Back
महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगों ने किया लाखों का ठगी!
Sheikhpura, Bihar
नौकरी की ललक में किस तरह महिलाएं और युवतियां फंस लाखों रुपया ठगी का शिकार हो रही है।इसकी बानगी आज हम आपको दिखायेंगे,की कैसे ठग घर में ही नौकरी का लालच दे 100 से ज्यादा महिलाओं और युवतियां का ठगी का शिकार बनाया है।जब लोगो को मामले की सच्चाई सामने नहीं आए इसके लिए ठग अपने सहयोगियों के साथ लोगो के बीच पक्की नौकरी के तौर पर सर्विस बुक तक महिलाओं को थमा दिया ताकि मामले की भनक ना लग सके।सरकारी नौकरी के नाम पर कैसे महिलाओं को झांसा देकर ठगी किया गया देखिए यह खास रिपोर्ट में।
VO 1 - नौकरी मिलने की आस में किसी ने खेत बेचकर किसी ने ब्याज पर रुपया लेकर तो किसी ने जेबर गिरवी रखकर रुपया दिया। जब महीनों तक सैलरी नहीं मिली तो महिलाओं को ठगी का शिकार होने का एहसास हुआं और महिलाएं और युवतियां न्याय की गुहार लगाए जाने को लेकर अपने फर्जी कागजात लेकर शेखपुरा कलेक्ट्रेट पर पहुंच महिलाओं ने डीएम,एसपी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इन महिलाओं को ठग गिरोह के सदस्यों ने कन्या उत्थान योजना में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर लिया। ठगों का जाल भी इस कदर पक्का कि इन महिलाओं को लगा कि सच में नौकरी ही लगी है। इसके लिए ठगो ने बकायदा कार्यालय खोलकर और सरकारी मुहर लगा सर्विस बुक देकर इन महिलाओं के साथ ठगी की गई है।इस संबंध में सदर प्रखंड के अवगिल गांव की विभा देवी ने खेत बेचकर एक लाख 75 हजार रुपया दिया। विभा देवी को ठग ने नाजिर के पद पर नौकरी देने का झांसा दिया था।
वाईट - विभा कुमारी - पीड़िता
VO 2 - जबकि पीड़ित महिला ने कहा कि नौकरी को लेकर घर के दो सदस्य 80 हजार और 60 हजार रुपया दिया।जबकि नौकरी के तौर पर सेवा पुस्तिका भी उपलब्ध कराया गया।जिसके बाद अब फोन भी नहीं उठाया जा रहा है। पीड़िता ने इस संबंध में अधिकारी से पैसे वापसी की गुहार लगाया है।
वाईट - अंजू देवी - पीड़िता
VO 3 - वही कोरमा गांव की आशा देवी ने कहा कि अपनी नतनी को नौकरी के लिए करीब 3 लाख रुपया दिया।जिसके बाद ठग के द्वारा बरबीघा में ड्यूटी भी कराया गया ।जिसके बाद ना तो ड्यूटी का पैसा दिया और अब तीन लाख रुपया भी डूबने की बात कही। उन्होंने कहा कि पंकज सिंह द्वारा जिले के विभिन्न गांव के करीब 50 से ज्यादा महिलाओं से करीब एक करोड़ से ज्यादा की ठगी किए जाने की बात कही। उन्होंने इस संबंध में वरीय अधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों पर कारवाई के साथ गरीब का पैसे लौटाए जाने की गुहार लगाया है।
वाईट - आशा देवी - पीड़ित महिला कोरमा
F/VO - गौरतलब है कि ठग गांव की भोली भाली महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपया का ठगी कर अब भूमिगत हो गया है।जिसके बाद महिलाए अपने खेत जेवरात और कर्ज लेकर दिए पैसे के वापसी को लेकर अधिकारियों के यहां चक्कर लगाने को मजबूर है।जरूरत है जिला प्रशासन भी महिलाओं के भावना को ध्यान में रखकर विशेष जांच टीम का गठन कर पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच कर मामले का खुलासा करे ताकि ठग अन्य दूसरे महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी का शिकार नहीं बना सके।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement