Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Korba495682

साँप ने रसोई में किया करिश्मा को डराने वाला हमला!

NDNEELAM DAS PADWAR
Jul 15, 2025 11:03:39
Korba, Chhattisgarh
एंकर – कोरबा जिले में आए दिन आवासीय क्षेत्र या घरों के अंदर साँप निकलने की घटनाएं सामने आती रहती है लेकिन आज मंगलवार को एक ऐसी घटना सामने आई जो चौकाने वाली है। आज दोपहर रामपुर के सिंचाई कॉलोनी में करिश्मा नामक युवती दोपहर में अपने माता पिता के लिए सब्जी बना रही थीं। सब्जी बनाते वह मोबाइल पर अपने सहेली से बात कर रही थी। करिश्मा अपने मोबाइल से बात करने में इतनी मशगूल थी की कब एक साँप रसोई में घुसकर गैस चूल्हे के पास आ गया है उसे पता ही नहीं चला। जब उसने अचानक गैस की और देखा तो साँप को रस्सी समझ बैठी। गनीमत से उसने साँप को रस्सी समझकर छुआ नहीं लेकिन इस दौरान एक अप्रत्यशित घटना घटी, सांप अचानक युवती के तरफ उछल पड़ा। साँप के इस अप्रत्याशित कृत्य से करिश्मा डर गयी और चीखते हुए घर के बाहर भाग खड़ी हुई। घर के बाहर निकलकर भी करिश्मा बिलकुल डरी हुई थी उसे लग रहा था की साँप ने उसे डस लिया है। लेकिन जब उसे अपने शरीर पर स्नैक बाइट के कोई भी निशान नज़र नहीं आए तो आस्वस्त होकर अपने पिता को फोन लगाई और घर की किचन में साँप होने की जानकारी दी। घर में सांप निकलने की जानकारी मिलने पर पिता घर पर आया तब तक साँप किचन में ही छुप चुका था और कुकर में बन रही सब्जी पूरी तरह जल चुकी थी। पडोसी के घर में साँप निकलने की जानकारी होने पर आस पास के लोगों ने इसकी सूचना स्नैक रेस्क्युअर जितेंद्र सारथी को दिया। थोड़ी देर बाद जितेंद्र सारथी अपनी टीम के सदस्य के साथ मौके पर पहुंचे और सांप को सुरक्षित रेस्क्यु किया। जितेन्द्र सारथी ने साँप का रेस्क्यू करने के बाद बताया की रेस्क्यू किया गया साँप धामन सांप हैं जो कि जहरीला नहीं होता लेकिन बहुत लम्बा होता है जिसको देखकर लोग डर जाते हैं। जितेन्द्र सारथी के द्वारा साँप के बारे में विस्तृत जानकारी देने के बाद करिश्मा और उसके घर वालों ने राहत की सांस ली। कुछ समय बाद जितेन्द्र सारथी ने साँप को जंगल में छोड़ दिया। बाइट -करिश्मा
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top