Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

सोपोर-बन्दिपोरा मार्ग पर संदिग्ध वस्तु, क्षेत्र सील; BDS ने जाँच शुरू की

KHKHALID HUSSAIN
Dec 28, 2025 10:19:24
Suspected Object Detected on Sopore Bandipora Road, Area Sealed BDS called A suspected object in a cement bag ( can be explosive ) was detected on the roadside along the Sopore Bandipora road near the Mangnipora Kehmah road triggering panic in the area, which led a swift security response of JKP and other security forces of north Kashmir’s Bandipora district. Following the detection, the area was immediately cordoned off by Police Bandipora along with security personnel from the 27 Assam Rifles to prevent movement temporarily and ensure public safety. People passing through the area were advised to avoid the stretch and cooperate with the authorities till the situation is assessed and cleared. A top police Official said that “standard operating procedures were put in place soon after the detection, and a bomb disposal team was rushed to the spot to examine the suspicious object. Traffic movement in and around the affected stretch was regulated as a precautionary measure while security checks were underway.” Area has been kept under close watch, and security forces are maintaining a tight vigil until the bomb disposal squad completes its job. Its second 2nd such object found in last 24 hours in north Kashmir. Yesterday A Major tragedy averted when a bag containing arms and Suspected ammunition was destroyed in a controlled blast at Hygam area of North Kashmir's Sopore area on Srinagar-Baramullah highway by timely action of bomb disposal squad ( BDS).
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 28, 2025 12:01:13
Chittorgarh, Rajasthan:राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया रविवार को चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध जोगणिया माता शक्तिपीठ पहुंचीं। दोपहर करीब तीन बजे मंदिर परिसर में पहुंचकर उन्होंने मां जोगणिया के दर्शन किए और प्रदेश में अमन-चैन व खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर जोगणिया माता शक्तिपीठ के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया और विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न करवाई। दर्शन उपरांत जोशी ने मंदिर परिसर में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की जानकारी भी दी। वसुंधरा राजे के आगमन की सूचना पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में उमड़ पड़े। शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेगूं थाना पुलिस थानाधिकारी धर्मराज मीणा के नेतृत्व में मौके पर तैनात रही।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Dec 28, 2025 12:00:56
New Delhi, Delhi:दिल्ली RK पुरम विधानसभा मे सांसद बासुरी स्वराज. अनिल शर्मा विधायक. ओर पार्षद ने अटल केटीन का उद्घाटन किया RK पुरम विधानसभा के भवर सिंह कैम्प अटल केटीन का उद्घाटन हुआ है पहली अटल केटीन एकता बिहार मे खुल चुकी है लोकेशन RK पुरम अटल केटीन उद्घाटन के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के 100 वें जन्म जयन्ती को उत्सव के रूप मनाया जा रहा है इस अवसर पर अटल कैंटीन का उद्घाटन सांसद बासुरी स्वराज और विधायक अनिल शर्मा ने किया साथ में भोजन वितरण किया साथ ही स्लम बस्ती के लोगो के साथ अटल केटीन का भोजन भी सांसद बासुरी स्वराज और विधायक ने भी खाया अनिल शर्मा विधायक ने कहा पहले एकता बिहार मे अटल केटीन खोली गईं है और अब तीन दिन में दूसरा उद्घाटन भवर सिंह कैम्प मे अटल केटीन का किया गया है सांसद बासुरी स्वराज ने कहा भवर सिंह कैम्प मे लोगो के लिए आरोग्य मन्दिर में इलाज किया जाता है भवर सिंह कैम्प ही लोगो को 5 रुपये भर पेट भोजन दिया गया है जिससे समय पर दवाई भी खा सके ना कोई इलाज के बिना रहेगा और ना अब कोई भूखा रहेगा आज अटल केटीन का शुभारंभ हो चुका है भोजन स्वादिष्ट और स्वच्छ यहाँ पर दिया जा रहा है 5 रुपये भरपेट भोजन मिलेगा.
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 28, 2025 12:00:19
Noida, Uttar Pradesh:27.12.2025 कुख्यात अपराधी, ड्रग तस्कर की धरपकड़ एवं अपराधियों के अड्डे पर रेड लगातार जारी। उद्देश्य अपराधियों को भेजना जेल और पब्लिक प्लेस को रखना सुरक्षित जिससे कि लोग बेख़ौफ़, जन-जीवन हो अपराध-मुक्त। 27 दिसम्बर को कुल 285 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 37 जघन्य तथा 6 भगोड़े अपराधी शामिल। गैंग्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 22 अपराधियों की इंटेलिजेंस सूचना अन्य राज्यों के साथ साझा की गई। आर्म्स एक्ट के 8 मुकदमें में 11 गिरफ्तार। उनसे 6 कट्टा/पिस्तौल तथा 28 जिंदा कारतूस, 1 मैगजीन बरामद। NDPS act के तहत 14 अभियोग दर्ज, 26 गिरफ्तार, 31 kg 164 gm गांजा, 13 Kg 805 gm डोडा पोस्त तथा भारी मात्रा में अन्य ड्रग बरामद। डायल 112 से प्राप्त 3588 इवेंट में से 3130 का निपटारा किया गया। 13 हुड़दंगियों के खिलाफ कार्यवाही की गई सड़क सुरक्षा के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत 10,725 चालान किए गए। 102 एक्सीडेंट पीड़ित व्यक्तियों को पुलिस सहायता पहुंचाई गई। साइबर, नशामुक्ति तथा महिला सुरक्षा पर 89 जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें 5,485 लोगों ने भाग लिया। नाईट पेट्रोलिंग पर 4740 जवान एवं अधिकारी, 1500 पेट्रोलिंग वाहन तथा 384 नाके लगाए गए। #पुलिस ने 544 ठंड में ठिठुर रहे और भूखे सोने के बेबस को पहुंचाई सहायता। आप भी ऐसा ही करो। साइबर क्राइम: 27.12.2025 राज्य में साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कुल 293 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें 1 करोड़ 38 लाख 19 हजार 130 रुपये की ऑनलाइन ठगी रिपोर्ट की गई। साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसमें से 62 लाख 35 हजार 205 रुपये (45.1%) ठगों तक पहुँचने से पहले ही होल्ड कर लिए। साइबर थानों द्वारा 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 1 लाख 19 हजार 500 रुपये की रिकवरी की गई। 77 लाख 62 हजार 500 रुपये शिकायतकर्ताओं को रिफंड किए गए। इसके अलावा साइबर टीम ने ठगों के 712 मोबाइल नंबर और 67 IMEI नंबर ब्लॉक किए, जिससे अब वे दोबारा ठगी में इस्तेमाल नहीं हो पाएंगे। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले 32 प्रोफाइल/लिंक टेक-डाउन (रिमूव) किए गए। इसके अतिरिक्त, 19 साइबर अपराधियों की क्राइम लिंकेज रिपोर्ट संबंधित राज्यों को भेजी गई है, ताकि वहाँ की पुलिस इन गिरफ्तार अपराधियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर वहाँ दर्ज मामलों में भी इनपर कानूनी कार्रवाई करे। अगला लक्ष्य: अमनचैन अगले चौबीस घंटे #PeaceNext24Hour
0
comment0
Report
Dec 28, 2025 12:00:08
0
comment0
Report
Dec 28, 2025 11:59:55
Jhansi, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन में रेल परिसरों में अनुशासन, स्वच्छता एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में झांसी मंडल के अंतर्गत उरई पोस्ट पर अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान रेल सुरक्षा बल की टीम द्वारा कुल 05 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध रेलवे नियमों के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की गई। रेल प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में केवल अधिकृत वेंडर ही कार्य करें, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण एवं स्वच्छ सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।रेल प्रशासन यात्रियों से भी अपील करता है कि वे अनाधिकृत वेंडरों से कोई भी सामग्री न खरीदें तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना रेलवे कर्मचारियों अथवा हेल्पलाइन के माध्यम से दें।
1
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 28, 2025 11:53:39
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी खबर… उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ today दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुँचे। दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने टीपी नगर स्थित रैन बसेरा पहुँचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां मौजूद गरीबों, असहायों और निराश्रितों को कंबल व भोजन वितरित किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो और सभी रैन बसेरों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि ठंड से कोई भी नागरिक प्रभावित न हो और हर जरूरतमंद को संरक्षण और सहायता मिले। दौरे के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री पांडेयहाता से धर्मशाला बाजार तक निर्माणाधीन विरासत गलियारे का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे परियोजना की प्रगति, गुणवत्ता और समयसीमा की समीक्षा करेंगे तथा संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात प्रबंधन तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Dec 28, 2025 11:53:21
Patna, Bihar:पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब गुरदासपुर (पंजाब) से तख़्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुँची एक महिला के साथ चाकू के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना उस वक्त हुई जब महिला गुरुद्वारा परिसर के पास से गुजर रही थी। बताईya गया कि दो अपराधियों ने महिला को घेरकर आठ हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गई। चाकू का वार महिला के बाजू में लगा है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे बेहतर इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और दोनों अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 28, 2025 11:53:09
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Dec 28, 2025 11:51:49
Koderma, Jharkhand:अलग-अलग ट्रेड यूनियन से जुड़े कामगार और मजदूरों को आज श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से संचालित कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय रांची से पहुंचे सहायक निदेशक अभिषेक कुमार ने कार्यक्रम में शामिल हुए मजदूरों और कामगारों को उनके हक और अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए निबंधन से जुड़ी जानकारी दी। इस मौके पे राज्य कर्मचारी बीमा निगम की ओर से मजदूर और कामगारों के हित में चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को राज्य कर्मचारी बीमा निगम के तहत निबंधित करने की अपील की गई, ताकि आवश्यकता पड़ने पर मजदूरों को सरकार की ओर से लागू की गई योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम के दौरान निगम के सहायक निदेशक के समक्ष मजदूर और कामगार अपनी-अपनी समस्याओं को भी रखा, जिसके निदान की बात कही गई। सहायक निदेशक अभिषेक कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से मजदूरों के हितों में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन जानकारी के अभाव में मजदूर उन योजनाओं का लाभ समय पर नहीं ले पाते हैं ऐसे में इस प्रशिक्षण के जरिए मजदूर और कामगारों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है वही ट्रेड यूनियन के मजदूर नेताओं ने कहा कि माज मजदूर और कामगारों में जानकारी का अभाव होता है जिसके कारण समस्या आने पर भी मजदूर उन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते ऐसे में इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से मजदूर अपने हक और अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे। बाइट :- अभिषेक कुमार, सहायक निदेशक, ईसीआईसी बाइट :- विनोद विश्वकर्मा, मजदूर नेता बाइट :- सोनिया देवी, मजदूर नेत्री
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 28, 2025 11:50:37
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - नगर पालिका मण्डला के वार्ड क्रमांक 8 श्री राम वार्ड में पार्षद पद हेतु कल उपचुनाव के लिए मतदान होना है । चुनाव सम्पन्न कराने मतदान दल वार्ड के पोलिंग बूथ में पहुंच चुके है । पालिका क्षेत्र के इस वार्ड में तत्कालीन भाजपा पार्षद के निधन के बाद उप चुनाव हो रहे है । जंहा इस वार्ड में भाजपा और कांग्रेस की बीच मुकाबला है वंही यंहा दो मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमे कुल 1115 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे । मतदाताओं की बात करें तो इस वार्ड में 558 महिला तो 557 पुरुष मतदाता शामिल है जो कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करेंगे और अपना वार्ड पार्षद चुनेंगे । बता दें कि चौरसिया समाज की बहुलता वाले इस वार्ड में बीजेपी की तरफ से पूर्व पार्षद ज्योति चौरसिया के बेटी सुश्री कृतिका चौरसिया मैदान में है तो कांग्रेस की तरफ से श्री मति ममता चौरसिया प्रत्यशी है ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top