Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahdol484001

सक्कन्दी स्कूल में पुताई की हड़बड़ी, क्या है ऑयल पेंट घोटाले का सच?

PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 08, 2025 10:03:39
Shahdol, Madhya Pradesh
ऑयल पेंट घोटाले में बड़ा खुलासा Zee मीडिया की खबर के बाद सक्कन्दी हाई स्कूल में हड़बड़ी में की जा रही पुताई, निपानिया में अब भी हाल बेहाल एंकर - शासकीय स्कूलों में हुए ऑयल पेंट घोटाले की खबर पर जब Zee मीडिया ने ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग की, तो उसका सीधा असर दिखा। पहले जहां स्कूलों में वर्षों से पुताई नहीं हुई थी, वहीं अब जैसे ही मंत्री राव उदय प्रताप द्वारा भोपाल से जांच की घोषणा हुई — जिला शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। सक्कन्दी हाई स्कूल में हड़बड़ी में की जा रही पुताई विओ01- ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों से मिली जानकारी के आधार पर जब जी मीडिया की टीम शासकीय हाई स्कूल सक्कन्दी पहुंची, तो मौके पर साफ दिखा कि पिछले दो-तीन दिनों से दरवाजों, खिड़कियों और दीवारों की ताबड़तोड़ पुताई कराई जा रही है। ज़मीन पर गिरा ताज़ा पेंट और दीवारों पर चिपकती रंगत इस बात की गवाही दे रही थी कि यह काम हाल ही में कराया गया है — शायद इसलिए ताकि जांच अधिकारियों को भ्रमित किया जा सके। सबसे बड़ी बात है शासकीय हाई स्कूल सक्कन्दी में दो-तीन दिन पहले पोटाई तो कर दिए लेकिन स्कूल के अंदर का स्ट्रक्चर नहीं बदल पाए शौचालय के बाद करें तो शौचालय बस से बस्तर स्थिति में है लगता है बच्चों को शौचालय के लिए भी बाहर जाना पड़ता है आप तस्वीर देखेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे इसलिए कहा जाता है कि एक गलती छुपाने के लिए सो गलती की जाती है कुछ ऐसा ही सक्कन्दी हाई स्कूल में हुआ है निपानिया हाई स्कूल में अब भी फर्जीवाड़ा जारी विओ02- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपानिया की स्थिति और भी चिंताजनक है। यहां तो जमीनी स्तर पर कोई काम ही नहीं हुआ है। पुरानी पुताई को ही नया बताकर फर्जी बिल प्रस्तुत किए गए हैं। मौके पर स्कूल की बदहाली और दीवारों की जर्जर हालत किसी भी सुधार कार्य को नकारती है। जिला अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध विओ03- इस पूरे मामले में फर्जी बिल बनाकर सरकारी राशि की निकासी की गई है। वहीं कैमरे के सामने कोई भी अधिकारी बयान देने को तैयार नहीं है, जिससे जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य अफसरों की संलिप्तता की आशंका और गहरी हो गई है। एसडीएम की जांच में पहले ही सामने आई थी गड़बड़ी विओ04-इससे पहले व्यौहारी एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे ने प्राथमिक जांच के बाद जी मीडिया को बताया था कि मौके पर कोई पुताई कार्य नहीं मिला। लेकिन अब जब अचानक पेंटिंग की जा रही है, तो यह पूरा मामला एक बड़ी लीपापोती की ओर इशारा करता है। वॉकथ्रू -पुष्पेंद्र चतुर्वेदी -01 (शासकीय हाई स्कूल स्कूल से) वॉकथ्रू -पुष्पेंद्र चतुर्वेदी -02 (शासकीय हाई स्कूल स्कूल से) वॉकथ्रू -पुष्पेंद्र चतुर्वेदी -03 (शासकीय हाई स्कूल स्कूल से) बाइट01- नरेंद्र सिंह धुर्वे (SDM व्यौहारी एवं जांच अधिकारी ऑयल पेंट मामले में) बाइट 02-शासकीय हाई स्कूल सक्कन्दी के शिक्षक
15
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top