Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222002

जौनपुर में लूट की वारदात का खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार!

AJEET SINGH
Jul 04, 2025 03:30:47
Jaunpur, Uttar Pradesh
लूट की वारदातों का खुलासा, तीन अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, तमंचा, लूटी गई ज्वेलरी व नकदी बरामद REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर। लाइन बाजार थाना पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने लूट की कई घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए तीन अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तमंचा, कारतूस, नकदी, सोने की चेन व चोरी की बाइक बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कई जिलों में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने जौनपुर, प्रयागराज और आजमगढ़ में महिला व पुरुषों से पिस्टल दिखाकर चेन और अंगूठी लूटी थीं। पुलिस के अनुसार: 14 जून 2025: यू.पी. सिंह कॉलोनी, थाना लाइन बाजार, जौनपुर में एक व्यक्ति से पिस्टल के बल पर चेन व अंगूठी लूटी गई। 24 जून थाना उतरांव, प्रयागराज क्षेत्र में महिला की चेन लूटी गई। 27 जून थाना मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर में महिला से चेन छीनी गई। 28 जून थाना फूलपुर, प्रयागराज में महिला से सोने की चेन की लूट हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 3 जुलाई सैदनपुर बगीचे के पास पालपुर तिराहे पर दबिश दी, जहां तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने उपरोक्त लूट की घटनाओं को स्वीकार किया। सचिन चौहान पर 23 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी आदि शामिल हैं। प्रभाकर सिंह उर्फ आशु सिंह के विरुद्ध 15 से अधिक संगीन मुकदमे हैं, जबकि मनीष रजक के विरुद्ध भी बीएनएस की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। बाईट नन्द किशोर सिंह जिससे लूट हुआ था बाईट आयुष कुमार श्रीवास्तव एसपी सिटी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement