Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गुरेज़ में बर्फीली आंधी से Bandipora में 100 इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त
SHShahzad Hussain Bhat
Jan 24, 2026 09:20:02
Snow storm hits Gurez village, 100 structures partially damaged across Bandipora after heavy snowfall: DC Indu Kanwal Chib. Around 100 structures have suffered partial damage in different parts of the district, including Sumbal and Tulail’s–Abdullan villages, as per Deputy Commissioner Bandipora Indu Kanwal Chib. Reports indicate that the snow storm and gusty winds affected Tulails Abdullain Village yesterday evening and in the early hours today. Local reports, however, said there was no loss of life or major structural damage. Indu Kanwal Chib said the number of damaged structures may increase as revenue teams continue assessment and case registration, but no major damage has been reported yet. Power supply was affected in parts of Sumbal due to damage to lines from the Pattan side, with restoration work underway. Snow clearance is being carried out by the MED department. Bottlenecks at some locations were cleared after being reported. The Bandipora–Gurez road remains closed due to snow accumulation and is expected to be cleared by evening, subject to weather conditions. Most inner roads have been cleared and all three towns are functional. The Deputy Commissioner advised residents of higher reaches, including Tulail and Gurez, to remain alert due to avalanche risk and to avoid travel towards Gurez until the road is reopened. Essential supplies, including LPG and fuel, are available and no shortage has been reported.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 24, 2026 10:57:37
Mau Aima, Uttar Pradesh:मऊआइमा थाना क्षेत्र के नई बाजार मुल्हापुर में एक घर में लाखों की चोरी हो गई। घर के सभी सदस्य माघ मेले में कल्पवास के लिए गए हुए थे। यह घटना 24 फरवरी 2026 को सामने आई। चोरी की घटना का पता तब चला जब पड़ोस में रहने वाले परिवार के एक सदस्य फूल तोड़ने घर पहुंचे। उन्होंने घर के दरवाजों के ताले टूटे हुए देखे, जिसके बाद उन्होंने तत्काल सोमेश पांडे को सूचना दी। सोमेश पांडे, जो अपनी माता के साथ 3 जनवरी से माघ मेले में कल्पवास कर रहे थे, सूचना मिलने पर मेले से लौटे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। : चोर घर से लगभग ढाई किलोग्राम चांदी के बर्तन, पायल और अन्य सामान ले गए। इसके अतिरिक्त, दो तोले सोने के आभूषण (कान के और गले के), पीतल के खानदानी बर्तन और छोटे भाई की शादी के लिए रखे बर्तन भी चोरी हुए हैं। चोरी हुए कपड़ों सहित कुल सामान की अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है। मऊआइमा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज अवस्थी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम चोरों की तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Jan 24, 2026 10:54:21
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में युवाओं पर सिर चढ़कर बोल रहा रीलबाजी का नशा, अपनी जान को जोखिम में डालकर यमुना ब्रिज रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे कई युवक, न अपनी जान की तमन्ना और न दूसरों की जिंदगी की परवाह, युवाओं ने यमुना ब्रिज का रेलवे ट्रैक बना दिया रील बनाने का स्पॉट, यमुना ब्रिज पर बने रेलवे ट्रैक पर नही थम रहा खतरनाक रीलबाजी का ट्रेंड, यमुना ब्रिज पर बने रेलवे ट्रैक पर युवक कर रहे जानलेवा रीलबाजी, यमुना ब्रिज पर बने रेलवे ट्रैक पर युवकों की जानलेवा रीलबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बीते दिनों कई रीलबाजों पर कार्यवाई के बावजूद नहीं थम रहा जान रील बनाने का सिलसिला, कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना ब्रिज पर बने रेलवे ट्रैक का मामला。
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Jan 24, 2026 10:54:09
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल। चंदौसी पहुंचे राजस्थान में मणिवेदिका पीठ के संत प्रखर महाराज ने प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद प्रयागराज प्रशासन विवाद के मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है.. शंकराचार्य पद की कोई प्रॉपर्टी नहीं है .. न ही शंकराचार्य की नियुक्ति कोर्ट या शासन करता है... शंकराचार्य पद की नियुक्ति पूर्व शंकराचार्य करते है .... प्रशासन अनाधिकार चेष्टा कर रहा है । ..शंकराचार्य पद देश के करोड़ों सनातनी हिंदुओं की आस्था का केंद्र है .. शंकराचार्य पद कोर्ट या शासन का विषय होता ..तो कोर्ट या शासन जिसे चाहे शंकराचार्य बना देता ? शासन /प्रशासन और राजनीतिक दलों को इस मामले से बचना चाहिए ।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 24, 2026 10:53:49
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Jan 24, 2026 10:53:40
Kota, Rajasthan:अपनी कार्यशैली में सुधार करें केईडएल, मेंटेनेंस के नाम पर अनावश्यक बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं: ऊर्जा मंत्री ऊर्जा मंत्री नागर ने केईडएल के अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- घंटों तक लिया जाने वाला अनावश्यक शटडाउन बंद हो ऊर्जा मंत्री ने ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक, बजट प्रस्तावों के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने पर हुई चर्चा एंकर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को सर्किट हाउस में पीडब्लूडी, पीएचईड, सीएडी, जल संसाधन और विद्युत समेत विभिन्न विभागों की बैठक ली। उन्होंने गत बजट में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने को लेकर चर्चा की। वहीं आगामी बजट प्रस्तावों को लेकर भी सुझाव लिए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी केईडएल के अधिकारी शांतनु भट्टाचार्य को बुलाकर फटकार लगाई। मंत्री नागर ने कहा कि मेंटेनेंस के नाम पर घंटों तक शटडाउन लिया जा रहा है। मेंटेनेंस के नाम पर घंटों तक होने वाली बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस काम को कुछ समय में संपन्न किया जा सकता है उसके लिए घंटों तक शहरवासियों की बिजली बंद रखी जाती है। यह शहर के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में डिमांड के अनुसार बिजली आपूर्ति और विद्युत संसाधनों की उपलब्धता की भी जानकारी ली। ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि शहर में जहां कहीं भी बिजली उपलब्धता और आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता हो, उसकी पूर्ति कराई जाएगी। जहां जीएसएस बनाए जाने की जरूरत हो तो उसको लेकर भी प्रस्ताव भेजें। मंत्री नागर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पिछले दो महीने में लिए गए शटडाउन का पूरा ब्यौरा कार्यालय को भिजवाएं। शटडाउन किसने मांगा था और उस शटडाउन के दौरान क्या काम किए गए? इसकी पूरी जानकारी दी जाए। मंत्री नागर ने कहा कि कोटा शहर समेत संपूर्ण जिले में गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति हमारी प्राथमिकता है। इसमें कोई बाधा आए, इससे समझौता नहीं किया जा सकता है। मंत्री नागर ने बाढ़ राहत के तहत विद्यालयों एवं सरकारी भवनों में स्वीकृत राशि की क्रियान्विति पर चर्चा की। दीगोद बस स्टैंड की जमीन आवंटन को लेकर आ रही बाधाओं पर भी बात हुई। वहीं कनवास बस स्टैंड की जमीन आवंटन के पश्चात जल संसाधन विभाग द्वारा एनओसी नहीं दिए जाने के संबंध में अधिकारियों से बात की। सांगोद विधानसभा के चतरपुरा, जोगड़ा, बैसार, हिंगी समेत विभिन्न गांवों में बारिश के पानी के डायवर्शन को लेकर भी चर्चा की गई। सिमल्या में सीएडी की जमीन पर बनेगी सीएचसी मंत्री नागर ने सीमल्या में प्रस्तावित सीएचसी के लिए सीएडी को जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर जिला कलेक्टर को प्रस्ताव भेज दिया गया है। मंत्री नागर ने कहा कि सिमलिया में यह जमीन हाईवे पर मौजूद है और कोटा बारां के बीच महत्वपूर्ण जगह पर है। इस सीएचसी को भविष्य में ट्रॉमा सेंटर के रूप में विकसित किया जा सकता है। स्कूलों में आपदा राहत के काम पीडब्ल्यूडी को बैठक में ऊर्जा मंत्री नागर ने स्कूलों में आपदा राहत के तहत होने वाले कामों को पीडब्ल्यूडी से करने के निर्देश दिए। मंत्री नागर ने बताया कि आपदा राहत के तहत स्कूलों में 2 लाख रुपए दिए गए थे। जिनसे छतों की रिपेयरिंग और मेंटेनेंस कराई जानी थी। इन कार्यों को करने के लिए समसा ने टेंडर किए, लेकिन निविदा प्राप्त नहीं हो रही थी। अब उन्हें पीडब्ल्यूडी के माध्यम से कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं इन कामों को टेंडर लगाकर बरसात से पहले ही सभी छतों की रिपेयरिंग करने के लिए कहा है। गुणवत्ता और कार्यशैली में सुधार हुआ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगातार मॉनिटरिंग के कारण अब गुणवत्ता और कार्यशैली में सुधार देखने को मिल रहा है। अधिकारी सावचेती के साथ मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं ठेकेदार भी गुणवत्तापूर्ण काम करने की कोशिश करने लगे हैं। आने वाले समय में भी निगरानी रखी जाएगी। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कमजोर गुणवत्ता के कामों के पेमेंट रोके गए हैं और संबंधित फार्म को ब्लैकलिस्टेड किया गया है अगर कहीं पर भी अधिकारियों की ठेकेदार के साथ मिलीभगत सामने आती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Jan 24, 2026 10:53:07
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Jan 24, 2026 10:51:47
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Jan 24, 2026 10:51:25
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा पहुंचे जदयू विधायक श्याम रजक का जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। शेखपुरा बाईपास स्थित सर्किट हाउस पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बिहार में गिरती विधि व्यवस्था के सवाल पर श्याम रजक ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि बिहार में नरसंहार नहीं हो रहा हैं। जबकि कुछ घटनाएं हो रहीं है। इस पर बिहार पुलिस लगातार एक्शन में है और आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा उनपर करवाई की जा रही है। वही नीट छात्रा हत्याकांड पर श्याम रजक ने कहा कि पुलिस मामले को सभी पहलुओं पर जांच कर रही है जो भी दोषों होगे उनपर जल्द करवाई किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है कोई भी दोषी को बक्शे जाने की बात कही है।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Jan 24, 2026 10:51:01
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू आज गिरिडीह पहुंचे. यहां पपरवाटांड में भाजपा जिला कमेटी की ओर से नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू के गिरिडीह आगमन को लेकर अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जहां मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू उपस्थित हुए, वहीं बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो, जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी, गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, गांडेय के पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा, भाजपा नेता सह पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह, भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार राय, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा, सुरेश प्रसाद साव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मिथुन चन्द्रवंशी समेत सैकड़ो की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए. जगह-जगह नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और यंहा न वंशवाद चलता है और ना परिवारवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ओर भाजपा के शीर्ष नेताओं के द्वारा हर छोटी और बड़ी राय में कार्यकर्ताओं से पूछा जाता है और उनके विचार लिये जाते हैं. उनके विचारों को लेने के बाद ही पार्टी कोई फैसला लेती है. इसी का नतीजा है कि आज एक साधारण परिवारसे आने वाले पार्टी के कार्यकर्त्ता नितीन नवीन को पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष बनाया गया है और आज मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. तो निश्चित रूप से हम ऐसी पार्टी में काम कर रहे हैं जंहा कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है. गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Jan 24, 2026 10:50:43
Bihar:गोपालगंज में आगामी 77 वें गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, अनुशासित एवं शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने को जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है शहर के मिंज स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सदर एसडीएम अनिल कुमार एवं सदर एसडीपीओ प्रांजल ने संयुक्त रूप से परेड स्थल पहुंचकर तैयारियों का विस्तृत किया निरीक्षण. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परेड में शामिल होने वाले पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा किए जा रहे रिहर्सल का बारीकी से अवलोकन किया. उन्होंने परेड की चाल, अनुशासन, पंक्तिबद्धता और कमांड पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसडीएम अनिल कुमार ने कहा कि समारोह के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे. परेड स्थल के 주변 पुलिस बल की तैनाती, यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल और भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष योजना बनाई गई है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके.
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Jan 24, 2026 10:50:28
:छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आड़ में अश्लीलता का परोसा जाना अब एक गंभीर बीमारी बनता जा रहा है। गरियाबंद और सूरजपुर के बाद अब कोरिया जिले के सोनहत ब्लॉक इस दागदार फेहरिस्त में शामिल हो गया है। ग्राम पंचायत पोड़ी में कल रात जो कुछ हुआ, उसने न केवल खेल के मैदान को कलंकित किया, बल्कि सरकारी सेवा की मर्यादा को भी तार-तार कर दिया... सोनहत ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोड़ी में शुक्रवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन था। खेल भावना को बढ़ावा देने के नाम पर हुए इस आयोजन की रात बेहद शर्मनाक रही। स्कूल मैदान के खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में फिल्मी गानों पर डांसरों ने जमकर अश्लीलता परोसी। हैरानी की बात यह है कि इस आयोजन में नियमों और संस्कारों को ताक पर रख दिया गया... इस अश्लील आयोजन का सबसे विवादित चेहरा बने रोजगार सहायक जिंदरसाय सोनवानी....वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सरकारी सिस्टम का यह हिस्सा मंच पर डांसरों के साथ ठुमके लगा रहा है और उन पर नोटों की बारिश कर रहा है। जिस हाथ में विकास के कार्यों का लेखा-जोखा होना चाहिए, वहां कल रात नोटों की गड्डियां फूहड़ता पर लुटाई जा रही थीं...
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 10:49:56
Mirganj, Uttar Pradesh:ममीरगंज। थाना क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर में शनिवार को घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया। गांव निवासी 37 वर्षीय रूस्तम अली पुत्र सोहराब अली का अपनी पत्नी रूबी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोप है रूस्तम अली ने पत्नी रूबी को छत से नीचे फेंक दिया और ऊपर से ईंट मार दी, जिससे रूबी के सिर में गंभीर चोट आ गई। घटना के बाद रूस्तम अली कमरे में गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जानकारी होते ही घर में चीख-पुकार मच गई। परिवार के लोग दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने रूस्तम अली को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल रूबी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया गया।दंपति के तीन छोटे बच्चे हैं। सूचना पर चौकी इंचार्ज सूरज पाल सिंह मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top