Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panna488001

पत्नी और बच्चों के साथ फरार, पति की निर्मम हत्या की सनसनीखेज कहानी!

PSPIYUSH SHUKLA
Jul 12, 2025 08:30:41
Panna, Madhya Pradesh
एक और पति की निर्मम हत्या , सर पर वार करके की गई हत्या , पत्नी दो बच्चों सहित फरार पुलिस मौके पर पहुंची , जांच में जुटी एंकर -- पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बघवार कला गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की सर में तेज ठोकर मारकर हत्या कर दी गई है । सुबह तड़के से ही उसकी पत्नी अपने बच्चों सहित फरार है। सर्किल के एसडीओपी ने जानकारी देते हुए बताया कि नन्नू लाल सोनी पिता मुन्ना लाल सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी बघवार कला गांव की हत्या हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आवश्यक सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विवेचना की जा रही है। वहीं गांव में घटना के बाद गांव के लोग स्तब्ध हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक नन्नू लाल सोनी पिता मुन्ना लाल सोनी उम्र 35 वर्ष की लाश कमरे में मिली। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को फोन किया। परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी एवं दो बच्चे भी रात से ही गायब है। पुलिस के अनुसार सर में किसी भारी वस्तु से वार करने से युवक मौत हो गई। युवक घर में खाट पर पड़ा हुआ था। घटना की रात में मृतक उसकी पत्नी सहित बच्चे एक कमरे में सो रहे थे। तथा दूसरे कमरे में मृतक के माता पिता सो रहे थे। सुबह लगभग ग्यारह बजे तक नहीं उठने पर उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो बेटे की लाश खून से लतपथ पड़ी हुई थी। इसके बाद डायल 100 पर पुलिस को इसकी सूचना मिली। मृतक ने दो माह पहले ही की थी शादी। ============================== पुलिस के अनुसार मृतक ने दो माह पहले 28 मई 2025 को ही शादी की थी। जिस महिला से शादी हुई थी उसके पहले से दो बच्चे थे। महिला अर्चना सोनी उत्तरप्रदेश की बताई जा रही है। पत्नी अपने दो बच्चों सहित गायब है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है और आगे पत्नी एवं बच्चोंके मिलने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर हत्या की रात क्या हुआ था.….?? पुलिस मामला कायम कर जांच कर रही है। बाइट -- आर एम द्विवेदी, एसडीओपी
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top