Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328001

भारी बारिश से बामनी नदी में आया उफान, मजदूर और युवती डूबी!

BSBhanu Sharma
Jul 14, 2025 14:31:15
Dholpur, Rajasthan
भारी बारिश के बाद बामनी नदी में आया उफान           संत नगर पुलिया को पार करते समय नदी में डूबा टीनशेड मजदूर   वहीं निधारा गांव के पास रपट से बही गांव की युवती,रेस्क्यू अभियान में जुटी एसडीआरएफ  बाड़ी, धौलपुर- बाड़ी उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश अब आफत बनती नजर आ रही है। बामणी नदी में उफान आया हुआ है। वहीं कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। ऐसे में बामनी नदी के पुल को पार करते समय उपखंड क्षेत्र में दो हादसे हुए हैं।जहां उमरेह  रोड पर संत नगर की पुलिया को पार करते समय एक मजदूर पैर फिसलने से नदी में बह गया है। वहीं निधारा गांव को जाने वाले रास्ते की रपट पर पानी में से निकलते समय एक 19 वर्षीय युवती नदी में डूब गई है।घटना की सूचना पर उपखंड प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचा और एसडीआरएफ की टीम बुलाकर दोनों की तलाश की गई। लेकिन कई घंटो की मशक्क्त के बाद भी दोनों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।  बाड़ी तहसीलदार उत्तमचंद बंसल ने बताया कि सूचना मिली कि निधारा गांव की पुलिया पर पार करते समय एक युवती पानी में बह गई है। इस सूचना पर मौके पर पहुंचे है। ग्रामीणों की मदद से युवती की तलाश की जा रही है। धौलपुर से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। युवती निधारा गांव निवासी अंतेश पुत्री योगेंद्र गुर्जर है जो रपट को पार कर रही थी। इसी दौरान पैर फिसलने से हादसा हुआ है। वही दूसरी घटना संत नगर रोड पुलिया पर हुई है। जहां संत नगर आश्रम से लौट रहा बाड़ी शहर के कसाई पाड़ा निवासी 45 वर्षीय जाकिर पुत्र सुकराती लुहार पैर फिसलने से पानी के साथ बह गया है। हालांकि लोगों ने जब उसे पानी में डूबते देखा तो बचाने का भी प्रयास किया लेकिन नदी का बहाव तेज होने के चलते वे उस तक नहीं पहुंच सके। इस सूचना पर एसडीएम भगवत शरण त्यागी,सदर थाना अधिकारी विनोद कुमार,बाड़ी सीओ महेंद्र कुमार के साथ राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद है प्रशासन का लोगों से आग्रह,नहीं जाएं नदी तटों पर :- जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के साथ उपखंड प्रशासन ने नागरिकों से अपील किया कि वह नदी किनारे तटों पर नहीं जाएं। जहां रपट चल रही हो वहां से भी दूर रहे। जिससे कोई हादसा नहीं हो। कोटा बैराज के गेट को ले जाने के चलते चंबल नदी भी उफान पर आ सकती है। ऐसे में नदी किनारे बसे गांव में चेतावनी जारी की गई है।
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top