Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322255

क्या सांसद भजन लाल जाटव की नाराजगी से होगा विकास में सुधार?

ACAshish Chaturvedi
Jul 16, 2025 15:37:33
Karauli, Rajasthan
जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक का आयोजन, विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  जिला विकास एवं समन्वय समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।बैठक मे सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति, आम लोगों की समस्याओं और प्रशासन को मिलने वाली शिकायतों के समाधान सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सांसद भजन लाल जाटव ने पालनहार योजना और सिलिकोसिस पीड़ितों को पेंशन के भुगतान में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने योजनाओं में भुगतान और पेंशन मिलने में विलंब पर भी चिंता जताई। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट हेमराज परिडवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिव चरण मीणा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। सांसद ने अधिकारियों से समन्वय और संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया। बैठक में जिला कलेक्टर के विलंब से पहुंचने के कारण एक समय सांसद कक्ष से उठकर चले गए थे। हालांकि, लगभग आधे घंटे बाद वे जिला कलेक्टर के साथ लौटे और समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने करणपुर और टोडाभीम क्षेत्र की खराब सड़कों को लेकर भी अधिकारियों से सवाल किए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बिजली संबंधी समस्याओं के समय पर समाधान न होने, ट्रांसफार्मर मिलने में देरी, कनेक्शन लंबित रहने और हिंडौन विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाए जाने पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की। हर घर नल से जल योजनाओं में देरी और पेयजल आपूर्ति जैसे अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। बैठक के दौरान सांसद ने एनएचएआई के अधिकारियों से करौली शहर के प्रस्तावित बाईपास और करौली-हिंडौन फोरलेन रोड की प्रगति के बारे में जानकारी ली। बैठक के बाद जब पत्रकारों ने सांसद से करौली क्षेत्र में सांसद निधि का उपयोग न करने और विकास कार्यों के लिए कोष से स्वीकृति न देने के संबंध में प्रश्न पूछे, तो सांसद कुछ पल के लिए अचंभित रह गए। बाद में उन्होंने कहा कि सांसद कोष में केवल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं, जिससे क्षेत्र का विकास पर्याप्त रूप से नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने क्षेत्र में बाईपास और सड़कों की स्वीकृति दिलाई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ स्थानों पर धनराशि स्वीकृत की गई है और वे बाद में इसकी सूची उपलब्ध करा देंगे।   बाइट - भजनलाल जाटव , सांसद , करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र आशीष चतुर्वेदी 8769912378
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top