Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

रवि किशन का दावा—50% GST छूट, 3000 की जैकेट 1600 में?

KSKumar Shashivardhan
Sept 23, 2025 17:02:13
Noida, Uttar Pradesh
गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा। कहा- अखिलेश यादव को मैं उन्हें उसी रेट पर सामान दिलाऊंगा, जो कल मैंने बोला था। इसके लिए उन्हें गोरखपुर आना पड़ेगा। मैं उसी दुकान में ले चलूंगा। जहां 3000 का जैकेट 1600 रुपए में मिल रहा है। अखिलेश ने मेरी बात ध्यान से सुनी नहीं और ट्वीट कर दिया। दरअसल, रवि किशन ने 22 सितंबर को कहा था कि जीएसटी रिफॉर्म से लोगों को 50 फीसदी तक छूट मिल रही है। 100 रुपए का सामान 45 रुपए में मिलेगा। 5 हजार रुपए का सामान 2,600 और 3 हजार की जैकेट 1,600 रुपए में मिलेगी। साड़ी, लहंगा, चुनरी सब पर 50 फीसदी तक छूट मिलेगी। इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया। अखिलेश ने लिखा- ये (सांसद) झूठे भले न हों, लेकिन अज्ञानी जरूर हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 23, 2025 18:45:17
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh अनियंत्रित बोलेरो की जोरदार टक्कर से दो स्कूटी पर सवार 3 युवतियां गंभीर रूप से घायल, तीनों हायर सेंटर रेफर। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सोफीपुर-मुडहर मार्ग पर एक अनियंत्रित बोलेरो के धक्के से 2 स्कूटी पर सवार तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जहां स्थानीय लोग आनन-फ़ानन में स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। वहीं हालत गंभीर देख डॉक्टर ने तीनों युवतियां को हायर सेंट्रल रेफर कर दिया गया। जबकि ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और बोलेरो को भी कब्जे में लिया गया। ग्रामीणों के अनुसार चालक नशे में धुत था। V.O. :- आजमगढ़ जिले में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहिट गांव निवासिनी पुष्पा प्रजापति उम्र 21 वर्ष, खुशबू प्रजापति उम्र 22 वर्ष, नेहा प्रजापति उम्र 19 वर्ष, यह तीनों टियान्स इण्टर नेशनल हेल्थ कम्पनी में नेटवर्क मार्केटिंग में कार्य करके देर शाम को दो स्कूटी से लालगंज से घर जा रही थी। जहां पुराना यूनियन बैंक चिरकिहिट के समीप मुडहर की तरफ से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मारते हुए गड्ढे में जा गिरी। वहीं इस सड़क हादसे में दो स्कूटी सवार तीनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई। बोलेरो सवार मौका देखकर भाग निकले, वहीं स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया। तीनों गंभीर रूप से घायल लड़कियों को आनन-फानन में संयुक्त सैन्य चिकित्सालय लालगंज लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उनकी हालत गंभीर देख तीनों घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। Bite :- घायल के परिजन
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 23, 2025 18:30:11
Dholpur, Rajasthan:नोट: 2C द्वारा मांगी गई खबर राजस्थान के धौलपुर जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर एक छोटा सा स्थान जो विरोधाधाम नाम से जाना जाता है यहां लोगों के मुताबिक व वहां मौजूद बाबा द्वारा बताया कि यहां दूर-दूर स्थानों से बेहद जटिल मरीज केवल बाबा के मंत्र पढ़े हुए पानी पीने से ठीक हो जाते हैं पहले से बेहतर हो जाते है बाबा का कहना है जब रोगी कहीं पर ठीक नहीं होता और चिकित्सक भी बेबस होकर हाथ खड़े कर देता है ऐसे ही मरीज अधिकांश तौर पर यहां आते है बाबा बोलते है कि जब डॉक्टर द्वारा मरीज ठीक नहीं होता और डॉक्टर ये बोलता है कि अब तो मरीज को भगवान हैंठीक करेगा या मरीज की सेवा करने की बात कहकर छुट्टी कर देते हो, ऐसे रोगी को बाबा के दिए हुए पानी से एकदम स्वस्थ होते हुए आये दिन देखा गया है चमत्कार यह है कि दर्द से पीड़ित व्यक्ति का पानी पिलाने से दर्द गायब हो जाता है. इसके आलावा अन्य रोगों के लिए परेशानियों के लिए भी बाबा का पानी लोगो द्वारा लिया जाता है जिससे लोगों की परेशानियां तथा अन्य छोटी बड़ी बीमारियां खत्म हो जाती है. बस इन्हीं कारणों से कुछ ही सालों से विरोधा धाम के बाबा मनीष की प्रसिद्धी दूर-दराज तक फैल गई विज्ञान के इस युग में जब देश के विशेषज्ञ चिकित्सक हाथ खड़े कर देते है. और व्यक्ति भी अपने जीवन की आशा की डोर को छोड़ देता है. ऐसे में जब वह समर्पण भाव से इस देवीय शक्ति बाबा से अपने जीवन की डोर की आस लगाता है. तो यह देवीय शक्ति चमत्कारिक रूप से सभी कष्टों का निवारण कर उसे जीवनदान देती है. ऐसे ही चमत्कार विरोधा धाम में इस स्थल पर देखने को मिलते हैं. दूर दराज से आने वाले लोग या खुद ही बताते हैं कि वह आगरा दिल्ली हरियाणा ग्वालियर भोपाल मथुरा फिरोजाबाद शमशाबाद मुरैना जोरा पोरसा फरीदाबाद पलवल हाथरस अलीगढ़ आदि बड़ी दूर दूर से आए हैं और बाबा के पानी पीने से उनके रोगों में काफी फायदा हुआ है उनकी परेशानी भी खत्म हुई है 20 रुपए में मिलती पानी की बोतल: धाम पर पहली बार पहुंचने वाले श्रद्धालु व रोगी को सबसे पहले हनुमाजी के समझ अपनी परेशानी की अर्जी लगानी होती है उसके बाद बाबा द्वारा मंत्र पढ़कर पानी दिया जाता है सबसे पहले 100 रुपए में विशेष बैग खरीदते हैं जिसमें हनुमानजी की अर्जी के लिए एक नारियल लाल कपड़ा भोग प्रसाद धूप अगरबती और एक नई खाली बोतल शामिल होती है। उस बोतल को लाइन में लगकर धाम परिसर से जल से भरवाया जाता है और बाबा मंत्र पढ़कर उसे श्रद्धालु के हाथों में सौंपते हैं। दूसरी बार आने पर केवल 20 में तैयार जल की बोतल उपलब्ध कराई जाती है ड्रमों में स्टोरेज किया रहता है पानी: बाबा ने बताया कि हर सोमवार और मंगलवार को आने वाले लोगों को दिए जाने वाले पानी के लिए यहां करीब 1200 से 1500 लीटर कभी इससे ऊपर जल श्रद्धालुओं में वितरित होता है करीब दो साल से यह सिलसिला जारी है और दिन-ब-दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। हजारों की तादाद में लोग बाबा के दर्शन और जल प्राप्त करने के लिए धाम पर जुटते हैं पानी पिलाने की कहानी : विरोध धाम के बाबा मनीष शर्मा ने इससे पहले 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा की थी इससे पहले वह एक प्राइवेट बिजनेस करते थे 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा करने के बाद उनका मन आध्यात्मिक की ओर चला गया इसके बाद वह अपने पैतृक गांव विरोधा पहुंचे यहां उनके निजी खेतों पर एक झोपड़ी पड़ी हुई थी वही पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने अपनी आध्यात्म की दुनिया में रहने को लेकर छोटी सी कुटिया बनाई जिसमें वह रहकर भगवान का भजन पूजन करने लगे इसके बाद गांव के एक व्यक्ति उनके पास आया और उनसे अपने सर में बने ट्यूमर पर बाबा मनीष शर्मा द्वारा हाथ फेरने की बात कहने लगा जब बाबा ने मना किया के इसे हाथ नहीं लगाया जाता आप किसी डॉक्टर को दिखाएं तो उन्होंने डॉक्टर पर जाने से मना कर दिया तो वह व्यक्ति वहां बाबा मनीष के पास से सामान्य रूप से पानी पीकर वहां से चला गया जब सुबह उसने उसने देखा तो उसका जो ट्यूमर था जो खत्म हो गया था उसकी बात उसने लोगों से कहीं उसके बाद लोग धाम पहुंचे वह भी अपनी बीमारी को लेकर वहां पहुंचे उन्होंने वहां धाम में पानी पिया जब से ही उनकी भी परेशानी व बीमारियां कम हुई तो जब से ही बाबा द्वारा पानी पिलाने की कहानी शुरू हुई जो शुरू में कुछ लोगों तक समिति और जैसे-जैसे लोगों को इसका पता मालूम लगता चला गया और यूं ही कारवां बढ़ता चला गया दाढ़ी वाले बाबा के नाम से जाने जाने लगे: विरोधा धाम स्थित बाबा मनीष शर्मा ने बताया कि जब वह 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा कर कर वापस धौलपुर आते तब उनके काफी बड़ी दाड़ी व सिर के बाल बढ़े हुए थे उनका स्वरूप एक बाबा के जैसा ही दिखने लगा था तो लोग जब से ही उन्हें दाढ़ी वाले बाबा के नाम से पुकारने लगे सपने में हनुमान जी ने दिए दर्शन: 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा करने के बाद जब अपने गांव विरोधा में पहुंचने पर जहां उनके निजी खेतों पर उन्होंने अपनी कुटिया बनाई बाबा ने बताया कि उन्हें सपने में हनुमान जी का सपना हुआ जिसके बाद उन्होंने इसी छोटे स्थान पर हनुमान जी की प्रतिमा विराजमान की सोमवार व मंगलवार को आते है मरीज व श्रद्धालु: विरोधा धाम के महंत बताते हैं कि यहां हर सोमवार मंगलवार करीब 1000 से 1500 जटिल रोगों से ग्रसित रोगी जिनमें कैंसर त्वचा रोग लकवा दर्द से पीड़ित मरीज आते हैं। जो सुबह 10:00 बजे से शाम को 6:00 बजे अधिक तक सिलसिला लगातार चलता रहता है बाबा द्वारा मरीजों को मंत्र पढ़कर पानी दिया जाता है इससे पहले वहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं मरीजों को हनुमान प्रतिमा के आगे उनकी अर्जी लगवाई जाती है उसके बाद बाबा द्वारा जल दिया जाता है इसलिए इस मंदिर को अस्पताल से कम नहीं माना जाता है। धाम पर आए मरीजो ने बताया कि धाम में विभिन्न जटिल रोगों के लिए बाबाजी द्वारा मंत्र पढ़कर दिया जाता है जिससे उनकी बीमारियां खत्म हुई है और कुछ की बीमारियां कम भी हुई यहां आने वाले श्रद्धालु ने बताया कि यहां सिर्फ पानी पिलाकर इलाज किया जाता है बाइट 1 मरीज बाइट 2 मरीज बाइट 3 मरीज बाइट 4 मरीज हनुमानजी की कृपा व मंत्र की शक्ति से ठीक होते हैं रोगी: विरोधा धाम के बाबा मनीष शर्मा ने बताया कि विरोधा धाम में हनुमानजी की कृपा व मंत्र की शक्ति जो रोगियों को पानी देने के दौरान पढ़ा जाता है उसके साथ ही 12 ज्योतिर्लिंग के जप नाम की ताकत के वजह से ही यहां आने वाले रोगियों के रोग एवं श्रद्धालुओं की परेशानी व में लाभ पहुंचता है बाइट 5 मरीज बाइट 6 मरीज बाइट 7 मरीज गौरतलब है कि दाढ़ी वाले बाबा असल में मनीष पटसरिया हैं जो लगभग तीन साल पहले 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा पर निकले थे। करीब 9 महीने की कठिन यात्रा पूरी कर जब वे लौटे तो उनकी लंबी दाढ़ी और तपस्वी रूप देखकर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने अपने गांव में झोपड़ी बनाकर यह सेवा शुरू की, जो अब विशाल आस्था केंद्र का रूप ले चुकी है। धौलपुर का बिरोधा धाम आज हजारों श्रद्धालुओं के विश्वास और आस्था का प्रतीक बन गया है। बाबा के पढ़े हुए जल को लेकर लोग भक्ति भाव से मानते हैं कि यहां से मिली यह ऊर्जा उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है बाइट 8 बाबा मनीष शर्मा बाइट 9 बाबा मनीष शर्मा चिकित्सा के साथ दुआ भी :- विरोधा धाम की बाबा मनीष शर्मा ने अंत में बताया कि विरोधा धाम में आने वाले रोगी मरीज सबसे ज्यादा अधिकांश वही आते हैं जिनसे डॉक्टर मना कर देते है अपने हाथ खड़े कर देते है तथा कहते है इन्हें अब दवा के साथ दुआओं की जरूरत है तो वह दुआ का ही काम इस धाम पर किया जाता है मैं भी लोगों से सबसे पहले अपील यही करता हूं कि दुआ के साथ-साथ आप चिकित्सक से भी अपना इलाज अवश्य लें उन्होंने रामायण का हवाला देते हुए बताया कि भगवान लक्ष्मण भी मूर्छित हुए थे अगर भगवान राम चाहते तो उन्हें मंत्र से तुरंत ठीक कर देते लेकिन उनके द्वारा भी वैध तरीके से लंका से राजवैद्य को बुलाया गया वैद्य के द्वारा बताई गई दवाई से ही सबसे पहले उपचार लिया गया तो उन्होंने बताया कि सबसे पहले रजिस्टर्ड डॉक्टर के द्वारा इलाज लें इसके साथ-साथ भगवान की पूजा व दुआओं का भी साथ ले बाइट 10 बाबा मनीष शर्मा बाइट 11 बाबा मनीष शर्मा पीटीसी सलंग्न भानु शर्मा जी मीडिया धौलपुर
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 23, 2025 18:15:44
Nagaur, Rajasthan:मकराना,डीडवाना डीडवाना जिले के मकराना में मकराना नगरपरिषद कार्यालय के बाहर सीवरेज के पानी निकासी को लेकर मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत पानी में ही धरने पर बैठ गये । इस दौरान विधायक ने स्थानीय प्रशासन पर सीवरेज की निकासी को लेकर ध्यान नहीं देने का भी आरोप लगाया। इस दौरान मकराना एसडीएम अंशुल सिंह मौके पर पहुंचे और समझाईश की कोशिश की तभी मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत अग्रेसिव हो गये और मकराना एसडीएम को धक्का दे दिया और हाथ पकड़ कर सिवरेज की और ले जाने लगे । जिसका वीडियो भी सामने आया । इसके बाद विधायक खुद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गये । बताया जा रहा है कि सिवरेज में पानी की रूकावट आने की वजह से चैम्बर से पानी बाहर सड़क पर आ गया और सड़कें पानी से लबालब हो गई थी । वहीं विधायक द्वारा एसडीएम के साथ बदसलूकी का वीडियो भी सामने आया ।
1
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 23, 2025 18:15:36
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत पहुंची साध्वी प्राची ने “आई लव मोहम्मद” लिखे पोस्टरों और नारों को नया जिहाद बताया हैं। साध्वी प्राची ने कहा कि इस मामले पर यूपी सरकार को गंभीर एक्शन लेना चाहिए। साध्वी प्राची ने बयान दिया कि हिंदुस्तान हिंदुओं का देश है, धर्म के आधार पर ही देश का बंटवारा हुआ था। रामलीला और गरबा कार्यक्रमों में साध्वी प्राची ने आधार कार्ड देखकर ही एंट्री की वकालत की। साथ ही तंज कसते हुए कहा कि “अगर मुस्लिमों को गरबा ज्यादा पसंद है तो वे इसे मस्जिदों में करवाएं।उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसे नारों में कोई दूसरा नाम शामिल होता है तो इसके पीछे साजिश हो सकती है।”वहीं राहुल गांधी के Zen G वाले बयान पर साध्वी प्राची ने पलटवार करते हुए कहा –उससे कोई तख्तापलट नहीं होने वाला, तख्तापलट तो हमने 2019 और 2024 में किया था।कुल मिलाकर बागपत में साध्वी प्राची के बयानों ने एक बार फिर से राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। बाईट :--- साध्वी प्राची ( हिन्दू वादी नेता )
2
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 23, 2025 18:01:02
Hamirpur, Himachal Pradesh:पुलिस मुठभेड़ में गोलीकांड के फरार बदमाश गिरफ्तार,मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली। ANK:-यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा जारी है इसी ऑपरेशन के तहत मौदहा पुलिस और एसओजी की टीम ने बीते 12 सितंबर को मारपीट और जान से मारने की नियत से युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले फरार चल रहे में 2 वांछित अभियुक्त नीरज और बाबू को दबिश देकर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है जिसमें दोनों बदमाशों के पैर मे गोली लगी है जिन्हें घायल अवस्था मे पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया है। V/O:-मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कपसा के पास स्थित पहाड़िया दाई मंदिर के पास का जहाँ से पुलिस ने मौदहा कस्बे में बाइक मिस्त्री को गोली मारकर घायल करने और गोलीकांड से इलाके में दहशत फैलाने वाले फरार चल रहे 2 मुख्य बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है दरअसल मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया था जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश नीरज के बाएँ पैर और बाबू के दोनों पैरों पर गोली लगी है जिसके बाद पुलिस दोनों अभियुक्तों को मौके से 2 अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है जिन्हें बाद में पुलिस द्वारा इलाज के लिए सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया गया है। BYTE:-बाबू (आरोपी) BYTE:-नीरज (आरोपी) BYTE:-विनीता पहल (सीओ मौदहा)
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 23, 2025 18:00:53
Nagaur, Rajasthan:SYORY FOR TV AND HYPER LOCAL STORY SLUG - ASSEMBLY - MAKRANA LOCATION - MAKRANA DISTRICT - DIDWANA KUCHAMAN REPORTER - ABDUL RAHIM GESAWAT ----------------//--------------//----------------‐- HEADLINE - मकराना नगर परिषद कार्यालय के बाहर सीवरेज के गंदे पानी में विधायक बैठे धरने पर, मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने प्रशासन के खिलाफ जताया रोष, मकराना उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह भी मौके पर है मौजूद INTRO - मकराना नगर परिषद कार्यालय के बाहर सीवरेज के चौक होने बाद एकत्रित गंदे पानी में बैठकर प्रशासन के खिलाफ आकर्षित होकर विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने मंगलवार को धरना दे दिया है। BODY- आपको बता दें कि नगर परिषद कार्यालय में जारी शहरी सेवा शिविर में विधायक पहुंचे, तो नगर परिषद कार्यालय के बाहर सीवरेज चौक होने से गंदा पानी एकत्रित हो रखा था जिससे मार्ग पर चलना दुश्वार हो रखा था। विधायक ने स्थानीय प्रशासन से समस्या का समाधान करने को कहां, जिस पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद एकदम आकर्षित हो गये और कुछ निवर्तमान जनप्रतिनिधियों के साथ गंदे पानी में जाकर बैठ गये, जहां पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं मकराना उपखंड अधिकारी व नगर परिषद के प्रशासक अंशुल सिंह ने तुंरत ही कर्मचारियों को पानी तोड़ने के लिए लगा दिया। वहीं वार्ता के दौरान विधायक गैसावत उपखंड अधिकारी से खफा हो गए और नगर परिषद पर भ्रष्टाचार व जनता के कार्य नहीं करने का आरोप लगाया। इसके बाद नगर परिषद कार्यालय में जारी शिविर में भी विधायक धरने पर बैठ गए। जहां पर भी उन्होंने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बाद में शनि मंदिर के पास जाकर मौका मुआयना करवाया। उपखंड अधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्काल की समस्याओं का समाधान करने हेतु पाबंद कर दिया और कार्य शुरू करवा दिया। जिसके बाद मामला को शांत हो गया। वहीं एसडीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है तो उसकी जांच करवाएंगे। बाइट- जाकिर हुसैन गैसावत, विधायक, मकराना बाइट- अंशुल सिंह, उपखंड अधिकारी, मकराना --------------//-------------//-----------------
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 23, 2025 18:00:33
Sheikhpura, Bihar:नवरात्र के मौके पर शेखपुरा में गरबा डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक परिधान में डांडिया डांस किया और माता का जयकारा लगाया।जिले के नगर परिषद क्षेत्र के बाईपास स्तिथि निजी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों में उत्साह और उमंग देखा गया।नवरात्र पर्व के अवसर पर शेखपुरा में पहली बार गरबा डांडिया नाइट में सैकड़ों महिलाएं और युवक शामिल हुए. सभी ने माता दुर्गा की पूजा कर डांडिया और गरबा नृत्य किया।इस दौरान लोगों ने पारंपरिक कपड़े पहने महिलाओं और युवतियों ने पूरे उत्साह के साथ डांडिया गरबा किया और माता को प्रसन्न करने के लिए जयकारे लगाए. पहली बार आयोजित डांडिया को लेकर बड़ी संख्या लोग पहुंचे हैं और सभी इसका आनंद ले रहे हैं. वाईट - रोशनी वर्णवाल - आयोजक
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top