Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

अजमेर में कारोबारी की कार से 1.90 लाख रुपए चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच!

ADAbhijeet Dave
Aug 19, 2025 13:05:13
Ajmer, Rajasthan
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में आज कारोबारी की कार में रखें एक लाख नब्बे हजार रुपए अज्ञात बदमाश चुराकर फरार हो गए... वारदात तारागढ़ रोड स्थित गणेश नगर इलाके में हुई जहां पर पीड़ित अफसर खान बैंक से पैसे निकाल कर खरीदे गए प्लाट की तारबंदी के लिए मजदूरों को देने के लिए निकला था.. इसी दौरान रास्ते में बहन के घर पर कुछ देर रुकने के लिए बुखार को रोक के साइड खड़ा कर कर अंदर गया और कुछ ही देर बाद जब वापस लौटा तो कर का पिछला शीशा टूटा हुआ था और वहां रखे बैग में पैसे गायब थे.. बैग में पीड़ित का लैपटॉप और अन्य जरूरी दस्तावेज सुरक्षित रखे हुए थे लेकिन सिर्फ नदी गायब थी जिसके बाद हड़बड़ाए पीड़ित ने रामगंज थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.. पुलिस में मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए घटना की फोटोस देख और संदीप टीम गठित कर प्रयास शुरू कर दिए बाइट - अफसार खान, पीड़ित
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAMOL PEDNEKAR
Aug 19, 2025 15:23:42
Mumbai, Maharashtra:
विक्रोळीच्या गांधीनगर जंक्शन परिसरात देखील मोठ्या प्रमाणात पाणी साचलेला आहे ज्यामुळे पूर्व दूतगती मार्गाच्या दिशेने जाणारी वाहतूक प्रभावित झालेली आहे गुडघाभर पाणी या ठिकाणी साचलेला आहे इथून आढावा घेतल्या आमचे प्रतिनिधी अमोल पेडणेकर यांनी
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 19, 2025 15:23:31
Noida, Uttar Pradesh:
*गायों को अवारा छोड़ने के मामले में एमपी की पहली FIR छतरपुर में दर्ज* - छतरपुर खुले में पशुओ को छोडने के आरोप में पांच पशु पालको के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ... - कलेक्टर ने पशुओं को खुले में छोड़ने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की 163 के तहत आदेश जारी किया था। जिसमें पशु पालकों को कई बार समझाइश भी दी गई। इसके बाद भी पशुपालक नही माने औऱ पशुओं को खुले में छोड़ने पर उनके सड़को पर आने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी, - छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर एवं छतरपुर सीईओ, सचिव, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारीगणों ने विगत दिनों 2025 को ग्राम पंचायत धमोरा में निरीक्षण किया था। और पशुओं का राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुला घूमता पाया गया। खुले में छोड़ने पर एसडीएम द्वारा पशुओं की टैगिंग कराने को कार्यवाही की गई थी और संबंधित पशुपालकों पर एफआईआर के निर्देश दिए थे। जिसमें पशुपालक देवेंद्र यादव, भगवान दास कुशवाहा, ओमप्रकाश यादव, राकेश तिवारी एवं सुनीता यादव सभी निवासी ग्राम धमौरा पर थाना ओरछा रोड में संबंधीजन पर धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 223 के उल्लंघन करने पर इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। (FIR कॉपी) (फ़ाइल शॉट गाय) बाइट-अखिल राठौर -एसडीएम छतरपुर
14
comment0
Report
JSJitendra Soni
Aug 19, 2025 15:23:13
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का पुलिया के नीचे पानी मे मिला शव, पिछले 10 दिनों से घर से लापता था बुजुर्ग व्यक्ति, परिजनों ने पुलिस में गुमसुदगी कराई थी दर्ज, सूचना पर पुलिस के साथ पहुँची फ़ॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी, जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरगांव का मामला। बाइट:- शेलेन्द्र बाजपेई--सीओ जालौन
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 19, 2025 15:23:08
Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी प्रयागराज में 15 दिनों से तेंदुए का ख़ौफ, दर्जनभर गांव के ग्रामीण तेंदुए के डर से घरों में कैद होने के लिए मजबूर, वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए अब जंगलों में पिंजड़ा लगाया। एंकर -- प्रयागराज के गंगापार इलाके में तेंदुए की दहशत ने ग्रामीणों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया है। तेंदुए की दहशत से करीब दर्जनभर गांव के लोगों ने शाम और सुबह के समय में घरों से निकलना बंद कर दिया है। तेंदुए की दहशत के चलते किसान खेतों में भी जाने से डर रहें हैं। तेंदुए की दहशत के चलते वन विभाग की टीम भी तेंदुए को पकड़ने के लिए सभी जरूरी प्रयास कर रही है। तेंदुए के आतंक के साए में जी रहे सुदनीपुर कला गांव और हंडिया तहसील के तीन गांवों में वन विभाग ने 5 पिंजड़े भी लगा दिए हैं, पिंजड़े के साथ सिफ्टवार ड्यूटी भी वन विभागकर्मियों की लगाई गई है। पिंजड़े में मांस रखकर उसे कैद करने का प्रयास वन विभाग की टीम कर रही है। वन विभाग के रेंजर एलके दुबे ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल और झाड़ी वाले जिन इलाकों में अब तक तेंदुए की लोकेशन मिली है वहां पर पिंजड़ा लगाया गया है। पिंजड़े में मांस के टुकड़े रखकर तेंदुए को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। रेंजर के मुताबिक तेंदुआ मांस की स्मेल से पिंजड़े तक आ सकता है, इसी लिए जंगल और झाड़ी में अब पिंजड़े लगाए गए हैं, ताकि वह मांस की लालच में आकर पिंजड़े की तरफ आए। वन विभाग के रेंजर ने कहा कि पिंजड़े वाली जगहों पर प्रशिक्षित टीमें भी तैनात हैं। अगर तेंदुआ वहां आता है तो उसे पिंजड़े में कैद करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही गांव में पंपलेट के जरिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। तेंदुए के साथ ही अन्य जंगली जानवरों के पद चिन्हों वाले पंपलेट बांटे जा रहें हैं, ताकि तेंदुए का पद चिन्ह अगर कहीं नजर आता है तो उसके जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा जा सके। वहीं तेंदुए के चलते करीब दर्जनभर से अधिक गांवों में दहशत का माहौल है। गग्रामीणों ने घरों से शाम सुबह निकलना बंद कर दिया है। बेहद जरूरत होने पर अकेले के बजाय ग्रुप में लोग घरों से निकलते हैं। अपने काम निपटा कर शाम के सूरज ढलने से पहले घर पहुंच जाते हैं। बता दें कि बीते 8 अगस्त की शाम को प्रयागराज के मलखानपुर गांव में बाजरे के खेत में पहली बार तेंदुआ देखा गया था। जहां एक ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला भी किया था। जिसका वीडियो भी सामने आया था। हालांकि वन विभाग की टीमों ने उस दौरान रेस्क्यू का प्रयास किया था। लेकिन वह वन विभाग की टीम को चकमा देकर वहां से निकल भागा था। जिसके बाद मलखानपुर गांव के पास के ही धनैचा, सुदनीपुर कला, सैदाबाद, लीलापुर, कतवारूपुर, चौरा गांव समेत करीब दर्जनभर गांवों में अब तक तेंदुए के पहुंचने की खबर वन विभाग को ग्रामीणों ने दी है। हालांकि तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से अभी तक बाहर है। ऐसे में अब वन विभाग की टीम ने गांवों के आस पास के जंगलों में पिंजड़ा बना दिया है। और पिंजड़े में मांस रखकर उसे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। वॉक थ्रू... सुदनीपुर कला गांव के पास जंगल में लगे पिंजड़े को दिखाते हुए टीटी... एलके दुबे, रेंजर वन विभाग, प्रयागराज बाइट -- विजय मिश्रा, ग्रामीण बाइट -- शिव बहादुर यादव, ग्रामीण बाइट -- रामचंद्र द्विवेदी, ग्रामीण
