Back
मल्लावां के माहिपुर गांव में चोरी की वारदात
Mallawan, Uttar Pradesh
मल्लावां हरदोई। कोतवाली क्षेत्र क एक गांव में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर 84000 की नगदी व जेवर पार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है । माहिमपुर निवासी मंशाराम परिवार के साथ गुरुवार की रात को छत पर सो रहे थे। मकान के नीचे की कुंडी खोलकर अज्ञात चोर घर में घुसे, कमरे में रखे बक्से को उठाकर पप्पू के खेत में ले गए जहां उन्होंने उसमें रखे 84000 रुपया नगद , कई बेस कीमती ज्वेलरी चुरा ले गए । पुलिस पूरे मामले की जांच में डटी हुई है ।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDeepesh shah
FollowJul 27, 2025 02:18:34Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - आने वाली 29 जुलाई को नाग पंचमी के पहले विदिशा का विजय मंदिर फिर सुर्खियों में आने लगा है... पिछले साल नाग पंचमी के इन्हीं दिनों में हिंदूवादी संगठनों द्वारा विदिशा के तत्कालीन कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य को आवेदन देकर विजय मंदिर का ताला खोलकर पूजा करने की अनुमति की मांगी गई थी... तो आवेदन के जवाब में कलेक्टर ने एक पत्र के माध्यम से मंदिर को मस्जिद करार दिया था... और यही वजह रही कि फिर विवाद इतना बड़ा की, हिंदूवादी संगठनो के लोग नाराज हो गए... सैकड़ो की संख्या में नाग पंचमी पर इस मंदिर में लोग एकत्रित हुए थे... धर्म शास्त्री नाराज हो गए और तत्कालीन कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य को हटाने की मांग कर रहे थे... Zee मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया और खबर का असर हुआ था और तत्कालीन कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का तबादला कर दिया गया था. अब आने वाली नाग पंचमी पर फिर हिंदूवादी संगठन इस मंदिर का ताला खुलवाकर अंदर पूजा की अनुमति की मांग कर रहे है... और इसी को लेकर वह सोमवार को वर्तमान कलेक्टर के पास ताला खोल कर पूजा करने की अनुमति का आवेदन लेकर पहुंचेंगे...
बता दें कि विजय मंदिर मामले में इन इन दिनों पिछले वर्ष मामला इतना गरमाया कि असदुद्दीन ओवैसी सहित एमपी के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी...
इस मंदिर के इतिहास के बारे में अगर बात करें तो ये परमार कालीन 12वीं शताब्दी के इस मंदिर को 18वीं शताब्दी में औरंगजेब ने तोड़कर मस्जिद बना दी थी... 1965 की बाढ़ में मस्जिद का ढांचा गिरने पर मंदिर के अवशेष मिले उसके बाद आर्कियोलॉजिकल डिपार्मेंट ने इसको अपने हैंडोवर ले लिया और अभी यह मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है...
विजय मंदिर के तले निबंध देवी देवताओं की प्रतिमा है जो साफ तौर से शिवलिंग रखे हुए दिखाई देते हैं वहीं गेट से जैसे ही अंदर प्रवेश किया जाएगा तो अनेकों देवी देवताओं की प्रतिमा देखने को मिलती है वही म्यूजियम में एक से बढ़कर एक देवी देवताओं की प्रतिमा अद्भुत है जो समकालीन बताई जाती है।
रिपोर्ट - दिपेश शाह, ग्राउंड जीरो से वॉकथ्रू - विदिशा ।
2
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 27, 2025 02:17:37Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
आगरा में बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़,
मुठभेड़ मे जिला बदर छोटू मेवाती घायल
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़,
आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली,जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल
पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
अवैध तमंचा और कारतूस बरामद
चोरी की मोटरसाइकिल भी जब्त
आरोपी पर कई केस दर्ज
लंबे समय से था वांछित
एसीपी मयंक तिवारी के नेतृत्व मे शाहगंज पुलिस की कार्रवाई
बाइट मयंक तिवारी/एसीपी लोहामंडी
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Report
DPDharmendra Pathak
FollowJul 27, 2025 02:16:57Chatra, Jharkhand:
प्रेम प्रसंग के शक में पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, सिर पर किये कैंची से कई वार
पति पत्नी दोनों गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती
चतरा : सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग के शक में एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार कैंची से जानलेवा हमला कर दिया। घटना शनिवार की देर रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। आरोपी पति का नाम दशरथ दास है, जिसने अपनी पत्नी अंजू देवी के सिर तथा गले पर कैंची से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दशरथ ने सिर पर कैंची से लगभग पांच से छह बार वार किया, जिससे अंजू देवी खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस रात्रि करीब 10:30 बजे मौके पर पहुंची और दोनों पति-पत्नी को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, अंजू देवी के सिर पर गहरे जख्म हैं और उसे कुल 11 टांके लगे हैं। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर, आरोपी पति दशरथ दास को भी पुलिस ने बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा पाया। आशंका जताई जा रही है कि उसने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि मेडिकल जांच के बाद ही हो सकेगी। अस्पताल में भर्ती दशरथ दास ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि मैंने ही अंजू को मारा है। क्योंकि मेरी पत्नी का किसी अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध है। वह इस बात को लेकर पिछले कई महीनों से परेशान था। कई बार समझाने के बाद भी जब अंजू ने अपने व्यवहार में सुधार नहीं किया, तो गुस्से में आकर उसने हमला कर दिया।वहीं अंजू देवी की मां ने दामाद के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह झूठे आरोप लगाकर उनकी बेटी को बदनाम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अंजू तीन बच्चों की मां है और वह अपने परिवार को पूरी ईमानदारी से संभाल रही थी। यह हमला पूरी तरह से पूर्वनियोजित और क्रूर है। इधर सदर थाना पुलिस दोनों पक्षों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। परन्तु इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आपसी अविश्वास, संवादहीनता और शक जैसे तत्व किस तरह से एक सुखी परिवार को पल भर में बर्बादी की कगार पर पहुंचा सकते हैं। फिलहाल, दोनों का इलाज चल रहा है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बाइट 1 : दशरथ दास, अंजू का पति।
बाइट 2 : अंजू की माँ(दशरथ की सास)
0
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 27, 2025 02:15:42Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवगढ़ ब्रिज के बीच पर दो साँड़ आपस मे भिड़ गये ,जिसकी वजह से राहगीरों में हड़कम्प मच गया । दोनों साँड़ देवगढ़ रेलवे ब्रिज पर जमकर उत्पात मचाते रहे , करीब एक घँटे से अधिक समय तक दोनों साँड़ आपस मे लड़ते रहे । जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है , इस दौरान रेलवे पुल पर निकलने वाले वाहनों की लाइन लग गयी । वहीं कई गाड़ियों से भी साँड़ भिड़ गये जिसकी वजह से आम लोगों में भी दहशत रही , देवगढ़ रोड पर आवारा गौवंशो और सांड़ो क बीच लड़ाई का नजारा आम है । जो लोगों के लिये दुर्घटना का कारण भी बनते हैं , जिले में तमाम गौशालाये संचालित की जा रही हैं लेकिन इसके बावजूद बहुत अधिक मात्रा में सड़को पर आवारा गौवंश घूमते हुये नजर आ जाते हैं । जो जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हैं । सांड़ो द्वारा आये दिन कई घण्टो तक बीच सड़क पर इसी तरह से संग्राम होना आम बात हो गयी है । जो राहगीरों के लिये दुर्घटना का कारण बन रहे हैं ।
0
Report
NMNITESH MAHAJAN
FollowJul 27, 2025 02:00:48Jalna, Maharashtra:
FEED NAME | 2707ZT_JALNA_POND(4 FILES)
जालना | लघु तलाव फुटण्याची भिती, ग्रामस्थांनी खोदला सांडवा
अँकर | जालन्यातील तळणी येथील लघु तलाव फुटण्याची शक्यता ग्रामस्थांनी व्यक्त केली आहे. याबाबत सरपंचांसह ग्रामपंचायत सदस्य आणि ग्रामस्थांनी प्रशासनाकडे तक्रार करूनही संबंधित विभाग या तलावाच्या कामांकडे लक्ष द्यायला तयार नाही. तलाव फुटण्याची ग्रामस्थांमध्ये भीती असल्यानं तलाव फुटल्यास तलावातील पाणी नियंत्रणात येण्यासाठी ग्रामस्थांनी ओव्हर फ्लो झालेल्या तलावाचा सांडवा खोदण्याचं काम सुरू केलं आहे.दरम्यान,प्रशासनानं तातडीने या तलावाच्या कामांकडे लक्ष देऊन सांडवा दुरुस्त करावा अन्यथा होणाऱ्या परीणामांना प्रशासन जबाबदार राहील असा ईशारा ग्रामस्थांनी दिलाय.
बाईट | ज्ञानेश्वर सरकटे, ग्रामस्थ, मंठा
1
Report
AMAshok Manna
FollowJul 27, 2025 02:00:41Kolkata, West Bengal:
শীত গ্রীষ্ম কিংবা বর্ষা? বৃষ্টি না হওয়াটাই তাদের কাছে ভরসা
প্রচন্ড গরমে যখন মানুষ একটু বৃষ্টির আশায় দিন গোনে। ঠিক তখনই দক্ষিণ চব্বিশ পরগনা মহেশতলা মেমনপুর কালিতলা ২৪ নম্বর ওয়ার্ডের বাসিন্দারা আতঙ্কে দিন গুনতে থাকে তাদের ধারণা যদি বৃষ্টি হয় তাহলে সেই বৃষ্টির জল নিকাসনের কোন ব্যবস্থা নেই অর্থাৎ জল শুকনো হতে প্রায় দুই সপ্তাহ লেগে যায় ।আর যদি বেশি জল হয় তাহলে তো আর কোন কথাই হয় না দিনের পর দিন রাস্তার জলের তলায় চলে যায়। সে ক্ষেত্রে সাধারণ মানুষ থেকে গাড়ি চালক প্রত্যেকের সমস্যা একি। এক হাঁটু জল দিয়ে যাচ্ছে দিনের পর দিন ।ক্ষতিগ্রস্ত হচ্ছে দরিদ্র শ্রেণীর মানুষরা যারা ভ্যান রিক্সা অথবা অটো কিংবা টোটো চালিয়ে দু'মুঠো অন্ন যোগায় ।এতটাই জল জমে যায় যে তাদের গাড়ির অবস্থা করুন হয়ে পড়ে ।যার কারণেই বৃষ্টি হলে তাদের আতঙ্কে দিন গুনতে হয় ।প্রচন্ড গরমেও বৃষ্টির আশা করে না তবে। এলাকাবাসীরা বারবার কাউন্সিলার কিংবা পৌরসভায় জানিও কোন সূরা হয়নি। এমনটাই দাবি এই ২৪ নম্বর ওয়ার্ডের বাসিন্দা দের
1
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 27, 2025 02:00:31Damoh, Madhya Pradesh:
शहर के बाजार और गलियों में शराबियो का आतंक..
एंकर/ एमपी में जारी नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान के बीच जहां पुलिस लोगो को नशे से दूर करने की अपील कर रही है वहीं कहीं न कहीं अभियान बेअसर भी दिखने लगा है, ये हम ऐसे ही नही कह रहे बल्कि प्रदेश के अलग अलग इलाको से जो तश्वीरें सामने आ रही है वो कुछ यही बयान कर रही है। सूबे के दमोह जिले में लगातार शराब माफिया सक्रिय है लग्जरी कारों मालवाहकों बाइक्स के साथ प्लास्टिक के टब में सब्जी भाजी की तरह शराब तश्करी की तश्वीरें सामने आ रही है तो कई इलाके शराबियो के आतंक से त्रस्त है। जिले के तेन्दूखेड़ा शहर में बीते कुछ महीनों से शराबियों से इलाके के लोग खासे परेशान है। इस शहर में गली कूचों में शराब मिल रही है ये अलग बात है लेकिन इस शराब को पीने वाले शराबी आतंक फैलाते नजर आ रहे है। शहर के मुख्य बाजार बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक इलाको में दिन के उजाले और रात के अंधेरे में शराबी उत्पात मचाते नजर आ जायेंगे तो गली मोहल्लों में इन शराबियों ने लोगो की नाक में दम कर के रखा है। अक्सर गलियों में मिलने वाली अवेध शराब को पीकर शराबी किसी के भी घर के सामने लेट जाते है और जब लोग उन्हें हटाने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ गाली गलौच की जाती है। शाम के बाद इन मुहल्लों में महिलाये घरों से बाहर नही निकल पा रही हैं , स्थानीय लोगो की माने तो शराब की आसानी से उपलब्धता ने गली गली में शराबी तैयार कर दिए है और अब ये आतंक का पर्याय बन गए है। लोगो ने कई बार पुलिस को इस बात की शिकायत भी की लेकिन शराबियों पर नकेल नही कस पाई। हमारी टीम ने जब इन हालातों को लेकर थाना प्रभारी से बात की तो उनके पास रटा रटाया जवाब है कि शराब बेचने वालों और पीने वालो पर समय समय पर कार्यवाही की जा रही है और ऐसे हालात हैं तो सख्त कार्यवाही होगी।
बाईट- कपिल गोंटिया ( निवासी तेन्दूखेड़ा दमोह)
बाईट- अमित जैन ( निवासी तेन्दूखेड़ा दमोह)
बाईट- अमर सेन ( निवासी तेन्दूखेड़ा दमोह)
बाईट- थाना प्रभारी
2
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 27, 2025 02:00:23Nawada, Bihar:
नवादा में हथियारबंद अपराधियों के
इलेक्ट्रिक दुकान पर फायरिंग का लाइव वीडियो आया सामने, बाइक पर सवार 6 की संख्या में थे अपराधी
हिसुआ में व्यवसाय पर हुए हमले की घटना का पूरा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।हिसुआ के दरबार चौक स्थित इलेक्ट्रिक दुकान के मालिक नीरज लाल पर हुए हमले का सीसीटीवी वीडियो आया है।जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस प्रकार से दो अपाचे बाइक पर 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधी आते हैं और ताबड़तोड़ गोली बारी कर वहां से आसानी से चले जाते हैं। अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने के बाद इलाके में दहशत तो है ही साथ ही साथ परिवार के लोग भी काफी सहमे हुए हैं। लोग अभी भी कई प्रकार के सवाल उठा रहे हैं। बीच शहर में इस प्रकार की घटना को अंजाम देना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि अपराधी पूरी तरह से बेखौफ है। बिहार के कई जिलों में इन दोनों व्यवसाईयों पर हमला किया गया जिससे पूरा व्यवसाय वर्ग सकते में है। फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर पुलिस भी इस मामले के जांच में जुड़ गई है। वहीं कारोबारी का कहना है कि वह किसी भी अपराधी को नहीं पहचानते हैं। आखिर कौन है जिसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया।
दुकान मालिक नीरज प्रकाश ने बताया कि दो बाइक पर छह युवक आए थे। प्रत्येक बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे। एक युवक ने दुकान में आकर पंखे का स्विच मांगा। जब उन्होंने मॉडल नंबर पूछा तो युवक ने नहीं बताया। और उल्टा सीधा बोलने लगा जिसका विरोध करने पर गोलियां चलाना शुरु कर दिया
हालांकि इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है
बाइट दुकानदार नीरज
3
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 27, 2025 01:45:34Sikar, Rajasthan:
सीकर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज मंडावरा आएंगे
एंकर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सीकर जिले के धोद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मंडावरा आएंगे। कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर से दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजकर
20 मिनट हेलीपैड मंडावरा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीपैड मंडावरा से 2vबजकर 25 मिनट पर कार द्वारा प्रस्थान कर 2 बजकर 30 मिनट पर मंडावरा पहुंचेंगे मंडावरा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण एवं वन महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। समारोह में विधायक गोवर्धन वर्मा विधायक सुभाष मील, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती भाजपा नेता श्रवण चौधरी सुभाष माहरिया जिला अध्यक्ष मनोज बाटड भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच सहित भाजपा नेता भी समारोह में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंडावरा से 3 बजकर 35 मिनट पर हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। समारोह को लेकर तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
8
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 27, 2025 01:45:26Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
मुज़फ्फरनगर में संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत,
दहेज मांग पूरी न होने पर ससुराल पर हत्या का आरोपी,
ससुरालयों पर जहर देकर विवाहिता की हत्या का आरोपी,
पति सोनू, जेठ जीतू, सास शीला व ननद पर गंभीर आरोप लगे,
विवाहिता के परिजनों का ससुराल में हत्या पर हंगामा,
पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
मृतक विवाहिता शमा के शरीर पर कई गंभीर निशान दिखे,
दो साल पूर्व शमा की अनस से हुई थी धूमधाम से शादी,
विवाहिता की मौत के बाद ससुराल पक्ष घर से हुआ फरार,
थाना रतनपुरी कोतवाली के फुलत गांव का मामला।
7
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 27, 2025 01:45:15Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक
कांवड़ियों और राहगीरों के बीच में किसी बात को लेकर हुई जमकर मारपीट. कावड़िया और राहगीरों में भी सड़क पर हुआ बवाल. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल.
10
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowJul 27, 2025 01:16:03Mungeli, Chhattisgarh:
एंकर - हाल ही में व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें बिलासपुर में एक छात्रा के द्वारा नकल करते पकड़े जाने के बाद से व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने नकल रोकने के लिए यह सारी तैयारियां की गई है।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षाओं की निष्पक्ष पारदर्शी एवं सफलता पूर्ण आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है वहीं आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा मुंगेली में भी आज दोपहर 11:00 से 1:15 तक जिले के 12 केंद्रों में आयोजित की जाएगी परीक्षा में जिले के 4343 परीक्षार्थी शामिल होंगे..
वहीं जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही अभ्यर्थियों को विप द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की समझाइए भी दी गई है।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व सभी परीक्षाओं की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी साथ ही हाथों से भी तलाशी ली जाएगी जिसके लिए परीक्षार्थी को कम से कम 2 घंटे पूर्व परीक्षा स्थल में पहुंचना होगा ताकि प्रवेश पत्र में पहचान पत्र की पूरी जांच समय पर की जा सके... परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले केंद्र के मुख्य द्वार बंद कर दिए जाएंगे... परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान हल्के रंग के आदि वहां के कपड़े और चप्पल पहनना अनिवार्य होगा... कान में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित है... घड़ी पर्स मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व कोई भी संचार का साधन स्कार्फ बेल्ट टोपी आदि साथ लाने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा... परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के साथ मूल पहचान पत्र आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस मतदाता पहचान पत्र सहित अन्य कोई भी फोटो युक्त पहचान पत्र लेखन आना अनिवार्य होगा...
बाइट,,मयंक तिवारी (एसडीओपी मुंगेली)
9
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 27, 2025 01:15:36Damoh, Madhya Pradesh:
हजारो कावड़ियों का हो रहा स्वागत सत्कार, धार्मिक आयोजन में भाग ले रहे लोग..
एंकर/ सावन के पवित्र महीने में शिव भक्ति में लीन लोग अपने अपने तरीके से भगवान का पूजन करने में लगे है तो दमोह जिले के स्वयं प्रगट तेरहवें ज्योतिर्लिंग जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में हर दिन हजारो कावड़िया पहुंच रहे है। भगवान भोलेनाथ को नर्मदा जल अर्पण करने के लिए बीते कई सालों से जबलपुर जिले के शहपुरा भिटोनी से एक साथ तीन हजार लोगों की संख्या वाली कावड़ियों की टोली यहां तीसरे सावन सोमवार को पहुंचती है। इस टोली के साथ हजारो कावड़ियों के लिए तेन्दुखेड़ा में स्थानीय लोगों के द्वारा खास इंतजाम किये जाते हैं। शनिवार देर रात तेन्दूखेड़ा में गोशाला में पांच हजार से ज्यादा कावड़ियों का जमावड़ा हुआ तो उनके रहने खाने और दवाई का इंतज़ाम किया गया है। भक्ति भाव मे डूबे कावड़ियों के दल यहां रात्रि कालीन धार्मिक आयोजन में शामिल हुए तो तेन्दूखेड़ा के लोगो ने उनकी सेवा सत्कार भी किया। यहां पहुंचने वाले कावड़ियों की माने तो पिछके कई सालों से उनका एक रात का डेरा तेन्दूखेड़ा में होता है और इस जगह जो व्यवस्थाएं होती है वो अदभुत है जब यहां के शिव भक्त तन मन धन से कावड़ियों की सेवा करते हैं।
12
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 27, 2025 01:15:27Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE - 27.07.2025
सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने में अब तक 13 गिरफ्तार
एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की ककरौली थाना पुलिस ने जनपद का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में पिछले 6 दिनों में अब तक कुल 13 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।पुलिस और कई जाँच एजेंसियां इस मामले की तह तक पहुंचने मेँ जुटी है. पुलिस ने आज गिरफ्तार किये गए तीन आरोपी जावेद हशमत और जावेद को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से बरामद फोन को FSL जाँच के लिये लैब मेँ भेज दिए है.
आपको बता दे की कावड़ यात्रा के दौरान व्हाट्सएप ग्रुपो के जरिए पाकिस्तान की एक पुरानी सनसनीखेज मारकाट की वीडियो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद की बताकर वायरल की थी जिसके साथ एक ऑडियो भी व्हाट्सएप ग्रुपो में वायरल किया गया था जिसमें कहा गया था कि मंसूरपुर सहित आसपास के कई गांवों में बजरंग कल के कुछ लोगों ने मुसलमान के घर में घुसकर मार काट शुरू कर दी है इस ऑडियो में ये संदेश भी दिया गया था कि मुसलमान लोगों की अब तक 50 से ज्यादा हत्या की जा चुकी है।
दरसअल इस मामले में पुलिस ने 21 जुलाई को कावड़ यात्रा के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर खुलासा किया था कि कावड़ यात्रा में विघ्न डालने के लिए कुछ लोगों का इरादा था कि मुस्लिम लोगों को भड़का कर आतंकवादी लाइन वुल्फ अटैक को अंजाम दिया जा सके इसलिए इस ऑडियो और वीडियो को पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में विशेष संप्रदाय के लोगों के व्हाट्सएप ग्रुपो में वायरल किया गया था।.
बाइट =आदित्य बंसल (एसपी देहात मुज़फ्फरनगर )
9
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 27, 2025 01:15:16Damoh, Madhya Pradesh:
कारगिल विजय दिवस पर मशाल यात्रा..
एंकर/ भारत के कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश भर में शनिवार को अलग अलग तरीको से लोगो ने अमर सैनिकों को याद किया तो दमोह में देर शाम एक विशाल मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। भाजपा द्वारा आयोजित इस यात्रा में तमाम सामाजिक सँगठनो को आमंत्रित किया गया था और लोगो ने बड़ी संख्या में इस यात्रा में भाग लिया। कीर्ति स्तम्भ से शुरु हुई ये यात्रा घन्टाघर पर गांधी प्रतिमा के समक्ष सम्पन्न हुई जहां कारगिल युद्ध मे शहीद हुए वीर सेनिको को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कारगिल विजय का पर्व एक त्योहार के जैसा है जब हम जीत का जश्न तो मनाते ही है लेकिन ये दिन हमे उन अमर बलिदानियों को भी याद करने का अवसर देता है जिनकी शहादत की वजह से देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।
बाईट- श्याम शिवहरे ( जिलाध्यक्ष भाजपा दमोह)
10
Report