Back
9 जुलाई को रोडवेज हड़ताल: क्या सरकार जागेगी?
Charkhi Dadri, Haryana
यात्रीगण कृप्या ध्यान दें नौ जुलाई की हड़ताल में रोडवेज का होगा चक्का जाम
: राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सभी ट्रेड यूनियनों ने सांझे संघर्ष का बजेगा बिगुल
चरखी दादरी। हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान सुनील फौजी ने की। इस दौरान अपनी लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साझा मोर्चा के नेता नरेंद्र दिनोद ने बताया कि 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में रोडवेज के कर्मचारी भाग लेंगे। इस दौरान रोडवेज का पूर्ण रूप से चक्का जाम रहेगा। उन्होंने बताया कि रोडवेज का साझा मोर्चा ने हरियाणा सरकार ओर अधिकारियों के साथ हुई कई दौर कि बातचीत में कर्मचारियों की 10 /12 मांगों पर सहमति बनी थी। लेकिन अब तक सरकार ने एक भी मांग का परिपत्र जारी नहीं किया। जिससे सरकार की नीयत में खोट झलकता है।
नौ जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में एक ट्रेड यूनियन को छोडकर सभी ट्रेड यूनियनें भाग लेंगी। फिर भी सरकार नही जागी तो हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा बैठक कर आर-पार की लडाई लडेगा। राज्य प्रधान नरेंद्र ने बताया कि 22 मई को महानिदेशक व पिछली सरकार में परिवहन मंत्री से कई बार हुई बातचीत में मानी गईं मांगों को लागू नहीं करने पर रोडवेज कर्मचारी ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 5 मई को रोडवेज विभाग के मैकेनिक, क्लर्क, उप निरीक्षक एवं निरीक्षकों का तबादला आन लाइन नीति के तहत किया गया था। इससे सरकार को एक रुपये का फायदा नहीं हुआ। अब सरकार चालक-परिचालकों का ऑनलाइन पॉलिसी के तहत तबादला करने जा रही है। कर्मचारी नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि नई तबादला नीति को रद्द कर चालक परिचालकों का आपसी स्थानांतरण किया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जनता को परिवहन सेवा देने के लिए साधारण 10 हजार बसें बेडे़ में शामिल कर प्रदेश के 6 हजार बेरोजगार युवाओं को पक्का रोजगार दे सकती है।
शाटस : नौ जुलाई की हड़ताल को लेकर विचार-विमर्श करते व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शाटस
बाइट : कृष्ण उण, राज्य सचिव
नरेंद्र दिनोद, राज्य प्रधान
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement