Back
जयपुर के SMS अस्पताल में बारिश ने बढ़ाई मरीजों की मुश्किलें!
APAvaj PANCHAL
Sept 03, 2025 07:34:19
Jaipur, Rajasthan
एवज पांचाल जयपुर
SMS अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमराईं, बिजली के झटकों से खतरा।
SMS अस्पताल के बाहर जलमग्न हालात, व्यवस्था बेहाल।
लगातार बारिश से अस्पताल की दीवारों में सीलन।
कंप्यूटर सिस्टम और बारकोड प्रिंटर में आ रहे करंट के झटके, स्टाफ और मरीजों की बढ़ी परेशानी।
धनवंतरी के पीछे दवा काउंटर के बाहर 1 फीट तक पानी भरा।
गंदा पानी बना फंगल इन्फेक्शन व खांसी-जुकाम का खतरा।
अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई।
बारिश ने खोली अस्पताल की पोल, मरीजों की सुरक्षा पर सवाल।
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 03, 2025 09:34:51Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ
हैडिंग- आरपी भागीरथ कड़वासड़ा ने स्कूलों का किया निरीक्षण
एंकर -- भोपालगढ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आरपी भागीरथ कड़वासड़ा ने बुधवार को स्कूलों का औचक निरीक्षण करते हुए प्रखर राजस्थान अभियान के तहत कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों को हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा के ज्ञान के ग्राफ को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में भी अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 03, 2025 09:34:43Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ
हैडिंग- बाबा रामदेव के मेले में उमड़ा जनसैलाब
एंकर -- भोपालगढ शहर के हृदय स्थल शिभेश्वर तालाब पर लोकदेवता बाबा रामदेवजी के मेले में विशाल जनसैलाब उमड़ा व श्रद्धालुओं ने दर्शन कर देश व प्रदेश में सुख-शांति की कामना की गई । पूरे शहर में ध्वज के साथ शोभायात्रा का जुलूस निकाला गया,इस दौरान विकास अधिकारी ओमप्रकाश जाखड़ ने दी आरती में भाग लेकर दर्शन किये
0
Report
IAImran Ajij
FollowSept 03, 2025 09:34:33Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVB VISUAL BYTE
0309ZBJ_BAGA_MISSING_R
ANCHOR- ख़बर पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा से है जहाँ गंडक नदी में नाव पर सवार किसान रौशन बीन लापता हो गया है।
दरअसल नीजी नाव से कुछ लोग लकड़ी चुनने नदी के उस पार पिपरासी रेता की ओर गए थे तभी एक शख़्स नाव अनियंत्रित होने के कारण नदी में डूब गया।
घटना की पुष्टि करते हुए बगहा 2 सीओ रवि प्रकाश चौधरी नें बताया की सूचना मिलते हीं SDRF की टीम के साथ तलाश जारी है शव मिलने के बाद प्रक्रिया पूरी होने पर पीड़ित परिवार औऱ आश्रितों को सरकारी मदद दिया जायेगा।
इधर परिजनों की मानें तो दियारा की तरफ़ खेत में काम करने के बाद घर लौटने के दौरान नाव हादसे में रौशन डूब गया जो अभी भी लापता है जबकि प्रशासन का कहना है की कुछ लोग लकड़ी चुनने नदी की तरफ़ गए थे तभी एक शख़्स लापता हो गया है लिहाजा SDRF की टीम तलाश में जुटी है।
लापता युवक की पहचान रौशन बीन (पिता रामचंद्र बिन) उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रौशन के साथ नाव पर चार पांच अन्य लोग भी सवार थे। तभी अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और सभी लोग नदी में गिर पड़े। हालांकि बाकी चार लोग तैर कर किसी तरह किनारे तक पहुंच गए, लेकिन रौशन बिन गहरे पानी में डूब गया जो अभी तक लापता है ।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ बगहा 2 रवि प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में SDRF की टीम मौके पर पहुंची और लापता युवक की तलाश शुरू कर दी गईं है। जबकि ग्रामीण भी खोजबीन में प्रशासन की मदद कर रहे हैं।
वहीं इस हादसे के बाद रौशन बीन के घर में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें की गंडक नदी में लापता रौशन बीन की एक बेटी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसके मां और पत्नी की हालत बार-बार बेहोश हो जाने से और भी गंभीर बनी हुई है। गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद और राहत देने की मांग कर रहे हैं ।
बाइट - लापता रौशन की माँ
बाइट - श्याम सुंदर बीन, लापता रौशन के मामा
बाइट - रवि प्रकाश चौधरी, सीओ, बगहा 2, ऑफिस में बैठे हुए
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowSept 03, 2025 09:34:25Nawada, Bihar:
नवादा में डायरिया का प्रकोप, दो बच्चियों की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग बीमार
नवादा नगर थाना क्षेत्र के बुधौल महादलित टोला में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। इस बीमारी से दो बच्चियों की मौत हो गई है।
मृतक बच्चियों में मानक मांझी की 8 वर्षीय पुत्री क्रांति कुमारी और मुकेश मांझी की 9 वर्षीय पुत्री तनु कुमारी शामिल हैं। परिजनों के अनुसार, दोनों की मौत डायरिया के कारण हुई है।
स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में मेडिकल कैंप लगाया है। कुछ मरीज प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, जबकि अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीम से इलाज ले रहे हैं।
महादलित मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रही है। एक दर्जन से अधिक लोग अभी भी डायरिया से पीड़ित हैं। वहीं जिला प्रशासन को सूचना मिलते ही गांवम कैंप लगाकर लोगों की जांच कर रहे है
वही स्वास्थ्य विभाग डायरिया से हुई मौतों की जांच कर रहे है। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।
बाइट ग्रामीण
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowSept 03, 2025 09:34:15Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर मे अपराधियों का हौसला बुलंद नजर आ रहा है, जंहा सोनारी थाना क्षेत्र के सोनारी बाजार के वर्धमान ज्वेलर्स मे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है, वंही भागने के कर्म मे अपराधियों ने दुकानदार को बंदूक की बट से मार कर घायल कर दिया है, वंही दुकानदार का इलाज अस्पताल मे चल रहा है, वंही घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी डीएसपी सहित थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन मे जुट गए है, घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि 6 की संख्या मे आए अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है, लोगों का आक्रोश भी है कि एक किलोमीटर के अंदर सोनारी थाना है, सोनारी बाजार मे दीनदहाड़े इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि अपराधियों का हौसला काफी बुलंद है, वंही यह भी लोगों का कहना है कि इससे पूर्व भी इस बाजार के ज्वेलर्स मे लूट हुई थी, मगर अब तक अपराधी पकड़े नहीं गए, वंही लूट की पूरी घटना सीसी टीवी मे कैद हो गईं है।
बाईट....दुकानदार का दोस्त।
0
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowSept 03, 2025 09:33:51Ambala, Haryana:
एंकर- अंबाला टांगरी का जलस्तर लगातार बढ़ा जा रहा है और आने वाले समय में करीब 35000 क्यूसिक पानी आने का अनुमान है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और टांगरी नदी के साथ लगते एरिया को खाली करवा जा रहा है। लोगों को हिदायत दी गई कि आने वाले कुछ घंटों में टांगरी का जलस्तर बढ़ सकता है। वहीं एसडीएम अंबाला कैंट से बताया कि टांगरी में करीब 35000 क्यूसिक पानी आने का अनुमान है और इसी को देखते हुए लोगों को बाहर बंधे पर आने के लिए हिदायत दे दी गई है। साथ ही प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
0
Report
New Delhi, Delhi:
दिल्ली में खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना, टब में बिठाकर बच्चे को बाहर निकालता दिखा पिता...सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
2
Report
NMNITESH MAHAJAN
FollowSept 03, 2025 09:33:34Jalna, Maharashtra:
FEED NAME | 0309ZT_CSN_BJP_CELEBRATE(8 FILES)
*छत्रपती संभाजीनगर |मराठा आरक्षणाचा निर्णय,छत्रपती संभाजी नगरात भारतीय जनता पक्षाच्या वतीने जल्लोष साजरा*
*क्रांती चौक परिसरात भाजपच्या पदाधिकाऱ्यांनी एकत्र येत एकमेकांना पेढे भरून केला आनंदोत्सव साजरा*
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचा फोटो हातात घेत पदाधिकाऱ्यांचा जल्लोष
ANC : राज्य सरकारने मराठा आरक्षणाचा निर्णय घेतल्यानंतर आज छत्रपती संभाजी नगर मध्ये भारतीय जनता पक्षाच्या वतीने मोठा जल्लोष साजरा करण्यात आला आहे. शहरातल्या क्रांती चौक परिसरात मोठ्या संख्येने भाजपचे पदाधिकारी यावेळी उपस्थित होते.एकमेकांना पेढे भरवत हा आनंदोत्सव साजरा केलाय शिवाय महिला पदाधिकाऱ्यांनी देखील यावेळी फुगडी खेळत जल्लोष केला.
बाईट : किशोर शितोळे,महानगर जिल्हाध्यक्ष, छत्रपती संभाजीनगर
0
Report
DRDivya Rani
FollowSept 03, 2025 09:33:06Panchkula, Haryana:
पंचकूला। जिला सचिवालय सेक्टर-1 में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे पंचकूला में नदियों का जलस्तर बीच-बीच में उफान पर पहुंच रहा है। कई बार पानी खतरे के निशान को भी पार कर जाता है। इस स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और जहां-जहां क्षति की सूचना मिलती है, वहां तुरंत कार्रवाई की जाती है।
डीसी ने बताया कि परसों मॉरनी क्षेत्र में भारी बारिश से कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। जैसे ही प्रशासन को जानकारी मिली, आठ जेसीबी मशीनों और पर्याप्त मैनपावर लगाकर समय रहते रास्तों को ठीक करवाया गया। बारिश रुकते ही प्रभावित मार्गों को तुरंत क्लियर कराया जाता है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मोरनी के छामली गांव का पुल टूट गया था, जिसे समय पर मरम्मत कर आवाजाही बहाल कर दी गई। इसी तरह, बरवाला के समीप खटोली गांव का पुल भी भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी मरम्मत का कार्य जारी है। बारिश के चलते अभी कुछ काम शेष है, लेकिन जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।
डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बाइट डीसी मोनिका गुप्ता
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 03, 2025 09:32:56Noida, Uttar Pradesh:
बाढ़ के साथ-साथ दिल्ली में बारिश का कहर मूसलाधार बारिश में rescue operation को रोका गया ndrf दिल्ली पुलिस की टीम में अब तक 35 लोगों को उनके घरों से रेस्क्यू किया है पूरी दिल्ली की बात करें तो अब तक एनडीआरएफ की टीम ने 500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है।
Rep- Syed Mubashshir
0
Report
SNShashi Nair
FollowSept 03, 2025 09:32:47Hisar, Haryana:
एंकर -
आमतौर पर महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की धूम और गूंज देखने को मिलती है। लेकिन हिसार में महाराष्ट्र से आए हिसार बस गए कुमार परिवार द्वारा मनाए जाने वाले गणेश उत्सव का सबको खास इंतजार रहता है। हिसार की शिल्पा का नाता महाराष्ट्र से है। गणपति विसर्जन के मौके पर शिल्पा ने ज़ी मीडिया को बताया कि हिसार में 20 साल पहले उन्होंने गणेश उत्सव की शुरुआत की और आज सैकड़ों लोग उनके साथ जुड़ गए हैं। शिल्पा ने कहा कि गणपति विसर्जन संदेश देता है कि जिंदगी एक उत्सव है और हम जब तक यहाँ हैं हमको हर पल को जीना है ।वैसे हिसार में आज मौसम की मुश्किलों के बावजूद गणपति विसर्जन को लेकर लोगों में अच्छा उत्साह देखने को मिला।गणपति बप्पा की रवानगी के बाद इंतज़ार अब अगले बरस का ।
121-
शिल्पा कुमार
गणेश उत्सव हिसार
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 03, 2025 09:32:33Chittorgarh, Rajasthan:
CM विष्णुदेव साय ने साय पहुंचे नवा रायपुर में छग स्टेट पावर कंपनियों के संयुक्त मुख्यालय का शिलान्यास किए.. वन मंत्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.. कार्यक्रम में मंत्री गुरु खुशवंत, सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल रहे.. इस मौके पर सीएम साय ने कहा-
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी का शिलान्यास किया गया है.. यह वर्ष छत्तीसगढ़ और इस पॉवर कंपनी का रजत जयंती वर्ष है.. आज और 25 साल पहले की तुलना करे तो जमीन आसमान का फर्क दिखेगा.. तीन कम्पनी जो पुराने भवन में थे अब वो जल्द ही नए भवन में प्रवेश करेंगे.. अभी जब इस भवन का मॉडल देख तो लगा कि जापान और साउथ कोरिया ही है.. आने वाले दिनों में 30लाख मेगावाट बिजली उत्पन्न करेंगे.. जिससे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक घर में बिजली पहुंच पाएगी.. हम हॉफ बिजली योजना से मुफ्त बिजली की और आगे बढ़ रहे है..
जशपुर गणेश विसर्जन के दौरान हादसा पर कहा-
हमने निर्देशित किया है कि घायलों के इलाज में किसी तरह से कोताही नहीं बरती जाए.. इसके मुझे जानकारी है जिला प्रशासन से बात किया है.. 22 लोग घायल हुए है घायलों को अंबिकापुर रेफर किया गया.. अंबिकापुर से रायपुर भी रिफर करना पड़े तो करें..
बस्तर बाढ़ को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से विशेष पैकेज की मांग पर कहा-
बस्तर में जो बाढ़ की स्थिति उसमें 90 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा है.. बाढ़ प्रभावित के लिए सभी व्यवस्था की जा रही है.. आंशिक क्षति वाले मकान में 4 हजार के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष के तरफ से 6 हजार का ऐलान किया..
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सहायता को लेकर पत्र जारी करने पर कसा तंज-
इनको जनता रिजेक्ट कर चुकी है.. इनको यह सब कहने का अधिकार बनता नहीं.. हम जितना अच्छा होगा जनता के लिए वो करेंगे..
बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
Report
PJPrashant Jha2
FollowSept 03, 2025 09:32:28Patna, Bihar:
पटना में जदयू कार्यालय के बाहर मंगलवार को उर्दू और बांग्ला TET अभ्यर्थियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों का कहना है कि वे पिछले 10 वर्षों से अपने रिजल्ट जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस दौरान कई बार सरकार और शिक्षा विभाग ने उन्हें आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि रिजल्ट न आने से वे नौकरी पाने से दूर हो गए और योग्य होने के बावजूद वे नौकरी से वंचित हैं. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से तुरंत रिजल्ट जारी करने की मांग की है. अभ्यर्थियों का कहना है कि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे जहर खा लेंगे और आत्मदाह जैसे कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे. मौके पर पटना जिला प्रशासन ने पुलिस की तैनाती की थी और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया गया. अभ्यर्थियों ने इस आंदोलन के जरिये सरकार और शिक्षा विभाग पर लगातार दवाब बनाने की कोशिश की . इस दौरान कई अभ्यर्थियों को सड़क पर घसीटा गया .
WT प्रशांत झा
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowSept 03, 2025 09:32:22Hyderabad, Telangana:
BRS LEADER MLC KAVITHA ADDRESSED PRESS CONFERENCE,
SLUG: HYD KAVITHA RESIGN
FEED: LIVE U 97-144
CENTER: HYDERABAD
Hyderabad: Kavitha accused her cousin, T. Harish Rao, and ex-MP J. Santosh Kumar of corrupt practices, particularly pointing fingers at their roles in the Kaleshwaram Lift Irrigation Scheme (KLIS).
She claimed their corruption led to a Central Bureau of Investigation (CBI) probe into her father, KCR.
She alleged a political conspiracy against her, stating she was being marginalized within the party. She also expressed disappointment that her brother, K. T. Rama Rao (KTR), did not support her amid this internal struggle.
The Telangana Congress responded by urging her to share details regarding corruption in the Kaleshwaram project, asserting that her claims pointed to systemic wrongdoing.
She also said I don't question my dad and i learned how to live like a leader from my dad...I'll be in public now onwards I resigned both party and mlc my resignation is in the speaker format she said.
0
Report
APAshwini Pandey
FollowSept 03, 2025 09:32:17Mumbai, Maharashtra:
मराठा समाज को आरक्षण देने के लिए मंगलवार को सरकार द्वारा जीआर निकाला गया जिसमे हैदराबाद गैजेट का हवाला देकर मराठाओं को कुनबी प्रमात्रा देकर आरक्षण देने का निर्णय किया गया
सरकार के इस फैसले से ओबीसी समाज नाराज़ है जिसके चलते कानन हाके की अगुवाई में पुणे में मूक प्रदर्शन किया जा रहा है
ओबीसी समाज की इसी नाराज़गी को दूर करने के लिए आज कैबिनेट बैठक में ओबीसी मंत्रिमंडल उपसमिति का गठन किए जाने का फैसला लिया गया है
इस समिति के ज़रिए ओबीसी समाज के मुद्दों और उनके नाराज़गी को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाये जाएँगे
इस उपसमिति में सरकार में शामिल तीनों पार्टियों के २-२ मंत्री शामिल रहेंगे .
इसी तरह से मराठा समाज को आरक्षण देने के लिए मराठा मंत्रिमण्डल उपसमिति गठित की गई थी
0
Report