Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gurugram122001
गुरुग्राम मॉल में साउथ कोरिया की महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप!
DBDevender Bhardwaj
Aug 09, 2025 01:15:42
Gurugram, Haryana
गुरुग्राम - साउथ कोरिया की महिला के ग्लोबल फोयर मॉल प्रबंधन पर उत्पीड़न के आरोप - महिला का आरोप: मॉल प्रबंधन ने रेस्तरां #MISO का बिजली-पानी कनेक्शन गैरकानूनी ढंग से काटा। वीडियो जारी कर गुरुग्राम पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, कोरिया दूतावास ने भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा पत्र में अपने नागरिकों को परेशान करने पर भारत छोड़ने की बात कही गुरुग्राम पुलिस का बयान की मॉल प्रबंधक और महिला में पैसे लेने देने का विवाद महिला पर मॉल प्रबंधक के पैसे नहीं देने का आरोप पीड़ित महिला ने सोमवार तक का मांगा है समय
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BKBRAJESH KUMAR
Aug 09, 2025 06:17:29
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार । क्षेत्र - खूँटी । स्लग - विश्व आदिवासी दिवस पर बोले अर्जुन मुण्डा। एंकर - पूरे विश्व में आज विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। वही खूँटी के कई संगठनों द्वारा आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। इस आदिवासी दिवस मनाने के पीछे आदिवासियों को बरकरार रखने की बात अर्जुन मुंडा ने कही है। साथ जो लोग रुढ़िवादी परम्परा को छोड़ कर नये परम्परा की ओर जा रहे लोगों पर भी तीखी बात कही है। उन्होंने कहा कि जब मानव सभ्यता की सृजन हुई। तो सभी लोग आदिवासी ही थे। लेकिन कालांतर में आदिवासियों को भूलते चले गए। और आदिवासियों को भुलाते हुए लोग रूढ़िवादी परंपरा के अनुसार से चलने को छोड़ कर नये परम्परा की चलना शुरू कर दिया। जिसे आदिवासियों की पहचान मिटते चली गई। आदिवासी जीवन पद्धति एक रूढ़िवादी जीवन पद्धति है जो प्रकृति के अनुकूल उसके अनुसार चलती है। जो लोग आगे बढ़े हुए लोग आदिवासियत को पीछे छोड़ते चले गये। अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासियों को बचाना है तो रूढ़िवादी परंपरा के अनुसार से चलना होगा। जो आदिकाल से अपनी प्रकृति के अनुकूल जीवन जीने की। बाईट ‌- अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड।
0
Report
RKRaj Kishore
Aug 09, 2025 06:17:20
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-ZEE IMPACT DATE:-09.08.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय में जी बिहार -झारखंड की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है। जी बिहार -झारखंड द्वारा लगातार बाढ़ पीड़ितों का दर्द प्रमुखता से दिखाने के बाद जिला प्रशासन जागा। डीएम मिथलेश मिश्र के निर्देश पर एसडीएम प्रभाकर कुमार बाढ़ प्रभावित पिपरिया प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान बाढ़ पीड़ितों की समस्यायों को देखा और सुना। किसानों से बातचीत किया। इस दौरान स्थानीय सीओ भी मौजूद रहे।एसडीएम ने बताया कि किसानों की क्षति का आकलन किया जा रहा है। बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद किया जा रहा है। उन्होंने जल्दी कम्युनिटी किचन चालू करवाने की बात कही। जी बिहार -झारखंड लगातार जनसरोकार की खबर प्रमुखता से दिखा रहा है। वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासनिक दावों की हकीकत दिखाने के बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व बीजेपी की एक टीम भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। बताते चलें कि लखीसराय में गंगा एवं सहायक नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। किसानों की फसल एवं पशु चारा पूरी तरह से डूबकर नष्ट हो गया है। चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। बाइट- प्रभाकर कुमार, एसडीएम, लखीसराय। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 09, 2025 06:16:21
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग चलते चलते बाइक बनी आग का गोला चंद मिनट में आग ने लिया विकराल रूप बाइक सवार ने कूद कर बचाई अपनी जान बाइक जलकर हुई राख वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा रोड की घटना ।
0
Report
ASAVNISH SINGH
Aug 09, 2025 06:16:09
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur मातम में बदली त्योहार की खुशियां रक्षाबंधन के दिन यमुना नदी में डूबी दो सगी बहने दोनों की तलाश जारी, एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी पिछले कई घंटे से चल रहा रेस्कयू ऑपरेशन यमुना नदी में कजलियां प्रवाहित करने गई थी दोनों ललौली थाना क्षेत्र के नया डेरा गांव का मामला
0
Report
RJRakesh Jaiswal
Aug 09, 2025 06:04:10
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर -खरगोन में आज प्राचीन प्रसिद्ध सिद्ध विनायक गणेश जी को शुभ मुहूर्त में सबसे बड़ी राखी बांधी गई । कुंदा नदी तट पर स्थित है सिद्ध विनायक गणेश। आदम कद में बैठे गणेशजी की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित है। शहर की पलक भालसे ने छह बाय चार की बड़ी राखी बांधी। राखी ने संदेश दिया गया भारत विश्व गुरु बने। भगवान गणेश जी से यह कामना की गई है ।राखी में शेषनाग पर पृथ्वी एवं पांच तंत्र लोकतंत्र , रक्षातंत्र , नीति तंत्र , न्याय तंत्र और अर्थ तंत्र को दर्शाया गया है। मंदिर के पुजारी प्रणय भट्ट ने बताया शुभ मुहूर्त में सबसे पहले गणेशजी को राखी के बाद खरगोन में पर्व की शुरुवात होगी। पलक का कहना है भारत विश्व गुरु बने ऐसी कामना के साथ भगवान को सबसे बड़ी राखी बांधी गई है। VISUAL - 1&2&3 WT - मंदिर से RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
9
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 09, 2025 06:02:47
Ratlam, Madhya Pradesh:
/रतलाम रतलाम जिले के धामनोद क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीणों ने राखी बेचने आए एक युवक को रोका। पूछताछ में वह अपना नाम राजू बताता रहा, लेकिन जब ग्रामीणों ने सख्ती की तो उसने असली नाम फरमान बताया। जांच के दौरान उसके मोबाइल से एक वीडियो भी मिला, जिसमें उसी क्षेत्र की एक महिला का बिना अनुमति के वीडियो रील बनाई गई थी। मामले से नाराज़ ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है और घटना धामनोद क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और युवक से पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने इलाके में लोगों के बीच सुरक्षा और पहचान को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। रतलाम
1
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 09, 2025 06:02:22
Ganderbal, :
Continuing it''''s stringent action against the local restaurants and their suppliers, Food Safety Department officials team led by Food Safety Officer Ganderbal Sheikh Abbas conducted surprise checks in Safapora, Badampora and Beehama chowk Ganderbal from where huge quantity of long pending frozen rista-kabab and fried chicken, besides large buckets of minced mutton were recovered, seized and disposed off. The action was taken after the inspection team raided Raj Palace restaurant in Beehama Chowk and found large freezers filled with ready made mutton varieties like Rista-Goshtab and Kabab. Giving details the Food Safety Officer Sheikh Abbas said that the restaurant owner had stored huge quantity of Rista Kabab and other varieties in a large freezer kept in a room in the back side of the restaurant. The officer said that the restaurant workers tried hard to throw and hide some bags filled with Ristas and Kababs in the neighbour''''s courtyard but the Food Safety Officer foiled the attempt and seized all the bags, besides buckets full of minced mutton was also recovered, seized and later ensured its proper disposal. The officer added that the place was sealed and the FBO was taken to task under the relevant sections of the Food Safety and Standards Act-2006. He further said that earlier they also inspected various FBOs in Safapora and Badampora areas and similar action was taken against those using rotten or unhygienic food items. The quantity of the overall unhygienic mutton items seized and destroyed was said to be around two quintal.
1
Report
ASAJEET SINGH
Aug 09, 2025 06:01:43
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर: मालगाड़ी का डिब्बा डीरेल, प्लेटफॉर्म नंबर 5 बंद जौनपुर जंक्शन से जफराबाद की ओर जाने वाले आउटर पर रात एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना रात लगभग 1:45 बजे हुई, जब DN BCN/PRYJ - 32505 मालगाड़ी, प्लेटफॉर्म नंबर 05 से यार्ड की ओर बढ़ रही थी। जफराबाद की दिशा में जाते समय इंजन से तीसरा कोच डीरेल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जीआरपी जौनपुर अपनी टीम के साथ, तथा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार (आरपीएफ पोस्ट जौनपुर) मौके पर पहुंचे। इसके अलावा TI/जौनपुर नवीन कुमार राय, SSE/P-WAY बिजेंद्र ठाकुर और SS/JNU भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अयोध्या कैंट से ART (Accident Relief Train) सुबह 4:40 बजे मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया गया। जांच में किसी भी प्रकार की आपराधिक साजिश या हस्तक्षेप की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल प्लेटफॉर्म नंबर 05 की लाइन बाधित है, लेकिन अप और डाउन लाइन पर आवागमन सामान्य रूप से जारी है।
2
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 09, 2025 06:01:33
Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं रक्षाबंधन पर रोडवेज में महिलाओं की फ्री यात्रा से बढ़ी रौनक एंकर रक्षाबंधन त्योहार पर राज्य सरकार की दो दिवसीय मुफ्त यात्रा योजना के तहत महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। झुंझुनूं डीपो मे सुबह की पहली किरण के साथ बस स्टैंड पर महिलाओं की कतारें लगीं, रोडवेज डिपो मे सुबह 5 बजे से बस स्टैंड से बसों का संचालन सुचारू हो गया। इस बार महिला यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ी है। झुंझुनूं डिपो की 64 बसें जयपुर, सीकर, चुरु, बीकानेर और अलवर रूटों पर चल रही हैं, जिनमें जयपुर और सीकर रूट की बसें सुबह से ही फुल रहीं। कई महिलाएं सीटें न मिलने पर भी खड़े होकर सफर करने को तैयार दिखीं। महिला यात्रिओ ने कहा, “ रक्षाबंधन पर यह योजना किराया बचाने के साथ एक अपनापन का भी अनुभव कराती फ्री यात्रा से हम बेफिक्र होकर बाजार जा रहे हैं।” ग्रामीण क्षेत्र खेतड़ी, पिलानी, उदयपुरवाटी से भी महिलाएं पहुंचीं। इस भीड़ से स्थानीय व्यापारियों को भी फायदा हुआ। वहीं चालक परिचालक भी खासे उत्साह नजर आए और बार-बार महिलाओं से अपील कर रहे हैं की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उन्हें बताएं। बाइट1-राकेश परिचालक बाइट 2-सुभाष चलाक अशोक शर्मा झुंझुनूं
2
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 09, 2025 06:01:22
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार एंकर बेगूसराय में एक तरफ जहां लगातार गंगा रौद्र रूप धारण करने के बाद भयावह स्थिति बनी हुई है तो वहीं प्रशासन ने भी हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयारी कर ली है और आज बेगूसराय के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह एमएलसी सर्वेश कुमार एवं जिलाधिकारी तुषार सिंगला समेत आला अधिकारियों की एक टीम बेगूसराय के सबसे प्रभावित साम्हो प्रखंड का दौरा करने के लिए निकली है। सांसद गिरिराज सिंह ने दावा किया गया है कि भले गंगा में बाढ़ के बाद थोड़ी परेशानियां हुई है लेकिन इससे निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है और आज से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का गंभीरता पूर्वक जायजा लिया जाएगा। केंद्र से टीम भी आएगी जो बाद प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेगी। कम्युनिटी किचन की व्यवस्था आज से कर दी गई है प्रभावित लोगों के बीच तमाम राहत सामग्रियों का वितरण शुरू कर दिया गया है। पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था की गई है । प्रभावित लोगों को जो चाहिए वह सारी व्यवस्था कर दी जाएगी । वोट से जायजा लिया हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार ने । बाइट गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री बाइट राजकुमार सिंह विधायक मटिहानी बाइट - तुषार सिंगला डीएम बेगूसराय वॉक थ्रू जितेन्द्र कुमार संवाददाता बेगूसराय
2
Report
SKSunny Kumar
Aug 09, 2025 06:01:06
Patna, Bihar:
patna राजधानी पटना में वृक्ष सुरक्षा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी वन पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार ने राजधानी वाटिका में पेड़ को बांधा राखी ... जल जीवन हरियाली मिशन के तहत हर वर्ष मुख्यमंत्री करते हैं रक्षाबंधन... ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हो रहे नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करा रही हैं.. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को रक्षाबंधन की दी बधाई... visual....
1
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 09, 2025 06:00:52
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग दो युवको में विवाद बीच बाजार चलाई गई गोली देशी कट्टे से चलाई गई गोली खुले में देशी कट्टा लहराकर दिखाया रौब घटना का वीडियो हुआ वायरल वायरल वीडियो में लात घूंसे और पत्थर मारकर की गई एक दूसरे से मारपीट कुशवाह मार्केट में बीती रात हुई घटना महाराजपुरा थाना पुलिस जांच में जुटी
2
Report
Aug 09, 2025 05:58:35
New Delhi, Delhi:

कनाडा के शहर सुरे में कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर एक बार फिर गोलियां चलीं. एक महीने के अंदर कपिल शर्मा के सुरे में मौजूद Kaps Cafe पर दूसरी बार फायरिंग हुई है. इसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं. जैसे क्यों कपिल शर्मा को लॉरेंस बिश्नोई ने अपने निशाने पर लिया है? क्यों सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कपिल शर्मा को धमकी दी गई? दरअसल Kaps Cafe पर हुई फायरिंग में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है, जो सीधे तौर पर ये दर्शाता है कि इसका मकसद किसी को मारना नहीं बल्कि कपिल शर्मा को डराना है. इस बार कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई एलाइंस यानी गोल्डी ढिल्लों, अंकित बधु शेरेवाला, जितेन्द्र गोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरज़ू बिश्नोई, हरि बॉक्सर, शुभम लोंकर और साहिल दुहन पेटवाड़ ने ली है. अब सवाल ये उठता है कि एक्टर और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा क्यों लॉरेंस गैंग के टारगेट पर हैं? सलमान से कपिल का लगाव काला हिरण मामले से सलमान को लॉरेंस गैंग ने अपने टारगेट पर लिया हुआ है. कई बार सलमान के घर की रैकी की गई. वहीं कुछ समय से सलमान से कपिल का लगाव रहा है. ये बात लॉरेंस गैंग को नहीं भा रही. इसलिए कपिल शर्मा के लेकर लॉरेंस गैंग समय-समय पर अपना गुस्सा दिखाता हुआ नजर आया है.

 

14
Report
Aug 09, 2025 05:57:44
New Delhi, Delhi:

15 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति टंप की मुलाकात होगी, ऐसा माना जा रहा है कि ये दो महाशक्तियां मिलकर रूस- यूक्रेन युद्ध को रोकने पर कुछ सार्थक पहल कर सकते है…ये मुलाकात अलास्का में होगी….इस मुलाकात पर पूरी दुनिया के नजर बनी हुई है

6
Report
MKMohammad Khan
Aug 09, 2025 05:47:40
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित पांसल चौराहे पर सड़क के बीच में नियम विरुद्ध तरीके से लगाया गया स्वागत द्वार एक ओवरलोड ट्रेवल्स बस के टकराने से हादसे का कारण बन गया। दरअसल हुआ यू की उदयपुर की ओर से आ रही एक ओवरलोड ट्रेवल्स बस पांसल चौराहे पर सड़क के बीचो-बीच नियम विरुद्ध तरीके से लगाए गए एक कथा के स्वागत द्वार से टकरा गई, हादसे के बाद स्वागत द्वार सड़क पर गिर गया जिसके चलते मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। जाम की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग को सुचारू करवाया। वहीं दूसरी ओर बड़ा सवाल यह है कि सड़क के बीचो-बीच नियम विरुद्ध तरीके से कई स्वागत द्वार लगाए गए है, जिनकी अनुमति किसने दी और धड़ल्ले से सड़क पर दौड़ रहे इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम साबित क्यों हो रही है। हालांकि इस हादसे में गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई अन्यथा यदि यह स्वागत द्वार किसी करंट के तार को छू जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
8
Report
Advertisement
Back to top