14
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Aug 19, 2025 15:23:02
Dhule, Maharashtra:
ANCHOR - धुळे जिल्ह्यातील शिरपूर उपजिल्हा रुग्णालयातील रुग्णवाहिकेला दे धक्का असल्याने रुग्ण आणि रुग्णाच्या नादायकांना चांगलाच मनस्तापाचा सामना करावा लागला. मुंबई-आग्रा महामार्ग क्रमांक ३ वर भीषण अपघात झाला. या अपघातात एका रुग्णाची प्रकृती अत्यंत गंभीर असल्याने त्याला पुढील उपचारासाठी धुळे जिल्हा रुग्णालयात हलविण्याचा सल्ला डॉक्टरांनी दिला. दरम्यान, तालुक्यातील बोराडी गावातील अमित रवींद्र पावरा (वय १०) या चिमुकल्यावर भटक्या कुत्र्यांनी हल्ला करून त्याला चावे घेतले. या घटनेत त्यालाही गंभीर दुखापत झाली असून त्याला तातडीने उपजिल्हा रुग्णालयात दाखल करण्यात आले. त्यालाही पुढील उपचारासाठी धुळे जिल्हा रुग्णालयात पाठवण्याचा सल्ला डॉक्टरांनी दिला. हे दोघेही पेशंट एकाच रुग्णवाहिकेत धुळे येथे जात होते. मात्र, या घटनांदरम्यान शिरपूर उपजिल्हा रुग्णालयातील १०२ क्रमांकाची शासकीय रुग्णवाहिका सुरूच न झाल्याने रुग्णांच्या नातेवाईकांना धक्का मारून ती सुरू करावी लागली. रुग्णवाहिकेची अशी बिकट परिस्थिती पाहून नातेवाईकांनी संताप व्यक्त केला. रुग्णवाहिका जर रस्त्यातच बंद पडली, तर गंभीर रुग्णांचा जीव धोक्यात येऊ शकतो, अशी भीतीही त्यांनी व्यक्त केली. याबाबत संतप्त नागरिकांनी शासनाने तातडीने सदोष रुग्णवाहिका जमा करून नवीन रुग्णवाहिका उपलब्ध करून द्यावी, अशी मागणी केली आहे. बाईट - रुग्णाचे नातेवाईक प्रशांत परदेशी, धुळे.
0
comment0
Report
APAMOL PEDNEKAR
Aug 19, 2025 15:22:50
Mumbai, Maharashtra:
मुंबईत सकाळपासून मुसळधार पाऊस पडतोय परंतु यामध्ये पालिका प्रशासनाचा निष्काळजीपणा समोर येतोय कारण रस्त्यावरील मॅन होल पाण्याचा निचरा करण्यासाठी पालिका प्रशासनाने उघडे ठेवलेले आहेत आणि या मॅन हॉल मध्ये पडून एखाद्याचा मृत्यू देखील ओढा होऊ शकतो अशी परिस्थिती सध्या समोर दिसून येते
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Aug 19, 2025 15:22:43
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना वोट अधिकार यात्रा पर तेज प्रताप यादव ने उठाया सवाल तो बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह लोग खलनायक की भूमिका में है. बिहार के लोग भी समझ रहे हैं और परिवार के लोग भी समझ रहे हैं. चुनाव आयुक्त पर राहुल गांधी के करवाई वाले बयान को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि गुंडा की भाषा शुरू कर दीये है धमकाने वाला. इनकी मानसिकता परिवारवाद के जो तंत्र है कैंसर की तरह राजनीति को खोखला कर रहा है और जिस मानसिकता से वे लोग बात कर रहे हैं यह कतई उचित नहीं है संविधानिक संस्था को धमकाने की. बाइट : विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री बिहार
15
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 19, 2025 15:22:17
Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग.... भिवंडीत वकिलांच्या दोन गटांमध्ये हाणामारी... पार्किंगच्या वादातून ही हाणामारी झाल्याची सुत्रांकडून माहीती... अध्याप कोणत्या प्रकारचे अधिकृत माहिती हाती आली नसली तरी हा व्हिडिओ सध्या सोशल मीडियावर चांगलाच व्हायरल होत आहे.. शांती नगर पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल झाल्याची सूत्रांकडून माहिती... शांती नगर पोलीस ठाण्याचे वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक यांच्या संपर्क साधला असता होऊ शकला नाही....
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Aug 19, 2025 15:22:11
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - कृष्णाच्या पाणी पातळीत झपाट्याने वाढ,म्हैसाळ येथील बंधारा गेला पाण्याखाली. अँकर - कृष्णा आणि वारणा नदीच्या पाणी पातळीमध्ये होत असलेली वाढ,यामुळे सांगलीच्या मिरज येथील म्हैसाळ बंधारा पाण्याखाली गेला आहे. कोणालानातून सुरू असलेला विसर्ग आणि चांदोली धरणातून सुरू असलेला विसर्ग यामुळे वारणा आणि कृष्णा नदीच्या पाण्याच्या पातळीमध्ये वाढ सुरूच आहे.त्यामुळे वारणा आणि कृष्णा नदीवरील जवळपास दहा ते बारा बंधारे आता पाण्याखाली गेली आहेत.म्हैसाळ इथला देखील बंधारा पाण्याखाली गेला आहे, याचाच आढावा घेतलाय आमचे प्रतिनिधी सरफराज सनदी यांनी. WKT
0
comment0
Report
Aug 19, 2025 15:22:00
Mumbai, Maharashtra:

मुंबई में भारी बारिश के बीच मंगलवार शाम एक मोनोरेल पुल के ऊपर अटक गई. अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक पर चलने वाली यह ट्रेन कई घंटे से फंसी हुई है. दमकल विभाग और अन्य एजेंसियां क्रेन की मदद से बचाव अभियान चला रही हैं. मोनोरेल में फंसे यात्रियों को इमरजेंसी गेट से निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि मोनो रेल में 100 से ज्‍यादा यात्री सवार हैं. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) ने बताया कि शाम 6:15 बजे चेंबूर और भक्ति पार्क स्टेशनों के बीच मोनोरेल अचानक से बंद हो गई थी. यात्रियों ने तुरंत बीएमसी हेल्पलाइन 1916 पर कॉल किया. उसके बाद मुंबई फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 3 स्नोर्कल वाहनों की मदद से राहत कार्य शुरू किया. 

0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 19, 2025 15:21:50
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में ओवरटेक करने के प्रयास में रोडवेज बस खाई में पलटी, तीन गंभीर अस्पताल में भर्ती हरदोई में यात्रियों से भारी रोडवेज बस सड़क किनारे खाई में पलट गई, हादसे में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।दरअसल हरदोई से यात्रियों को फर्रुखाबाद लेकर जा रही रोडवेज बस लोनार थाना क्षेत्र के तड़ेरी गांव के पास एक दूसरी बस को ओवरटेक करने के प्रयास में अचानक खाई में पलट गई।हादसे के बाद बस में करीब 25 सवारियां मौजूद थी।हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सुशील कुमार मिश्रा और थानाध्यक्ष आनंद नारायण त्रिपाठी ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी का रेस्क्यू किया गया जिनमें तीन यात्रियों को गंभीर चोटें आई है जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।एसडीएम के मुताबिक घायलों का मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया जा रहा है और परिवहन निगम के अधिकारियों को हादसे की सूचना दी गई है।हादसा ओवरटेक करने की वजह से हुआ था तीन लोग घायल हैं बाकी सभी सकुशल हैं। बाइट -- सुशील कुमार मिश्रा एसडीएम सदर हरदोई
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Aug 19, 2025 15:21:30
Patran, Punjab:
पातडा़ं से सतपाल गर्ग स्टोरी अकाली दल को मज़बूत करना समय की ज़रूरत : हरप्रीत सिंह ऐकर। आज पातडा़ं के नज़दीकी गांव नागरी में शिरोमणि अकाली दल का कार्यक्रम गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया गया। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह पहुंचे। उनके साथ पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, प्रेम सिंह चंदू माजरा, परिंदर सिंह ढींडसा और करण सिंह (सेवानिवृत्त डीटीओ) भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए अकाली दल प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ख़त्म हो चुकी है। अगर पंजाब को बचाना है तो अकाली दल का मज़बूत होना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सब एकजुट होकर 2027 में अकाली दल को मज़बूत बनाएं। इस मौके पर शिक्षा शास्त्री प्रिंसिपल मोहन लाल शर्मा अकाली दल में शामिल हुए। प्रिंसिपल मोहन लाल शर्मा ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार का कोई लालच नहीं है, बल्कि वे केवल इसलिए शामिल हुए हैं क्योंकि ज्ञानी हरप्रीत सिंह साफ़ छवि के इंसान हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी पूरी सेवाएं अकाली दल को देंगे और पार्टी को बुलंदियों तक ले जाने का हर संभव प्रयास करेंगे।शर्मा ने इस अवसर पर सुरजीत सिंह रखड़ा और प्रेम सिंह चंदू माजरा का भी धन्यवाद किया।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 19, 2025 15:19:20
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के काँटी चौक पर डॉक्टर से मारपीट, वीडियो वायरल Anchor- मुजफ्फरपुर के काँटी चौक पर बीते दिनों हुई मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.फुटेज में साफ दिख रहा है कि चौक पर मौजूद कुछ लोगों ने स्थानीय डॉक्टर उज्जवल कुमार साहू पर बुरी तरह हमला किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डॉक्टर साहू जब चौक स्थित एक दुकान पर पहुंचे थे तभी दुकानदार से कहासुनी हुई.इसी दौरान कुछ लोगों ने अचानक उन्हें घेरकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.भीड़भाड़ वाले इलाके में घटना होने के बावजूद कोई भी आगे आकर डॉक्टर को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. मामले को लेकर काँटी थानेदार का कहना है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोगों के बीच मारपीट की घटना नजर आ रही है. वीडियो की जांच की जा रही है.दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. AV *इनपुट - मणितोष कुमार*
3
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 19, 2025 15:19:03
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर विधानसभा चुनाव से पहले बेगूसराय में राजनीतिक उठा-पटक शुरू हो गई है।वहीं मटिहानी से चार बार विधायक रह चुके जदयू नेता और बाहुबली नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने राजद का दामन थाम लिया है। राजद का दामन थमते ही नरेंद्र सिंह ने उर्फ बोगो सिंह ने भाजपा एवं जेडीयू पर जमकर भड़ास निकाला। साथ ही साथ स्थानीय बेगूसराय के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी जमकर हमला बोला। इस दौरान बोगो सिंह ने तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद जदयू को बाय-बाय कर दिया है।आज अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य और प्राथमिकता तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने बेगूसराय की सभी सात विधानसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने का भी दावा किया है।बेगूसराय की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे दिल में राजद है, हम राजद के हो गए और राजद हमारा हो गया है। अब उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बेगूसराय में पार्टी को मजबूत करना और महागठबंधन को विजयी बनाना है। उन्होंने एनडीए और विशेष रूप से जद (यू) पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि 2020 के चुनाव में 333 वोटों से हारने के बाद पांच साल तक किसी ने नोटिस भी नहीं लिया। नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मतलब निकल गया, पहचानते नहीं। एनडीए ने उन्हें हार के बाद अकेला छोड़ दिया था। उन्होंने कहा है कि वे राजद कार्यकर्ता और सिपाही हैं, और उनके खून में ही उस घर की एक-एक ईंट की रक्षा करने का गुण है, जिसमें वह रहते हैं। घूम-घूम कर लोगों की सेवा करना, मानवीयता और भाईचारे का वातावरण बनाना और क्षेत्र का विकास करना ही मेरी प्राथमिकता है।राजनीति का मूल सिद्धांत हमेशा से जनसेवा रहा है और रहेगा। उन्हें नहीं पता नहीं कि उनके राजद में जाने के बाद वर्तमान विधायक का रास्ता आसान होगा या नहीं, लेकिन इतना जरूर जानते हैं कि बेगूसराय की सातों सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने भड़ास निकालते हुए कहा कि अपन उपाय नहीं सूरदास के बरतू लोकसभा चुनाव में 2019 में चार लाख से जो जीतने वाले इस बार 80 हज़ार पर टिक गए थे। बाइट नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह राजद नेता
2
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 19, 2025 15:18:30
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज इलाहाबाद हाई कोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की याचिका पर कल आएगा फैसला, हेट स्पीच मामले में सजा के खिलाफ दाखिल अब्बास अंसारी की याचिका पर हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला, दोपहर 2 बजे जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच फैसला सुनाएगी, मऊ एमपी एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को दो साल की सजा सुनाई है, सजा के चलते अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है, हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में अब्बास ने सजा पर रोक लगाने की मांग की है, हाईकोर्ट के फैसले से साफ होगा कि मऊ सदर विधानसभा में उपचुनाव होगा या नहीं।
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top