Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Siwan841226

सीवान के शिक्षक ने छत से दी आत्महत्या की धमकी, वीडियो हुआ वायरल!

Amit Singh
Jul 06, 2025 05:31:43
Siwan, Bihar
एंकर सीवान में एक शिक्षक सह बीएलओ हारून राशिद का स्कूल की छत पर चढ़ कर आत्महत्या की धमकी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।शिक्षक ने बीएलओ का काम करने से इंकार करते हुए स्कूल की छत पर चढ़ गया और धमकी दी कि अगर बीएलओ के रूप में उससे वोटर लिस्ट सत्यापन का कार्य जबरन कराया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा।वायरल वीडियो पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब तरवारा काजी टोला का बताया जा रहा है।वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स इसी विद्यालय के शिक्षक सह बीएलओ हारून राशिद है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षक हारून राशिद विद्यालय की छत पर चढ़ गए हैं और बीएलओ सुपरवाइजर से बहस कर रहे हैं। शिक्षक से उतरने के लिए कहा जा रहा है, पर वे मानने को तैयार नहीं हैं और आत्महत्या की धमकी दे रहे है।बताया जा रहा है कि बीएलओ सुपरवाइजर रत्नेश कुमार विद्यालय पर पहुंचे हुए थे।जब विद्यालय में पहुंचे सुपरवाइजर ने मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के प्रपत्र वितरण के संबंध में शिक्षक सह बीएलओ हारून राशिद से पूछा तो वह भड़क गए और विद्यालय की छत पर चढ़ गए। कहा कि मैं यह काम नहीं करूंगा। छत से कूद कर आत्महत्या कर लूंगा। वीडियो से स्पष्ट है कि शिक्षक हारून राशिद बीएलओ का काम नहीं करना चाहते हैं।जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।इस मामले को लेकर पचरुखी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लिखित शिकायत शिक्षा विभाग को कर दी है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement