Back
कलेक्टर ने कुर्सी लगाकर लेटलतीफ कर्मचारियों की ली हाजिरी, मचा हड़कंप!
Kawardha, Chhattisgarh
कवर्धा
_________
समय पर नहीं पहुंचे कर्मचारी, कलेक्टर ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर कुर्सी लगाकर ली हाजिरी – कबीरधाम में औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप
एंकर
कवर्धा में सरकारी कार्यालयों की लापरवाही और कर्मचारियों की लेटलतीफी पर लगाम लगाने के लिए जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज सुबह जिला पंचायत, जिला अस्पताल और शासकीय स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारियों की गैरहाजिरी और देर से आने की शिकायतें सामने आईं।
कलेक्टर गोपाल वर्मा सबसे पहले जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने समय पर नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों को सबक सिखाने के लिए मुख्य द्वार पर ही कुर्सी लगाकर बैठ गए। जैसे ही देरी से पहुंचे कर्मचारी कार्यालय में दाखिल होने लगे, उन्हें बाहर ही रोक लिया गया। कुछ कर्मचारी तो मुंह छुपाते नजर आए, लेकिन अंततः सभी को कलेक्टर के सामने आना पड़ा।
''''कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए कर्मचारी''''
देर से आने वाले कर्मचारियों की कलेक्टर ने कड़ी फटकार लगाई। शर्मिंदगी के चलते कई कर्मचारियों ने सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर माफी मांगी और भविष्य में समय पर आने का वादा किया। कलेक्टर वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा, “पहली बार गलती है, इसलिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। अगली बार कड़ी कार्रवाई होगी।”
इसके बाद कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से सुविधाओं की जानकारी ली और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर फीडबैक भी लिया।
निरीक्षण का सिलसिला यहीं नहीं थमा। कलेक्टर गोपाल वर्मा कवर्धा स्थित शासकीय स्वामी करपात्री स्कूल भी पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल स्टाफ की उपस्थिति की जांच की और बच्चों से पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सवाल किए।
कलेक्टर ने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और जिले के सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में इस प्रकार आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि जो भी कर्मचारी समय का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बाइट_गोपाल वर्मा कलेक्टर जिला कबीरधाम
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement