Back
सोनाक्षी सिन्हा बनी CORSA की ब्रांड एंबेसडर, 30 साल की सफलता का जश्न!
Noida, Uttar Pradesh
CORSA ने सोनाक्षी सिन्हा को बनाया ब्रांड एंबेसडर, मनाया 30 साल की सफलता का जश्न
बाथरूम फिटिंग्स और सैनेटरीवेयर के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाने वाली कंपनी फ्यूचर बाथ प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने प्रमुख ब्रांड CORSA के 30 साल पूरे होने पर नई शुरुआत की है। इस मौके पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी ने नोएडा के सेक्टर 18 स्थित रैडिसन ब्लू होटल में आयोजित एक इवेंट में इस नए शुरुआत की घोषणा की।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नईम अहमद के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा की पर्सनैलिटी उनकी मजबूती, आत्मविश्वास और स्टाइल—CORSA के ब्रांड मूल्यों से मेल खाती है नईम अहमद ने आगे कहा कि सोनाक्षी वह ताकत हैं जो आज के युवाओं को प्रेरित करती हैं। CORSA भी आज के स्मार्ट और आत्मनिर्भर भारत की पहचान है।
बात कंपनी की करे तो 1994 में शुरू हुई फ्यूचर बाथ प्रोडक्ट्स ने CORSA ब्रांड के तहत पूरे भारत में बाथरूम के लिए शानदार और टिकाऊ उत्पाद मुहैया कराती हैं। प्रीमियम नल और फिटिंग्स, स्मार्ट टॉयलेट्स, वेलनेस शावर सिस्टम, डिजाइनर सैनेटरीवेयर, एक्सेसरीज़ और फ्लशिंग सिस्टम कंपनी के प्रोडक्ट्स की लिस्ट में शामिल हैं।
इसके साथ ही इस इवेंट में कंपनी ने CORSA का नया लोगो, नई पैकेजिंग और नया कम्युनिकेशन स्टाइल भी पेश किया। यह सब अब इंटरनेशनल लग्ज़री ट्रेंड्स के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है।
मैनेजिंग डायरेक्टर नईम अहमद के मुताबिक, ब्रांड अब टियर-1 और टियर-2 शहरों में अपने नेटवर्क को और मजबूत करेगा और साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में भी कदम बढ़ाएगा। एक डिजिटल-फर्स्ट कैंपेन के जरिए मेड इन इंडिया’ क्वालिटी और स्मार्ट डिजाइन को आगे बढ़ाया जाएगा।
बात CORSA की करे तो CORSA फ्यूचर बाथ प्रोडक्ट्स प्रा. लि. का फ्लैगशिप ब्रांड है, जो देशभर में 300+ कर्मचारियों के साथ बाथवेयर इंडस्ट्री में काम करता है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement