Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

मथुरा में गुरु पूर्णिमा मेले के लिए सुरक्षा व्यवस्था: श्रद्धालुओं की सुविधा पर ध्यान

KANHAIYA LAL SHARMA
Jul 01, 2025 12:32:52
Mathura, Uttar Pradesh
गुरु पूर्णिमा मेले के साथ कांवड़ यात्रा को लेकर मथुरा में हाई अलर्ट: मंदिरों पर कड़ी सुरक्षा, श्रद्धालुओं की सुविधा पर फोकस मथुरा – गोवर्धन में लगने वाले गुरु पूर्णिमा मेले के साथ सावन का महीना और आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है। लाखों की संख्या में शिवभक्तों और दर्शनार्थियों के आगमन की संभावना को देखते हुए, जिले के प्रमुख मंदिरों और कांवड़ मार्गों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन ने संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ वाले मंदिरों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया है। इसके तहत: * सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी। * ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल भी भीड़ नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जाएगा। * सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी भीड़ के बीच मौजूद रहेंगे। * आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) और बम निरोधक दस्तों (BDS) को भी अलर्ट पर रखा गया है। * यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है, ताकि कांवड़ियों और अन्य दर्शनार्थियों को आवागमन में परेशानी न हो। श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि सुरक्षा के साथ-साथ प्रशासन का पूरा ध्यान कांवड़ यात्रियों और दर्शनार्थियों की सुविधाओं पर भी है। इसके लिए: * पेयजल और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जा रही है। * अस्थाई चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। * स्वच्छता बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती की जाएगी। * कांवड़ मार्गों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। * आवारा पशुओं को परिक्रमा मार्गों और मंदिरों के आसपास से हटाने का अभियान पहले ही शुरू किया जा चुका है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि सावन और कांवड़ यात्रा मथुरा के लिए महत्वपूर्ण आयोजन हैं और प्रशासन इसे शांतिपूर्ण तथा सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और शांति व सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें। बाइट--एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ बाइट--डॉ भूदेव सिंह--कंट्रोल रूम प्रभारी file videos atech
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement