Back
ब्यावर में स्कूल तालाबंदी: ग्रामीणों ने मांगी अलग पारी की व्यवस्था!
DCDilip Chouhan
FollowJul 16, 2025 10:35:03
Ajmer, Rajasthan
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। निकटवर्ती ग्राम देलवाडा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मर्ज करने तथा दोनों विद्यालयों को एकल पारी में संचालित करने के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने एक घंटे के लिए स्कूल पर सांकेतिक रूप से तालाबंदी की। तालाबंदी के दौरान ग्रामीण स्कूल को दो अलग-अलग पारी में संचालित करने की मांग कर रहे थे। तालाबंदी के दौरान दोनों की स्कूलों के बालक तथा बालिकाएं स्कूल भवन के बाहर खडे रहे। इस दौरान ग्रामीण स्कूल पीईईओ से विद्यालय को दो अलग-अलग पारियों में संचालित करने के लिखित आदेश दिखाने की मांग कर रहे थे। उधर तालाबंदी के दौरान स्कूल के बाहर खडी बालिकाओं ने बताया कि स्कूल भवन छोटा होने के कारण पर्याप्त कक्षा कक्षों के अभाव में बालिकाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय में पर्याप्त फर्नीचर के अभाव में बच्चियों को नीचे ही बैठना पड़ रहा है। बालिकाओं ने भी बालक तथा बालिकाओं की दो अलग-अलग पारियों संचालित करने की मांग की है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की संस्था प्रधान आरती अमरावत ने बताया कि शिक्षा विभाग की और से 17 जून को उक्त स्कूल को ब्वायज स्कूल में मर्ज करने संबंधी आदेश मिले थे। आदेशों के अनुसार मर्ज संबंधी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सभी बालिकाओं को टीसी काटकर उन्हें ब्वायज स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया। अब भविष्य में विभाग की और से मिलने वाले आदेशों की पालना की जाएगी। पीईईओ विनिता बंसल ने बताया कि विभाग के आदेशों के अनुसार बालिका विद्यालय को मर्ज करने संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। 14 जुलाई को बालिका विद्यालय की सभी टीसी मिल चुकी है। जिसका संधारण भी आनलाईन कर दिया गया है। स्कूल भवन छोटा होने के कारण एक साथ दोनों स्कूलों का संचालन संभव नहीं है। इस हेतु एक प्रस्ताव लेकर दोनों विद्यालयों को अलग-अलग संचालित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। विभाग से आदेश मिलने के बाद ही उक्त व्यवस्था लागू की जाएगी। सरपंच प्रतिनिधी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि बालिका स्कूल को मर्ज करने के बाद स्कूल भवन के छोटा होने के कारण दोनों स्कूलों का संचालन अलग-अलग पारियों में करने हेतु आज एक घंटे की सांकेतिक तालाबंदी की गई है। अगर आगामी सोमवार तक इस बाबत आदेश प्राप्त नहीं होते है तो स्कूल को अनिश्चितकाल के समय बंद कर सभी तीन सौ बालिकाओं के साथ सीएम हाउस जयपुर के लिए कूच करेंगे।
BITE_राजेन्द्र चौधरी सरपंच प्रतिनिधी
BITE_विनिता बंसल पीईईओ
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement