरन अपने बच्चों को खुद से दूर करना पड़ा। आलम यह है कि टांगरी नदी का जलस्तर तो काम हो गया लेकिन आसपास के इलाकों में पानी उतरने का नाम नहीं ले रहा है लोगों के घरों में पांच-पांच फीट तक पानी है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 03, 2025 09:38:57
Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandarshekhar solanki/Ratlam रतलाम में गणेश उत्सव अब अंतिम चरण में है और विसर्जन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। वहीं, इसी दौरान ईद मिलादुन्नबी का पर्व भी मनाया जाएगा। दोनों ही बड़े धार्मिक आयोजन एक साथ होने से शहर में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। संवेदनशील इलाकों और धार्मिक स्थलों के पास कुल 11 अस्थायी पुलिस चौकियाँ बनाई गई हैं। ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी असामाजिक तत्व पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। इधर, शांति समिति की बैठक में पुलिस व प्रशासन ने दोनों समुदायों के प्रमुख लोगों से चर्चा की। बैठक में धार्मिक झंडों को लेकर गर्माहट भी देखने को मिली, लेकिन आखिरकार सभी ने आपसी समझदारी से माहौल शांत बनाए रखने पर सहमति जताई। बीते वर्ष गणेश उत्सव के दौरान बिगड़े हालातों से सबक लेते हुए इस बार पुलिस पहले से ही अधिक चौकन्नी है। अब आने वाले दिनों में गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी के दौरान पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा रहेगी। पुलिस बल, प्रशासन और शांति समिति मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि दोनों पर्व शांति और सौहार्द्र के साथ संपन्न हों। बाइट - अमित कुमार ( एसपी रतलाम WT_POLICE_TYOHAR_R. MP4 रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 03, 2025 09:38:43
Sikar, Rajasthan:
सीकर नशा खोरी के खिलाफ प्रदर्शन शिक्षा नगरी सीकर में नशाखोरी की बढ़ती समस्या से लोग परेशान हैं। शहर के वार्ड नंबर-2, कुबा कॉलोनी और न्यू रोशनगंज मोहल्ले में खुलेआम नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त हो रही है। इस समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने सीकर एसपी ऑफिस में प्रदर्शन कर नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। इसके बाद एसपी प्रवीण नायक को ज्ञापन सौंपा गया। न्यू रोशनगंज के मोहल्ले लोगों ने बताया- पिछले कुछ महीनों से नशाखोरी की समस्या ने सीकर में विकराल रूप ले लिया है। मोहल्ले की गलियों में नशेड़ी दिन-रात शोर-शराबा करते हैं, जिससे झगड़े, गाली-गलौज और असामाजिक घटनाएं आम हो गई हैं। इससे न केवल आम नागरिक परेशान हैं, बल्कि युवा और किशोर गलत संगत में पड़कर पढ़ाई छोड़ रहे हैं और अपराध की राह पर बढ़ रहे हैं। महिलाएं और बुजुर्ग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोग शाम को घर से बाहर निकलने में डरने लगे हैं। बाइट 1 स्थानीय निवासी बाइट 2 स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Sept 03, 2025 09:38:27
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने रौंद दिया, मौके पर 3 लोगो की मौत हो गई। 30 से अधिक घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दअरसल जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत जुरूडाँड़ में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब स्थानीय स्तर पर गणेश भगवान की स्थापना पंडाल में की गई थी। बीती रात आयोजनकर्ता के साथ श्रद्धालु गणेश विसर्जन के लिए गाजेबाजे के साथ सड़क पर निकले थे। बगीचा से कुनकुरी की तरफ से तेज रफ्तार बोलेरो वाहन जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने गणेश विसर्जन में शामिल 50 से 60 श्रद्धालुओं को रौंदते हुए ड्राइवर के द्वारा भागने का प्रयास किया गया। लेकिन भीड़ ने किसी तरह वाहन को रोक लिया गया और ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी गई। इधर दुर्घटना में 3 लोगो की मौत हो गई, तो 30 से अधिक लोग घायल हो गए। 15 से 20 लोगों को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल और निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, तो वही एक गंभीर रूप से घायल मरीज को रायपुर रिफर कर दिया गया है। वह दुर्घटना में सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बाईट_01_घायल बाईट_02_घायल के परिजन
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Sept 03, 2025 09:38:01
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA हथिनी कुंड से छोड़ा जाएगा पौने दो लाख क्यूसेक पानी, पानीपत में बढ़ी चिंता जल आयोग,मंदिर, अखाड़ा और खेत पानी में डूबे—किसानों ने कहा, मुआवजे की सुनवाई नहीं यमुना का जलस्तर घटा, पर खेतों में तबाही—किसानों की 90% फसल बर्बाद पानीपत जिले में यमुना का जलस्तर कुछ कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब केन्द्रीय जल आयोग ने नई जानकारी देते हुए बताया कि हथिनी कुंड बैराज से करीब 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जाएगा। इस कारण हालात एक बार फिर गंभीर हो सकते हैं। यमुना के पानी के बढ़ने से केन्द्रीय जल आयोग का कार्यालय, आसपास के मंदिर, अखाड़ा और कई एकड़ खेत पानी में डूब चुके हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में यमुना का जलस्तर 231.64 मीटर है, जो खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले जलस्तर 232.10 मीटर तक पहुंच गया था, जिससे पत्थरगढ़ गांव के कुछ घरों में पानी घुसने की संभावना बन गई थी। हालात पर काबू पाने के लिए कार्यकारी अभियंता और एसडीओ लगातार मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि खेतों, गौशालाओं, आश्रमों, मंदिरों और जल आयोग कार्यालय के अंदर तक दो से ढाई फुट तक पानी भर गया था। विभागीय अधिकारियों ने गोगा क्षेत्र में पानी में फंसे तीन व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालकर राहत पहुंचाई। इसी बीच, जल आयोग के कर्मचारी गौरव ने जानकारी दी कि फिलहाल हथिनी कुंड से पौने दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और इसका अपडेट दिल्ली सरकार को हर घंटे दिया जा रहा है। वहीं, यमुना के किनारे बसे किसानों ने बताया कि हजारों किल्ले खेत पानी में डूब चुके हैं। खेतों में अब भी एक से लेकर छह फुट तक पानी भरा हुआ है। किसानों का कहना है कि लगभग 90 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई है। केवल गन्ना कुछ हद तक बचा है, जबकि सब्जी, गेहूं और अन्य फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है, लेकिन उनका आरोप है कि अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। WT RAKESH BHAYANA
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 03, 2025 09:37:17
Hanumangarh, Rajasthan:
Zee राजस्थान दूसरे दिन मक्कासर के बेघर हुए परिवारों के बीच पहुंचा,एक बेटी पेड के नीचे बैठ ऑनलाइन UPSC कि तैयारी करती मिली
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 03, 2025 09:36:41
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ हैडिंग- सन्त रामदास शास्त्री के चातुर्मास में उमड़ी श्रद्धालुओं की आस्था एंकर -- भोपालगढ क्षेत्र के लोकसंत भोलाराम महाराज देवरिधाम रतकुड़िया के महंत रमेयादास महाराज के सानिध्य में उत्तराधिकारी रामदास शास्त्री के छापरी फांटा पर चल रहे चातुर्मास कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की आस्था देखने को मिल रही हैं। सैकड़ो महिलाओ व पुरुषों की उपस्थिति में ज्ञान वाणी के प्रवचन दिए जा रहे है ।भोपालगढ,मेड़ता व खींवसर विधानसभा क्षेत्र के गांवो के श्रद्धालु संत रामदास शास्त्री के प्रवचन सुन रहे
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 03, 2025 09:36:27
Hanumangarh, Rajasthan:
स्पेशल अतिवृष्टि से प्रभावित हनुमानगढ़ के नजदीकी गाँव मक्कासर मे धीरे-धीरे कुछ हलात सुधरने लगे है,लेकिन व्यवस्थाएं उस तरह से भी मकूल नही हो पाई,जैसे कि होनी चाहिए,Zee राजस्थान दूसरे दिन मक्कासर के बेघर हुए परिवारों के बीच पहुंचा और उनसे हलात कि जानकारी ली तो वही तो पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर,सरपंच कामरेड बलदेव सिंह सहित सभी ग्रामीणों ने Zee राजस्थान कि टीम का आभार जताते हुए कहा कि आपने प्रमुखता से पीड़ा दिखाई तो रात को पुलिस और प्रशासन पीड़ितों से आकर मिला और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया,वही जनप्रतिनिधियों पर ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन शीघ्र पानी निकासी करवा कर उनको मुआवजा देवें ताकि वें मुख्य धारा मे वापिस आ सके एक बेटी पेड के नीचे बैठ ऑनलाइन UPSC कि तैयारी करती मिली वही Zee राजस्थान को एक ऐसी बेटी और परिवार मिला जों मकान मे पानी घुसने कि वजह से पंचयात घर मे रुके हुए है और खुद बेघर होकर भी पंचायत भवन मे रुके परिवारों के लिए लंगर बनाने कि सेवा तो कर ही रहा है परिवार साथ ही इन विपरीत परिस्थितियों मे एक पेड के नीचे थड़ी पर बैठकर ऑनलाइन UPSC कि तैयारी कर रही है,वही Zee राजस्थान के जरिये इस बेटी ने प्रशासन और सरकार से शीघ्र मदद कि गुहार लगाई है 1-One 2 One with जनप्रतिनिधि,ग्रामीण 2- One 2 One with ग्रामीण महिलायें वही हमनें जब मक्कासर पंचायत सचिव से से बात कि तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बेघर परिवारों कि रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेजेंगे बाइट : सचिव,ग्राम पंचायत, मक्कासर Zee राजस्थान हमेशा कि तरह लगातार बेघर हुए परिवारों कि पीड़ा प्रशासन और सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है,अब गेंद प्रशासन के पाले मे है देखना ये होगा कि इन परिवारों को राहत कब तक मिलती है
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 03, 2025 09:34:51
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ हैडिंग- आरपी भागीरथ कड़वासड़ा ने स्कूलों का किया निरीक्षण एंकर -- भोपालगढ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आरपी भागीरथ कड़वासड़ा ने बुधवार को स्कूलों का औचक निरीक्षण करते हुए प्रखर राजस्थान अभियान के तहत कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों को हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा के ज्ञान के ग्राफ को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में भी अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 03, 2025 09:34:43
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ हैडिंग- बाबा रामदेव के मेले में उमड़ा जनसैलाब एंकर -- भोपालगढ शहर के हृदय स्थल शिभेश्वर तालाब पर लोकदेवता बाबा रामदेवजी के मेले में विशाल जनसैलाब उमड़ा व श्रद्धालुओं ने दर्शन कर देश व प्रदेश में सुख-शांति की कामना की गई । पूरे शहर में ध्वज के साथ शोभायात्रा का जुलूस निकाला गया,इस दौरान विकास अधिकारी ओमप्रकाश जाखड़ ने दी आरती में भाग लेकर दर्शन किये
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top