Back
सिस्टम के खिलाफ अकेला खड़ा लक्ष्मण, क्या आप भी देंगे साथ?
MDMahendra Dubey
FollowJul 16, 2025 15:38:44
Damoh, Madhya Pradesh
सिस्टम से लड़ने एक अकेला शख्स उतरा मैदान में लोगो ने कहा हम भी देंगे साथ..
एंकर/ अक्सर आपने फिल्मों ने किसी नायक के सिस्टम के खिलाफ अकेले मैदान में आने के दृश्य देखे होंगे और उन्हें देखकर रोमांचित भी हुए होंगे लेकिन असल जिंदगी में यदि ऐसी तशवीरें देखने को मिले तो भला आप क्या कहेंगे, एमपी के दमोह में एक ऐसा ही शख्स सामने आया है जो सिस्टम से लड़ने अकेला मैदान में है और लोग कह रहे हैं हम भी देंगे साथ.. क्या है पूराम मामला देखिए इस रिपोर्ट में...
वीओ-एक बैनर जिसमे भारत माता की तःश्वीर है, साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी दिखाई दे रहे है और उस बैनर के सामने बैठा एक शख्श जो गांधी के अहिंसात्मक आंदोलन को आगे बढ़ा रहा है, वो बिना कुछ कहे भी सब कुछ कह रहा है, जिसे देखकर लोग थमते है पूछते है और फिर कहते है बढ़िया काम कर रहे हो कुछ लोग उसके साथ कुछ पल गुजारते भी है और साहस बंधाते है , गांधी के रास्ते पर चलने वाला ये शख्स सिस्टम से लड़ रहा है, सिस्टम की नाकामियों से जंग लड़ रहा है, लड़ाई अव्यवस्थाओं और नादिरशाही से है और लड़ाई लगातार किये जा रहे विकास के दावों से है। शख्श का नाम है लक्ष्मण रैकवार, लक्ष्मण कई महिंनो से जिम्मेदारों से गुहार लगा चुका है अपने इलाके में फैली अव्यवस्था को ठीक करने मिन्नतें कर चुका है लेकिन जब जिम्मेदारों के कानों में जूं नही रेंगी तो फिर लक्ष्मण ने आमरण अनशन पर बेठने का निर्णय लिया। ये तःश्वीर है प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी के विधानभा क्षेत्र की जहां शहरी इलाके में हालात बद्दतर है, बुनियादी सुविधाओं से लोग जूझ रहे हैं लेकिन अफ़सरशाही इस कदर हावी है कि आम लोगो की सुनने वाला कोई नही है। लक्ष्मण तेंदुखेड़ा शहर के वार्ड नम्बर 12 में रहते हैं, आज़ादी के बाद से अब तक इस इलाके में सुविधाए कुछ भी नही है। बिजली की सप्लाई है लेकिन बिजली के पोल नही है डंडों और छतों के सहारे बिजलीं के तार घरो तक पहुंचते हैं , हर घर जल का नारा इस वार्ड में लागू नही होता मतलब वाटर सप्लाय जैसी कोई व्यवस्था नही है, सड़क यहाँ के वाशिंदों में कभी देखी नही और अभी जब बरसात का मौसम है पूरा इलाका कहीं तालाब की शक्ल में है तो कहीं नाले की तरह नजर आता है, पानी की निकासी का कोई इंतज़ाम नही और अक्सर बरसात के दिनों में या तो लोग घरों में कैद रहते हैं या फिर जोखिम उठाकर निकलते है। कई बच्चे बारिश ने हादसो का शिकार हो चुके है। ये सब आज की बात नही बल्कि सालो से आलम यही है और कई सालों से लक्ष्मण अपने आस पड़ोस के लोगों की तकलीफ को देखकर जिम्मेदारों को बता चुके हैं पर सुनने वाला कोई नही। कुछ दिन पहले लक्ष्मण ने फिर एसडीएम और नगर पालिका अधिकारी को सूचना दी समस्या समाधान का आग्रह किया और ये भी कहा कि समस्या हल नही हुई तो मजबूरन उसे आमरण अनशन पर बैठना पड़ेगा। इस चेतावनी का भी असर नही हुआ और अब लक्ष्मण अपने वादे के मूताबिक अकेले ही अनशन पर चले गए है।
बाईट- लक्ष्मण रैकवार ( अनशनकारी तेंदुखेड़ा दमोह)
वीओ- लक्ष्मण साधारण नागरिक है राजनीति और नेतानागरी से इनका कोई वास्ता नही है लिहाजा सिस्टम के खिलाफ उनकी लड़ाई बिना लाउड स्पीकर और बिना भाषणबाजी के ही है बस वो जिम्मेदारों को इतना बताना चाहते हैं कि गांधी के देश मे सत्याग्रह आंदोलन और अनशन उपवास आज भी कायम है। उन्हें अकेले मैदान में डटे देखकर अब लोग उनका समर्थन कर रहे है, और अपने इलाके की समस्या बताते हुए कह रहे है कि मांगे नही मानी गई तो वो भी इसी जगह पर अनशन करेंगे।
बाईट- स्थानीय नागरिक गण
बाईट-तमाम तरह की बुनियादी सुविधाओ के लिए जिम्मेदार अफसर इस अनशन के बाद भी व्यवस्थाये सही करने के मूड में नही है, अफसरो की दलील है कि वार्ड में गौर कानूनी तरीके से निर्माण हुए है, लोगों को कॉलोनाइजर ने प्लॉट बेंचे और लोगों ने घर बना लिए जितनी सुविधाएं दी जा सकती थी दी गई बाकी नगर पंचायत के हाँथ में नही है।
बाईट- पीयूष अग्रवाल ( सीएमओ नगर पंचायत तेंदुखेड़ा दमोह)
वीओ- लक्ष्मण के साथ इस वार्ड में रहने वाले तमाम लोग बाकायदा नगर पंचायत का टेक्स जमा करते हैज़ चुनाव में वोट भी डालते हैं लेकिन अफसर इस इलाके को अवैध बता रहे हैं और सवाल यही है कि यदि ये घर मकान अवेध है तो फिर नगर पंचायत टेक्स किस बात का और क्यों लेती है? जब प्रशासन को पता है कि सब अवेध है तो सालो से इन मकानों को हटाने का काम क्यों नही किया गया? सवाल और भी बहुत है लेकिन बड़ा सवाल यही की आखिर विकास कहाँ है? क्यों किसी आम आदमी को सड़क पर आने मजबूर होना पड़ रहा है?
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement