Back
सपा विधायक पर किसान की जमीन कब्जाने का गंभीर आरोप!
Shamli, Uttar Pradesh
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ...सपा विधायक पर जमीन कब्जाने का आरोप
एंकर:-जनपद शामली के थाना भवन थानां क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में दिल्ली- यमुनोत्री हाइवे किनारे स्थित अनुसूचित जाति के किसान की करोड़ों रुपए की जमीन पर धोखाधड़ी से बैनामा कराकर सहारनपुर से सपा विधायक उमर अली पर कब्जे का आरोप लगाया हैं। पीड़ित परिजनों का कहना है कि किसान की जमीन को आबादी में दर्ज करने के लिए कहा गया था, लेकिन सपा विधायक उमर अली खान के नाम फर्जी तरीके से बैनामा करा दिया गया। वही एसडीएम शामली के यहाँ अपने बयान दर्ज कराने पहुंचे,सपा विधायक ने आरोपों को सीरे से खारिज किया है और किसान पर गलत आरोप लगाने की बात कही है।
...- दरसल आपको बता दे कि मामला शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र का है जहां कस्बा जलालाबाद के पास दिल्ली - यमुनोत्री हाइवे किनारे दलित किसान रूप सिंह की करीब "पौने तीन" बीघा कृषि भूमि का पट्टा सरकार द्वारा आवंटित किया गया था। आरोप हैं कि 13 अक्टूबर 2014 में कस्बे की कुछ लोगों ने भूमि को आबादी में दर्ज करने के नाम पर जनपद सहारनपुर के बेहट से विधायक उमर अली खान के नाम धोखाधड़ी से बैनामा करा दिया। जिसकी जानकारी 10 साल बाद किसान रूपसिंह को 2024 में हुई। पीड़ित किसान ने DM से मामले की शिकायत की और चकबंदी अधिकारी ने मामले की जांच पड़ताल की। लेखपाल ने भूमि आबादी में न होने की आख्या चकबंदी अधिकारी को दी। अनुसूचित जाति के पीड़ित किसान रूप सिंह ने बैनामा कैंसिलेशन के लिए कैराना जूनियर डिवीजन कोर्ट में सपा के विधायक उमर अली खान के खिलाफ वाद दायर किया, हालांकि इस मामले में अब कोर्ट ने 7 जुलाई को सुनवाई की तारीख तय की है। पीड़ित किसान की जमीन पर दबंगों के द्वारा ईट डालकर कब्जा करने की शिकायत भी पुलिस को की है। इस मामले में अब परिजनों ने अपनी जमीन पर जाकर सपा के विधायक उमर अली खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है और जिलाधिकारी अरविंद चौहान से भी शिकायत की है।
बाइट: - विमला, किसान की पत्नी
.......वही इस पूरे मामले पर सहारनपुर के बेहट से समाजवादी पार्टी के विधायक उमर अली खान आज शामली कलेक्ट्रट पहुंचे जहां पर उन्होंने एसडीएम शामली के यहां पर अपने बयान दर्ज कराये जिसके बाद उन्होंने बताया कि जिस किसान द्वारा लगाये गये जमीन कब्ज़ाने के आरोप लगाए हैं वह बिल्कुल निराधार है क्योंकि 2017-18 में हमने इस जमीन का बैनामा ले रखा है और आज करीब 8-10 साल बाद उक्त किसान को याद आया कि यह बैनामा फर्जी है। सारे पैसे किसान के खाते मे गए है उसके हमने सारे सबूत निकलवा लिए है। इन्होने हमारे ऊपर आरोप लगाए हैं बैनामा लेने वाले के ऊपर कैसे आरोप लगा सकते है और जब इतना पुराना बैनामा है। हम इनकी 2 बीघा ज़मीन पर कब्ज़ा करेंगे हम तो आज भी करीब 60 बीघा ज़मीन का लगान दे रहे है जो आबादी के अंदर है जिन पर लोग रह रहे है। सपा विधायक ने किसान द्वारा उनकी छवी को धूमिल करने की बात कही है साथ ही उन्होंने यह भी कहा की वह ऊन पर कानूनी कार्यवाही भी करेेंगे।
बाइट :- उमर अली खान (बेहट से सपा विधायक )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement