Back
जी मीडिया की खबर ने स्कूल की बदहाल स्थिति में किया सुधार!
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 03, 2025 07:08:54
Ratlam, Madhya Pradesh
रतलाम से जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है । बड़बड़ क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक स्कूल की बदहाल स्थिति को जी मीडिया ने एक दिन पहले प्रमुखता से दिखाया था। तेज बारिश के चलते स्कूल परिसर हर साल तालाब में तब्दील हो जाता था, जिससे बच्चों और शिक्षकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कई बार तो स्कूल को बंद तक करना पड़ता था।
लेकिन अब जी मीडिया की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया। आज स्कूल परिसर से पानी की निकासी कर दी गई है और स्कूल को पुनः खोल दिया गया है। बच्चों के आने-जाने के लिए स्कूल के मुख्य गेट से कक्षाओं तक एक अस्थायी रास्ता भी बनाया जा रहा है।
इतना ही नहीं, प्रशासन ने यह भी तय किया है कि यदि बारिश तेज होती है और स्थिति बिगड़ती है, तो पास के सभा भवन में बच्चों को अस्थायी रूप से शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही, बारिश के मौसम के बाद इस समस्या का स्थायी समाधान भी किया जाएगा।
जी मीडिया की इस पहल ने एक बार फिर सिस्टम को जगाने का प्रयास किया है
WT_ZEE_IMPACT_RMP4
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSunny Kumar
FollowJul 18, 2025 09:41:04Patna, Bihar:
Patna
बिहार में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है पोस्टर और सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल के जरिए लगातार सत्ता पक्ष पर हमला किया जा रहा है..
राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि बिहार में गुंडाराज संस्थागत रूप से स्थापित हो चुका है अपराधी विजय प्राप्त कर लिए हैं अपराध पर साम्राज्य इतना बड़ा काम हो गया है कि वह सम्राट की भूमिका में आ गया है बेलगाम अपराधी अपराध कर रहा है..
घर में घुसकर खेमका को मारा और अब अस्पतालों में घुसकर मारा अब सिर्फ एक ही जगह बच गया है सत्ता प्रतिष्ठान का सबसे सिर्फ स्थान हो सके तो कुंभ करनी निद्रा टूटे...पूरे बात के लिए जिम्मेदार कई संस्थान को उत्तरदाई के रूप में बताना चाहिए कुछ लोग इस पाप को संरक्षित करने में लगे हैं मुख्यमंत्री अचेत हैं... अपराधी की बहार है नीतीश कुमार है...
बाइट: शक्ति यादव राजद प्रवक्ता..
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के समय से अभी अपराध में 30% तक कमी आई है नीतीश कुमार के राज में सुशासन है और उसको लेकर हम लोग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं जो भी घटनाएं हो रही है उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए या तो अपराधी पकड़े जा रहे हैं या जो भागने की कोशिश कर रहे हैं उनका एनकाउंटर हो रहा है...
एक चीज हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं अपराधी या तो अपराध छोड़ दे या अपराध और अपराधी दोनों का हम नाश कर देंगे....
बाइट : कुंतल कृष्ण भाजपा प्रवक्ता...
कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किया बिहार अपने लॉ एंड ऑर्डर के मामले में अपने सबसे भयावह दौर से गुज़र रहा है..
बिहार के ADG जिनका और क़ानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी है वो बचकानी बयानबाजी कर रहे हैं बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री अपने बग़ल में मंत्री मिश्रा जिन पर नक़ली दवाओं के कारोबार और निर्माण का दोष सिद्ध हो चुका है उन्हें बैठाते हैं... बिहार में पिछले दिनों में 28 हत्याएं हो जाती है ऐसे स्थिति में बिहार के लॉ एंड आर्डर NDA सरकार में पूरी तरीक़े से ध्वस्त हो चुकी है...
बाइट: डॉ स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, कांग्रेस..
जनता दल यूनाइटेड ने कहा कि पूरे विश्व का ऐसा कोई भी कोना नहीं है जहां अपराध नहीं होता अपराधी घटनाएं घटती है दुर्भाग्यपूर्ण है नीतीश कुमार जी ने क्राइम और क्रिमिनल्स के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं की है जहां भी घटनाएं घटती है कार्रवाई होती है... किसी को बचाया नहीं जाता कौन लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं जिन लोगों ने सत्ता संगरक्षित अपराध करवाया... सीएम हाउस से अपराध संचालित होता था... गलत आंकड़े पेश किया जा रहे हैं 2005 तक की स्थिति क्या थी.. उस समय जनसंख्या कम थी और 4200 हत्याएं प्रतिवर्ष होती थी और आज जनसंख्या बढ़ा है उसके बावजूद भी 3000 हत्याएं प्रतिवर्ष हो रही है बिहार की छवि और सरकार की छवि को धूमिल करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है...
Byte : अभिषेक झा जदयू प्रवक्ता...
4
Share
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 18, 2025 09:40:56Patna, Bihar:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर आज बिहार आए गए थे जहां उन्होंने मोतिहारी में सभा किया साथ में करोड़ों की सौगात बिहार को दिया लालू यादव ने जिस तरह से प्रधानमंत्री के आने से पहले
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर निशाना साधा था
प्रधानमंत्री ने मोतिहारी अपने भाषण के दौरान लालू यादव और राबड़ी देवी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जब लालटेन वालों की सरकार थी युवाओं को नौकरियां नहीं मिलती थी और जिनको मिलती थी उनके परिवारवालों से जमीनें लिखवा लेते थे, लेकिन आज जब बिहार में NDA की सरकार है तो युवाओं को उनके मेहनत के दम पर नौकरी मिल जाती थी वही कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि राजद और कांग्रेस की सरकार ने गरीबों को लूटने का काम किया
बाइट---- नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री
बाइट----लालू यादव और तेजस्वी यादव की ट्वीट लगाये
प्रधानमंत्री के बयान के बाद RJD ने पलटवार किया है पार्टी के मुख्य प्रावक का शक्ति यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपकी जीवा लड़खड़ाई क्यों नहीं नौकरी और नियुक्ति पत्र तेजस्वी यादव ने सिखाया आपको भी बांटने की आदत लग गई है जुमला आप परोसते है लेकिन बिहार आपके जुमले को समझता है चीनी मिल खुलवाने की बात कहे थे क्यों नहीं खुलवाया कई बार आप बिहार हैं और अपना ही भाषण फिर से सुन लिया होते हैं तो आपका सर शर्म के नीचे झुक जाता आपने बोली लगाया था बिहार का और अब आपकी बोली बिहार लगाएगा जितना अपने गुजरात को पैसा दिया उसका 25% बिहार को दे देते तो बिहार आगे बढ़ जाता आपका एक शब्द भी जंगल राज पर अब नहीं निकल रहा है क्योंकि बिहार में अपराध जिस तरह से अपराध बड़ा है लोग लोगों का जीना दुश्वार हो गया है
बाइट---- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता RJD
JDU के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा चंपारण की धरती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज संबोधन हुआ करोड़ों की सौगात प्रधानमंत्री ने बिहार को दिया प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए के लोग काम के आधार पर वोट मांगते हैं लालू यादव अनाप-शनाप ट्वीट करते हैं प्रधानमंत्री ने आगाह किया कि एनडीए का कुनबा नौकरी देने में विश्वास रखता है दूसरे तरफ तेजस्वी यादव जी लालू यादव के मॉडल नौकरी के बदले जमीन लेने का है यह लोग सिर्फ खोखले दावे और वादे कर रहे हैं क्योंकि किसी तरह सत्ता तक पहुंच जाए एनडीए के कुनबे के सामने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे के सामने यह लोग कहीं नहीं टिकेंगे
बाइट---- अभिषेक झा प्रवक्ता JDU
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जब भी बिहार आते हैं तो वर्तमान और भविष्य शोषित अतीत की चर्चा करते हैं प्रधानमंत्री जी कभी यह बात नहीं करते बिहार में रोजगार कैसे बढ़ेगा पलायन कैसे रुकेगा किसने की आय दुगुना कैसे होगी रोज हत्या लूट बलात्कार हो रहा है वह कैसे रुकेगा बिहार में जो गुंडाराज है उसका नायक नरेंद्र मोदी हैं या नीतीश कुमार है इसकी चर्चा नहीं करते सिर्फ अतीत की चर्चा कर अपना छिछोरापन दिखाते हैं
बाइट---- राजेश राठौर मुख्य प्रवक्ता कांग्रेस
2
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 18, 2025 09:39:57Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
सरकारी टीचर ने छात्रा को सोशल मीडिया पर भेजे मैसेज ; लिखो :- प्लीज समझा करो एक बार वीडियो कॉल करदो
आसींद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालासेरी में सरकारी शिक्षक द्वारा कक्षा दसवीं की छात्रा को वीडियो कॉल पर बात करने के मैसेज भेजे गए, लगातार सरकारी शिक्षक द्वारा परेशान करने पर पीड़ित छात्रा ने अभिभावकों को शिकायत की,
छात्र ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक लखनलाल शर्मा जो मूलत चुरू जिले के निवासी है के द्वारा व्हाट्सएप पर बात करने के मैसेज किए गए और लिखा कि एक बार प्लीज वीडियो कॉल करने तथा इंस्टाग्राम पर बात करने जैसे मैसेज किया जा रहे हे,
पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी,
इससे पूर्व भी इसी पीईईओ क्षेत्र में अध्यापक कंवरलाल एवं कर्मचारी लीला द्वारा की गई अश्लील हरकतों की जांच करवाने के संदर्भ में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा की जांच प्रक्रियाधीन है।
क्षेत्र में हो रही राजकीय विद्यालयों में इस तरह की अश्लील गतिविधियों तथा घटनाओं के कारण क्षेत्र में रोष है तथा क्षेत्र वासियों ने शिक्षण मंदिर में हो रही इस तरह की घटनाओं पर प्रशासन से शक्ति से कार्रवाई करने का अपील की l
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 18, 2025 09:39:47Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन-- रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
नाबालिगा को बहला फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म आरोप में एक गिरफ्तार,
रतनगढ़। नाबालिगा को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के प्रकरण में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि दो जुलाई को रतनगढ़ तहसील के एक गांव के रहने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि एक जुलाई की सुबह उसकी दो नाबालिग बेटियां घर पर थी। एक बेटी पड़ोस में छाछ लेने के लिए गई थी तथा दूसरी बेटी घर पर थी। इसी दौरान तारानगर के ब्रह्मनगर निवासी 30 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजू सांसी एवं खंडवा निवासी रोहित उसके घर पर आए तथा 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गए। इस दौरान उसकी पुत्री घर पर रखे एक लाख 60 हजार रुपए नकद, करीब 45 हजार रुपए के चांदी के तथा डेढ़ लाख रुपए के सोने के आभूषण भी अपने साथ ले गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिगा को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं प्रकरण में फरार चल रहे राजकुमार को पुलिस ने पोक्सो एवं दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है।
बाईट - दिलीप सिंह, सीआई।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
3
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 18, 2025 09:39:39Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंगन्यूज़
जबलपुर में युवक को खुलेआम मारे चाकू
दीनदयाल इलाके की घटना
गौरव बाजपेई को मारे चाकू
रंगदारी के पैसे देने से किया इनकार
अंशुल खरे और उनके साथियों ने की जमकर मारपीट
युवक पर किया प्राण घातक हमला
इलाज के लिए युवक मेडिकल अस्पताल में भर्ती
पुलिस कर रही है आरोपियों कीतलाश
पैसे देने से किया था इंकार मारे चाकू
बाइट सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 18, 2025 09:39:18Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिले में स्थित बामनवास में जलदाय विभाग की अनदेखी जारी है। जहां टिगरिया गांव में जलदाय विभाग के लापरवाह कार्मिकों की वजह से टंकी से घंटों तक पानी व्यर्थ बहता रहता है। टंकी पर अधिक दबाव से टंकी टूटने का भी खतरा बना हुआ है। कई बार जिम्मेदारों को शिकायत की परंतु नतीजा शून्य नजर आ रहा है।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 18, 2025 09:39:10Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर।
लगातार बीस घंटे हुई मूसलाधार बारिश से हालत बिगडे ,शहर मे तालाबो के नजदीक लोगो के घरो मे घुसा पानी ,गांव हुये जलमग्न ,हर ओर सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है ,हालत बिगडने पर विधायक ललिता यादव उतरी सड़क पर ,प्रशासन और नगरपालिका की टीम के साथ,बारिश के बीच विधायक ने किया किया ,प्रभावित गांवो और तालाबो का निरीक्षण ,बाढ़ जैसे हालत वाले गांवो के प्रभावित ग्रामीणों को पंचायत भवन मे भेजा ,लोगो से की अपील ,सरकार और प्रशासन प्रभावित लोगो के साथ ,अपने परिवार और बच्चो को सुरक्षित रखे ,बच्चे नदियो और तालाबो पर न जाये इसका ध्यान रखे।
बाईट-ललिता यादव -विधायक
0
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 18, 2025 09:38:54Harda, Madhya Pradesh:
नेशनल न्यूज़ के लिए इनपुट,
*पोल्ट्री फार्म ने मुर्गी का नाम नर्मदा बताया तो हुआ बवाल हिंदू संगठन बोला मुर्गी नर्मदा नही हो सकती*
- एमपी की लाइफ लाइन नर्मदा नर्मदा का पोल्ट्री फार्म ने मुर्गी अवतार बताया तो बवाल हुआ...
- हरदा में एक प्राइवेट कॉलेज ने मुर्गी प्रजाति का नाम नर्मदा रख दिया। इस बात पर विवाद खड़ा हो गया है। नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
- समाज के अध्यक्ष अशोक पाराशर के नेतृत्व में लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार नागू को ज्ञापन सौंपा।
- हिन्दू संगठन ने कहा किन मां नर्मदा सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि क्षेत्र के लोगों की आराध्य देवी हैं। नार्मदीय ब्राह्मण समाज के लोग खुद को मां नर्मदा का मानस पुत्र मानते हैं।
- क्या है विज्ञापन में कॉलेज संचालक ने मुर्गा-मुर्गी विक्रय के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें मुर्गी की प्रजाति का नाम कड़कनाथ, नर्मदा और सोनाली रखा गया है। इससे सनातन धर्म के अनुयायियों और नर्मदा भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
- वही कॉलेज संचालक राजू खरे ने मुर्गी का नाम नर्मदा रखने पर कहा हमने नही नामकरण किया बल्कि पशुपालन विभाग के कुक्कुट विकास निगम ने नाम रखा है...
Wt 01 _राजीव खरे,कॉलेज संचालक, विद्यार्थियों को सीखने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जो नस्ल तैयार की गई है उनके अनुसंधान के लिए एवं विद्यार्थियों को मुर्गी पालन एवं स्वरोजगार योजना से जोड़ने के लिए विशेष नेशनल के माध्यम से जानकारी प्रदान की जा रही है,
Wt 2_ इस मामले में हिंदू संगठन के लोगों के द्वारा नर्मदा नाम पर रखने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाए वहीं उन्होंने सरकार को भी चेतावनी दी है,,
हरदा से अर्जुन सिंह देवड़ा की रिपोर्ट
0
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 18, 2025 09:37:51Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
रोड ना बनने को लेकर मोहल्ले वासियों में आक्रोश।
नगर पालिका पहुंचे मोहल्ले वासी।
नगर पालिका अध्यक्ष को दिया ज्ञापन।
ज्ञापन के माध्यम से बताई समस्या।
स्कूली बच्चों को भी हो रही है दिक्कत।
आधा सैकड़ा मोहल्ले वासियों ने नगर पालिका पहुंच किया प्रदर्शन।
उन्नाव शहर के पीतांबर नगर भाग 2 कोयला वाली गली का मामला।
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 18, 2025 09:37:45Hardoi, Uttar Pradesh:
सीआरएस पोर्टल हैक कर फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले साइबर गैंग का किया हरदोई पुलिस ने किया भंडाफोड़ , बिहार के युवक समेत तीन गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस ने साइबर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो CRS पोर्टल को हैक कर, फर्जी ईमेल और पासवर्ड से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्रों को जारी करते थे ।इन कूटरचित प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल आधार कार्ड बनवाने उसमे उम्र बदलवाने , झूठी उम्र बताकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने बीमा पेंशन क्लेम फर्जीवाड़े, मृत्यु प्रमाणपत्र के आधार पर जाली वारिस बन संपत्ति हड़पने ,फर्जी एडमिशन और सरकारी दस्तावेजों की मैनिपुलेशन जैसे कई गंभीर अवैध कामों में हो सकता है।पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो बिहार ,लखनऊ और कुशीनगर से इस पूरे नेटवर्क को चला रहे थे।अभी पुलिस को इसमें कुछ और लोगों की तलाश है।
देशभर में सरकारी सेवाओं को डिजिटल बनाए जाने के बीच अब सरकारी पोर्टल हैकिंग का नया साइबर ट्रेंड सामने आ रहा है।हरदोई में पुलिस को एक शिकायत मिली थी कि टड़ियावां विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी राजीव श्रीवास्तव की CRS पोर्टल आईडी हैक कर किसी ने कई फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किए हैं।शिकायत पर टडियावां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की, जिसमें यह साइबर फर्जीवाड़े का जाल सामने आया। पुलिस के मुताबिक पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड लखनऊ निवासी अभिषेक गुप्ता है, जो सरकारी अधिकारियों की पोर्टल लॉगिन आईडी हैक या खरीदकर उन्हें अवैध रूप से अन्य साइबर सेंटरों को बेचता था। इसी को लेकर उसके संपर्क में धर्मेंद्र मद्धेशिया, जो कुशीनगर में जनसुविधा केंद्र चलाता था वो आया उसने CRS पोर्टल की एक आईडी अभिषेक से 10 हजार रुपए में खरीदी, और फिर 200-250रुपए प्रति प्रमाणपत्र के हिसाब से नकली जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनाना शुरू किया। इस पूरे काम में रूपेश कुमार, सहरसा (बिहार) निवासी, एक तकनीकी एक्सपर्ट की भूमिका में था, जो ईमेल स्पूफिंग और पासवर्ड फिशिंग करता था। आशंका है कि इन फर्जी प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल आधार कार्ड बनवाने उसकी उम्र को कम अधिक कराने ,झूठी उम्र बताकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने बीमा पेंशन क्लेम फर्जीवाड़े मृत्यु प्रमाणपत्र के आधार पर जाली वारिस बन संपत्ति हड़पने फर्जी एडमिशन और सरकारी दस्तावेजों की मैनिपुलेशन जैसे कई गंभीर अवैध कामों में हो सकता है। हरदोई पुलिस की छापेमारी में आरोपियों के पास से एक HP कंपनी का लैपटॉप (CRS पोर्टल लॉगिन कर प्रमाणपत्र बनाने में प्रयुक्त) ,चार मोबाइल फोन ,चार फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र,CRS पोर्टल की यूजर आईडी और पासवर्ड की छायाप्रतियां बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोगो में अभिषेक गुप्ता पुत्र स्व. राजेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी नौबस्ता, लखनऊ ,धर्मेंद्र मद्धेशिया पुत्र जगदीश मद्धेशिया निवासी इमीलिया, कुशीनगर और तीसरा रूपेश कुमार पुत्र किशन दास निवासी सहरसा, बिहार शामिल है। पुलिस के मुताबिक इसमें कुछ और लोगो की भी तलाश की जा रही है जिन्होंने अभिषेक को कुछ ऐसे मोबाईल फोन बेचे थे जिनमें सीआरएस पोर्टल की आईडी और यूजर के ईमेल लॉगिन थे उसकी गिरफ्तारी के बाद ही यह पता लगेगा की इस पूरे नेटवर्क में कौन लोग और शामिल है। अभिषेक गुप्ता पर पहले से उन्नाव साइबर क्राइम थाने में इसी तरह के कूटरचित दस्तावेज करने का एक मुकदमा दर्ज है।
Byte Detail--नीरज जादौन एसपी हरदोई--यह अभी कुछ दिनों पूर्व टड़ियावां थाना क्षेत्र में एक एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमे यह उल्लेख किया गया था कि किसी ने सिस्टम हैक करके फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए हैं उसे संबंध में तत्काल टीम लगाई गई थी टीम ने इन्वेस्टिगेशन शुरू किया उसमें कुछ नाम प्रकाश में इनमें से पुलिस ने आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम अभिषेक गुप्ता जो कि लखनऊ के रहने वाले हैं धर्मेंद्र मद्धेशिया कुशीनगर के रहने वाले और रुपेश कुमार बिहार के रहने वाले इन तीनों से जब पूछताछ की गयी तो इन्होने बताया जो सीआरएस पोर्टल है उस पोर्टल पर लॉगिन करके बर्थ सर्टिफिकेट और डेथ सर्टिफिकेट बनाए जाते हैं उसकी कुछ आईडी इनको एक व्यक्ति से मिली हैं उस व्यक्ति की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है और उसके जरिये इन्होंने सिस्टम को मिसयूज करके इन्होंने यह बर्थ सर्टिफिकेट और डेथ सर्टिफिकेट कुशीनगर में कुछ लोगों के बनाए हैं इसमें यहां के जनपद हरदोई की लॉगिन आईडी इस्तेमाल की गई है और उसका गलत इस्तेमाल करके अभी जो भी इनफॉरमेशन में आए हैं 30 से 35 फर्जी प्रमाण पत्र बनाए हैं बाकी डीटेल्स इन के बारे में चेक की जा रही है और कुछ सिस्टम में कमी है उनके बारे में भी बताया गया है यह इस्तेमाल यह करते थे बेसिकली इन तीनों के पास जो जन सेवा केंद्र है जन सेवा केंद्र चलाते हैं जन सेवा केंद्र में यह किसी का प्रमाण पत्र बनाते हैं तो उसमें उनके पास जो आते थे लॉगिन आईडी यहां का इस्तेमाल करते थे क्योंकि लॉगिन आईडी कांफीडिएन्सिल होती है और इसका प्राइवेट इस्तेमाल नहीं हो सकता है इसका मिसयूज करके जो इन्होंने बताया कि अभिषेक ने लगभग 300000 रुपए में आईडी खरीदी थ राज से राज की हम लोग तलाश कर रहे हैं उसके बाद उसने यह आईडी डिस्ट्रीब्यूशन की थी कई लोगों को उन लोगों ने 200 से 300 रुपए लेकर के सर्टिफिकेट बना कर देते थे सर्टिफिकेट यह बना देते थे क्योंकि कोई वेरिफिकेशन नहीं होती थी कौन कहां होता है इसके मिसयूज की प्रबल संभावना हमेशा रहती थी बर्थ सर्टिफिकेट क्योंकि प्रॉपर बर्थ सर्टिफिकेट है इस वेबसाइट से बने हुए हैं तो यह कोई नहीं कह सकता कि गलत तरीके से बनाए गए हैं इनका मिसयूज किसी भी अन्य आईडी प्राप्त करने में किया जा सकता है इसलिए यह संवेदनशील मैटर है इसमें आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
2
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 18, 2025 09:37:36Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
सफाई नायक के साथ दबंगों ने की मारपीट
रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर करीब दो दर्जन से अधिक दबंगों ने सफाई नायक के साथ मारपीट की
देर रात नगरपालिका की खराब गाड़ी का चूरा रहे थे सामान सफाई नायक के आने से कर दी सफाई नायक की पिटाई
बीती रात सफाई नायक मोहम्मद रफीक पुत्र जुम्मन खां निवासी मोहल्ला दीवान मुबारक से बाइक निकालने को लेकर विवाद हुआ था
सफाई कर्मचारी नेता हरिओम वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में सफाई नायक और कर्मचारी झाड़ू लेकर थाने में पहुंचे
सफाई नायक ने करीब आधा सैकड़ा सफाई कर्मियों के साथ थाना मऊदरवाजा में दी तहरीर
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में टाउन हॉल का मामला
वाइट :-- मोहम्मद रफीक, पीड़ित सफाई नायक
0
Share
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 18, 2025 09:37:25Delhi, Delhi:
साउथ वेस्ट दिल्ली स्पेशल स्टाफ ने 30 लाख लूट केस का खुलासा किया मुख्य आरोपी सहित 11 गिरफ्तार
दिल्ली मे बिजनेसमैन के सबसे बड़े भरोसेमंद ड्राइवर ने 30 लाख रुपये की बडी लूट वारदात की कहानी रची फिर लूट को अंजाम दिया
मुख्य आरोपी दिनेश के साथ स्पेशल स्टाफ के साथ मुठभेड़ मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों लुटे गये 7 लाखों रुपए बरामद किये है गाड़ी. मोबाइल. ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद की गई है
लोकेशन..... वसंत कुंज साउथ
एंकर साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत साउथ थाने के इलाके घिटोरनी में 22 जून को दिल्ली के बिजनेसमैन घर के घर में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की एडिशनल डीसीपी अभिमन्यु पोसवाल ने बताया कि शिकायतकर्ता बिजनेसमैन ने पुलिस को जानकारी दी अपहरण करके 30 लाख की लूट हुई है आरोपियों ने पहले सुरक्षा गार्ड बनकर गेट पर बैठे घर जब पीड़ित पहुँचते है बंदूक की नोक पर लुटरे पैसे मांगते है नहीं देने पर परिवार को मारने की धमकी देते है 5 लाख देते है आरोपी बोले पैसे और चाहिए नहीं देने फिर मारने धमकी देते है बंदूक नोक पर ही अपहरण कर लेते है गाड़ी से गुरुग्राम के उनके बिजनेस ऑफिस में ले जाते हैं और वहां से 25 लख रुपए लूट ले जाते हैं उनको घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर फेंक कर चले जाते हैं. पुलिस ने पहले ड्राइवर से पूछताछ की तो पुलिस के सामने वह गोलमोल करते हैं नजर आए लंबी पूछताछ के दौरान उन्होंने सारी घटना का खुलासा कर दिया एक एक कर आरोपी पकड़े लेकिन इस केस मे मुख्य आरोपी दिनेश फरार चल रहा था देर रात को स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिलती है कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर मुख्य आरोपी आएगा पुलिस ने जाल बिछाया और पुलिस को देख दिनेश आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया और जवाब भी कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ पुलिस ने उसे पर भी फायर कर दिया आरोपी घायल हो गया अस्पताल में इलाज चल रहा है सभी 11 आरोपी गिरफ्तार कर लिऐ गए हैं गिरफ्तारी के दौरान लुटे गये लाखो रुपये बरामद हुआ है गाड़ी बरामद हुई है पिस्टल बरामद हुई है फोन बरामद हुआ है पुलिस आगे की जांच कर रही है बिजनेसमैन के सबसे बड़े भरोसेमंद ड्राइवर ने पूरी घटना की कहानी रची फिर दी दिया लूट अंजाम दिया पैसे की पल हर जानकारी मालूम थी कहां से पैसा आता है पैसे कहां रखा जाता है.
121....शरद भारद्वाज
बाइट... अभिमन्यु पोसवाल एडिशनल डीसीपी साउथ वेस्ट दिल्ली
0
Share
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowJul 18, 2025 09:37:07Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -नारायणपुर जिले का अबूझमाड़ अपनी प्राकृतिक सुन्दरता, झरने , पहाड़ और यहां की संस्कृति के लिए विश्व विख्यात है जिसे निहारने विदेशी पर्यटक समय समय पर पहुंचते थे लेकिन अबूझमाड़ को नक्सलवाद की ऐसी नजर लगी कि प्राकृतिक सुन्दरता के लिए जाने जाना वाला अबूझमाड़ लाल गलियारे के नाम से जाने जाना लगा जिसके कारण अबूझमाड़ की सुंदरता को निहारने आने वाले पर्यटकों ने आना हो बंद कर दिया । चार दशकों तक नक्सलवाद का दंश अबूझमाड़ की प्रकृति के साथ यहां के बाशिंदों ने भी झेला और पिछले डेढ़ साल में अबूझमाड़ में पुलिस जवानों द्वारा लगातार किए गए नक्सलवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के साथ उनके आधार इलाकों में पुलिस बेस कैंपों की स्थापना से अबूझमाड़ के अधिकत्तर इलाकों को नक्सलवाद की भय और दहशत के माहौल से मुक्त कर विकास के रास्ते खोले जाने लगे । जिसका नतीजा अब नजर आने लगा है अबूझमाड़ के कच्चपाल की प्राकृतिक सुन्दरता , पहाड़ी और यहां के जलप्रपात को निहारने स्थानीय युवाओं , परिवार के साथ लोग भय और दहशत को दरकिनार कर बड़ी संख्या में पहुंचने लगे है जिसका जायजा लेने जी मीडिया की टीम कच्चापाल जलप्रपात पहुंची । कच्चापाल जलप्रपात में स्थानीय लोगों की भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे चार दशक के लंबे इंतजार के बाद अबूझमाड़ में फिर से रौनक लौट आई है युवाओं ने कहा कि अबूझमाड़ की सुंदरता, यहां की मनमोहक पहाड़िया और कच्चापाल का जलप्रपात बहुत ही सुन्दर है यहां आके कभी खुशी महसूस हो रही है हमारे यहां इतने सुंदर दृश्य है जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं थी अब जानकारी मिलने के बाद यहां पहुंचे है यहां तक आने में किसी भी प्रकार का भय नहीं लगा । जी मीडिया की टीम ने कच्चापाल जलप्रपात की सुंदरता , वहा से दिखने वाली पहाड़ियों की श्रृंखला जो चार दशकों से नक्सलवाद के चलते छुपी हुई थी उसे देश दुनिया के सामने लाकर बदलते अबूझमाड़, बदलती फिजा और ढलता नक्सलवाद को बया करा रहा है ।
बाइट 01 पर्यटक
बाइट 02 पर्यटक
पीटीसी 01 झरना के ऊपर के दृश्य से
पीटीसी 02 झरना के नीचे मजे लेते लोगो के बीच
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 18, 2025 09:36:39Sawai Madhopur, Rajasthan:
बामनवास, सवाई:
उपखंड मुख्यालय बामनवास के नजदीकी गांव सूरगढ़ के राजकीय विद्यालय की खस्ता हालत है।जहां के विद्यालय में न ही पूरा स्टाफ है न ही लाइट की व्यवस्था है।
विद्यालय के कक्षा कक्षाओं की हालत इतनी खस्ता हालत हो गई है कि उनमें बैठना ही दुश्वार हो रहा हैं।विद्यालय में लाइट चालू होते ही करंट भी आ रहा हैं।
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 18, 2025 09:36:20Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY -JAYAL
LOCATION - JAYAL
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - RAMESH JAJARA
REPORTER - DAMODAR INANIYA
डेह तहसील कार्यालय भवन का हुआ लोकार्पण ।
सार्वजनिक निर्माण विभाग व महिला बाल विकास राज्यमंत्री ने किया लोकार्पण।
राज्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
एंकर. डेह कस्बे में नवनिर्मित तहसील भवन लोकार्पण समारोहपूर्वक हुआ। नवनिर्मित तहसील भवन लोकापर्ण सार्वजनिक निर्माण विभाग व महिला बाल विकास राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने
ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने मुख्य जिला सड़क डेह से गेनाणा डामरीकरण सड़क का चौड़ाईकरण शिलान्यास किया।कार्यक्रम में प्रधान जीमना देवी गोदारा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
0
Share
Report