Back
शाहजहांपुर डबल मर्डर: 6 इनामिया गिरफ्तार, OLX फ्रॉड से जुड़ा खौफनाक मामला
KSKumar Shashivardhan
Sept 27, 2025 08:34:17
Noida, Uttar Pradesh
input for crime
शाहजहांपुर में डबल मर्डर का मामला,
पुलिस ने हत्या के आरोप में 6 जनों को किया गिरफ्तार,
वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी की जब्त,
आरोपियों ने जनरेटर बेचने के बहाने यूपी से बुलाया था जयपुर,
रूपए ऐंठने के लिए दोनों का अपहरण कर की थी हत्या,
हत्या के बाद आरोपियों ने अलग-अलग कुओं में डाल दी थी लाश,
आरोपियों ने मृतक व्यापारी के खाते से निकाले करीब 7 लाख रूपए,
आरोपियों पर कुल 1 लाख 10 हजार का इनाम था घोषित,
SP ने प्रेस वार्ता कर मामले का किया खुलासा,
शाहजहांपुर थाना पुलिस की है कार्रवाई।
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:-- शाहजहांपुर (कोटपूतली).....शाहजहांपुर थाना पुलिस ने यूपी के व्यापारी और उसके साथी के डबल मर्डर के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजीत, इंद्रजीत, नरवीर, मंजीत, नितिन बहरोड़ सदर व राकेश यादव शाहजहांपुर इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है। आरोपियों ने जनरेटर बेचने के बहाने से दोनों को यूपी से जयपुर बुलाया और रूपए ऐंठने के लिए दोनों की हत्या कर अलग -अलग कुओं में लाश डाल दी। आरोपियों ने मृतक के खाते से करीब 7 लाख रूपए भी निकाले थे। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। SP विश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने जनरेटर बेचने का विज्ञापन ऑनलाइन डाल रखा था। यूपी के बलिया निवासी अशोक सिंह व मिस्त्री विकास कुमार ऑनलाइन विज्ञापन देखकर जनरेटर खरीदने के लिए आरोपियों से संपर्क किया। 19 सितंबर को दोनों यूपी से जयपुर आ गए। 20 सितंबर को आरोपियों ने दोनो को हरियाणा के नारनौल बुलाया। नारनौल पहुंचने पर मंजीत व नितिन ने दोनो को बोलोरो गाड़ी में बैठाकर ले गए। इसके बाद अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अशोक सिंह व विकास कुमार का अपहरण कर जखराना की पहाड़ियों की तरफ ले गए। आरोपियों ने डरा -धमका कर व्यापारी से रूपए ऐंठने के लिए धमकाया और मोबाइल, ATM कार्ड ले लिए। आरोपियों ने व्यापारी अशोक सिंह के खाते से करीब 7 लाख रूपए निकाल लिए। दूसरे खाते के पासवर्ड नहीं बताने पर आरोपियों ने दोनो के गले दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने दोनो के शव शाहजहांपुर इलाके में अलग अलग कुओं में डालकर फरार हो गए। 23 सितंबर को कुओं से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव कुओं से बाहर निकलवाए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी संसाधनों व मुखबिरी तंत्र की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। SP ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है और आरोपियों पर कुल 1 लाख 10 हजार का इनाम घोषित था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बाइट:-01....देवेंद्र विश्नोई कोटपूतली-बहरोड SP...
शाहजहाँपुर पुलिस ने ब्लाइंड डबल मर्डर केस का खुलासा किया, 6 इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
शाहजहाँपुर पुलिस ने ब्लाइंड डबल मर्डर केस का खुलासा किया, 6 इनामी अभियुक्त गिरफ्तारकोटपूतली-बहरोड़ जिले की शाहजहाँपुर पुलिस ने एक ब्लाइंड डबल मर्डर मामले का खुलासा करते हुए 6 इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी व्यापारी अशोक कुमार और उनके साथी विकास मिस्त्री की हत्या से जुड़ा है। अभियुक्तों पर कुल 1 लाख 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
घटना का विवरण:
* साजिश: अभियुक्तों ने सोशल मीडिया पर जनरेटर बेचने का विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखकर व्यापारी अशोक कुमार ने उनसे संपर्क किया।
* अपहरण: अभियुक्तों ने जनरेटर बेचने के बहाने अशोक कुमार और विकास मिस्त्री को पहले जयपुर और फिर 20 सितंबर, 2025 को नारनौल (हरियाणा) बुलाया। नारनौल से, दो अभियुक्त उन्हें बोलेरो गाड़ी में लेकर आए और रास्ते में अन्य साथी भी मिल गए।
* हत्या और लूट: सभी अभियुक्त पीड़ितों को बंधक बनाकर जखराना की पहाड़ियों में ले गए, जहाँ उन्होंने पैसों के लिए उनके साथ मारपीट की। अभियुक्तों ने पीड़ितों के मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड छीन लिए और उनके बैंक खातों से लगभग 7 लाख रुपये निकाल लिए। जब अशोक कुमार ने अपने दूसरे खाते की जानकारी देने से इनकार कर दिया, तो अभियुक्तों ने 21 सितंबर, 2025 को सुबह तड़के दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी।
* सबूत मिटाना: हत्या के बाद, पहचान छिपाने के इरादे से, अभियुक्तों ने दोनों शवों को घटनास्थल से लगभग 50 किलोमीटर दूर शाहजहाँपुर इलाके में दो अलग-अलग कुओं में फेंक दिया। ये शव 23 सितंबर, 2025 को बरामद हुए।
गिरफ्तारी और आपराधिक रिकॉर्ड:
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से अजीत उर्फ दाना बहरोड़ सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, और उसके तथा एक अन्य अभियुक्त इन्द्रजीत उर्फ कोतवाल के खिलाफ पहले से ही हत्या और अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
यह पूरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में की गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शाहजहाँपुर थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही। मामले में आगे की जांच और अन्य शामिल अभियुक्तों की तलाश जारी है।
शाहजहांपुर में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला,
6 संदिग्ध आरोपी पुलिस की रडार पर,
पुलिस ने साइबर एंगल से जोड़े सुराग,
OLX के जरिए रची गई थी साजिश,
आरोपियों ने मोबाइल पासवर्ड लेकर निकाले थे 6 लाख रुपये,
शव दो अलग-अलग कुओं से हुये थे बरामद,
पुलिस ने करीब 6 आरोपियों की पहचान,
बहरोड़ और नारनौल इलाके के रहने वाले 4–5 आरोपी पहले से आपराधिक रिकॉर्ड वाले
साइबर टीम की जांच जारी,
गिरफ्तारी होने के बाद होगा बड़ा खुलासा,
एसपी बोले:–-जल्द सामने आएंगे पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड।
खबर:-- टीवी हाईपर,
जिला:-- कोटपूतली-बहरोड़,
लोकेशन:-शाहजहांपुर,
रिपोर्टर:-अमित यादव,
इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह,
मोबाइल:-8824783266
ट्विटर:-@ amitktp888,@ harioms99573454..
लोकेशन:-- शाहजहांपुर.......
इंट्रो:-- शाहजहांपुर (कोटपूतली).....कोटपूतली -बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रो में उस समय दहशत फैल गई जब पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों के कुओं से दो शव बरामद किए। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बलिया (उत्तर प्रदेश) निवासी अशोक सिंह और उनके प्रतिष्ठान पर कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार के रूप में हुई है। अशोक सिंह बलिया में बजाज टू-व्हीलर एजेंसी चलाते थे। उनके भाई आईआरएस अफसर निर्भय नारायण सिंह ने 19 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका भाई लापता है। अशोक सिंह को जनरेटर की जरूरत थी और उन्होंने ऑनलाइन सर्च के जरिए जयपुर में सस्ते जनरेटर मिलने की जानकारी पाई। इसके बाद वे बिना परिवार को बताए जयपुर चले गए और अपने मिस्त्री विकास कुमार को भी मौके पर बुला लिया। परिवार द्वारा कई बार फोन करने के बावजूद जब संपर्क नहीं हो पाया, तब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन पहले कोटपूतली और बहरोड़ में मिली, फिर अंत में शाहजहांपुर क्षेत्र में स्थिर हो गई। इसी आधार पर पुलिस ने तलाशी शुरू की।
शव निकाले गये थे दो अलग अलग कुओं से....
इसी बीच शाहजहांपुर पुलिस को जौनायचाखुर्द और सांसेडी गांव के कुओं से दुर्गंध आने की सूचना मिली। पुलिस और विशेषज्ञ टीम ने क्रेन की मदद से शव बाहर निकाले। सांसेडी गांव से मिला शव अशोक सिंह का था। जौनायचाखुर्द गांव से मिला शव विकास कुमार का था। दोनों शवों को शाहजहांपुर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस का मानना है कि दोनों की हत्या के बाद शव कुओं में फेंके गए।
साइबर फ्रॉड से जुड़ा एंगल...
एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि यह मामला OLX जैसे एप से हुई ठगी से जुड़ा है। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने ZEE MEDIA से बातचीत करते हुये बताया कि अशोक और विकास को सस्ते जनरेटर देने का झांसा देकर जयपुर बुलाया गया। इसके बाद वहां से आरोपियों ने उन्हें गाड़ी में बैठाया और नारनौल की तरफ घुमाते रहे। जांच में 6 संदिग्धों के नाम सामने आए हैं अजित, राकेश, मंजीत, नरवीर, इंद्रजीत और नितिन। इनमें से 4–5 लोग बहरोड़ सदर इलाके के रहने वाले हैं और एक-दो का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है। आरोप है कि आरोपियों ने मृतकों का मोबाइल पासवर्ड लेकर गुरुग्राम के एटीएम से करीब 6 लाख रुपये भी निकाले। फिलहाल साइबर टीम और शाहजहांपुर पुलिस मिलकर इस केस की गहन जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद ही पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड और मर्डर की वजह साफ हो पाएगी।
बाइट:-- 01....देवेंद्र बिश्नोई SP कोटपूतली-बहरोड़....
PTC:-- 02...अमित यादव कोटपूतली-बहरोड़..
एक साथ दो शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,
यूपी से जयपुर जनरेटर खरीदने आए दो युवकों की कुएँ मे मिले शव,
दो अलग-अलग कुओं से मिले क्षत-विक्षत शव,
दोनो मृतक यूपी के निवासी,
दोनों 16 तारीख को आये थे जयपुर,
19 सितंबर से बताए जा रहे हैं लापता,
परिजन तलाश करते हुये पहुचे थे शाहजहांपुर,
पुलिस की तलाश मे जोनायाचा के जंगलो के कुएँ मे मिले शव,
प्रत्मदृस्ता माना हत्या का मामला,
पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम के शव सौंप परिजनों को,
पुलिस जुटी मामले की जाँच मे।
खबर:-- टीवी हाईपर,
जिला:-- कोटपूतली-बहरोड़,
लोकेशन:-शाहजहांपुर
रिपोर्टर:-अमित यादव,
ट्विटर:-@ amitktp888,
लोकेशन:-- शाहजहांपुर....
इंट्रो:-- शाहजहांपुर(कोटपूतली-बहरोड़)..... आज देर शाम शाहजहांपुर थाना क्षेत्र मे एक साथ ढो शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ढूंढ़ते हुये शाहजहांपुर पहुचे जहाँ दोनों मृतको की आख़री लोकेशन पाई गई जिस पर शाहजहांपुर पुलिस ने क्षेत्र के दो अलग अलग कुओं से दो युवको के शव बरामद किये है। शाहजहांपुर पुलिस ने विशेषज्ञों की सहायता से जौनायचाखुर्द एवं सांसेडी के दो अलग अलग कुओं से क्रेन की सहायता से मृतको को कुओं से बाहर निकाला जहाँ दोनों का पोस्टमार्टम के लिये शाहजहांपुर सीएचसी मोर्चरी मे भिजवाया गया। जहां मेडीकल बोर्ड से दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया।
थाना प्रभारी मनोहर सत्तावन ने बताया रेल भवन दिल्ली मे आईआरएस निर्भय नारायण सिंह पुत्र दशरथ सिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया है की उसका भाई अशोक सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी बलिया( यूपी) जो की बलिया मे बजाज दुपहिया वाहन एजेंसी चलाते है वो 19 सितम्बर से गायब है। जिसपर उनके परिजनों ने बलिया मे गुमशुदगी दर्ज करवाते हुऐ जांच शुरु की थी। जांच मे अशोक सिंह की लोकेशन कोटपूतली, बहरोड एवं अंतिम लोकेशन शाहजहांपुर क्षेत्र मे पाई गई । जिसपर बलिया पुलिस शाहजहांपुर पहुंची। इधर जौनायचाखुर्द एवं सांसेडी मे कुओं मे उठ रही दुर्गंध को लेकर शाहजहांपुर पुलिस को सूचना मिलने पर जब दोनों कुओं से शव निकाले गये तो सांसेडी मे निकला शव अशोक सिंह एवं जौनायचाखुर्द ने मिला शव अशोक सिंह की बजाज एजेंसी मे कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार पुत्र गोविन्द सिंह का था। पुलिस ने दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस को आशंका है की हत्या कर दोनों मृतकों के शव अलग अलग कुओं मे डाले गये है।
ऑन लाईन जनरेटर खरीदने आया था मृतक...
मृतक के छोटे भाई आईआरएस निर्भय नारायण सिंह ने बताया की उनके भाई को जनरेटर की आवश्यकता थी, ऑनलाइन रिसर्च के बाद उन्हे जयपुर मे जनरेटर सस्ते मिलने की जानकारी मिली एवं ऑललाईन साईबर ठगों के चगुंल मे फंसकर जनरेटर देखने बिना परिवार को बताये जयपुर आ गये एवं अपने प्रतिष्ठान पर कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार को भी मौके पर बुला लिया था। इस दौरान परिवार ने उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की तो सम्पर्क नहीं हो पाया। लेकिन मृतक की लोकेशन शाहजहांपुर क्षेत्र मे ही बनी हुई थी। शाहजहांपुर पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों को सुपर्द कर मामले की जाँच मे जुट गई है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPushpender Kumar
FollowSept 27, 2025 10:03:070
Report
APAshwini Pandey
FollowSept 27, 2025 10:03:000
Report
ADAnup Das
FollowSept 27, 2025 10:02:470
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowSept 27, 2025 10:02:290
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 27, 2025 10:02:190
Report
0
Report
DKDeepesh Kumar
FollowSept 27, 2025 10:01:32Noida, Uttar Pradesh:बहराइच पहुंचे CM, कर रहे हवाई सर्वेक्षण,
कैसरगंज के मझारा इलाके का CM कर रहे हवाई सर्वेक्षण
0
Report
NPNishit Pancholi
FollowSept 27, 2025 10:01:16Noida, Uttar Pradesh:2709ZN_DEEPAK FAMILY BYTE
दीपक के माता पिता -- - FROM GORAKHPUR ON RAMPUR ENCOUNTER STORY पुलिसकर्मी तैनात हैँ वहाँ पर -- -visuals
0
Report
SKSACHIN KASABE
FollowSept 27, 2025 10:00:520
Report
2
Report
0
Report
Mainpuri, Uttar Pradesh:कैबिनेट मिनिस्टर जयवीर सिंह ने आज छोटी-मोटी खाद की जो समस्याएं थी उसको लेकर अफसर को कडे निर्देश दिए किसानों को खाद को लेकर कुछ समस्याएं हैं उसे तत्काल प्राथमिकता से दूर किया जाए
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 27, 2025 09:52:040
Report
DIDamodar Inaniya
FollowSept 27, 2025 09:51:570
Report
PCPranay Chakraborty
FollowSept 27, 2025 09:51:360
Report