Back
प्रतापगढ़ की सड़कें बदहाल, ग्रामीणों ने उठाई मरम्मत की मांग!
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0607ZRJ_PRTP_PROBLEM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : ढलमु मानपुरा मार्ग बदहाल, ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की उठाई मांग
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढांचे की अनदेखी एक बार फिर सामने आई है। धमोतर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुलमीपूरा के अंतर्गत सिद्धपुरा टोल से ढलमु मानपुरा तक की सड़क बेहद खराब स्थिति में है। भारी गड्ढों और टूट-फूट के कारण यह सड़क स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र मरम्मत की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके।
सिद्धपुरा टोल से ढलमु मानपुरा तक की सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। गांववासियों का कहना है कि इस मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आए दिन वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर कीचड़ और असंतुलित सतह के चलते दोपहिया वाहन फिसलने का खतरा बना रहता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना लगातार बनी रहती है। गांव के निवासी हरीश लबाना ने बताया कि खराब सड़क की वजह से वाहन बीच रास्ते में फंस जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। पानी भरने से गड्ढे नजर नहीं आते और राहगीरों को गंभीर चोट लगने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से रोज़ाना स्कूल जाने वाले बच्चे, किसान और स्थानीय नागरिक गुजरते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने मांग की है कि इस मार्ग पर प्राथमिकता के आधार पर मिट्टी डालकर ग्रेवल किया जाए और जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू हो। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई समाधान नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं।
बाईट- ग्रामीण
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement