Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Morena476001

एमएस रोड पर स्कूटी-बाइक टक्कर, 15-20 लोग भिड़े; पुलिस ने गाड़ियां जब्त

KSKartar Singh Rajput
Sept 23, 2025 14:48:56
Morena, Madhya Pradesh
एसपी बांग्ला के सामने एमएस रोड पर स्कूटी और बाइक में हुई थी टक्कर, दो पक्ष आपस में भिड़े, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों को किया जप्त, मारपीट करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एसपी बांग्ला के सामने एमएस रोड पर एक ऐसा मामला बताया गया जहां स्कूटी और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई ,जिसके बाद दोनों पक्ष से करीब 15 से 20 लोग मौके पर पहुंचे और एक दूसरे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद आसपास के खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है,सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जब पुलिस की गाड़ी एक युवक को पकड़कर ले जा रही थी जिसके साथ कुछ लोगों ने झूमझटकी कर दी गई, पुलिस की गाड़ी का साइड शीशा भी तोड़ दिया गया। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर खड़ी करीब आधा दर्जन गाड़ियों को जप्त कर कोतवाली थाने ले जाया गया है ।जहां पुलिस के द्वारा गाड़ियों के नंबर के आधार पर मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SJSubhash Jha
Sept 23, 2025 16:31:19
Supal, Bihar:PHED मंत्री के बंदूक वाले बयान पर VIP नेता का पलटवार. रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा सुपौल. स्लग - PHED मंत्री के बंदूक वाले बयान पर VIP नेता का पलटवार. एंकर - किस मुद्दा पर घेरेगा, लाठी से नहीं न घेरेगा, और कोई लाठी से घेरेगा तो हम भी बंदूक वाले है. पता होना चाहिए, यह बात PHED मंत्री नीरज सिँह बबलू ने कहा है. दरअसल छातापुर के विधायक सह PHED मंत्री नीरज सिँह बबलू देर शाम राघोपुर के सिमराही पहुंचे जहां मिडिया के एक सवाल पर उन्होंने यह बात कही. मंत्री ने यह भी कहा की उसे कोई किसी भी मुद्दा पर नहीं घेर सकता हमने कोई मुद्दा नहीं छोड़ा है. हमने हर क्षेत्र में विकास का कार्य किया है. मंत्री के इस बयान के बाद जहां आम लोगों में तरह तरह कि चर्चा शुरू हो गई है वहीं VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने इसको लेकर तीखी टिप्पणी की है. संजीव मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से छातापुर के विधायक सह मंत्री बंदूक कि बात कर रहे है. लगता है ये लोगों को डरा रहे हैं. इस तरह के बयान से छातापुर कि जनता मर्माहत हो रहे हैं. कहा कि एक विधायक को अपने क्षेत्र कि समस्याओं को लेकर बात करनी चाहिए, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पलायन कि बात करनी चाहिए, लेकिन विधायक जी बंदूक गोली की बात कर लोगों को डराने और भरकाने का काम कर रहे हैं. संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर कि जनता अब सब कुछ समझ गया है. और जो शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पुल पुलिया रोजगार सहित विकास की बात करेंगे आम जनता भी उनके साथ ही रहेंगे. बाइट - नीरज सिँह बबलू, PHED मंत्री. बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 23, 2025 16:31:08
Jaipur, Rajasthan: दामोदर प्रसाद  जयपुर  एंकर – राजस्थान की धरती के वीर सपूत हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह के बलिदान दिवस पर आज रावना राजपूत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,,,, इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यक्रम में भाग लिया और मेजर साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए,,,,,उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “मेजर दलपत सिंह का बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है,,,,,, उन्होंने इजराइल के हाइफा शहर को आजादी दिलाकर न सिर्फ भारत, बल्कि राजस्थान का नाम विश्वपटल पर गौरवान्वित किया,,,,दिया कुमारी ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में, शहीदों व महापुरुषों के सम्मान हेतु अनेक योजनाएं चला रही है, जिससे नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना और इतिहास के प्रति सम्मान बढ़ रहा है,,,,, इसके साथ ही नई पीढ़ी को मेजर दलपत सिंह के बलिदान दिवस के बारे में जानकारी देनी चाहिए,,,,,उन्होंने कहा की समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सब मिलकर काम  करेंगे,,,,,,, इसके साथ ही समाज की बच्चे , महिलायें  और ग़रीब व्यक्ति को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए भी प्रयास किए जाएँगे,,,,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर में हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह स्मृति शिक्षण संस्थान का भी अनावरण किया,,,,,, वही महिलाओं ने 51 किलो की माला पहनाकर दिया कुमारी का स्वागत किया,,,,,,कार्यक्रम में संयोजक रणजीत सिंह , मोहन सिंह हाथोज , गुमान सिंह जोधा , गिरवर सिंह शेखावत, श्याम सिंह चोहान , महिपाल सिंह सहित गणमान्य लोग रहे मौजूद,,,, बाइट- दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री राजस्थान 
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 23, 2025 16:30:21
Sri Ganganagar, Rajasthan:जिला रिपोर्टर_ प्रदीप सुथार स्थानीय संवाददाता - सतनाम सिंह औलख, सर इस नंबर पर फोनो करवा दो लोकेशन - श्रीविजयनगर विधानसभा रायसिंहनगर मो No- 9829475982 श्रीविजयनगर ( श्रीगंगानगर) ब्रेकिंग श्रीविजयनगर के 17 जीबी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले ने तूल पकड़ा, आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह से स्कूल में तालाबंदी कर रखी है, रातभर धरना जारी , प्रशासन और धरनार्थियों के बीच टकराव बढ़ा, तनावपूर्ण हालात के बीच स्कूल प्रिंसिपल ने जबरन गाड़ी निकालने की कोशिश की, लेकिन धरनार्थियों ने मेन गेट पर रोक दिया, दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई, स्टाफ ने वाहन स्कूल में छोड़ बाहर निकले , स्कूल में तनाव का माहौल बना हुआ है। @satnamsing80007 Pradeepsuthar01
0
comment0
Report
PSPreeti Srivastava
Sept 23, 2025 16:17:35
Lucknow, Uttar Pradesh:spl पाखंड शूट एलिमेंट्स केस स्टडी 5 सद्गुरु महाराज जी इलाज करते है उनका टीटी महिलाओं के जिन पर भूत आए है उनके झूमते हुए शॉट्स बाबा के पानी फूक कर भक्तों को पिलाते हुए विसुअल जिन लोगो के बच्चे नहीं हो रहे उनको देते है बाबा पानी दावा की इससे बच्चे हो जाएँगे चावल देते है खाने के लिए इससे बीमारी दूर होगी सिर पर मारते है इससे भूत भाग जाएगा सभी बीमारियों के इलाज हो जाता है दरवार जो लगा है उसके विसुअल महिलाओं के साथ चौपाल इस मंदिर में बाबा कैसे इलाज करते है बताए हुए wkt भक्तों की बाइट लखनऊ में आशियाना में लोकबंधु अस्पताल के पास सद्गुरु बाबा का हर मंगलवार को दरवार सजता है और इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं और लोग का विश्वास है को इनका इलाज होगा दवा से नहीं बाबा की भभूत से । बाबा सभी बीमारियों को ठीक करने का दावा करते हैं । बाबा पानी को फूक कर देते है , लौंग फूक कर देते है इलाज के दौरान बाबा को नींद भी आ जाती है दवा है की शकिती आती है इसलिए बाबा को ऊँघते है । ग्राउंड रिपोर्ट
2
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 23, 2025 16:17:22
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....23.9.2025 Name... Neena jain location... saharanpur anchor....पान खाने के लिए स्कूटर पर बैठकर निकल पड़े लंकापति रावण मुंशी को पीछे बिठाया और बाद में हाथी पर टैक्स लगाने पहुंचे रावण का मजेदार वीडियो वायरल लोग ले रहे चुटकी इस साल की सहारनपुर की रामलीला में लंकापति रावण ने सबको हंसी में डाल दिया। मंचन शुरू होने से पहले अचानक रावण को पान खाने का मन हुआ, और उन्होंने अपने दस मुख वाले मुकुट को थोड़ी देर के लिए छुट्टी पर भेज दिया। फिर क्या था—टिल्लू पंडित, जो रावण का किरदार निभा रहे हैं, अपने मुंशी को स्कूटर पर बिठाकर पान लेने निकल पड़े। वीडियो में टिल्लू पंडित पूरी पोशाक में नजर आए, मूंछें और पारंपरिक वस्त्र उन्हें “परफेक्ट हाइटेक रावण” बना रहे थे। स्कूटर स्टार्ट करते ही उन्होंने भगवान शंकर का जयकारा लगाया और हल्की-सी हंसी भी छोड़ी—जैसे कह रहे हों, “भाई, पान का फर्ज़ भी तो निभाना है!” सोशल मीडिया पर लोग इस दृश्य को असली मंचन समझ बैठे। किसी ने मजाक में लिखा—“पुष्पक विमान शायद सर्विस सेंटर में गया होगा, इसलिए रावण जी स्कूटर से निकले।” तो किसी ने कहा—“अब लंकापति भी 21वीं सदी के हाईटेक वर्ज़न में आ गए हैं।” पान खाने के बाद रावण ने अपने मुंशी के साथ हाथी पर सवार होकर शहर के व्यापारियों पर टैक्स लगाने का सिलसिला शुरू किया। टिल्लू पंडित ने बताया, “जुलूस शुरू होने से पहले पान खाने की इच्छा हुई, वरना कई घंटे तक जुलूस में पान नहीं खा सकता था। रामलीला मंचन से पहले रावण शहर के व्यापारियों पर टैक्स लगाते हैं, खाते खुलवाते हैं, और अब पान खाने के बाद यह काम भी करने निकला।” इस बार रावण भले मंच पर हार गए हों, लेकिन स्कूटर पर पान स्टाइल और हाथी पर टैक्स एंट्री ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। अब लोग कह रहे हैं—“भले ही रावण हार गया, लेकिन उसकी पान और टैक्स वाली स्टाइल में जीत हो गई!”
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 23, 2025 16:17:06
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....23.9.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor....सहारनपुर जनपद में सरसावा क्षेत्र के पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सहायक कुक पद पर तैनात कर्मचारी कमल सिंह पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गया। वेतन न मिलने से आहत कर्मचारी ने आत्मदाह की धमकी दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कमल सिंह ने बताया कि वह करीब छह महीने पहले आगरा के सरोजिनी नायडू राजकीय मेडिकल कॉलेज से स्थानांतरित होकर पिलखनी आया था। तब से अब तक उसे एक भी वेतन नहीं मिला। आर्थिक संकट और मानसिक तनाव से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, सरसावा थाना प्रभारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी लगातार कमल सिंह को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। इस दौरान टंकी के नीचे खड़ी एक महिला, जिसे कमल सिंह अपने भाई की पत्नी बता रहा था, और उसके साथ मौजूद दो छोटे बच्चे रो-रोकर उससे नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे। भावनात्मक माहौल के बावजूद कमल सिंह करीब डेढ़ घंटे तक टंकी पर बैठा रहा।करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत और मनाने के बाद आखिरकार कमल सिंह को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। घटना से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा रहा।स्थानीय प्रशासन अब वेतन न मिलने की शिकायत की जांच कर रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि समय पर वेतन नहीं मिला तो ऐसी घटनाएं और भी हो सकती हैं।
2
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 23, 2025 16:16:51
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत में आज जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान के तहत गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार व जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने खुद व्यापारियों और ग्राहकों के बीच कार्यक्रम आयोजित करके जानकारी ली। शहर के एक होटल में हुए कार्यक्रम में कारोबारियों और ग्राहकों से बात की, जीएसटी सुधारों पर उनकी प्रतिक्रिया जानी। उन्होंने कारोबारियों से आग्रह किया सरकार से उपहार स्वरूप घटी जीएसटी का लाभ ग्राहकों को अवश्य दें। राज्यमंत्री ने आज़म खान की रिहाई को लेकर अखिलेश यादव पर भी सवाल उठाए। वी/ओ01 राज्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहां की देश की आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है की सरकार द्वारा कर लगाकर उसे कम करने का साहस सिर्फ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है यह देशवासियों के लिए नवरात्र और दिवाली का उपहार है। आजम को लेकर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि अखिलेश यादव कभी उनसे मिलने नही गए,, पहले ये बताएं उनको लेकर कितने चिंतित थे यही नही बता पाएंगे ये माननीय न्यायालय का निर्णय है, हम उसका सम्मान करते है आजम खान के केस वापस लेने को लेकर कहा अखिलेश का मानसिक संतुलन खराब है न उनकी सरकार वापस आएगी ये मुंगरी लाल के सपने कभी पूरे नही होगे बाईट-संजय सिंह गंगवार
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 23, 2025 16:16:26
Chittorgarh, Rajasthan:#कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में मंगलवार को सूरज माली प्रकरण को लेकर चल रहे धरना स्थल पर हंगामा हो गया। भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी अपनी टीम के साथ परिजनों से मिलने पहुंचे और देरी के लिए माफी मांगी। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद बारेगामा के बयान पर परिजनों और समाजजनों से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि भाजपा पदाधिकारी धरने पर बैठे लोगों से उलझकर मारपीट और धमकाने लगे, जिससे माहौल बिगड़ गया। गुस्साए माली समाज व सर्वसमाज के लोग विरोध में एकजुट हो गए और पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। घायल सूरज की माता ने मंच से भाजपा नेताओं पर गुंडागर्दी के आरोप लगाए। गौरतलब है कि 15 सितंबर को भूपाल खेड़ा निवासी 20 वर्षीय सूरज मल माली पर नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। सूरज सोशल मीडिया पर पानी की समस्या और राजेश्वर तालाब मुद्दे को लेकर सरकार व जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठा रहा था। इसी घटना के विरोध में परिजन व समाजजन पिछले 8 दिनों से धरने पर बैठे हैं। घटना के बाद भाजपा कमेटी ने नगर पालिका परिषद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा। बाईट - रतनलाल गाडरी ....... भाजपा जिलाध्यक्ष बाईट - प्रमोद बारेगामा ........ पूर्व युवामोर्चा जिलाध्यक्ष
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 23, 2025 16:16:09
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 23, 2025 16:16:01
Nawada, Bihar:नवादा में अनुकंपा नियुक्ति 76 लिपिक और 10 परिचारी को मिला नियुक्ति पत्र, मंत्री जिवेश कुमार ने किया वितरण नवादा के डीआरडीए सभागार में नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। कार्यक्रम की शुरुआत में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने मंत्री का पौधा भेंट कर स्वागत किया। मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर रोजगार देकर प्रभावित परिवारों को सहारा दे रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग में कुल 86 पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। इनमें 76 लिपिक और 10 विद्यालय परिचारी शामिल हैं। मंत्री ने नए नियुक्त कर्मियों से निष्ठा और ईमानदारी से काम करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। मंत्री ने कहा कि स्वच्छता जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। स्वच्छ वातावरण से बीमारियां कम होंगी और समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, स्थापना प्रभारी डॉ. राजकुमार सिंहा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, डीपीओ वर्षा रानी और 20-सूत्री के उपाध्यक्ष आशीष कुमार विद्यार्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top