Back
प्रतापगढ़ में तस्कर गिरफ्तार: 40 लाख का अफीम डोडा चूरा और हथियार बरामद!
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0607ZRJ_PRTP_ACTION_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में बड़ी कार्रवाई, 40 लाख का अफीम डोडा चूरा व हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार, दो फरार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस को मादक पदार्थ और हथियार तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 40 लाख रुपए के अफीम डोडा चूरा और हथियारों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है,इस दौरान दो तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही कार और स्कोटिंग कर रही बाइक को जप्त किया है।
कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि जिले में एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा खेरोट फंटे पर नाकाबंदी की जा रही थी तभी जहाजपुर की ओर से एक बाइक सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। मामला संदिग्ध लगने पर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम गंधेर निवासी सुंदरलाल मेनारिया बताया। तभी पीछे से एक कार आती हुई दिखाई दी। सामने पुलिस टीम को देखकर कार में सवार दोनों व्यक्ति उतरकर भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा भी किया लेकिन हाथ नहीं आए। कार की तलाशी ली गई तो उसमें 384 किलो 73 ग्राम अफीम डोडा चूरा,12 बोर की एक बंदूक,7 जिंदा कारतूस,एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए। इस मामले में सुंदरलाल से पूछताछ की गई तो उसने कार की स्कोटिंग करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने आर्म्स एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर सुंदरलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही कार और बाइक को भी जप्त कर लिया है फरार आरोपियों की तलाश जारी है,बरामद अफीम डोडा चूरा की कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement