Back
धार्मिक उत्साह में शुरू हुई श्री मचैल माता यात्रा 2025!
RRRAJA REHBER JAMAL
Jul 26, 2025 07:52:55
Kishtwar,
Spl Story;Annual Shree Machail Mata Yatra-2025 commences amid religious fervour
LoP/ MLA Sunil Sharma, Div Com Jammu & IGP pay obeisance at holy Shrine
Take comprehensive review of arrangements for pilgrims
Appeal devotees to strictly adhere to SOPs, Yatra cutoff timings
Slug-2607ZS_KTR_MCHAIL_YATRA_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Kishtwar
Anchor: The Shree Machail Mata Yatra 2025 commenced amid religious fervor and traditional gaiety.
The annual pilgrimage, which will continue till September 5- 2025, draws a large number of devotees from across Jammu and Kashmir and outside to pay obeisance at the Chandi Mata temple Shrine in village Machail located in the Paddar Valley.
Member Legislative Assembly Paddar-Nagseni and Leader of Opposition in J&K Assembly Sunil Kumar Sharma, Divisional Commissioner Jammu Ramesh Kumar and Inspector General of Police,Bhim Sen Tuti paid obeisance at the holy temple of Shri Chandi Mata Machail on the day one.
Meanwhile ARTO Kishtwar along with the team of MVD Kishtwar welcome yatries at the entry point and provided them drinking water, juices, fruits and other eatables.
Later, the dignitaries reviewed the arrangements made by the District and Police Administration Kishtwar to ensure smooth and secure conduct of the yatra.
Stress was laid on maintaining cleanliness and sanitation enroute, proper road maintenance especially in land slide prone area, providing adequate facilities at Langar points, ensuring uninterrupted electricity and water supply and provision of foolproof security measures.
Speaking to the media persons, the Divisional Commissioner said that the district administration and the police have made holistic arrangements for providing a smooth and hassle free yatra experience to the pilgrims of Shree Machail Mata Yatra.
“Adequate facilities have been put in place en-route from Kishtwar to Chisoti and to the Holy Shrine. The facilities include langars, toilets, help desks, medical booths and security measures for smooth and secure conduct of the annual holy Yatra,” he added.
The Div Com urged the pilgrims to strictly adhere to the Standard Operating Procedures (SOPs), guidelines and designated yatra timings, particularly cut-off timings for crossing specific locations.
Later, the dignitaries inaugurated a counter of traditional Laddu (Prasad) made from pure barley (Jou), run by a team from Machail.
The Divisional Commissioner also interacted with the devotees and enquired about the facilities and their experience.
The review was attended by Deputy Commissioner Kishtwar, Pankaj Kumar Sharma, SSP Naresh Singh, ADC Pawan Kotwal, PO ICDS Dr. Rishi Sharma, SDM Paddar Dr. Amit Kumar, Tehsildar Headquarter Sunali Rani besides other concerned officers and officials who were directed to ensure all necessary arrangements are in place for the successful conduct of the yatra.
FEED.
Shots
Byte of Div Com Jammu Ramesh Kumar.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PDPAWAN DURGAM
FollowJul 26, 2025 16:32:26Bijapur, Chhattisgarh:
प्रेग्नेंट छात्रा से नहीं मिल सकी PCC की जाँच टीम. विधायक सावित्री मंडावी का आरोप नाबालिग छात्रा के दोषियों पर पर्दा डालने की कोशिश
बीजापुर- बीजापुर जिले के भोपालपटनम स्थित कन्या छात्रावास में कक्षा 12वीं की एक नाबालिग आदिवासी छात्रा के 4 माह की गर्भवती होने की घटना की जांच के लिए शनिवार को भानुप्रतापपुर की विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी के नेतृत्व में नौ सदस्यीय जांच समिति भोपालपटनम पहुंची। समिति ने छात्रावास के कर्मचारियों, छात्राओं, अधीक्षक, शिक्षकों, प्राचार्य और डॉक्टर से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। जांच में पाया गया कि इस मामले में गंभीर लापरवाही बरती गई और दोषियों को बचाने और पूरे मामले में पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है।
बाइट- सावित्री मंडावी- विधायक भानुप्रतापुर।
बाइट- विक्रम मंडावी- विधायक बीजापुर.
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 26, 2025 16:32:21DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़: हरियाणा में सपन्न हुई पहले दिन की CET की दोनों शिफ्टों की परीक्षा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर नजर आई व्यापक व्यवस्थाएं
प्रदेश के 22 जिलों और चंडीगढ़ में दो शिफ्टों में हुई सीईटी परीक्षा
CET परीक्षा रही शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और पारदर्शी
आज पहली शिफ्ट में 1338 केंद्रों पर 3 लाख 37 हजार 790 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
दूसरी शिफ्ट में 1336 केंद्रों पर 3 लाख 37 हजार 261 अभ्यर्थी हुए शामिल
दोनों शिफ्टों में कुल 6 लाख 75 हजार 51 अभ्यर्थी शामिल
कल दूसरे दिन भी होगी प्रदेश में CET परीक्षा
हर स्तर पर टीमवर्क से हुआ सीईटी परीक्षा का सफल आयोजन: HSSC चैयरमेन हिम्मत सिंह
परीक्षा में रही औसतन 90 प्रतिशत उपस्थिति
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने भी नूंह, फरीदाबाद, सोनीपत और रोहतक में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया
व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे अभ्यर्थी, कहां : सरकार ने पुख़्ता किये थे प्रबंध
धार्मिक-सामाजिक संस्थाएं, अधिवक्ता संघ और जिला प्रशासन सराहना के पात्र: हिम्मत सिंह
27 जुलाई को भी CET परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी
0
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowJul 26, 2025 16:32:17Mungeli, Chhattisgarh:
एंकर - लोरमी की कोसाबादी गांव से गायब हुई 7 साल की बच्ची लाली के अपहरण कर हत्या मामले में मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है मुंगेली पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
11 अप्रैल की देर रात लाली अपने मां के साथ सो रही थी तभी अचानक से वह रात को बिस्तर से ही गायब हो जाती है 6 में को बच्चों का नर कंकाल घर से कुछ दूर 500 मीटर की दूरी पर शमशान घाट पर मिलता है। मुंगेली केसरी भोजराम पटेल ने बताया कि 11 अप्रैल को रात को ही उसे बच्ची की हत्या हो गई थी बच्ची की बल्कि उसके घर वालों ने मिलकर ही दी थी बच्ची की भाभी और उसके भैया ने गड़ा हुआ धन प्राप्त करने के लिए बच्चों की बलिए तांत्रिक के माध्यम से दी थी। बच्ची की भाभी ने गांव की एक युवक को ₹500 देकर बच्ची को रात उसे घर से अगवा कराया था और उसके बाद उसे बच्ची को लेकर उसकी भाभी शमशान घाट तक गई थी और तांत्रिक को सौप दिया था उसी रात बच्ची की गला काटकर बलि दे दी गई थी और उसकी डेड बॉडी को कुछ ही दूर खेत के पास ले जाकर जमीन में दफन कर दिया गया था।
एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि सात सदस्य टीम के द्वारा जांच कराई जा रही थी और पूरे घटनाक्रम में हमें पांच लोग संदिग्ध मिले जिनका हमने ब्रेन में पिक पॉलीग्राफिक टेस्ट और नार्को टेस्ट कराया इस घटना में मुख्य आरोपी रितु गोस्वामी मृतक लाली की भाभी और चमन गोस्वामी मृतक के भैया और एक तांत्रिक सहित तीन लोगों ने मिलकर बच्ची की बलि दे दी। मृतक की भाभी और भैया चमन गोस्वामी ने गड़ा हुआ धन प्राप्त करने के लिए तांत्रिक आंतरिक से बच्ची की बलि दिलवाई पुलिस जब इस मामले में मृतका बच्ची की भाभी से पूछताछ करती थी तो वह गुमराह करती रही..
आखिर 4 महीने बाद बच्ची के कातिल आज जेल के सलाखों के पीछे हैं...
बाइट,, भोजरामपटेल (एसपी मुंगेली)
0
Report
RSRanajoy Singha
FollowJul 26, 2025 16:31:34Malda, West Bengal:
সামাজিক মাধ্যমে ভাইরাল। রাস্তায় নেই। তাই অসুস্থ রুগীকে চিকিৎসার জন্য খাঁটিয়া করে নিয়ে যাচ্ছে পরিবার। মালদার হবিবপুর ব্লকের শ্রীরামপুর অঞ্চলের রঞ্জিতপুর গ্রামের ঘটনা।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 26, 2025 16:31:14Sri Ganganagar, Rajasthan:
जहां एक ओर सरकार शिक्षा का अधिकार" का नारा देती है और कहा जाता है कि हर एक बच्चों को स्कूल में पढ़ाया जाए। पर स्कूलों की बिल्डिंगें की ओर कोई ध्यान नहीं इन स्कूलों की बिल्डिंगें इतनी जर्जर हालात में है कि ये कभी भी बड़े हादसे का रूप ले सकती है ऐसा ही मामला रावला के इंग्लिश मीडियम स्कूल का देखने को मिला जिसमें इस स्कूल की बिल्डिंग को बरसो हो गए । रावला मंडी के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की बिल्डिंग के हालत देखकर कोई भी हैरान रह जाए। इस की जर्जर दीवारें, दरकती छतें और टूटे हुए क्लासरूम – यह दृश्य है उस स्कूल का जहां भविष्य के कर्णधार पढ़ाई कर रहे हैं। इन जर्जर कमरों के डर के मारे बच्चे तपती दोपहर में मैदान में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं, क्योंकि भवन की हालत ऐसी है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ज्ञात हो इन सरकारी स्कूलों में नई बील्डिंग के लिए कोई बजट नहीं मिलता इन स्कूलों के
सरकार किसी और। बड़े हादसे के इंतजार में है? कब जागेगा प्रशासन, जब किसी और मासूमों की जान जाएगी । रावला में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल को बेहतर शिक्षा के लिए मॉडल स्कूल माना जाता है। लेकिन यहां की हालत देखकर तो यही कहा जा सकता है कि यह स्कूल खुद अपनी ज़िंदगी की भीख मांग रहा है
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 26, 2025 16:30:47Jaunpur, Uttar Pradesh:
आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर डीएम-एसपी ने किया टीडी कॉलेज का निरीक्षण, 47 केंद्रों पर होंगे 22,176 परीक्षार्थी शामिल
जौनपुर।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 27 जुलाई प्रस्तावित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में टीडी डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह परीक्षा 27 जुलाई को तक एक पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जनपद में कुल 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 22,176 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।
परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 47 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
बाईट दिनेश चन्द्र डीएम जौनपुर
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 26, 2025 16:30:20Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर जिले में आगामी त्योहारों को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
धौलपुर जिले में आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भरतपुर रेंज के महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई के निर्देशन में धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने जिले में दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान शुरू किया है।
यह अभियान हरियाली तीज, रक्षा बंधन, कृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे आगामी त्योहारों के मद्देनजर चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना है।
अभियान के तहत सभी थानाधिकारी सायंकालीन पेट्रोलिंग और नाकाबंदी के दौरान विभिन्न स्थानों पर प्रभावी चैकिंग कर रहे हैं। पुलिस का यह प्रयास जिले में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए है
अभियान के तहत निहालगंज थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत की नेतृत्व में जगन चौराहा और चौपाटी के साथ पुरानी सब्जी मंडी पर चालान की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित चंबल चेक पोस्ट पर सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार बिना नंबरी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की।
इस सघन पेट्रोलिंग और नाकाबंदी अभियान के दौरान असामाजिक तत्व पुलिस की निगरानी में रहेंगे। अभियान का उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा का भाव जागृत करना भी है। पुलिस प्रशासन त्योहारी सीजन में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क है
0
Report
AGAbhishek Gour
FollowJul 26, 2025 16:16:56Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- जिले भर में भारी बारिश के चलते जगह-जगह पानी भराए जाने की सूचना मिल रही है। वही भारी बारिश के चलते पचमढ़ी में भी कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति बन गई है। पचमढ़ी में इन दिनों नागद्वारी मेला चल रहा है जहां पहुंच मार्ग बहुत दुर्गम है रास्ते में काजरी गांव के पास पानी भर गया है लेकिन कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें दिखाई दे रहा है कि रुपए के लालच में जिप्सी ड्राइवर श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डाल कर रास्ता पार करा रहे हैं। जबकि जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर लोगों को पानी से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। बावजूद इसके काजरी ग्राम में खतरा उठाकर जिप्सी ड्राइवर श्रद्धालुओं को रास्ता पार करा रहे हैं, वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों की जान के साथ कैसे खिलवाड़ की जा रही है, वीडियो सामने आने के बाद भी जिला प्रशासन या सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने कोई कार्यवाही नहीं की है ना ही वहां से जाने के लिए जिप्सी को बंद किया गया है।
6
Report
IAImran Ajij
FollowJul 26, 2025 16:16:43Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVO VISUAL VIDEO PIC OF FIRE
2607ZBJ_BAGA_FIRE_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ तेज़ हवाओं के कारण बगहा 1 प्रखंड अंतर्गत परसा गांव में शनिवार को अचानक अगलगी की घटना में एक घर व दालान जलकर राख हो गया। हवाओं के कारण आग ने देखते हीं देखते भयावह रूप धारण कर लिया औऱ घर में रखे लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है हालांकि इस घटना में जान माल की क्षति नहीं हुई है। लेकिन घर औऱ दालान में रखें गए सारे सामान, कपड़े, राशन, जेवर औऱ नगदी भी जलकर राख की ढ़ेर बन गया है। आग लगने के बाद गाँव में अफरा तफ़री मच गईं लिहाजा ग्रामीणों की सहयोग से कड़ी मशक्क़त कर घंटे भर बाद देर शाम तक आग बुझाई जा सकी है लेकिन तब तक सब कुछ खाक हो गया है।
घटना टाउन थाना क्षेत्र स्थित बगहा 1 प्रखंड के परसा बनचहरी पंचायत की है जहाँ तेज़ हवाओं के बीच एक चिंगारी ने सब कुछ तहस नहस कर दिया है ।
इस घटना की पुष्टि करते हुए पंचायत के मुखिया संजय साह ने बताया कि आग लगने की घटना में चंदन साह का घर व दालान जलकर राख हो गया है। जिसकी सूचना बगहा 1 अंचल प्रशासन औऱ पुलिस को दे दी गई है। वही इस घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम व स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है ।
इस मामले में बगहा टाउन थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आगलगी की घटना में एक घर जला है। आग लगने की घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है लिहाजा पुलिस प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है। जबकि आशंका जताई जा रहीं है की गाँव के बाहर इस घर के समीप असामाजिक तत्वों द्वारा सिगरेट जलाने के दौरान आग लगीं होंगी हालांकि अभी तक पीड़ित परिवार या पुलिस प्रशासन द्वारा आग लगने के वज़ह का सही खुलासा नहीं किया गया है ।
बहरहाल अग्नि पीड़ित परिवार को अब मुआवजे की दरकार है जिसके लिए अंचल प्रशासन व हल्का कर्मचारी जाँच के बाद आपदा प्रबंधन विभाग से मदद दिलाने की कवायद में जुटे हैं ।
5
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 26, 2025 16:15:31Udaipur, Rajasthan:
इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सम्मेलन आज उदयपुर में आगाज हुआ। 2 दिन तक आयोजित होने वाले सम्मेलन का शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने किया। होटल रामी रॉयल में आयोजित होने वाले सम्मेलन में स्थायित्व को बढ़ावा देना, एक सक्षम भविष्य की ओर विषय पर देशभर से जूट 300 से अधिक सचिव मंथन करेंगे। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री बैरवा ने राजस्थान सरकार के सतत विकास प्रयासों की चर्चा करते हुए भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संस्थान देश के व्यावसायिक संस्थानों और सतत विकास लक्ष्यों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि संस्थान राजस्थान के सतत विकास प्रयासों की मिसाल है।
बाइट- प्रेमचंद बेरवा, उपमुख्यमंत्री, राजस्थान
4
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 26, 2025 16:15:084
Report
KSKuldeep Singh
FollowJul 26, 2025 16:03:37Gobindpura, Punjab:
बनूड़ राजपुर रोड पर फोकल प्वाइंट में स्थित स्थित एक प्लास्टिक का सामान तैयार करने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। भयंकर आग लगने से फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू डाला।
12
Report
Madhubani, Bihar:
FESTIVAL,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
सावन का महीना आते ही मिथिलांचल में पर्व त्योहार शुरू हो जाता है।ऐसा ही एक महापर्व है नवविवाहिताओं के लिए मधुश्रावणी पर्व है।लोक पर्व मधुश्रावणी नव विवाहिताएं मना रही हैं। पति की लंबी आयु की कामना के लिए चैदह दिवसीय यह पूजा सिर्फ मिथिलांचल में ही मनाया जाता है ।
यह पावन पर्व मिथिला की नवविवाहिता बहुत ही धूम-धाम के साथ दुल्हन के रूप में सजधज कर मनाती है। मैथिली संस्कृति के अनुसार शादी के प्रथम वर्ष सावन माह में नव विवाहिताएं मधुश्रावणी का व्रत करती हैं। सावन के कृष्ण पक्ष के पंचमी दिन से मधुश्रावणी व्रत प्रारम्भ हुआ और 26 जुलाई को समापन हुआ।दो सप्ताह के पर्व में मिथिला हाट में प्रतिदिन डाली सज्ज़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ विजेता को पुरष्कृत किया गया।
9
Report
Mallawan, Uttar Pradesh:
मल्लावां हरदोई। कोतवाली क्षेत्र क एक गांव में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर 84000 की नगदी व जेवर पार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है । माहिमपुर निवासी मंशाराम परिवार के साथ गुरुवार की रात को छत पर सो रहे थे। मकान के नीचे की कुंडी खोलकर अज्ञात चोर घर में घुसे, कमरे में रखे बक्से को उठाकर पप्पू के खेत में ले गए जहां उन्होंने उसमें रखे 84000 रुपया नगद , कई बेस कीमती ज्वेलरी चुरा ले गए । पुलिस पूरे मामले की जांच में डटी हुई है ।
6
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 26, 2025 16:02:13Unnao, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- सहारनपुर पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है
CLOSE PTC- आरोपी के पास से पुलिस को 1 लाख 48 हजार रुपए, दो मोबाइल और 1 बैग बरामद हुआ है
5
Report