Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
Greater Gulmarg के Sitare: Tangmarg में किताब का धमाकेदार लॉन्च!
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Sept 13, 2025 10:35:34
Gulmarg,
Luminaries of Greater Gulmarg” Book Released in Tangmarg Tangmarg, Sep 13: In a significant literary and cultural event, the much-anticipated book “Luminaries of Greater Gulmarg” was released today in Tangmarg. Authored by noted academician Professor Jabbar, the book celebrates and documents the lives and contributions of prominent personalities from the Gulmarg constituency who have excelled in diverse fields. The release ceremony witnessed a distinguished gathering of political leaders, academicians, and civil society members. Among the chief guests were former Minister Dr. Mustafa Kamal, Provincial President Showkat Mir, sitting MLA Gulmarg Farooq Ahmad Shah, PDP leader Shabir Mir, and Chairman Civil Society Abdul Quyoom Wani. Speaking at the occasion, Professor Jabbar highlighted the inspiration behind compiling the book, stating that “Luminaries of Greater Gulmarg is a tribute to the unsung heroes and achievers of this region whose contributions have shaped its cultural, educational, and social fabric.” Dr. Mustafa Kamal lauded the efforts of Professor Jabbar, describing the book as a “valuable document that will inspire the youth to follow the path of service and excellence.” MLA Gulmarg Farooq Ahmad Shah, while addressing the gathering, emphasized the importance of acknowledging and documenting local history, saying that initiatives like this “strengthen community pride and encourage future generations to contribute meaningfully to society.” Provincial President Showkat Mir and PDP Leader Shabir Mir also spoke on the occasion, appreciating the book as an important contribution to regional literature. Abdul Quyoom Wani, Chairman of Civil Society, called the event a “milestone moment for Tangmarg and Gulmarg constituency,” stressing that such literary works help preserve the legacy of great personalities for posterity. The event concluded with the unveiling of the book and a vote of thanks extended to all the dignitaries, guests, and participants who attended the function. The audience included educationists, social activists, and local residents, who hailed the book as a much-needed effort to showcase the history and achievements of Greater Gulmarg. Visuals and Bytes Poet Ab Jabbar Byte MLA Gulmarg Farooq Shah
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SYSHRIPAL YADAV
Sept 13, 2025 12:32:14
Raigarh, Chhattisgarh:एंकर:- रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुसेकेला गांव में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात में पड़ोसी लकेश्वर पटैल और एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। हत्या की वजह चरित्र शंका और आपसी रंजिश बताई गई है। दरअसल 11 सितंबर को ग्राम ठुसेकेला राजीव नगर में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि बुधराम उरांव के घर से खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं और घर अंदर से बंद है। सूचना मिलते ही एसपी दिव्यांग कुमार पटेल खरसिया थाना और जिले की पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं। एफएसएल, फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वाड और बीडीएस की भी सहायता ली गई।जांच के दौरान बुधराम उरांव (42), उसकी पत्नी सहोद्रा (37), पुत्र अरविंद (12) और पुत्री शिवांगी (5) के शव उनके घर के बाड़ी में बने खाद गड्ढे से बरामद हुए। सभी की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। बिलासपुर रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग विशेष टीमें बनाई और खरसिया में कैंप कर जांच की मॉनिटरिंग की। इसी दौरान पुलिस को पड़ोसी लकेश्वर पटैल पर शक हुआ। साक्ष्य मिलने पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।लोकेश्वर राजमिस्त्री का काम करता है और मृतक बुधराम भी यही काम करता था। दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोपी ने कई बार बुधराम की बाड़ी जमीन खरीदने का प्रयास किया लेकिन इंकार कर दिया गया। इसके अलावा वह बुधराम के चरित्र पर शंका करता था कि उसकी पत्नी का कहीं उसके साथ अवैध संबंध तो नहीं है साथ ही उसके बेटे को धन चोरी करने का शिकायत भी पुलिस थाने में किया था। इन सभी कारणों से उसने हत्या की योजना बनाई।9 सितंबर की रात आरोपी लकेश्वर ने नाबालिग साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। उसने बुधराम को शराब के नशे में देखा और उसी रात उसके घर में घुसकर धारदार हथियार से बुधराम, उसकी पत्नी और दोनों बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। शवों को घर के अंदर दफनाने की कोशिश की गई लेकिन जमीन सख्त होने के कारण असफल रहे। इसके बाद शवों को घसीटकर बाड़ी में खाद के गड्ढे में दबा दिया गया।पुलिस ने आरोपियों से घटनास्थल पर री-क्रिएशन कराया और उनके मेमोरेंडम पर हत्या में प्रयुक्त टंगिया, रॉड, गैंती, फावड़ा और कपड़े बरामद किए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। बाइट 01 दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक रायगढ़। शॉर्ट्स:- आरोपी के शॉटस,प्रेस वार्ता के शॉटस ,पुलिस अधीक्षक के शॉट्स ,पुलिस अधीक्षक के बाइट,घटना के शॉर्ट्स।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 13, 2025 12:31:48
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: पितृपक्ष की शुरुआत के साथ ही उज्जैन के प्रसिद्ध गयाकोठा तीर्थ पर श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है। ऐसी मान्यता है कि इस पवित्र स्थान का निर्माण स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने अपने गुरु महर्षि सांदीपनि के मृत पुत्रों को मोक्ष दिलाने के लिए किया था। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने यहाँ गुप्त रूप से फाल्गु नदी को प्रकट किया था, जिसके जल से ऋषि पुत्रों को मोक्ष की प्राप्ति हुई। इस तीर्थ स्थल पर भगवान विष्णु के 16 चरण बने हुए हैं, जिन पर श्रद्धालु दूध, जल, तिल और फूल चढ़ाकर अपने पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना करते हैं। यहाँ पिंडदान, तर्पण, और श्राद्ध जैसे कर्मकांड किए जाते हैं। मान्यता है कि गयाकोठा तीर्थ पर विधिपूर्वक किए गए अनुष्ठान से पितृऋण से मुक्ति मिलती है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है। गयाकोठा तीर्थ 84 महादेवों में से 28वें जटेश्वर महादेव का भी निवास स्थान है। यहाँ सप्त ऋषि और गयाधर की भी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। यही वजह है कि इस स्थान की तुलना बिहार के गयाजी से की जाती है, और यहाँ पितृमोक्ष का विशेष महत्व माना जाता है। इस पितृपक्ष में अब तक हजारों श्रद्धालु यहाँ पहुंचकर धर्म, दान और कर्मकांड कर चुके हैं। बाइट - सोमेश जोशी तीर्थ पुरोहित बाइट - श्रद्धालु कर्मकांड करने वाले
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Sept 13, 2025 12:31:35
Dindori, Madhya Pradesh:एंकर। डिंडोरी के कुटुम्ब न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत ने एक टूटे परिवार को फिर से जोड़ दिया और आठ साल से अलग रह रहे पति-पत्नी एक बार फिर साथ रहने को तैयार हो गए। एडवोकेट प्रवेश कनोजे ने बताया कि वर्ष2012 में समनापुर विकासखण्ड में रेंहगी गांव के रहने बाले खेलन सिंह और दुर्गाबाई का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था। करीब चार साल तक दोनों का वैवाहिक जीवन सुखद रहा और इस दौरान उन्हें दो बच्चे भी हैं लेकिन बाद में घरेलू विवाद के चलते दुर्गाबाई अपने मायके चली गई और जीवन गुजारा भत्ता पाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की।न्यायालय ने पत्नी के गुजारे के लिए पति को भत्ता देने का आदेश भी पारित कर दिया लेकिन दुर्गाबाई ने बच्चों के साथ जीवन गुजारा भत्ता बढ़ाने के लिए फिर न्यायालय में फरियाद लगा दी ।करीब आठ साल तक चल रहे मामले के निराकरण के लिये लोक अदालत में कुटुम्ब न्यायालय के न्यायधीश एमएल राठौर और मौजूद अधिवक्ताओं ने साथ रहने की समझाइश दी और उसके बाद दोनों पति पत्नी साथ रहने को राजी हो गए। दंपति ने कोर्ट में ही एक-दूसरे को माला पहनाकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया।न्यायधीश एमएल राठौर ने दम्पत्ति को एक पौधा उपहार में दिया।इसके बाद वे खुशी-खुशी अपने घर लौट गए। Byte - प्रवेश कनोजे अधिवक्ता Byte- रज्जो कुरेशी सदस्य Byte -खेलन सिंह पति
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Sept 13, 2025 12:31:20
Bagaha, Bihar:BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVO PIC VISUAL 1309ZBJ_BAGA_CYBER_R ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से आ रही है जहाँ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले नेपाल और उतर प्रदेश की सीमा क्षेत्र में दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। साइबर फ़्रॉड के बढ़ते मामलों में पुलिस भी एक्शन मॉड में आ गईं है। ताजा मामला बिहार के बगहा में स्थित साइबर थाना में आया है जहां पटखौली थाना क्षेत्र के नरवल बोरवल गाँव में साइबर क्राइम गिरोह का खुलासा हुआ है। लिहाजा पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की पटखौली थाना के नरबल बरवल गांव निवासी नितिन गिरी उर्फ विक्की गिरी गिरफ्तार किया गया है। क्योंकि उसने महज़ कुछ महिनों में 68 लाख से अधिक का जमा निकासी और ट्रांसफर किया है। पुलिस को सुचना मिली थी कि नितिन गिरी लंबे समय से ऑनलाइन ठगी कर रहा है। जांच में आरोपी के 8 अलग-अलग बैंक खातों की जांच की गई है। पिछले दस महीनों में इन खातों में 68 लाख 48 हजार 359 रुपए का लेन-देन पाया गया है । जो बेहद गंभीर और संदिग्ध मामला है। यहीं वज़ह है की गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 6/5/111(2)/316(2)/318(4)/319(2)/3(5) बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 66(C), 66(D)के तहत मामला दर्ज किया गया है। साइबर थाना कांड संख्या-18/25 के तहत उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विक्की गिरी के पंचायत के दर्जनों युवाओं को वह इस गिरोह से जोड़ा है जो नए और बेरोजगार युवा हैं जिनकी फेहरिस्त को पुलिस खंगाल रही है । इधर किसी भी तरह की ठगी का अंदेशा होने पर पुलिस को तुरंत बतानें की अपील किया गया है।ख़ुद बगहा SP सुशांत कमार सरोज ने लोगों से अपील किया है कि, साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत साइबर थाना या स्थानीय पुलिस से संपर्क करें । उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि अनजान नंबर, लिंक, संदिग्ध कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी या बैंक विवरण किसी से भी साझा न करें ।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Sept 13, 2025 12:31:10
Sitamarhi, Bihar:त्रिपुरारी शरण एंकर - जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने सीतामढ़ी में सीता माता की जन्मस्थली का दर्शन और पूजन कर बिहार में सनातनी राजनीति का आगाज किया है। गौ मतदाता संकल्प यात्रा की शुरुआत स्वामी ने सीतामढ़ी से शुरू कर दी है। इन्होंने कहा कि बिहार में सभी विधानसभा क्षेत्रों में गौ भक्त प्रत्याशी होंगे और चुनाव लड़ेंगे । शंकराचार्य गौ भक्तो का चुनाव प्रचार करेंगे। इन्होंने कहा कि “सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे। गौ रक्षा हमारी आस्था का विषय ही नहीं, बल्कि यह हमारे समाज और संस्कृति की भी आधारशिला है।” उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दें, जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों। बाइट - स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Sept 13, 2025 12:30:58
Purnia, Bihar: बिहार सरकार की लघु सिंचाई मंत्री संतोष मांझी आज पूर्णिया पहुंचे जहाँ प्रधानमंत्री मोदी की होने वाली जनसभा में पार्टी की मजबूत उपस्थिति की बात कही । पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में भगवान बुद्ध को ज्ञान मिला था और राहुल गांधी भी बिहार आ कर ज्ञान प्राप्त कर रहे है । बिहार में घूमने के बाद उन्हें भी अपनी खोई राजनीतिक जमीन जिन्दा दिखने लगी है यही कारण है कि मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी के तौड़ पर उन्हें नही भा रहा है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की महत्वाकांक्षा चरम सीमा पर है जो कभी लालू की पिछलगू बन कर घूमा करती थी आज आधी सीट मांग रही है । ऐसे में महागठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है । बाईट - संतोष माझी, लघु सिंचाई मंत्री
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Sept 13, 2025 12:30:43
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Sept 13, 2025 12:30:31
Seoni, Madhya Pradesh:आवारा कुत्तों ने बच्चे पर किया हमला, पड़ोसी की तत्परता से बची जान...* सिवनी जिले के ग्राम समनापुर में विगत दिनों आवारा कुत्तों के हमले से हुई बच्ची का की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ की एक और घटना सामने आ गई नगर के बारापत्थर क्षेत्र में कोचिंग से लौट रहे एक बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चा दौड़ते हुए अपनी जान बचाता है। बताया जा रहा है कि बच्चा रोज की तरह कोचिंग से लौट रहा था। तभी अचानक सड़क किनारे से निकले आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया। कुत्तों ने बच्चे को काटने की कोशिश की, जिससे वह डर कर भागा। बच्चे की चीख सुनते ही पड़ोसी घर से बाहर निकले और लाठी लेकर कुत्तों को भगाया। इसके बाद बच्चे को सुरक्षित घर तक पहुँचाया गया। यह पूरा मामला की किस तरह बच्चों के ऊपर कुत्ते झपट रहे हैं और वह जोर-जोर के चिल्ला रहा है स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं, ताकि बच्चों और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top