Back
शार्प शूटर शाहरुख पठान एनकाउंटर में ढेर, पुलिस की कार्रवाई में मुठभेड़!
AMAnkit Mittal
FollowJul 14, 2025 11:05:35
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
शार्प शूटर शाहरुख़ पठान ढेर
DATE =14-07-2025
ANCHOR =मुजफ्फरनगर मे दिन निकलते ही यूपी एसटीएफ की टीम की मुख़्तार व संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर के साथ उस समय मुठभेड़ हो गयी जब वो किसी घटना को अंजाम देने के लिए छपार क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर जा रहा था.एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सटीक सुचना पर उसकी घेराबंदी की तो उसने पुलिस से अपने आपको घिरता देख ताबडतोड़ फायरिंग कर दी. एसटीएफ टीम की जवाबी फायरिंग मे शाहरुख़ पठान गोली लगने से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय मे ले जाया गया जहाँ डॉक्टरो ने शाहरुख़ पठान को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शाहरुख़ पठान के पास से ब्रेजा कार 2 पिस्टल 1 रिवाल्वर और भारी मात्रा मे कारतूस व खोखे बरामद किये हैं.
VO=आपको बता दे की सोमवार सुबह मुख्तार अंसारी व संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। शाहरुख पठान मुजफ्फरनगर के थाना खालापार क्षेत्र के मोहल्ला खालापार का रहने वाला था जिस पर STF को इनपुट मिला था कि शाहरुख पठान छपार थाना क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर किसी घटना को अंजाम देने के लिए मौजूद है। इसके बाद STF की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। STF के रोकने पर शाहरुख पठान ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शाहरुख को कई गोली लगने से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया हैं.STF ने शाहरुख के पास से इटली की विरेजा पिस्टल,एक इंडियन मेड पिस्टल,एक रिवॉल्वर और एक ब्रेजा कार बरामद की है। मुठभेड़ के बाद STF ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शाहरुख पठान पर लूट,हत्या रंगदारी जानलेवा हमले व गैंगस्टर एक्ट में 12 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे।
मृतक बदमाश शाहरुख पठान संभल मे ग्वाहो पर जानलेवा हमले के मामले मे फरार चल रहा था. शाहरुख़ ने किसी आपराधिक मामले मे गवाही ना देने का दबाव बना रखा था और बार बार ग्वाहो को मारने की धमकी भी दे रहा था जिसके बाद से पुलिस शाहरुख़ के पीछे लगी हुई थी.
शाहरुख़ पठान सुपारी लेकर वारदातों को अंजाम देता था और मुख़्तार अंसारी व संजीव जीवा गैंग का सक्रिय सदस्य था।
शाहरुख़ पठान का इतिहास
शाहरुख़ पठान मुज़फ्फरनगर जनपद के खालापार मौहल्ले का निवासी था इसके पिता साईकिल ठीक करने के मिस्त्री हैं ये अपने पिता के साथ ही साईकिल ठीक करने का कार्य किया करता था जिसके बाद ये छोटे मोटे झगड़ो मे हस्तक्षेप करने लगा ये सबसे पहले एक जानलेवा हमले के मामले मे जेल गया जेल से आने के बाद अपने वर्चस्व को बढ़ाने मे लग गया जिसके बाद किसी मारपीट के मामले मे इसकी टशन बदमाश आसिफ जायदा से हो गयी थी जिसके बाद इसने पुलिस कस्टडी से फरार होकर इलाहबाद से मुज़फ्फरनगर कोर्ट मे तारीख पर आये आसिफ जायदा को कोर्ट से वापस लौटते समय रेलवे स्टेशन पर गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था और उसके बाद जेल चला गया था. जेल मे इसकी मुलाक़ात कुख्यात माफिया रहे संजीव महेशवरी उर्फ़ जीवा से हुई और ये जीवा से इतना प्रभावित हुआ के इसने संजीव जीवा का गैंग ज्वाइन कर लिया जिसके बाद शाहरुख़ ने जेल से बहार आते ही जरायम की दुनिया मे अपना सिक्का चलाना शुरू किया.शाहरुख़ ने एक के बाद एक करके कई लोगो से रंगदारी मांगी लोगो ने इसे रंगदारी देनी शुरू की तो इसने अपने हाथ दूसरे राज्यों तक बढ़ाने शुरू किये. शाहरुख़ ने हरिद्वार मे संजीव जीवा के कहने पर कंबल व्यापारी गोल्डी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था. शाहरुख़ ने संजीव के दिल मे ऐसी जगह बनाई की संजीव जीवा ने मुख़्तार अंसारी से शाहरुख़ पठान की मुलाक़ात कराई फिर शाहरुख़ मुख़्तार अंसारी के लिए काम करने लगा था.
सूत्र बताते हैं की शाहरुख़ पठान पंजाब के रोपड जेल मे मुख़्तार अंसारी से मिलने के लिए भी जाता था और मुख़्तार के लिए काम करने लगा था.
संजीव जीवा के साथ शाहरुख़ पठान को हरिद्वार कोर्ट ने गोल्डी की हत्या के मामले मे उम्र कैद की सजा सुनाई थी. जिसके बाद ये हरिद्वार जेल मे सजा काट रहा था ढाई वर्ष पूर्व ही शाहरुख़ पठान जेल से जमानत पर छूटकर बहार आया था और 8 माह पूर्व शादी की थी
बाइट=संजय वर्मा (एसएसपी मुज़फ्फरनगर )
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement