Back
हमीदिया अस्पताल में धार्मिक अतिक्रमण: डॉक्टरों की बढ़ी चिंता!
Noida, Uttar Pradesh
*हमीदिया पर हरे रंग का साया,रातोरात मजार बनाई,हरा रंग हमीदिया की दीवार को चढ़ाया लगाए धार्मिक झंडे,डॉक्टर बोले धार्मिक अतिक्रमण से मुक्ति दिलाई नहीं तो हमीदिया असप्ताल को यंहा से शिफ्ट करे*
- मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी अस्पताल हमीदिया के डॉक्टर मांग कर रहे हैं की हमीदिया को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाए दरअसल हमीदिया पर हरे रंग का साया मधुरा रहा है जगह-जगह मजारों का मकड़ जाल चल रहा है हमीदिया पर अतिक्रमण किया जा रहा है ताजा मामला हमीदिया कैंपस की बिल्डिंग को हरे रंग से पाट कर धार्मिक झंडा रातों-रात लगा दिए गए पास में ही एक नई मजार बनी नजर आ रही है इससे जूनियर डॉक्टर और सीनियर डॉक्टर में खासी नाराजगी है...
(शॉट्स मजार और धार्मिक झंडों के)
- राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मजारो का माजरा खत्म नही हो रहा,रातों रात अतिक्रमण कर बनाई मजार...भोपाल में हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण कर मजार बनाने की तैयार...
- अतिक्रमण कर लगाया धार्मिक झंडा ...
- अस्पताल परिसर बाउंड्रीवॉल पर कुछ लोगों ने हरे रंग से पेंट कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया ...बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टर ने विरोध दर्ज कराया...
(वॉक थ्रू - हमीदिया कैम्पस से)
- हरे कलर की मजार नुमा और हमीदिया किनदीवार को हरा रंग चढ़ा दिया गया...इससे पहले भी हमीदिया में दर्जन भर मजारो से परेशान जूनियर डॉक्टर्स गुहार लगा चुके है...
मेडिकल एजुकेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राकेश मालवीय ने कहा हमीदिया पर अतिक्रमण किया जा रहा है प्रबंधन नाकाम है... धार्मिक अतिक्रमण रोकने में इससे भी हमीदिया में बड़ी तादाद में मजारे बनाई गई है भारी...
- लोग आ रहे हैं मरीज और उनके परिजनों को खासी दिक्कत हो रही है ताजा मामला चौंकाने वाला है क्योंकि धार्मिक अतिक्रमण करने के मामले बार-बार सामने आ रहे हैं ऐसे लोगों पर एक्शन नहीं हो रहा है जिसके चलते वह अतिक्रमण करते जा रहे हैं...
- डॉ राकेश मालवीय ने मांग की कि जिस तरीके से धार्मिक में अतिक्रमण किया जा रहा है ऐसे में हमीदिया को कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए तो बेहतर होगा डॉक्टर बोले मन दुखी है जहां इलाज होना चाहिए वंहा धार्मिक गड्ढा चलाने की कोशिश चल रही है...
(121- राकेश मालवीय अध्यक्ष मेडिकल टीचर्स एसोशियेशन)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement