Back
गुडंबा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ भयानक हादसा!
VSVISHAL SINGH
Aug 31, 2025 07:32:21
Noida, Uttar Pradesh
गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटाखा फैक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा ।
डिटेल भेज रहा हूं
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 01, 2025 11:07:37Chittorgarh, Rajasthan:
बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू नगर में तेजादशमी के अवसर पर आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। तेजाजी महाराज के मंदिर, राजबाग से निकली भव्य शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। भजनों की धुन पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे। महिलाओं और युवाओं ने नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। पूरे नगर में धार्मिक उत्साह का वातावरण रहा और तेजाजी महाराज की जयकारों से गलियां गूंज उठीं। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी आस्था प्रकट की।
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowSept 01, 2025 11:07:29Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद से बड़ी खबर,
राजसमंद जिले में कल रात अज्ञात चोरों की लगी लॉटरी...
इन अज्ञात चोरों द्वारा राजसमंद जिले के तीन थाना इलाकों में की गई चोरियां,
इन अज्ञात चोरों द्वारा की गई तीनों जगह की चोरियां सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,
जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश,पुलिस की रात्रि गश्त पर उठ रहे सवाल,
देलवाड़ा थाना इलाके में मोबाइल और कपड़े की शॉप पर हुई चोरी,सीसीटीवी में कैद चोर,
केलवाड़ा थाना इलाके में चोरों ने घरों के तोड़े ताले, सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
भीम थाना इलाके में एक मोबाइल के शोरूम में हुई चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
MKMohammed Khan
FollowSept 01, 2025 11:07:17Ajmer, Rajasthan:
रियासत राजस्थान में बारिश का सितम बरक़रार है। अजमेर शरीफ में भी अलसुबह से तेज बारिश से नदी नालों का पानी उफान पर है। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। अजमेर के सोमलपुर इलाके में स्कूली बच्चों को लेने जा रही बस पानी में फंस गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी बच्चा बस में नहीं था।
जहा स्कूल की बस में फंसे ड्राइवर को लोगों की मदद से बाहर निकाल गया। वही सोमलपुर गांव में जबरदस्त पानी भर गया है और इंसानी जिंदगी दरहम भरहम हो गई। इसी तरह दरगाह इलाके में भी बावड़ी और तालाब लबालब भर गए है। पहाड़ी इलाको से बहता नाला बाज़ारो में देखा जा रहा है। अजमेर के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल के ईएनटी वार्ड में भी पानी भर गया, जिसकी वजह से मरीज़ों को बेहद दुश्वारी पेश आ रही है। शहर के बिहारी गंज से लेकर अजमेर मेयर के वार्ड तक मे 4,4 फ़ीट पानी भरा हुआ है तो बच्चो को स्कूल जाने में बेहद परेशानी आ रही है। कई जगह सड़के समुंदर की तरह नज़र आ रही है मोटर कार कश्ती की तरह सड़को पर चलती दिखाई दे रही है। इस मूसलाधार बारिश से शहर की निचली बस्तियो में पानी भरा हुआ है और एक बार फिर लोग अपने घरों में कैद हो कर रह गए है।
बाईट, 1...deshbandu rsthor
बाईट, 2...tezaram
बाईट, 3
0
Report
ASAnjani Sharma
FollowSept 01, 2025 11:07:12Noida, Uttar Pradesh:
सीकर- बारिश के बाद जलभराव बना आफत !
नवलगढ़ रोड पर जलभराव का वीडियो वायरल
वीडियो में एक डिलीवरी बॉय आ रहा नजर
जान जोखिम में डालकर रोड पार कर रहा युवक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowSept 01, 2025 11:07:05Patna, Bihar:
बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा का आज पटना में समापन हो गया पटना के गांधी मैदान से मार्च शुरू हुआ, जो पटना हाईकोर्ट के पास आंबेडकर की मूर्ति के पास समाप्त हुआ यात्रा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, मल्लिकार्जुन खड़गे, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी और तमाम बड़े नेता शामिल हुए. एसआईआर और कथित वोट चोरी के खिलाफ 16 दिनों की तक चली इस यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम जिले से हुई थी. इस दौरान नेताओं ने केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर अपनी भरास निकाली आज इसका समापन हो गया महागठबंधन के नेता तो सभी एक साथ दिखे जरूर लेकिन कांग्रेस की सियासी चाल भी इसमें दिख गई क्योंकि पटना के सड़कों पर बात करें तो तेजस्वी यादव के कट आउट जरूर लगाए गए थे लेकिन डाक बंगला को छोड़ लालू यादव के कोई भी कटआउट नहीं लगाए गए थे
तो वहीं गांधी मैदान मैं भी लालू यादव और तेजस्वी यादव कटआउट के मामले में नदारत रहे आरजेडी तो जरूर कह रही है की ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी यादव लेकिन कहीं ना कहीं कांग्रेस ने अपनी चाल चल दी है जेपी गोलंबर से जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
Report
SKSunny Kumar
FollowSept 01, 2025 11:06:40Patna, Bihar:
Patna
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिंह प्रेस वार्ता.....
आज महागठबंधन की 16 दिन लंबी यात्रा जिसका नाम वोटर अधिकार यात्रा था एक बड़े फेल्योर के साथ समाप्त हुई.....
मैं यह तथ्यों के आधार पर कह रहा हूं राहुल गांधी और तेजस्वी जी पहले दिन से नहीं चाह रहे हैं की इलेक्ट्रॉन रोल की शुद्धिकरण हो...
वह पहले दिन से नहीं चाह रहे हैं जो मृत हैं जिनका नाम अभी भी वोटर रोल पर है उनका नाम काटा जाए वह नहीं चाह रहे हैं डुप्लीकेट तरह से एक से अधिक वोटर कार्ड बना कर रखा है उनका नाम काटा जाए...
जो लोग आप बिहार में नहीं रह रहे हैं उनका नाम अभी भी वोटर लिस्ट में है उनको हटाया जाए....
Sir के विरोध में यह लोग थे और प्रयास किया की न हो...
इलेक्शन कमीशन ने 1 अगस्त को घोषणा की आपत्ति दर्ज करने के लिए ठीक करवाने के लिए इलेक्शन कमीशन का सहयोग करें...
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने 15 दिन विरोध किया फिर 15 दिन के बाद 16 तारीख से लगातार इसको लेकर यात्रा कर रहे हैं....
फार्म 7 जमा करने की अवधि समाप्त हुई..
यह पूरी यात्रा वोटर को अधिकार दिलाने की यात्रा नहीं यह प्रक्रिया को रोकने की प्रक्रिया....
इस प्रक्रिया को निश्चय करने की यात्रा की..
कांग्रेस के 17 हजार बूथ लेवल एजेंट है
.. राजद के 47000 लेकिन इन्होंने आपत्ति नहीं किया.... महागठबंधन के 67 हजार से अधिक भूत लेवल एजेंट ने आपत्ति नहीं दर्ज की.... आपने सिर्फ बिहार की जनता को झूठ बोला भ्रम फैलाया....
राहुल गांधी जी ने आरक्षण को वोटर कार्ड से जोड़ दिया... एलेक्ट्रोल रोल का कोई लेना देना नहीं है आरक्षण से और अन्य सुबिधा से कोर्ट ने स्पष्ट किया..
भागीरथ मांझी को उन्हीं के घर का चाबी पकड़ाई... जबकि जमीन भी उनकी थी मकान भी उनका पेंट कांग्रेस ने किया...
21 अगस्त को एक सुरक्षा कर्मी को कुचल दिया....
जिसके पैर पर गाड़ी चला दी उसको देखने तक नहीं गया राहुल गांधी....
जूता पहनकर मखाना की खेती की चर्चा की.... राहुल गांधी की यात्रा में सुरक्षा कर्मियों ने एक युवक को मारा वह गले लगने गए थे....
रेवंत रेड्डी ने बिहार के डीएनए को गाली दी राहुल जी तेजस्वी जी ने उनका सम्मान बिहार में किया बिहार की जनता को बताया जो बिहार के डीएनए को गाली देता है उसको सिरमौर बनाकर राहुल जी तेजस्वी जी बिहार में घुमाते हैं....
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री जी की स्वर्गीय माता जी को गाली दी...
राहुल गांधी की यात्रा की यही उपाधि बिहार में देखने को मिली...
तेजस्वी जी राहुल गांधी के पुंछ बनाकर पिछलगू बनाकर बिहार में..
यह वोट चोरी नहीं बिहार में इसे सीन जोड़ी कहते...
राहुल गांधी जी अगले 5 साल में आपको वृद्धा पेंशन की कैटेगरी में रखा जाएगा....
वोटर आईडी कार्ड यात्रा पूरी तरह फेल हुई है...
राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर कहा कि बिहार वासियों को उनके बयान पर विश्वास नहीं है वह अपना एटम बम फोड़.।... वह एटम बम मूवी के सर पर गिरा है राहुल जी इसके लिए सक्षम है हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे तो महागठबंधन को ध्वस्त करेंगे...
Pc : ऋतुराज सिंह राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी...
0
Report
DPDharmendra Pathak
FollowSept 01, 2025 11:06:09Chatra, Jharkhand:
चतरा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण जब्त,4 तस्कर गिरफ्तार
चतरा: अवैध नकली शराब कारोबारियों के विरुद्ध चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। एसपी सुमित अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई। गठित मयूरहंड थाना पुलिस की स्पेशल छापेमारी दल की टीम ने करमा चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध नकली अंग्रेजी शराब लदे बलेनो कार को किया जब्त। मौके से तस्करी में शामिल चार तस्कर भी किए गये गिरफ्तार। कटकमसांडी के आराभुसाई गांव निवासी आशिष दांगी के द्वारा अवैध नकली अंग्रेजी शराब बनाकर चतरा के सीमावर्ती हंटरगंज थाना क्षेत्र इलाके से ड्राई स्टेट बिहार भेजे जाने की थी तैयारी। मौके से नकली शराब,शराब बनाने मे प्रयुक्त स्प्रीट,स्ट्रीकर व ढक्कन सहित अन्य उपकरण भारी मात्रा में बरामद किया गया। डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
बाईट-अमिता लकड़ा,डीएसपी मुख्यालय
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 01, 2025 11:05:47Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले की बेगू तहसील के जयनगर पंचायत स्तर पर भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की। अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे सहित कृषि सिंचाई, बिजली, सहकारिता, फसल बीमा, आपदा अनुदान और समर्थन मूल्य की मांग को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत जयनगर में बड़ी संख्या में किसान एकत्र हुए और अपनी पीड़ा रखी। ज्ञापन प्रशासक भागुता लाल गुर्जर व ग्राम विकास अधिकारी शुभाष धाकड़ को सौंपा गया। इस दौरान कई गांवों के किसान मौजूद रहे और सरकार से त्वरित राहत की मांग की।
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowSept 01, 2025 11:05:33Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JAIPUR
FEED-2C
_________________________________
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
Anchor::स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में टॉप-3 में आने के लक्ष्य के साथ नगर निगम ग्रेटर जयपुर ने सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग शुरू की। निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देश पर ग्रेटर क्षेत्राधिकार के 150 वार्डों में 150 वार्ड OIC सुबह 7:30 से 9:00 बजे तक फील्ड में पहुंचे और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। विद्याधर नगर जोन के वार्ड-31, 33, 34 और 37 में खुद आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने मौके पर सफाई व्यवस्था परखते हुए गंदगी फैलाने वालों पर मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दिए। साँगानेर के वार्ड-99 में गंदगी फैलाने वालों से 5,000 कैरिंग चार्ज वसूला गया। महेश नगर वार्ड-136 में सिंगल-यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों पर 1,700 का चालान किया। सड़क पर मलबा डालने पर एक व्यक्ति से ₹5,000 कैरिंग चार्ज वसूला गया। वार्डों में निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारियों की ड्रेस और उपस्थिति, सफाई बीट, ओपन कचरा डिपो की स्थिति, बैकलेन सफाई, पार्क और पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई, कचरा पात्र, नालों पर जालियां, अवैध बैनर-पोस्टर, निर्माणाधीन भवनों पर पर्दे, C&D वेस्ट प्रबंधन सहित 13 बिंदुओं पर जांच की गई। आयुक्त डॉ. सैनी ने कहा कि “शहर को स्वच्छ रखना हमारी प्राथमिकता है। तकनीक, प्रभावी मॉनिटरिंग और जनजागरूकता से ही स्वच्छ और सुंदर जयपुर का लक्ष्य पूरा होगा। नवाचार के तहत न केवल सफाई कर्मचारी और जोन उपायुक्त, बल्कि वित्तीय सलाहकार, उप विधि परामर्शी, उप नगर नियोजक, रजिस्ट्रार, एसीपी, पीआरओ, इंजीनियरिंग और राजस्व विभाग के अधिकारी भी सफाई मॉनिटरिंग में फील्ड पर सक्रिय रहे। हर वार्ड OIC अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसके आधार पर वार्ड रैंकिंग भी तय की जाएगी।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 11:05:24Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर : जोधपुर
जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज
इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण
M : 9983952115
@ LaxmanDanchara1
बालेसर जोधपुर पुलिस थाना क्षेत्र के देवगढ़ गोपालसर में नाडी में डूबने से युवक की मौत,
नरपतराम पुत्र माधुराम बेलदार उम्र 23 वर्ष बकरियां को पानी पिलाने गया नाडी पर,
पानी पिलाते समय नाडी में अचानक पैर फिसलने से डूब गया युवक,
दो घंटे बाद ग्रामीणों ने बाहर निकाला एवं लाए सीएचसी बालेसर, जहां डॉक्टर ने किया मृत घोषित,
घटना की जानकारी पर बालेसर पुलिस पहुंची मौके पर,
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को किया सुपुर्द।
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowSept 01, 2025 11:05:13Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश
मंदिर से चोरी करने वाली आरोपी पकड़े वारदात सीसीटीवीमें कैद
एंकर।जबलपुर की मझौली में जैन मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपियों ने जैन मंदिर से दान पेटी में से ₹19000,चांदी का छत्रएक प्राचीन मूर्ति चोरी की थी चोरी के दौरान चौकीदार के जागने पर जब उसने हंगामा मचाया तो एक आरोपी अनुराग दुबे को गिरफ्तार किया गया जब उस सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने दो साथियों के नाम और बताएं जिन्हें भी पुलिस ने पकड़ा है।आरोपियों के पास से ₹19000 नगदऔर चांदी के छत्र के साथ एक प्राचीन मूर्ति भी बरामद की गई है फिलहाल आरोपियों को मझौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि चोर किस तरह जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं बाइट सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर
0
Report
DSDevendra Singh
FollowSept 01, 2025 11:05:02Bharatpur, Rajasthan:
देवेंद्र सिंह
नगर(डीग)
नगर विधानसभा के गांव आरसी में फायरिंग,
दो पक्षों में आपसी कहासुनी के बाद हुई फायरिंग,
फायरिंग में 3 जनों को गोली के छर्रे लगने की खबर,
घायलों को नगर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया,
सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
मामले की जांच में जुटी नगर पुलिस...
आपसी रंजिश के चलते फायरिंग की बात आ रही है सामने,
0
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowSept 01, 2025 11:04:59Budaun, Uttar Pradesh:
badaun script
slug - rice scam
एंकर -बदायूं जिले में एक बड़ा चावल घोटाला सामने आया है जहाँ एक मिल द्वारा विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से 3671कुंतल चावल मील तक नही पहुँचा विभाग द्वारा मिल मालिक को आरसी जारी कर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है जबकि कई महीने से मामले में लापरवाही की जा रही है बताया जा रहा घोटाले में कर्मचारियों की मिली भगत भी है
वीओ - बदायूं जिले में धान मिल द्वारा एक बड़ा घोटाल किया गया है जिला सहकारिता विभाग पर सवाल खड़े हो रहे विभाग नें पिछले सत्र में धान खरीद कर निहाल दास राइस मिल से अनुबंध किया गया था इस मिल ने साढ़े तीन हजार क्विंटल से ज्यादा चावल आरएफसी के गोदाम पर पहुंचाया ही नहीं इसके लिए अफसर भी कई महीने से चिट्ठी पत्री खेल रहे थे किसी जिम्मेदार ने मिल मालिक के खिलाफ न तो एफआईआर करने का प्रयास किया और न ही इसका अनुबंध और निगरानी करने वाले किसी विभागीय अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई जब मामला सुर्खियों में आया तक मिल मालिक के खिलाफ आरसी जारी कर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है
वीओ - बदायूं जिले के सहकारिता विभाग में हुये घोटाले में विभाग मिल मालिक पर मेहरबान दिखाई दे रहा है आरएमओ नें बताया की निहाल मिल से अनुबंध किया गया था द्वारा सीएमआर देना था लेकिन उन्होने 205 मेट्रिक टन सीएमआर नही उतारा है मामले में जिला प्रबंधन की तरफ से 78 लाख से ज्यादा की आरसी जारी कर दी गयी है उन्होने बताया एक औऱ संस्था के द्वारा निहाल दास मिल के खिलाफ एक आरसी औऱ 63लाख से ज्यादा की जारी की गयी है अगर यह राशि जमा नही की जाती है तो मिल मालिक के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी
बाइट - राजेश कुमार आरएमओ बरेली
0
Report
ADArvind Dubey
FollowSept 01, 2025 11:04:51Robertsganj, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जिला मुख्यालय पर आज भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए। मामला सीधे तौर पर जुड़ा है बिहार के दरभंगा में उस मंच से, जहाँ राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी। उसी घटना के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया,लेकिन कांग्रेस भी पीछे नहीं रही। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जिला मुख्यालय का माहौल घंटों तक गरमाया रहा।
VO: बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में मंच से पीएम मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ की गई गाली का वीडियो जब वायरल हुआ, तो इसका असर सोनभद्र तक पहुंचा। इसी कड़ी में भाजपा महिला मोर्चा, जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकालकर कांग्रेस कार्यालय पहुंची। महिला मोर्चा ने नारेबाजी की और कांग्रेस के खिलाफ कड़ा आक्रोश जताया।
वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर डटे रहे। दोनों दल आमने-सामने आ गए, नारेबाजी तेज होती चली गई। हालात को भांपते हुए पुलिस प्रशासन ने भारी फोर्स तैनात कर दिया। नजाकत को देखते हुए कई बड़े पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस केवल उन पर दबाव बना रही है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा महिला मोर्चा ने राहुल गांधी के बैनर पर चप्पल से पिटाई कर लोकतांत्रिक मर्यादाओं की खुलेआम धज्जियां उड़ाई हैं। उनका कहना था कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और उनके श्रृंगार, लिपस्टिक-लाली को निशाना बनाकर जिस तरह अमर्यादित विरोध किया गया, वह बेहद निंदनीय है।
कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा महिला मोर्चा का भी जमकर विरोध किया। दोनों तरफ से हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस का आरोप रहा कि प्रशासनिक दबाव में उनके विरोध को दबाने की कोशिश की गई।
भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के बीच हालात तो काबू में रहे, लेकिन जिला मुख्यालय पर भाजपा और कांग्रेस के इस आमने-सामने प्रदर्शन ने माहौल जरूर गरमा दिया।
0
Report
RSRahul shukla
FollowSept 01, 2025 11:04:43Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
अमेठी में बीस सचिव नहीं खर्च पाए ग्राम विकास के लिए सरकारी वित्त
जिससे ग्राम विकास की रैंकिंग में सी कैटिगरी में पहुंचा जिला
डीपीआरओ ने सभी बीस सचिवो को जारी किया नोटिस और रोका अगस्त माह का वेतन
सभी सचिवों को जारी किया नोटिस और शुरू कराया विभागीय जांच
डीपीआरओ के चौदह बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद भी नहीं सुधरे ग्राम विकास अधिकारी
जिसके बाद नाराज डीपीआरओ ने की कड़ी कार्यवाही
सभी सचिवों को नोटिस के साथ ही रोका वेतन
समय पर जवाब न देने वाले सचिव के खिलाफ अन्य जांच के भी आदेश
डीपीआरओ के कड़े रुख के बाद ग्राम विकास सचिवों में मचा हड़कंप
बाइट मनोज कुमार त्यागी डीपीआरओ अमेठी
0
Report