Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sangli416416
सुलतान आणि राम्या बनले ऐतिहासिक देवभाऊ केसरी, 5.55 लाखाचे बक्षीस जिंकलं!
SMSarfaraj Musa
Jul 29, 2025 00:46:09
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra
स्लग - सुलतान आणि राम्या ठरले ऐतिहासिक देवभाऊ केसरीचे पाहिले मानकरी.. अँकर - सांगलीच्या कवठेमहांकाळ तालुक्यातील नांगोळे येथे देवाभाऊ केसरी बैलगाडी शर्यती पार पडली.या शर्यती मध्ये सुलतान आणि राम्या बैल जोडीने 5 लाख 55 हजार 555 रुपयांचे प्रथम क्रमांकाचे बक्षीस जिंकत देवभाऊ केसरी होण्याचा बहुमान पटकावला आहे.तीन गटात पार पडलेल्या या बैलगाडी शर्यतीसाठी महाराष्ट्र आणि कर्नाटक राज्यातून जवळपास 555 बैलगाडी स्पर्धा त्यांनी सहभाग घेतला होता. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचा वाढदिवस आणि नागपंचमीच्या पार्श्वभूमीवर भाजपाचे किसान सेलचे प्रदेशाध्यक्ष संदीप गिड्डे यांच्या माध्यमातून या देवाभाऊ केसरी बैलगाडी शर्यतीचे आयोजन करण्यात आला होते. बाईट - संदीप गिड्डे - आयोजक - देवाभाऊ केसरी शर्यत.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Jul 29, 2025 12:05:31
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां पति-पत्नी ने घर में ही आत्महत्या कर लिया है। इस आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पत्र आया हुआ है। घटना लाखो थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव की है। मृतक पति-पत्नी की पहचान बहदरपुर के रहने वाले शुभम कुमार एवं पत्नी मुन्नी देवी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि मृतक शुभम कुमार पिछले वर्ष से ही प्रेम विवाह मुन्नी के साथ किया था। परिजनों बताया है कि घर में सब चीज ठीक-ठाक था लेकिन किस कारण दोनों आत्महत्या किया यह समझ में नहीं आ पा रहा है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि घर में पति-पत्नी अकेले ही थी और घर से कुछ लोग बाहर डॉक्टर से बच्चे को दिखाने के लिए गए थे। जब बच्चे को डॉक्टर से दिखाकर घर पहुंचे तो अंदर से ताला लगा हुआ था जब खिड़की से झांक कर देखें तो शुभम कुमार फंदे से लटका हुआ था जबकि पत्नी मुन्नी देवी बेड पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। हालांकि इस मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों की घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गई है। वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लाखों थाना पुलिस को दी है मौके पर लाखों थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि परिजनों के कहना है कि घर में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था ना ही कर्ज था लेकिन किसी परिस्थिति में शुभम कुमार और मुन्नी कुमारी ने आत्महत्या की है यह कहना मुश्किल है। बाइट विपत्ति देवी मां बाइट परिजन
0
Report
AMALI MUKTA
Jul 29, 2025 12:04:03
Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- महिला का बनाया अश्लील वीडियो, शिकायत करने पर दबंगों ने महिला को पीटा ANCHOR- कौशांबी में एक महिला के साथ दोहरी हैवानियत का मामला सामने आया है। पहले तो महिला का नहाते वक़्त पड़ोसी ने वीडियो बना लिया और जब उसने इसकी शिकायत की तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। यही नहीं, महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने उल्टा पीड़ित परिवार पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। अब पीड़िता न्याय के लिए एसपी के पास पहुंची है। VO- यह पूरा मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव का है। आरोप है कि गांव की एक महिला जब अपने घर पर नहा रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला युवक अपनी छत से उसका अश्लील वीडियो बना रहा था। महिला ने जब आरोपी को देखा तो शोर मचाया और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद महिला अपने ससुर के साथ आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंची, लेकिन वहां दबंगों ने महिला और उसके ससुर पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं। जब पीड़ित परिवार थाने पहुंचा, तो उम्मीद थी कि उन्हें न्याय मिलेगा, लेकिन सराय अकिल पुलिस ने उल्टा पीड़िता के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।सराय अकिल पुलिस की कार्यशैली से आहत महिला ने अब एसपी कौशांबी से मिलकर अपनी गुहार लगाई है। पीड़िता को अब एसपी से न्याय की उम्मीद है। BYTE- पीड़िता
0
Report
MSManish Sharma
Jul 29, 2025 12:03:53
Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --* अलीगढ़ में शिकायत पर पहुँचे दारोगा और सिपाही के साथ बदसुलूकी फाड़ी वर्दी,दरोगा का चश्मा तोड़ा सराय रहमान में बुजुर्ग महिला किरायेदार की शिकायत पर पहुँची पुलिस के साथ बदसुलूकी, वक़्फ़ प्रॉपर्टी में किराए पर रह बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पहुँचे दारोगा और सिपाही के साथ की गई बदसुलूकी, वक़्फ़ की जमीन के मुतवल्ली और उनके परिवारीजनों ने पुलिस के साथ की बदसुलूकी, हंगामे की सूचना के बाद मौके पर भारी तादात में थाना पुलिस पहुँची, बन्नादेवी थाना इलाके के सराय रहमान की घटना।
0
Report
SJSantosh Jaiswal
Jul 29, 2025 12:03:41
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली..... - दिनदहाड़े एक बार फिर चली गोलियां, मची अफरा तफरी - जमीनी विवाद में पाटीदार ने दूसरे पाटीदार पर की फायरिंग - गोली लगने से तीन व्यक्तियों की हालत गंभीर - घायल तीनों को जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर किया गया रेफर - जमीनी विवाद में दबंगों ने चलाई गोलियां - गोली कांड से गांव में स्थिति तनावपूर्ण - घटनास्थल पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी - जानकारी होते ही पहुंचे सपा पूर्व विधायक मनोज सिंह व डब्ल्यू - घटना के लिए जानकारी,बधाया ढाढस - घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची भारी पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे - आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद - पारिवारिक विवाद में आरोपी ने लाइसेंसी पिस्टल से मारी थी गोली - सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर कला गांव की घटना. Byte : अंश यादव,परिजन. Byte _ डॉ ममता, EMO, जिला अस्पताल चंदौली. Byte : अनंत चंद्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली
0
Report
SPSatya Prakash
Jul 29, 2025 12:03:31
Raipur, Chhattisgarh:
इंडिया गठबंधन के सांसदों के दौरे को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने मुझे फोन कर इंडी सांसदों से मिलने की बात कही. दोपहर 1.30 का समय था, वो नहीं आए. फिर जेल में मुलाकात के बाद यहां मुलाकात करने की बात कही गई. मैंने खुद जेल प्रबंधन से बात कर उनके मिलने की व्यवस्था कराई है, तो यह कहना गलत है कि मिलने नहीं दिया गया. किसी को मिलने में कोई दिक्कत नहीं है, कानून अपना काम करेगा प्रदेश में नन मामले और केरल के भाजपा महामंत्री की मुलाकात को लेकर डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान, कहा- GRP थाने में FIR हुआ, बयान भी हुआ है. FIR जो हुआ है इसके लिए पर्याप्त आधार था. अबूझमाड़ की युवतियों को ले जाया जा रहा था, यह जांच का विषय है. कानून अपना काम कर रहा है बाईट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़.....
0
Report
SJSantosh Jaiswal
Jul 29, 2025 12:02:20
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली..... - दिनदहाड़े एक बार फिर चली गोलियां, मची अफरा तफरी - जमीनी विवाद में पाटीदार ने दूसरे पाटीदार पर की फायरिंग - गोली लगने से तीन व्यक्तियों की हालत गंभीर - घायल तीनों को जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर किया गया रेफर - जमीनी विवाद में दबंगों ने चलाई गोलियां - गोली कांड से गांव में स्थिति तनावपूर्ण - घटनास्थल पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी - जानकारी होते ही पहुंचे सपा पूर्व विधायक मनोज सिंह व डब्ल्यू - घटना के लिए जानकारी,बधाया ढाढस - सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर कला गांव की घटना. Byte : अंश यादव,परिजन. Byte _ डॉ ममता, EMO, जिला अस्पताल चंदौली.
0
Report
DMDILEEP MISHRA
Jul 29, 2025 12:02:11
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name_ Dileep Mishra लखीमपुर खीरी के इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित तिकुनिया कोतवाली इलाके में एसएसबी और तिकुनिया पुलिस के संयुक्त मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत एक खखरोला घाट से कार में 22 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों की कीमत बताई जा रही है। मामले में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इन अभियुक्तों की क्राइम कुंडली खंगाली जा रही है। फिलहाल दोनों अभिव्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 29, 2025 12:02:03
Mathura, Uttar Pradesh:
अनिरुद्धाचार्य के पोस्टर पर कालिख पोती, FIR की मांग; महिला विरोधी टिप्पणी पर बढ़ा विरोध मथुरा-- कथा प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य महाराज द्वारा महिलाओं को लेकर की गई अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को महासभा के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली गेट पर अनिरुद्धाचार्य के पोस्टर पर कालिख पोतकर अपना विरोध दर्ज कराया और पुलिस प्रशासन से तत्काल FIR दर्ज करने की मांग की. अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा जिला अध्यक्ष मीरा राठौर अपनी टीम के साथ मंगलवार को परिक्रमा मार्ग स्थित गौरी गोपाल आश्रम पहुंचीं, जहां वे प्रदर्शन की योजना बना रही थीं. हालांकि, पुलिस ने उन्हें मौके पर ही रोक लिया और कोतवाली ले आई. कोतवाली में सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने मीरा राठौर की शिकायत सुनी और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन, मीरा राठौर द्वारा सोमवार को अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज न होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के गेट के बाहर ही कथा प्रवक्ता के पोस्टर पर कालिख पोतकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कथा प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जब भी अनिरुद्धाचार्य वृंदावन आएंगे, उन्हें पकड़कर आगरा के पागलखाने में भर्ती कराया जाएगा. मीरा राठौर ने पुलिस प्रशासन से एक बार फिर कथा प्रवक्ता के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की जोरदार मांग की है. इस मामले में मीरा राठौर और अवतार सिंह की बाइट भी ली गई, जिसमें उन्होंने अनिरुद्धाचार्य के बयान पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और सख्त कार्रवाई की बात कही. अनिरुद्धाचार्य के महिलाओं पर दिए गए बयान को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है और यह मामला गरमाता जा रहा है. बाइट--मीरा राठौर-अखिल भारत हिन्दू महासभा बाइट--अवतार सिंह-
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Jul 29, 2025 12:01:46
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-29-7-25 Skug-Child death Anchor-बांका के अमरपुर  थानाक्षेत्र के खरदौरी गांव में आज एक हृदय विदारक घटना घटित हो गई।  भोजन पहुंचाने बहियार जा रहे आठवी कक्षा का एक छात्र की बड़ी बांध में डुबने से मौत हो गई।  Vo-मृतक किशोर खरदौरी गांव निवासी निकेश शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र केशव कुमार था। प्राप्त जानकारी के अनुसार केशव मंगलवार की दोपहर घर से बड़ी बांध बहियार खेती कार्य में लगे मजदुरो के लिए भोजन लेकर जा रहा था। बड़ी बांध के समीप किशोर का अचानक पैर फिसल गया ओर वह बांध के गहरे गड्ढे में भरे पानी में गिर गया। किशोर को डुबता देख खेतों में रोपनी कार्य में लगे महिलाओं ने शोर मचाया शोर सुनकर आस पड़ोस के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ कर आये और बांध में छलांग लगाकर किशोर को बाहर निकाला। सुचना पर किशोर के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए तथा ग्रामीणों की मदद से किशोर को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लेकर आये। अस्पताल में डॉक्टर रतन रौशन ने किशोर की जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया।  Vo-किशोर की मौत का सुचना मिलते ही मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया। मृतक की मां रूपम देवी तथा बड़ी बहन रिषू कुमारी समेत अन्य परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के परिजनो का करूण रूदन देख अस्पताल में मौजूद लोगों की भी आँखे नम हो गई। अस्पताल में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी मृदुल स्वभाव का था। मृतक दो भाई एवं दो बहनो में सबसे छोटा था। मृतक की बड़ी बहन रिषू कुमारी का विवाह हो चुका है जबकि मृतक का बड़ा भाई रिषभ कुमार तथा बहन लक्ष्मी कुमारी पढ़ाई कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षो से ग्रामीण बड़ी बांध पर पुल निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक उक्त बांध पर पुल निर्माण कार्य नहीं किया गया बल्कि बांध की बेतरकीब तरीके से खुदाई कर बांध को जानलेवा बना दिया गया।  Vo-आज अगर उक्त बांध पर पुल निर्माण हो जाती तो शायद इस तरह की घटना घटित नहीं होती। घटना की सुचना मिलने पर पंचायत के राजस्व कर्मचारी कौशर आलम अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनो से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उन्हें कलमवद्ध किया। ग्रामीणों ने घटना की सुचना थाने में दिया जिस पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें शव के साथ थाना पर आ जाने की बात कही। मृतक के परिजन शव को लेकर थाना पहुंचे जहां पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया। घटना के बाद मृतक के मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गई है।।।ग्रामीण वर्षों से बड़ी बांध पर पुल बनाने की मांग वर्षों से कर रहे है Byite-DrRatan rohan Byite-Prijan Report-Birendra banka
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 29, 2025 12:01:31
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में ठेकेदार और उसके साथियों ने व्यापारियों के साथ की मारपीट, ठेकेदार ने साथियों के साथ मिलकर लात-घूसों से की जमकर मारपीट, सुहाग महल के पास हो रहे पुल निर्माण में देरी और घटिया निर्माण को लेकर व्यापारी कर रहे थे विरोध, विरोध के छठवें दिन व्यापारियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में किया जा रहा था प्रदर्शन, व्यापारियों के प्रदर्शन को देख सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर मौके पर भेजा गया था एसडीएम को, एसडीएम के सामने ही पुल में घटिया निर्माण का विरोध कर रही व्यापारी और दुकानदारों को ठेकेदार ने साथियों संग पीटा, एसडीएम के सामने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, उरई कोतवाली क्षेत्र के सुहाग महल के पास का मामला।
0
Report
YSYeswent Sinha
Jul 29, 2025 12:01:20
Nawada, Bihar:
अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोलीमार किया हत्या, सिपाही भर्ती की परीक्षा सासाराम देने जा रहा था युवक मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस  नवादा नगर थाना क्षेत्र की मिर्जापुर मोहल्ले में एक युवक को गोली मारकर अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या कर दिया गया मृतक युवक की पहचान कौवाकोल के सचिन कुमार के रूप में की गई है बताया जाता है कि मृतक युवक सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए सासाराम जा रहा था जाने से पहले मिर्जापुर पहुंचा था तभी अज्ञात अपराधियों के द्वारा उसके सर में गोली मार दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई  वही घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही आरक्षी अधक्षक  अभिनव धीमान एवं नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एसपी ने बताया कि मिर्जापुर के मेहता गली में एक युवक को गोली मार दी गई है मृतक युवक कौवाकोल का रहने वाला है और 30 जुलाई को सासाराम में पुलिस भर्ती का परीक्षा देने वाला था आज किसी कारण बस मिर्जापुर आए थे तभी अज्ञात अपराधियों के द्वारा उसे गोली मार दिया गया घटनास्थल से एक गोली का खोखा भी बरामद किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वही घटनास्थल पर फॉरेंसिक जांच की टीम पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुट गई है बाइट अभिनव धीमान एसपी नवादा
0
Report
NSNiroj Satapathy
Jul 29, 2025 12:00:58
Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ଜୟପୁର ଠାରେ ଥିବା ଜିଲ୍ଲା ଶିକ୍ଷା ଓ ପ୍ରଶିକ୍ଷଣ ଅନୁଷ୍ଠାନରେ ଛାତ୍ର ଛାତ୍ରୀଙ୍କୁ ବିଭିନ୍ନ ପ୍ରକାର ନିର୍ଯ୍ୟାତନା ଦିଆ ଯାଇଥିବା ନେଇ ଛାତ୍ର ଅସନ୍ତୋଷ ତେଜିଲା। ବାଇଟ - ଅସନ୍ତୋଷ ଛାତ୍ର। ବାଇଟ - ପ୍ରିନ୍ସିପାଲ, ଶିକ୍ଷା ଓ ପ୍ରଶିକ୍ଷଣ ଅନୁଷ୍ଠାନ।
0
Report
ADAbhijeet Dave
Jul 29, 2025 12:00:49
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। दो शातिर चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य के करीब 25 ग्राम स्वर्ण आभूषण चोरी कर फरार हो गए। यह घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है, जब दुकान पर मालिक की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी बैठी हुई थी। जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए और सोने के आभूषण देखने की इच्छा जताई। इस दौरान एक आरोपी ने उम्रदराज व्यक्ति का रूप धारण कर महिला से बातचीत में व्यस्त कर लिया, जबकि दूसरा मौका पाकर अलमारी से सोने के आभूषण चुपचाप निकाल ले गया। घटना इतनी सफाई से अंजाम दी गई कि पहले तो महिला को कुछ भी संदेह नहीं हुआ। चोरी का पता तब चला जब दोनों आरोपी दुकान से निकलकर तेजी से बाहर निकल गए। इसके बाद महिला ने तुरंत पति को सूचना दी और दोनों ने तुरंत पीछा शुरू किया। बताया जा रहा है कि बगरू टोल नाके तक पीड़ित ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। आदर्श नगर थाना पुलिस की टीमें संभावित इलाकों में दबिश दे रही हैं। बाइट - शिवराम सोनी, पीड़ित
0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Jul 29, 2025 12:00:08
Kurustikur, Chhattisgarh:
कांकेर ब्रेकिंग आपसी रंजिश में चाकूबाजी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार। कल देर शाम शिव वाल्मीकि नमक युवक की सरेआम चाकू मारकर की थी हत्या। बर्देभाटा वार्ड के सैलून के पास की थी हत्या। गले में बेतहाशा मारी थी चाकू जिससे युवक की मौके पर हो गई थी मौत। कांकेर पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार। जांच के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया सभी आरोपियों को।
0
Report
KNKAILASH NATH VERMA
Jul 29, 2025 11:57:49
Mohanpur Asdha, Uttar Pradesh:
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के सरयू घाट चौकी अंतर्गत उमरिया गांव में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और खलासी घायल हो हैं। ट्रक चालक राजू पुत्र ननकन निवासी सूरतगंज बाराबंकी ने बताया कि वह ट्रक पर लखीमपुर से प्लाई लोड कर बिहार जा रहा था। ट्रक में उसके साथ वजीरगंज थाना क्षेत्र का राजू पुत्र सूफियान बतौर खलासी मौजूद था। मंगलवार की दोपहर करीब 12 किशुनदास पुर - शिवदयालगंज रोड पर उमरिया मोड़ के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और खलासी घायल हो गए हैं।
3
Report
Advertisement
Back to top