Back
सड़कें जाम: धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी, क्या होगी गिरफ्तारी?
SGSatpal Garg
Jul 28, 2025 16:46:48
Patran, Punjab
पातड़ा से सतपाल गर्ग
दो व्यक्तियों की आत्महत्या के बाद धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी, मुख्य मार्ग 40 घंटे से जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार व जत्थेबंदियों का रोष प्रदर्शन, राहगीर बेहाल, सड़कों पर फंसे सैकड़ों व्हीकल, ट्रक यूनियन ने क़ौमी मुख्य मार्ग कों किया जाम , चारों सड़क की बंद, एसपी पटियाला ने मौके पर पहुंचे और जत्थेबंदियों से बात करने पर धरना प्रदर्शन जारी, कल को डीएसपी पातडां के कार्यलय के बाहर धरना देने का ऐलान, बाईट। आकाली आगू बाईट बीबा जैईदर कौर बाईट किसान आगू मनजीत सिंह बाईट डीएसपी पातडां इंद्रपाल चोहान
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSudarshan Khillare
FollowJul 29, 2025 00:46:20Dindori, Madhya Pradesh:
अँकर:-देवळा तालुक्यातील दहिवड शिवारात लखवाड मळा परिसरामध्ये बिबट्याने गाय वासरांना ठार केले होते यानंतर वन विभागाने या ठिकाणी पिंजरा लावला होता या पिंजऱ्यामध्ये रात्रीच्या सुमारास बिबट्या कैद झाला असून शेतकऱ्यांनी सुटकेचा निष्वास सोडला आहे.
0
Report
PNPratap Naik1
FollowJul 29, 2025 00:46:15Kolhapur, Maharashtra:
Kop Mahadevi Elephant
कोल्हापूर जिल्ह्यातील नांदणी मठातील महादेवी हत्ती वनताराकडे नेत असताना गालबोट, संतप्त जमावाने पोलिसांची गाडी फोडली. पोलिसांकडून सौम्य लाठीचार्ज. पोलीस बंदोबस्तात महादेवी हत्ती वनताराकडे रवाना..
Feed :- 2C
Anc :- कोल्हापूर जिल्ह्यातील नांदणी मठातील महादेवी हत्ती गुजरात मधील वनताराकडे नेत असताना गालबोट लागले आहे. सांतपलेल्या महादेवी हत्तीप्रेमिनी पोलिसांना लक्ष करत पोलिसाच्या गाड्यावर दगडफेक केली. या मध्ये पोलिसाच्या गाड्याचे नुकसान झाले आहे. तर परिस्थिती हाताबाहेर जात असल्याचे दिसताच पोलिसांनी सौम्य लाठीचार्ज करुन जमावाला पांगविले. मोठा लढा उभारून देखील सुप्रीम कोर्टाने महादेवी हत्ती संदर्भातील याचिका फेटाळयामुळे नांदणी आणि पंचक्रोशी मधील लोकांच्या मध्ये असंतोष होता. त्यातूनही मठाने महादेवी हत्तीनीला सुप्रीम कोर्टाच्या निर्णया प्रमाणे वनताराकडे सुपूर्द करण्याचा निर्णय घेतला. पण तत्पूर्वी महादेवीची नांदणी गावातून मिरवणूक काढण्यात आली. यावेळी अख्खे गाव आणि पंचक्रोशीमधील नागरीक रस्त्यावर उतरले. यावेळी पोलिसाचा मोठा बंदोबस्त ठेवण्यात आला होता. तरी देखील संतप्त झालेले नागरीक हत्तीची मिरवणूक सुरु असताना मध्येच ठिय्या आंदोलन सुरु केले , त्यामुळे पोलीस वारंवार हस्तक्षेप करत होते, इतकंच नव्हे तर ज्या ठिकाणी महादेवी हत्ती वनतारा व्हॅन मध्ये चढवीला जाणार होता, त्या ठिकाणी जमावबंदी आदेश लावत , नागरिकांनी येवू नये असं आवाहन पोलिसांनी केलं, पण ज्या ठिकाणी महादेवी हत्ती व्हॅन मध्ये चढणार होती त्या ठिकाणी येण्याला लोकांना मनाई करण्यात आल्याने संतापलेल्या जमावाने पोलिसांच्या वाहनांना लक्ष केलं. यामध्ये पोलिसांच्या गाड्या फुटल्या. परिस्थिती नियंत्रणात आणण्यासाठी पोलिसांनी सौम्य लाठी केला, त्यानंतर परिस्थिती नियंत्रणात आली. मोठ्या पोलीस बंदोबस्तात महादेवी हत्तीनीला व्हॅन मध्ये चढविले.
0
Report
SMSarfaraj Musa
FollowJul 29, 2025 00:46:09Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - सुलतान आणि राम्या ठरले ऐतिहासिक देवभाऊ केसरीचे पाहिले मानकरी..
अँकर - सांगलीच्या कवठेमहांकाळ तालुक्यातील नांगोळे येथे देवाभाऊ केसरी बैलगाडी शर्यती पार पडली.या शर्यती मध्ये
सुलतान आणि राम्या बैल जोडीने 5 लाख 55 हजार 555 रुपयांचे प्रथम क्रमांकाचे बक्षीस जिंकत देवभाऊ केसरी होण्याचा बहुमान पटकावला आहे.तीन गटात पार पडलेल्या या बैलगाडी शर्यतीसाठी महाराष्ट्र आणि कर्नाटक राज्यातून जवळपास 555 बैलगाडी स्पर्धा त्यांनी सहभाग घेतला होता. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचा वाढदिवस आणि नागपंचमीच्या पार्श्वभूमीवर भाजपाचे किसान सेलचे प्रदेशाध्यक्ष संदीप गिड्डे यांच्या माध्यमातून या देवाभाऊ केसरी बैलगाडी शर्यतीचे आयोजन करण्यात आला होते.
बाईट - संदीप गिड्डे - आयोजक - देवाभाऊ केसरी शर्यत.
0
Report
SMSarfaraj Musa
FollowJul 29, 2025 00:46:01Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - महाराष्ट्राच्या झालेल्या फसवणुकीचा पहिला बळी म्हणजे हर्षल पाटील - जयंत पाटील.
अँकर - खिशात पैसे नसताना,सरकारने वारे- माप आश्वासन दिली,त्यामुळे महाराष्ट्राच्या झालेल्या फसवणूकीचा पहिला बळी हर्षल पाटील याचा गेला,असा आरोप राष्ट्रवादी काँग्रेसचे ज्येष्ठ नेते व आमदार जयंत पाटील यांनी सरकारवर केला आहे.सांगलीच्या तांदुळवाडी येथील कंत्राटदार हर्षल पाटील यांच्या आत्महत्येवरून संभाजी राजे पाटील यांनी सरकारवर ही टीका केली आहे.काँग्रेसचे प्रदेशाध्यक्ष शशिकांत शिंदे यांच्या सह जयंत पाटील यांनी तांदुळवाडी येथे हर्षल पाटील यांच्या कुटुंबीयांची भेट घेत सांत्वन केले आहे.यावेळी हर्षल पाटील कुटुंबीयांना धीर देत राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार पक्ष पाटील कुटुंबीयांच्या पाठीशी ठामपणे असल्याचे आश्वासन देण्यात आले आहे.
बाईट - जयंत पाटील - आमदार - राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार.
0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
FollowJul 29, 2025 00:45:54Solapur, Maharashtra:
सोलापूर ब्रेकिंग - येणाऱ्या महापालिका निवडणुकीत सोलापूर महानगरपालिकेचा महापौर भाजपाचाच असेल - आ. देवेंद्र कोठे
- महानगरपालिकेच्या निवडणुकीमध्ये सोलापूर महापालिकेत भाजपाचा महापौर असणार
- भाजपचे आ. देवेंद्र कोठे यांचे विकास कामांच्या जाहीर सभेत बोलताना केले वक्तव्य
- येणाऱ्या काळात सर्वांनी एकसंध लढून सोलापूर महापालिकेवर भाजपचा झेंडा फडकवण्याचा केला निर्धार
- स्पष्ट बहुमतामध्ये भाजपाचा महापौर कसा येईल यासाठी प्रयत्न करणार
- महायुती म्हणून जरी एकत्र लढलो तरी महापौर हा भाजपाचाच पाहिजे
साऊंड बाईट -
देवेंद्र कोठे ( भाजप आमदार, शहर मध्य )
0
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 29, 2025 00:45:47Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन पुलिस और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,
मुठभेड़ में 1 बदमाश के पैर में लगी गोली 3 ने किया आत्मसमपर्ण,
गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 तमंचा 2 कारतूस,2 नाजायज चाकू किए बरामद,
पुलिस ने पकड़े गए ट्रक से चोरी किया गया करीब 15 कुंतल सरिया किया बरामद,
गिरफ्तार बदमाश प्रदेश के कई जनपदों में चोरी ,लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम,
जिले की SOG टीम और कालपी कोतवाली पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई,
कालपी कोतवाली क्षेत्र में बरदौली गांव के पास हुई मुठभेड़।
बाइट:- डॉ. दुर्गेश कुमार--एसपी जालौन
0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
FollowJul 29, 2025 00:45:33Ambernath, Maharashtra:
उल्हासनगरात विजेचा धक्का लागून तरुणाचा मृत्यू
घराचा वीजपुरवठा खंडित झाल्याने पाहण्यासाठी पत्र्यावर गेला असताना घडली घटना
महावितरण विरोधात निष्काळजीपणाचा कुटुंबीयांचा आरोप
Ulh shock dead
Anchor उल्हासनगरच्या पंजाबी कॉलनी परिसरात राहणारा १७ वर्षीय आयुष रॉय ह्या तरुणाचा विजेचा धक्का लागून मृत्यू झाल्याची दुर्दैवी घटना घडली आहे, या घटनेनंतर कुटुंबीयांनी महावितरणच्या विरोधात आरोप केले आहे,
Vo दोन दिवसांपूर्वी आयुष रॉय याच्या घराचा वीज पुरवठा खंडित झाला होता,याविषयी त्यांनी संबंधित महावितरण कार्यालयात तक्रार दाखल केली होती. परंतु वीज दुरुस्ती न झाल्याने आयुष रॉय हा तरुण पत्र्यावर चढून विजेची वायर पाहत होता,यावेळी त्याला जोरदार शॉक लागला आणि त्याचा जागीच दुर्दैवी मृत्यू झाला आहे,याविषयी रॉय कुटुंबियांनी महावितरणच्या निष्काळजीपणाबद्दल संताप व्यक्त केला आहे.
Byte नातेवाईक
चंद्रशेखर भुयार , उल्हासनगर
0
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 29, 2025 00:45:26Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत हंसिया नाले में बहा 25 वर्षीय युवक
5 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं पता चला
एस डी आर एफ की टीम 5 दिनों से युवक की तलाश कर रही
स्लग
तलाश
एंकर
अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत दुकान से अपने घर जा रहा युवक राजकुमार भैना उम्र करीब 27 वर्ष हंसिया नाले में बह गया आज 5 दिनों से एस डी आर एफ की टीम युवक के शव को हंसिया नाला और तीपान नदी में खोज रही है एस डी आर एफ का कहना है कि लगातार हो रही बारिश रेस्क्यू करने में बाधा बन रही है और यह नाला कुछ दूरी पर जाकर तीपान नदी में मिलता है और नदी में काफी गहराई और झाड़ियां बहुत है जिससे युवक का शव उसमें फंसा हो सकता है
वी ओ 01
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिनांक 25 जुलाई को युवक राजकुमार उम्र 25 वर्ष अपने साथी भारत लाल भैना के साथ रात करीब 10 बजे काम से वापस अपने घर जा रहा था हंसिया नाला में पुल के ऊपर 2 फिट के आसपास पानी बह रहा था उस दौरान दोनों युवक पैदल ही पुल पार कर रहे थे उसी दौरान दोनों का संतुलन बिगड़ गया तब भारत लाल भैना ने किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा लेकिन राजकुमार पानी के बहाव में बह गया लेकिन आज 5 दिन बीत जाने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला
वी ओ 02
वही एस डी आर एफ के प्लाटून कमांडर का कहना है कि नाले से लेकर तिपान नदी तक करीब 10 से 12 किलोमीटर तक खोजने के बाद भी युवक का शव नहीं मिल पा रहा है
बाइट 01
रामनरेश भवेदी
प्लाटून कमांडर
एस डी आर एफ
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 29, 2025 00:45:16Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में पुलिसिया इक़बाल को धता बताते हुए सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही दो पक्ष के बीच जमकर लाठी डंडे चले। घटना में दोनो पक्ष ज़ख़्मी हुए हैं। मामला नसीराबाद थाना इलाके के लाल सिंह के पुरवा का है। यहाँ से पुलिस को बवाल की सूचना मिली थी। पुलिस यहाँ पहुंची तो दोनों ही पक्ष लाठी डंडों से लैस होकर गली गलौज करते हुए भिड़े थे। दोनों पक्ष पुलिस की मौजूदगी में भी एक दूसरे पर हमलावर रहे। इस मामले में एस ओ नसीराबाद बालेन्दू गौतम ने बताया कि ज़मीनी विवाद का मामला है। एक पक्ष से तहरीर मिली है। कार्रवाई की जा रही है।
0
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 29, 2025 00:45:08Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बहराइच में तेंदुए के हमले से 14वर्सीय किशोरी की हुई मौत,
घर के बाहर बैठी किशोरी पर तेंदुए ने किया था हमला,
कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के सेमरहना गांव निवासी थी 14 वर्षीय संजना,
बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान किशोरी ने तोड़ा दम
हादसे से परिवार में पसरा मातम का माहौल
बहराइच में वन्यजीव व मानव जीवन के बीच संघर्ष जारी
बहराइच के थाना मुर्तिहा इलाके के सेमरहना गांव का मामला,
0
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 28, 2025 18:46:27Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के रानीबाजार में कावरिया की स्थानीय दुकानदारों ने की पिटाई।पिटाई से आक्रोशित कावड़ियों ने किया चक्का जाम।कावरिया की पिटाई और चक्का जाम की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात।पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के नेता और पुलिस अधिकारियों में हाथापाई और नोक झोक हुआ।बताया जा रहा है कि कावरिया की पिटाई करने वाले मुस्लिम समाज के युवक है। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है।पुलिस ने चार मुस्लिम युवकों के खिलाफ दर्ज हुआ मुक़दमा
बाइट-1-सिंटू कावरिया
बाइट-2-शिवहरी मीणा-अपर पुलिस आयुक्त
बाइट-3-अनिल बरनवाल-स्थानीय प्रधान
14
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 28, 2025 18:46:02Rohtak, Haryana:
रोहतक में एक दलित युवक की बेहरमी से पिटाई कर उसे मृत हालात में छोड़ भागे थार में आए युवक
मृतक की मौत के पीछे पैसों का लेन देन सामने आया
मृतक होटल में काम करता था होटल संचालक पर मारपीट करने का आरोप
सूत्रों के अनुसार उसकी पिटाई ही नहीं बल्कि उसे नशे के इंजेक्शन भी दिए गए है,जो उसके शरीर पर निशान मिले है
पुलिस ने मामला दर्ज शुरू की जांच,
आज पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को किया हवाले
एंकर रोहतक शहर में जब उस समय सनसनी फैल गई जब कल दिन के 11 बजे के करीब थार में सवार कुछ लोग के शव को एक हॉस्पिटल में छोड़ गए। पुलिस को इस शव के बारे में जानकारी दी गई पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और वहां लगे सीसीटीवी में शव को हॉस्पिटल लाने वाले की पहचान शुरू की।
मृतक की देर शाम को पहचान हुई जिसका नाम सुमित उर्फ शुभम निवासी सिंगापुरा गांव रोहतक के रूप में हुई जो हाल ही में रोहतक की देव कालोनी में किराए के मकान में परिवार सहित रह रहा था। मृतक एक होटल में काम करता था। हत्या का आरोप रौनक राणा गांव बलियाणा पर लगा है। जो जींद बाई पास पर एक होटल चलाने का काम करता है।
सुमित शुक्रवार की शाम को गायब हुआ था और उसका शव रविवार को हॉस्पिटल में मिला।
मृतक सुमित के शरीर पर थर्ड डिग्री से पीटने के निशान मिले। किसी ने उसकी बेरहमी से थर्ड डिग्री देकर पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। जब पिटाई से उसने दम तोड़ दिया तो उसे आकाशवाणी और पुलिस लाइन के पास एक हॉस्पिटल में छोड़ कर फरार हो गए।
आज पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम करवाया और शव परिजनों के हवाले सौंप दिया।
पुलिस ने कहा है इस मर्डर की हमें कल सूचना मिली थी अभी पुलिस जांच के रही है शव का आज पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने पैसों के लेने देन की बात अभी सामने नहीं आई यह कहा है।
उधर परिजनों ने कहा कि सुमित गांव सिंहपुरा का रहने वाला वह तीन दिन पहले घर से गायब था कल शाम को हॉस्पिटल में मार कर शव छोड़ जाने को खबर मिली थी
सुमित की हत्या पैसों के लेन देन के चलते हुई है कई साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी यह अपने पिता की इकलौता बेटा था। इसको बुरी तरह पीटा गया है इसके शरीर पर बहुत पिटाई के निशान हाथ,पैरों और सिर पर भी गंभीर मार पीट के निशान है।
बाइट सुरेंद्र और जितेंद्र मृतक परिजन
बाइट बिजेंद्र SHO आर्य नगर थाना रोहतक पुलिस
14
Report
NJNitish Jha
FollowJul 28, 2025 18:45:57Mumbai, Maharashtra:
नागपुर शहर में शिक्षक भर्ती घोटाले और फर्जी शिक्षक नियुक्ति के आरोपों की जांच के लिए महाराष्ट्र पुलिस आयुक्तालय ने विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है। एसआईटी का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त श्री नित्यानंद झा कर रहे हैं। इस घोटाले में धारा 420, 465, 468, 401 सहित कई आईपीसी धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 (ए) के तहत केस दर्ज किए गए हैं।
एसआईटी ने आरोपी अधिकारियों व शिक्षकों के दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। नागपुर से शुरू हुआ यह फर्जी भर्ती घोटाला अब महाराष्ट्र के अन्य जिलों तक फैल चुका है। विशेष जांच दल राज्य भर में इस मामले की व्यापक जांच करेगा और आवश्यकतानुसार टीम में और अधिकारियों को शामिल करेगा।
पिछले फैलाव में 500 से अधिक फर्जी शिक्षक नियुक्त किए गए हैं, जिनमें फर्जी शालार्थ आईडी का उपयोग कर नियुक्ति की गई। आरोप है कि कई शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लाखों रुपये रिश्वत ली गई और मृत अधिकारियों के हस्ताक्षर तक का गलत उपयोग हुआ। इस घोटाले का मुख्य आरोपी शिक्षा विभाग के अधीक्षक निलेश मेश्राम को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
राज्य सरकार और पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही एक पूर्णता रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। घटनाक्रम पर प्रशासन की नजर सतर्क है।
14
Report
NJNitish Jha
FollowJul 28, 2025 18:45:46Mumbai, Maharashtra:
*सोशल मीडिया पर सख्ती: महाराष्ट्र सरकार ने जारी किए सरकारी कर्मचारियों के लिए नए दिशा-निर्देश*
महाराष्ट्र सरकार ने सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग को देखते हुए आदर्श आचार संहिता के तहत राज्य के सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। 'वाशिया 1125/प्र.सं.39/विचाऊ-1' क्रमांक के अंतर्गत जारी इस सरकारी परिपत्र में सोशल मीडिया के जिम्मेदार और संयमित उपयोग पर जोर दिया गया है।
संयुक्त सचिव सुचिता महाडिक के署ाक्षरयुक्त इस आदेश के अनुसार, सरकारी कर्मचारी अब सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की नकारात्मक टिप्पणियाँ, गोपनीय दस्तावेजों का प्रसार या सरकारी पदनाम और प्रतीकों के अनुचित उपयोग नहीं कर सकेंगे। यह आदेश राज्यपाल के नाम से, महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी किया गया है।
दिशानिर्देशों के मुख्य बिंदु:
सभी सरकारी कर्मचारी, अनुबंध व प्रतिनियुक्त पर नियुक्त अधिकारी इन नियमों के अंतर्गत आएंगे, चाहे वे राज्य के किसी भी विभाग, स्वायत्त संस्था, निगम, या स्थानीय स्वशासन संस्था में हों।
सरकारी योजनाओं या नीतियों की सार्वजनिक आलोचना प्रतिबंधित—कर्मचारी भारत या महाराष्ट्र सरकार की किसी भी नीति की नकारात्मक आलोचना ऑनलाइन नहीं कर सकते।
व्यक्तिगत और आधिकारिक सोशल मीडिया प्रोफाइल को अलग रखना आवश्यक होगा।
सरकारी पदनाम, वर्दी, प्रतीक, वाहन आदि का उपयोग व्यक्तिगत प्रोफाइल, पोस्ट या वीडियो में करने पर रोक लगाई गई है।
व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे ऐप्स केवल कार्यस्थलीय समन्वय हेतु अनुमत, परन्तु इन पर भी गोपनीय जानकारी साझा नहीं की जा सकती।
कोई भी कर्मचारी सरकारी गोपनीय दस्तावेजों या सूचना को अनुमति के बिना शेयर नहीं कर सकता।
सरकारी कार्य की व्यक्तिगत प्रशंसा से बचें — यदि कोई अधिकारी सोशल मीडिया पर अपने कार्यों की जानकारी देता है, तो उसे आत्म-प्रशंसा न बनाएं।
स्थानांतरण के समय कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट को नियमबद्ध तरीके से हैंडओवर करना जरूरी है।
उल्लंघन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी — 'महाराष्ट्र सिविल सेवा (अनुशासन और अपील) नियम, 1979' के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पृष्ठभूमि?
डिजिटल युग में सरकारी कर्मचारी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। हाल के वर्षों में गलत सूचना, सरकारी आलोचना, गोपनीय दस्तावेजों की लीकिंग जैसे मामलों में वृद्धि हुई है। इसी को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने यह परिपत्र जारी कर कर्मचारियों को संयमित डिजिटल व्यवहार की सीख दी है।
14
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 28, 2025 18:45:39Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/Ratlam
कुदरत के नज़ारे कभी मन मोह लेते हैं, तो कभी डर के सागर में डुबो देते हैं...
रतलाम जिले के पहाड़ों के बीच बसा केदारश्वर महादेव मंदिर इसका जीवंत उदाहरण है।
ये दो तस्वीरें एक ही जगह की हैं—पहली तस्वीर कुछ दिनों पूर्व की है जिसमे हल्का बहता झरना, मंदिर के पास बना कुंड, चारों तरफ हरियाली और सैकड़ों की भीड़ इस प्राकृतिक सौंदर्य को निहारती हुई। चट्टानों के बीच बसा प्राचीन शिव मंदिर जैसे कुदरत की गोद में बसा कोई देव लोक हो।
लेकिन दूसरी तस्वीर शनिवार की है ... जिसमे मानो सब कुछ बदल गया हो। तेज़ बारिश के साथ झरना विकराल रूप में बहता है, झरने की गूंज कानों को चीर देती है, और मंदिर के पास से गुजरता पानी का रेला सब कुछ बहा ले जाने को बेताब दिखता है।
जहाँ एक ओर ये जगह मध्यम बारिश में सौंदर्य की मिसाल है, वहीं तेज़ बारिश में ये स्थान पर मानो कुदरत तांडव कर रही है।
केदारश्वर महादेव का यह रूप हमें याद दिलाता है कि प्रकृति जितनी खूबसूरत है, उतनी ही ताकतवर भी।
यहाँ ज़रूरत है सतर्कता की... और सम्मान की… उस कुदरत के लिए, जो हमारे जीवन की धारा भी है, और विपदा भी।
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
14
Report