Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahdol484001

शहडोल के किसानों का मुआवजे के लिए गड्ढा खोदकर विरोध!

PUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 02, 2025 03:32:44
Shahdol, Madhya Pradesh
शहडोल में मुआवजा न मिलने पर किसानों का विरोध: पुलिया के पास खोदा गड्ढा, रोका आवागमन दो साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा, 35 से अधिक किसान प्रभावित एंकर - शहडोल जिले के व्यौहारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भमराहा में दो साल पहले नदी पर बनी पुलिया का निर्माण कार्य तो पूरा हो गया, लेकिन उससे प्रभावित 35 से अधिक किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। इससे आक्रोशित किसानों ने पुलिया के पास गड्ढा खोदकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया, जिससे क्षेत्रीय आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। विओ01-किसान बोले – मुआवजा नहीं, तो रास्ता नहीं स्थानीय किसान प्रेम शुक्ला ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, किसानों ने बताया कि बरसात में नदी का जलस्तर बढ़ने से इस मार्ग पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सड़क और पुलिया के बावजूद किसानों को अनदेखा किया जा रहा है। विओ02-सड़क निर्माण भी ठप, कई गांव प्रभावित पुलिया के पास की सड़क का निर्माण कार्य भी अधर में लटका हुआ है, जिससे गोरखपुर, डोगरी, कोयलारी, लव नगरी, नगर ढोल जैसे आसपास के कई गांवों का संपर्क बाधित हो रहा है। विओ03-प्रशासनिक निष्क्रियता से नाराज़ किसान जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि तहसीलदार ने एक बार स्थल निरीक्षण किया था, लेकिन उसके बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं, प्रभावित किसानों ने कहा कि उनकी जमीन का अधिग्रहण कर पुल बना दिया गया, लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद उन्हें मुआवजा की राशि नहीं दी गई। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें उनकी जमीन का हक यानी मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक आवागमन को चालू नहीं होने देंगे। बाइट 01 प्रेम शुक्ला, (किसान) बाइट 02-पुष्पेंद्र पटेल ( किसान) बाइट 03-नरेंद्र धुर्वे (SDM व्यौहारी अनुभाग)
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement